Churches in India | भारत के पांच पुराने चर्च, जहां वर्षों से मनाया जाता है क्रिसमस डे

Churches in India

Churches in India:- जैसा कि आप जानते हैं कि भारत दुनिया का ऐसा देश है जहां पर विविध धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं भारत में ईसाई धर्म के मानने वाले लोग भी पर्याप्त मात्रा में रहते हैं ऐसे में भारत में पांच पुराने चर्च कहां स्थित हैं ऐसे सवाल आप लोगों के मन में भी आते होंगे भारत के पांच पुराने चर्च कहां पर स्थित है ताकि आप भी उन सर्च को देख सकें अगर आपकी सवाल का जवाब देना चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

भारत के पांच पुराने चर्च | Churches in India

भारत के पांच पुराने चर्च निम्नलिखित प्रकार के हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं-

1. सेंट फ्रांसिस चर्च, केरल | St. Francis Church

सेंट फ्रांसिस चर्च केरला के कोचिंग में स्थित है और इस चर्च के बारे में कहा जाता है कि इसका इतिहास 400 साल पुराना है यहां पर कुछ समय के लिए वास्कोडिगामा जो भारत में आया उसे दफनाया गया था I 1508 में इसका निर्माण किया गया था I आज की तारीख में इस चर्च का देखरेख भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के द्वारा किया जाता है I

2. माउंट मैरी चर्च, मुंबई | Basilica of Our Lady of the Mount

माउंट मेरी चर्च भारत के मुंबई में स्थित है इस सच को ईसा मसीह के माता मेरी को समर्पित किया गया है इसका निर्माण 1640 में किया गया था लेकिन इसे यशवंत कर दिया गया फिर 1761 में इसका पुनर्निर्माण किया गया या भारत के पुराने चर्च में से एक है I प्रत्येक साल सितंबर के महीने में यहां पर विशाल मेला का आयोजन किया जाता है

See also  डेटा विश्लेषण में शोधकर्ता की स्वतंत्रता की डिग्री चिंता का विषय क्यों है?

3. बेसीलिका ऑफ बोम जीसस चर्च | Basilica of Bom Jesus

बेसीलिका ऑफ बोम जीसस चर्च भारत के पुराने चर्च में से एक है I यहां पर गोवा के संरक्षक संत सेंट फ्रांसिस जेवियर के ऑफिस यहां पर रखे गए हैं I इसे भारत का प्राचीन चर्च माना जाता है I भारत के गोवा में स्थित है I

4. सेंट कैथेड्रल, गोवा | Se Cathedral

सेंट कैथेड्रल गोवा ऐतिहासिक चर्चों में से एक है जिसका निर्माण 1619 में करवाया गया था ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण पुर्तगालियों द्वारा किया गया है इस एशिया का सबसे बड़ा चर्च महा जाता है जिसकी लंबाई 250 फीट चौड़ाई 108 फीट एक प्रकार से हम कहे तो ईसाई धर्म के मानने वाले लोगों का एक अहम चर्च है I

5. सेंट फ्रांसिसी आसिसी चर्च, गोवा | St. Francis of Assisi church

सेंट फ्रांसिसी आसिसी चर्च भी गोवा में स्थित मशहूर church है I इसका निर्माणा साल 1661 में पुर्तगालियों ने करवाया था। इस चर्च में पांच कलात्मक घंटिया है जिसमें सोने की घंटी आदि गई है जो इस चर्च को काफी आकर्षक और सुंदर बनाते हैं यहां पर लाखों की संख्या में ईसाई धर्म के मानने वाले लोग आते हैं और आकर अपनी प्रार्थना ईसा मसीह के पास पहुंचाते हैं I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja