राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 | Rajasthan Post Matric Chatrvrti Yojana | Post Matric Scholarship Application Form Last Date

Rajasthan Post Matric Scholarship

राजस्थान सरकार द्वारा उन सभी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर नई रोशनी देने की कोशिश की गई है। जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों के बच्चों को राजस्थान सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान कर शिक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है। हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Rajasthan Post-matric Scholarship Yojana) के अंतर्गत जो छात्र  मेघावी होने के साथ-साथ आर्थिक वर्ग से कमजोर हैं। उन सभी छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 पोस्ट मैट्रिक/ प्रे मैट्रिक (Post Matric / Pre Matric) छात्रवृत्ति के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

आइए जानते हैं, राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post Matric Chatrvrti Yojana) योजना क्या है? कौन से छात्र एवं छात्रा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं? राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज, पात्रता तथा आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी लेख में सम्मिलित की जा रही है। अतः आप लेख में अंत तक बने रहें और आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

नया अपडेट:- राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन तिथि बढ़ी


राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत जो छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाह रहे थे। उनके लिए यह खबर अत्यधिक महत्व रखेगी। Post Matric Scholarship Yojana के लिए आवेदन करने हेतु छात्रों को 28 फरवरी 2022 तक का अंतिम समय दिया गया था। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 मार्च 2022 कर दिया गया है। अतः जो छात्र अभी तक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। उन्हें जल्द 15 मार्च 2022 तक अपने आवेदन को पूर्ण कर लेना चाहिए। ताकि छात्रवृत्ति मिलने से वंचित ना रहे।

राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 | Rajasthan Post-matric Scholarship Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के ऐसे मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। जो होनहार होने के बावजूद भी आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। उन सभी छात्र एवं छात्राओं को राजस्थान सरकार द्वारा दसवीं कक्षा से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। इसी के साथ राजस्थान सरकार ने राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2022 (Rajasthan Mukhymantri Uchh Shiksha Chatrvrti Yojana) की शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा से आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। तो उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकार द्वारा सभी जातीय श्रेणियों को छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। जिसमें अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्र आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा यथावत कोशिश की जा रही है। कि राज्य के सभी मेघावी तथा आर्थिक टंकी की वजह से शिक्षा से वंचित छात्रों को तथा शिक्षा में उचित योग्यता हासिल करने वाले सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र कम से कम आर्थिक अभाव के कारण तो नहीं छोड़ना पड़े।

See also  किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2023 | KVPY Scholarship Application Status | Exam pattern | KVPY Selection Process

राजस्थान स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म 2022 | Rajasthan Scholarship Application Form 2022

राजस्थान स्कॉलरशिप योजना (राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना) के अंतर्गत राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करती है। इसी के साथ राज्य के लगभग 9 विश्वविद्यालयों 250 से अधिक सरकारी तथा निजी कॉलेज तथा 7400 प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को स्कालरशिप योजना के अंतर्गत अधिकृत किया गया है। जो छात्र पिछले वर्ष छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर चुके थे।  उन सभी छात्रों को गत वर्ष की संपूर्ण (छात्रवृत्ति DBT) द्वारा उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। इसी के साथ जो छात्र 2022 में राजस्थान पोस्ट मैट्रिक या राजस्थान उच्च माध्यमिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे सम्मिलित की जा रही है। आप नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। कम समय में ही आप अपना आवेदन पूर्ण कर सकेंगे।

राजस्थान मुख्यमंत्री सर्वजन छात्रवृत्ति योजना

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022

Rajasthan Post-matric Scholarship Yojana 2022

योजना का नामराजस्थान छात्रवृत्ति योजना 2022 पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम
योजना शुरू की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
शैक्षणिक वर्ष2022-2023
योजना का उद्देश्यराज्य के गरीब छात्रों को छात्रवृति प्रदान करना
योजना लाभउच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन मोड
सम्बंधित विभागसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://www.sje.rajasthan.gov.in/

राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभ एवं विशेषताएं | Benefits and Features of Rajasthan Post Matric Scholarship

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रदेश के वे सभी छात्र एवं छात्रा आवेदन कर सकते हैं। जो प्राथमिक शिक्षा से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तथा आर्थिक समस्या के चलते पढ़ाई को जारी नहीं रख पा रहे थे।  उन सभी  विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। ताकि वे बिना रुकावट अपनी शिक्षा को जारी रख सकें। जो छात्र दसवीं कक्षा तक की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें ऑनलाइन माध्यम से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (Post Matric Scholarship) के लिए आवेदन करना होगा। जो छात्र 12वीं कक्षा से आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। तो उन्हें उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना होगा। राज्य की जो छात्र ST/SC/OBC जातीय श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। वे सभी योजना का लाभ उठा सकते हैं। राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की अनेक विशेषताएं हैं जैसे:-

  • राजस्थान के स्थाई परिवार पोस्ट मैट्रिक उच्च शिक्षा छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जो छात्र दसवीं कक्षा से लेकर आगे की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • राज्य के सभी जाति श्रेणी के छात्र एवं छात्रा स्कॉलरशिप प्राप्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सरकार द्वारा आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से रखी गई है।
  • जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्ति के अंतर्गत आईटीआई बीएससी नर्सिंग टेक्निकल एवं बीएड कोर्स कर रहे हैं। तो भी इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही सहज प्रक्रिया है। स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन लॉगइन करके आसानी से किया जा सकता है।
See also  मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन | Mukhyamantri Ucch Shiksha Scholarship Scheme 2023

राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक पात्रता। Required Eligibility for Rajasthan Post Matric Scholarship Yojana

  • राजस्थान राज्य के ऐसे परिवार आर्थिक वर्ग से कमजोर तथा असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। वह सभी छात्र पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं। वह राजस्थान राज्य के किसी भी सरकारी विद्यालय में या अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालय में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय दो लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • राजस्थान के ST/SC/OBC श्रेणी के छात्र पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जो छात्र दसवीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्ति के लिए छात्रवृत्ति चाहते हैं। उन्हें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहिए। जो 12वीं कक्षा से आगे उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए स्कॉलरशिप चाहिए तो उन्हें उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहिए।

राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Rajasthan Post Matric Scholarship

जो भी विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा जैसे:-

  • आवेदक छात्र का आधार कार्ड | Aadhar Card of the applicant student
  • जन्म प्रमाण पत्र | Birth Certificate
  • निवास प्रमाण पत्र | Residence Certificate
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र | Family Income Certificate
  • बैंक विवरण | Bank Details
  • पासपोर्ट साइज फोटो | Passport Size Photo
  • मोबाइल नंबर | Mobile Number
  • ईमेल एड्रेस | Email Address
  • जन आधार कार्ड आदि | Jan Aadhar Card

राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान के जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा तक या आगे की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम विद्यार्थी सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें।
See also  UP Scholarship Status 2023 | यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस ऑनलाइन चेक करें।
  • यदि आपने इस पोर्टल पर पहले पंजीकरण नहीं कर रखा है। तो एकेडमिक ईयर 2022-23 के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात होम पेज पर दिखाई दे रहे मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें।

  • यहां पर आपको एक महत्वपूर्ण नियम को फॉलो करना होगा। यदि आप का रजिस्ट्रेशन पहले राजस्थान ई-मित्र पोर्टल पर हो रखा है। तो आपको SSO ID की आवश्यकता होगी।
  • यदि आपने SSO ID नहीं ले रखी है। तो पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन करें।
  • स्कॉलरशिप पोर्टल पर आप SSO ID के माध्यम से ही लॉगिन कर सकते हैं।
  • एसएसओ आईडी होने की स्थिति में लॉगिन पर क्लिक करें।
  • स्कॉलरशिप सेक्शन में दी गई स्कॉलरशिप योजनाओं में अपनी योजना का चुनाव करें।
  • आपके सामने स्कॉलरशिप  के लिए आवेदन करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब आप आवेदन को सबमिट कर दें।
  • आपका आवेदन सफलतापूर्वक कर लिया जाएगा।

FAQ’s Rajasthan Post-matric Scholarship Yojana

Q. राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करें। यदि आपका ई मित्र पर पहले से पंजीकरण हो रखा है तो SSO ID से लॉगिन करें।   पोर्टल पर दिखाई दे रही योजनाओं में अपनी योजना का चुनाव करें और आवेदन  सबमिट कर दे।

Q. राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृति के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे योजना सेक्शन में छात्रवृत्ति योजना का चुनाव करें और आवेदन सबमिट कर दें।

Q. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कौन से स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं?

Ans . राजस्थान राज्य के ऐसे गरीब परिवार जो आर्थिक संकट के कारण अपने बच्चों को दसवीं कक्षा से आगे की पढ़ाई नहीं करा पा रहे हैं। तो उन सभी छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर देना चाहिए। इसी के साथ जो छात्र 12वीं कक्षा से आगे उच्च शिक्षा की प्राप्ति करना चाहते हैं। तो उच्च शिक्षा छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022 | Rajasthan Post Matric Chatrvrti Yojana | Post Matric Scholarship Application Form Last Date

  1. पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में कितनी छात्रवृत्ति कितनी मिलती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja