Christmas Cake:- क्रिसमस त्योहार (Christmas Festival) की चकाचौंध हर तरफ देखने को मिल रही है। हर कोई इस पर्व की तैयारी में लगा हुआ है। मॉल (Mall) से लेकर मार्केट (Market) तक हर जगह क्रिसमस (Christmas) की रौनक देखते ही बन रही हैं। कहीं क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) की सजावट लोगों के आक्रषण का केंद्र बनी हुई है। वहीं कहीं सैंटा क्लॉस (Santa Clause) लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इसके साथ ही यहां के डेकोरेशन भी देखते ही बन रहे हैं। क्रिसमस त्योहार (Christmas Festival) अपने साथ कई खुशियां लेकर आता है। क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration) की बात की जाए तो यह सेलिब्रेशन क्रिसमस ट्री (Celebration) सैंटा क्लॉस (Santa Clause) और केक (Cake) बिना अधूरा है। यह भी कह सकते हैं कि क्रिसमस की बात की जाए और केक बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे क्रिसमस केक (Christmas Cake) पसंद नहीं हो। क्रिसमस सेलिब्रेशन (Christmas Celebration के लिए ट्री और गिफ्ट के साथ सबसे ज्यादा अगर किसी चीज के जरुरी होती है तो वह है प्लम केक (Plum Cake) की।
क्रिसमस केक बनाने की सामग्री
क्रिसमस का प्लम केक (Christmas Plum Cake) बहुत ही खास होता है। अपनी खुशी जाहिर करने के लिए ईसाई धर्म (Christian Religion) के लोग क्रिसमस के दिन (Christmas Day) केक कटिंग का कार्यक्रम रखा जाता है। केक (Cake) बनाने के लिए कई दिन पहले से तैयारी शुरू हो जाती हैं। गौरतलब है कि केक बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास आलूबुखारे हो, किशमिश बादाम जामुन जैसे भी यह एक बहुत ही शानदार तरीके से बनाया जा सकता है, इसलिए हम आपको क्रिसमस के मौके पर केक (Christmas Cake) बनाने का आसान तरीका बताएंगे। इस केक को बनाने के लिए जो भी जरूरी सामग्री हमें चाहिए वह दो कप मैदे का आटा, 6 अंडे, एक कप बटर, एक से डेढ़ कप चीनी, 2 टीस्पून वैनिला एसेंस, 125 ग्राम बादाम, कैंडिड पील और चेरी जैसे मिक्स ड्राई फ्रूट जो आप अपने हिसाब से ले सकते हैं और गोलाकार का टीन होना जरूरी है।
क्रिसमस केक बनाने की विधि | Christmas Cake
प्लम केक (Plum Cake) बनाने की विधि कुछ इस तरह है। सबसे पहले आपको बादाम ऑफ फ्रूट्स ले लें और इससे दो बड़े चम्मच मेंदे के साथ मिलाकर रख लें। इसके बाद आप Egg, Sugar, Vanilla Essence और Butter को एक साथ मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को मैदे के मिक्स के साथ मिलाकर इसमें Dry Fruits भी मिला ले। अब आपका केक का बैटल तैयार हो गया है। अब इस बैटर को बेकिंग टिन (Baking Tin) में अच्छी तरह से फैला लें, ध्यान रखें कि बेकिंग टिन में पहले से ही बटर या तेल लगा ले जिससे कि Batter चिपकेगा नहीं। अब प्री हीट ओवन (Preheat Oven) में करीब 40 मिनट तक ठंडा होने के लिए छोड़ दे। इसके बाद आप Dry Fruits के साथ गार्निश कर सर्व कर सकते हैं।