क्रिसमस डे सॉन्ग हिंदी में | Christmas Song in Hindi 2023

Christmas Song in Hindi

Christmas Song in Hindi:- जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 25 दिसंबर को क्रिसमस-डे धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी बीच अपनी खुशियों को अपनों के बीच जाहिर करने के अनेक तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है। जिनमें मुख्य तौर पर बच्चे अपने सहयोगियों को क्रिसमस पर गाने (Christmas Gana) सुना कर वाहवाही बटोरने की कोशिश करेंगे। इसलिए इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं क्रिसमस डे पर बेहतरीन सॉन्ग लेकर आए हैं (Christmas Song in Hindi) जो अपने सहयोगियों को सुना कर उन्हें भी क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं। इसी के साथ यदि आप क्रिसमस डे कोट्स, क्रिसमस डे की बधाई, क्रिसमस की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं। तो इस लेख में आपको एक सारणी दी गई है। जिसमें क्रिसमस डे से जुड़ी विभिन्न आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। तो चलिए अब हम इस लेख में क्रिसमस डे पर गाने पढ़ते हैं। इन्हें याद करके अपने सहयोगियों को सुनाएंगे।

Christmas Song in Hindi

क्रिसमस का ये मौसम प्यारा

क्रिसमस का ये मौसम प्यारा आओ नाचे गायें,

बाहों में बाहें डालें जायें,

एक जोश दिल में भर दे, दीवाना सब को कर दे,

तू साँसों की,

ऐसा समा कब आए, तू नाच जरा अभी,

दिल जवां रहेगा, हो साथ अपने सभी,

जो नहीं थी कभी, मिली ख़ुशी आज वो,

तेरे जीवन में हो कोई दुख ना कभी,

ऐसा फ़साना बना जा।

नभ में होती उसकी महिमा,

दूतों में वाणी का गौरव,

गाती है सागर की लहरें,

यीशु जग में आया है।

खोज रहा संसार जिसे था,

युग-युग का संताप लिए,

नवजीवन की आशा

पापा घर पर आयेंगे,सांता वो बन जायेंगे |

खूब खिलोने लायेंगे,हम जोर-जोर से गायेंगे|

सांता आया,सांता आया, गिफ्ट लाया,गिफ्ट लाया|

हमको चाहिए बार्बी डॉल,मम्मा के लिए प्य्रारी शॉल|

रात को जब बजेगी बारा, मेरी क्रिसमस का लगायेंगे नारा |

जोर जोर से गायेंगे, मौहल्ले को जगायेंगे |

जिंगल बेल , जिंगल बेल ||

Click Here: Hindi Christmas Song

Christmas Songs in Hindi lyrics

है दी आवाज़ फरिश्तो ने ज़मी के लोगो को -2

उतर आया जहाँ में अब खुदा इंसान बन के

है दी आवाज़…

वो आया है गुनाह की कैद से आजाद करने को

जो उजडे हैं ज़िन्दगी के बाग़ उन्हें आबाद करने को

न हो मायूस खुदा आया उम्मीदों का जहाँ बनके

उतर आया जहाँ में …

जो बैठे है अंधेरो में वो आये रौशनी ले ले

गमो में रहने वाले ज़िन्दगी की हर ख़ुशी ले ले

वो आया है खुदा इंसान के लिए मेहरबान बनके

उतर आया जहाँ में …

हमारे वास्ते वो आसमानी प्यार लाया है

नया जीवन नयी राहें नया संसार लाया है

कभी जो ख़त्म न हो आया ऐसी दास्ताँ बनके

उतर आया जहाँ में …

Click Here: 𝙃𝙖𝙞 𝘿𝙞 𝘼𝙖𝙬𝙖𝙯 𝙁𝙖𝙧𝙞𝙨𝙝𝙩𝙤𝙣 𝙉𝙚

See also  Women's Day 2023 | महिला दिवस कब मनाया जाता हैं? | अंतराष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता हैं?

Yeshu Masih ke Geet in Hindi

आवाज़ उठायेंगे, हम साज़ बजायेंगे,

“है यीशु महान अपना”, ये गीत सुनायेंगे

संसार की सुंदरता में, है रूप तो तेरा ही,

इन चाँद सितारों में, है अक्स तो तेरा ही

महिमा की तेरी बातें, हम सबको बतायेंगे,

है यीशु महान अपना,ये गीत सुनायेंगे

दिल तेरा खज़ाना है, इक पाक मोहब्बत का,

थाह पा न सका कोई, सागर है तु उल्फत का,

हम तेरी मोहब्बत से,दिल अपना सजायेंगे,

है यीशु महान अपना,ये गीत सुनायेंगे

ना देख सका हमको, तू पाप के सागर में,

और बनके मनुष्य आया,तू पाप के सागर में,

मुक्ति का तू दाता है, दुनिया को बतायेंगे,

है यीशु महान अपना,ये गीत सुनायेंगे

Christmas Carol Songs

क्या दिन खुशी का आया

रहमत का बादल छाया

दुनिया का मुंजी आया

आ… हा … हा….. हॅलेल्यूयिया

ज़ीब्रएल फरिश्ता आया

पैगाम खुशी का लाया

सब लोगो ने सुनाया

आ… हा … हा….. हॅलेल्यूयिया

वो तीन माजुसी आए

सोना मूर लोबान लाए

येशू को नज़र चढ़ाए

आ… हा … हा….. हॅलेल्यूयिया

और देखो गढ़ारिये आए

भेड़ों के बच्चे लाये

येशू को भेंट चढ़ाए

आ… हा … हा….. हॅलेल्यूयिया

Click Here: क्या दिन खुशी का आया

Christmas Song in Hindi

खामोश रातो की ठंडी हवाओं से

आई फरिश्तों की मीठी आवाज़ …(2)

पैदा हुआ पैदा हुआ

मुक्ति दाता हुमारा पैदा हुआ

तारण दाता हमारा पैदा हुआ …(2)

फरिश्तों ने आके ज़ामी पे,

गड़रियों को दिया इशारा,

पैदा हुआ है मुंजी जो,

मिलेगा तुम्हे गौशाला

चरवाहॉ ने भी उसको सजदा किया …(2)

देखो वो पूरब दिशा से

आए थे तारे के पीछे

माजुषी भी सर को झुकाते

शिक्षक यीशू को ही माने…(2)

बूढी माओं ने भी उसको सजदा किया…(2)

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja