The Doon School Scholarship | दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 | आवेदन पत्र डाउनलोड करें, पाठ्यक्रम, परीक्षा तिथि, पात्रता, तैयारी कैसे करें

Doon School Scholarship

The Doon School scholarship: ( दून स्कूल भारत का एक प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय यहां पर छात्र रहकर पढ़ाई पूरी करते हैं हालांकि यहां पर केवल लड़कों  दाखिला होता है और जो छात्र पढ़ाई में मेधावी होते हैं उन्हें स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है ऐसे में Doon School के द्वारा दून स्कूल छात्रवृत्ति स्क्रीन का संचालन किया गया है इसके लिए परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है और जो छात्र इस परीक्षा को पास करेंगे उन्होंने The Doon School scholarship (दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023) दी जाएगी |  इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको The Doon School scholarship 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे आइए जानते हैं:-

दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 अवलोकन | Doon School Scholarship

आर्टिकल का प्रकारस्कॉलरशिप
आर्टिकल का नामदून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023:
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन ऑफलाइन
ऑफिशल वेबसाइटofficial website

Also Read: FAEA Scholarship 2023-24

दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ | The Doon School Scholarship Important Date

आवेदन पत्र की उपलब्धताउपलब्ध
आवेदन करने की अंतिम तिथिसूचित किया जाना
स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि16 जुलाई 2023
दून स्कूल प्रवेश परीक्षा की तिथि1 अक्टूबर 2023
साक्षात्कारसूचित किया जाना

Also Read: महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना 2023

दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 आवेदन पत्र | Doon School Scholarship Registration

आप दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 के लिए या तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या बस आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और इसे हाथ से भर सकते हैं।  ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे भरेंगे उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको आर्टिकल में उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहें

See also  LIC गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति योजना 2022-23 | 20 हजार स्कॉलरशिप | जानिए छात्रों की योग्यता व आवेदन प्रक्रिया | LIC Golden Jubilee Scholarship Yojana in Hindi

The Doon School Scholarship के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

●  कक्षा 12वीं तक दून स्कूल में निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी

●  यहां पर रहना और खाना दोनों ही फ्री है

●  निःशुल्क रहने और खाने की सुविधा।

●  20 प्रतिशत से लेकर 120 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति।

●  छात्रवृत्ति  कितना मिलेगा यह माता-पिता की आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है

The Doon School Scholarship Eligiblity | दून स्कूल छात्रवृत्ति पात्रता

●  भारतीय निवासी होना आवश्यक है |

●    केवल लड़कों को ही दाखिला मिलेगा |

●   छात्र निम्नलिखित कक्षाओं में दाखिला लेना चाहता हो :-

●   कक्षा 7वीं

●   कक्षा 8वीं।

●   30 सितम्बर 2023 को छात्र की आयु निम्नलिखित होनी चाहिए :-

●   कक्षा 7वीं के लिए  12 से 12 साल की उम्र होनी चाहिए

●   कक्षा 8वीं के लिए 12 वर्ष से 13 वर्ष तक।

Also read: LIC गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति योजना

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | The Doon School scholarship Required Documents

●  माता का पैन कार्ड।

●  पिता का पैन कार्ड।

●  माता और पिता का मोबाइल नम्बर।

द दून स्कूल स्कालरशिप प्रोग्राम में ऑनलाइन (Online) आवेदन की प्रक्रिया

●    सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करना |

●   अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा

●   इसके बाद आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे

●   जिसके बाद आप आवेदन शुल्क ₹100 का जमा करना पड़ेगा |

●   अब आप अपना आवेदन जमा कर देंगे

See also  EWS Scholarship Yojana 2023 | 10-12th विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

●   इसके बाद आपको 16 जुलाई को आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करना होगा

●  जिसके बाद 16 अक्टूबर 2023 को  स्कॉलरशिप प्रोग्राम की परीक्षा देनी होगी

●   स्कॉलरशिप परीक्षा पास करने के बाद ही आपको निशुल्क स्कॉलरशिप के माध्यम से यहां पर एडमिशन मिलेगा

द दून स्कूल स्कालरशिप प्रोग्राम में ऑफलाइन (Offline) आवेदन की प्रक्रिया

●   सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करना

●   अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा

●   अब आप इसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे और जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे

●  अब 100 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा

●  जिसके बाद पंजीकरण आवेदन पत्र और शुल्क अदा की रसीद की फोटो क्लिक करके या स्कैन करके व्हाट्सप्प या ईमेल करना होगा :-

●  07302439991

●  [email protected].

●   अब आपको 1 जुलाई 2023 को आयोजित प्रवेश परीक्षा देनी होगी

●  जिसके बाद 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित स्कॉलरशिप प्रोग्राम की परीक्षा को देनी है

●  अगर आप स्कॉलरशिप प्रोग्राम की परीक्षा पास कर जाते हैं तभी जाकर आपको यहां पर निशुल्क एडमिशन दीया जाएगा

द दून स्कूल स्कालरशिप प्रोग्राम ऑफलाइन आवेदन पत्र | Download The Doon School Scholarship Application Form

The Doon School scholarship Application Form अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसकी प्रक्रिया बिल्कुल हंसाने इसके लिए आपको इसका ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर  क्लिक करके आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं हालांकि अभी आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है जैसे शुरू होगी आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा |

See also  Divyang Scholarship Yojana 2022 | NSP | दिव्यांग शीर्ष श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन आवेदन करें | जाने विकलांग / दिव्यांग स्कालरशिप पात्रता, आवेदन परक्रिया

दून स्कूल छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 पैटर्न और पाठ्यक्रम | Doon School Scholarship Exam Pattern And Syllabus

●  Screening test

●  Doon School Entrance Test (Written test)

●  Interview

अगर हम सिलेबस के बारे में बात करेगा तो उसका सिलेबस काफी व्यापक है  इसके लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे यहां पर आपको इसका पूरा सिलेबस मिल जाएगा इसे आप पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं |

द दून स्कूल स्कालरशिप प्रोग्राम हेल्पलाइन नम्बर | Doon School Scholarship Programme Helpline Number

अगर आपको स्कॉलरशिप प्रोग्राम के संबंध में कोई भी समस्या या शिकायत है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं:-

द दून स्कूल स्कालरशिप प्रोग्राम हेल्पलाइन नम्बर :- .0135-2526406, 07302439991
द दून स्कूल स्कालरशिप प्रोग्राम हेल्पडेस्क ईमेल :-[email protected]

ये भी पढ़े:

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja