75+ Good Morning Quotes in Hindi | न्‍यू गुड मॉर्निंग कोट्स | सुप्रभात सुविचार

75+ Good Morning Quotes in Hindi

Good Morning Quotes in Hindi:- गुड मॉर्निंग कोट्स:- वह लोग जो हमारे जीवन में मायने रखते है उन्हें गुड मॉर्निंग संदेश भेजने जैसे छोटे-छोटे प्रयासो से रिश्ते को मजबूत करने में मदद करता हैं।ये संदेश एक सौम्य अनुस्मारक के रूप में कार्य करते हैं कि आपने उन्हें सुबह याद किया था और इससे उन्हें चेहरे पर मुस्कान के साथ दिन गुजारने में मदद मिल सकती है। प्रत्येक सुबह हमारे जीवन में एक नई शुरुआत होती है और यह हमें रीसेट बटन दबाने और हर दिन जीवन को अलग तरीके से देखने का अवसर देती है। आपके प्रियजनों की ओर से गुलाब के साथ सुप्रभात शुभकामनाओं से अधिक आपके दिन की सकारात्मक शुरुआत नहीं हो सकती।आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में लोग एक-दूसरे के साथ रहने और रिश्ते बनाने का पुराना तरीका भूल गए हैं। ये संदेश आपके जीवन में उस जादू को फिर से जगाने और चीजों को एक खास मिठास के साथ अपनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। इस लेख में हमने चुन चुन कर आपके लिए गुड मॉर्निंग कोट्स संकलित किए है जो आप अपने परिजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

सादा जीवन और शांत मन दोनों जिगरी दोस्त है..!! Good Morning

“कामयाबी सुबह के जैसी होती है,

मांगने पर नही, जागने पर मिलती है।” सुप्रभात!!

किसी से उम्मीद किए बिना उसका अच्छा करो क्योंकि जो लोग फूल बेचते है,

उनके हाथो में खुशबू अकसर रह जाती है ! Good Morning

सुप्रभात हसना हसाना ये कोशिश है मेरी,

सबको खुश रखना चाहत है मेरी, कोई याद करे या न करे,

हर किसी को याद करना आदत है मेरी।

गुड मॉर्निंग कोट्स | Good Morning Quotes in Hindi

इस पॉइन्ट के जरिए हम आपको एक से बढ़कर गुड मॉर्निंग कोट्स | Good Morning Quotes in Hindi उपलब्ध करा रहे है , जो आप अपने परिजनों के साथ साझा कर उनका दिन बना सकते हैं।

एक महान फिलोसोफर ने क्या खूब कहा है,

कि “ज़िन्दगी तुही बता कैसे तुझे प्यार करूँ?

तेरी हर एक ‘सुबह’ मुझे अपनों से दुरी का एहसास देती है..!!

Good Morning!

हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए। Good Morning

धनवान वो नही होता, 

जिसकी तिजोरी नोटों से भरी है, 

बल्कि असल में धनवान तो वो होता है,

जिसकी जिंदगी में खूबसूरत रिश्तों की कमी नही है…!

Good Morning

भरोसा खुद पर रखो, 

तो ताकत बन जाता है और दूसरों पर रखो, 

तो कमजोरी बन जाता है। सुप्रभात।

जब भी जिंदगी रुलाये
समझना गुनाह माफ़ हो गये,
और जब भी जिंदगी हँसाये
समझना दुआ कुबूल हो गयी!

फूलों की शुरुआत कली से होती है,

ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,

प्यार की शुरुआत अपनों से होती है, और

अपनों की शुरुआत आप को याद करने से होती है।

सुभप्रभात

“नहीं” और “हाँ” यह दो छोटे शब्द है,

लेकीन जिनके लिए बोहोत सोचना पड़ता है,

हम जिंदगीमें बोहोतसी चीजे खो देते है,

“नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर,

और, “हाँ” देर से बोलने पर.

Good Morning!

हर सूर्योदय एक नई उम्मीद और नया अवसर लेकर आता है।

सुप्रभात!

Good Morning Positive Quotes in Hindi
Good Morning Positive Quotes in Hindi:

जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है। Good Morning

खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,

ना कोई गम हो ना बेबसी हो

सलामत रहे जिंदगी का ये सफर

जहां आप रहो वहां बस

खुशी ही खुशी हो..

Good Morning

75+ गुड मॉर्निंग कोट्स & सुप्रभात सुविचार | Latest Good Morning Suvichar in Hindi

प्यारे Latest Good Morning Quotes in Hindi पाने के लिए और अपने लोगों के साथ साझा करने के लिए निचे दिए गए कोट्स को जरुर पढ़े।

जन्नत की महलों में हो महल आपका,

ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,

सितारो के आंगन में हो घर आपका,

दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका.

Good Morning!

मुसीबत सब पर आती है,

कोई बिखर जाता है,

और कोई निखर जाता है.

“सुप्रभात”

हमारी हर समस्या का समाधान केवल हमारे पास है,

दूसरों के पास तो केवल सुझाव हो सकता है।

सुप्रभात!

जो भी खेत में बोते हो,
हर बीज अंकुरित नहीं होता
लेकिन जीवन में किए गए अच्छे कर्म का बीज हमेशा अंकुरित होता है… Good Morning

अगर भगवान ने रात को सपने सजाने के लिए दी है,
तो दिन को उसे पूरा करने के लिए दिया है। सुप्रभात।

संभव की सीमा जानने का,

केवल एक ही तरीका हैं,

असंभव से भी आगे निकल जाना.

“सुप्रभात”

फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,

नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,

तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दो आपसे मिलने

आज फिर एक नया सवेरा आया है।

पलके झुका कर सलाम करते है,

हम तहे दिल से आपके लिए दुआ करते है,

कबूल हो तो मुस्कुरा देना,

हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।

Good Morning

आज मुश्किल कल थोड़ा बेहतर होगा, बस उम्मीद मत छोड़ना, भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।

सुप्रभात!

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,

आपको कभी कोई रुला ना पाये,

खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,

कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।

सुभप्रभात

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स | Positive Good Morning Quotes for Whatsapp Status

दिन कि शुरुआत हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ करना चाहिए। अच्छे और सकरात्मक विचार के साथ दिन बन जाता है।अगर आप पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स | Positive Good Morning Quotes for Whatsapp Status खोज रहे है तो हमारा यह पॉइन्ट ध्यान से पढ़े।

कामयाब होना है तो एक बात गांठ बाँध लो,

पाँव भले ही फिसल जाए

लेकिन जुबान कभी नहीं फिसलनी चाहिए।

कौन कहता है कि ईश्वर नजर नहीं आता.

सिर्फ वही तो नजर आता है,

जब कोई नजर नहीं आता.

“सुप्रभात”

प्रत्येक प्रयत्न में सफलता, चाहे नहीं मिले!

लेकिन सफलता का कारण, हमेशा प्रयत्न ही होता है।

सुप्रभात

Good Moorning Quotes Hindi
Good Moorning Quotes Hindi

रिश्ते मोतियों की तरह होते हैं
अगर कोई गिर भी जाए तो
झुक के उठा लेना चाहिए।

Good Morning

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,

जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,

उनके ही सितारे चमकते हैं,

जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.

“सुप्रभात”

ऐसी कोई मंजिल नही जहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो।।

सुप्रभात!!

पानी और रिश्ते एक समान ही हैं

दोनों का ना रंग है ना को रूप है

फिर भी जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण  हैं…

आपका दिन शुभ हो

डाली पर चिड़िया कब से चहचहा रही है,
सागर की लहरें शोर मचा रही हैं,
कब तक इंतजार कराओगे हमें,
यह प्यारी-सी सुबह तुम्हें बुला रही है। सुप्रभात।

ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है

जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए

गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे

सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!

कुछ लोग तो इसलिए भी सफल नहीं हो पाते, क्योंकि वह हमेशा यह सोचते हैं कि अगर हम असफल हो गए, तो लोग क्या कहेंगे। गुड मॉर्निंग।

See also  रवींद्रनाथ टैगोर जयंती 2023 शुभकामनाएं | Rabindranath Tagore Jayanti Wishes Images, Quotes, Status, Messages in Hindi

सुप्रभात गुड मॉर्निंग | Best Suprabhat Messages in Hindi

हमारे सुप्रभात गुड मॉर्निंग | Best Suprabhat Good Morning Message in Hindi के इस पॉइन्ट में पाएं बेस्ट गुडमॉर्निंग कोट्स

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,

जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,

उनके ही सितारे चमकते हैं,

जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते.

“सुप्रभात”

शक्ति चाहिए तो ज्ञान हासिल करिए,

और सम्मान चाहिए तो चरित्र अच्छा रखिए।

शुभ प्रभात!

अच्छा सोचिए
अच्छा बोलिए और
अच्छा कीजिए
क्योंकि
सब आपके पास
लौटकर आता है।

सुप्रभात

ज़िन्दगी आपकी है

इसे इतनी सस्ती मत बना लेना कि

दो कोड़ी के लोग भी खेल कर चले जाएँ…

 सुप्रभात 

कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन फिर खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोए क्यों।

अनुमान गलत हो सकता है पर

अनुभव कभी गलत नहीं होता

क्योंकि अनुमान हमारे मन की

कल्पना है और अनुभव हमारे

जीवन की सीख है..!

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,

फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,

दौलत शोहरत से ताल्लुक नहीं है मेरा,

मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।

शुभ सवेरा

दोस्ती मोहब्बत का फूल है,

संभाल कर रखना,

टूटे ना दिल किसी का बस इतना ख्याल रखना।

Good morning

जब तक हार की परवाह करोगे,

जीत भी नसीब नहीं होगी।

शुभ सवेर।

आने वाले कल को बेहतर करने के

लिए आपको अपने आज से लड़ना

होगा, गुड मॉर्निंग।

ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी | Khubsurat Good Morning Shayari 

गुड मॉर्निंग कोट्स & सुप्रभात सुविचार :- एक ब्यूटीफुल गुड़ मॉर्निंग के लिए अगर ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी | Khubsurat Good Morning Shayari मिल जाएं तो क्या ही बात है।हमारे द्वारा संकलि किए गए यह कोट्स अपकी सुबह को खूबसूरत कर देंगे।

आप एक बुरे नज़रिये के साथ

अच्छा दिन नहीं बिता सकते और

एक अच्छे नज़रिये के साथ

बुरा दिन नहीं बिता सकते.

“सुप्रभात”

असंभव को भी संभव सिर्फ आपकी सोच बनाती है।

सुप्रभात!

पैसों से मिली खुशी कुछ
समय के लिए रहती है…
लेकिन अपनों से मिली खुशी
जीवन भर साथ रहती है
शुभ प्रभात..!

कुछ न कुछ बात तो जरूर होगी मुझमें

ऊपर वाला कोई भी चीज़ बेकार नहीं बनाता… Good Morning

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है, उसके पांव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,
जो जलते दीये की तरह, उसी के जीवन में उजाला होगा।

आत्मा भी अंदर है परमात्मा भी

अंदर है और उस परमात्मा से मिलने

का रास्ता भी अंदर है।

दिल चाहे तो बात कर लेना,

दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,

हम रहते हैं आपके ही दिल में,

वक्त मिले तो तलाश कर लेना।

सुभप्रभात

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,

मांगने पर नही जागने पर मिलती है।

सुप्रभात.

तन्हा बैठकर न देख हाथों की लकीरे अपनी,

उठ बाँध कमर और लिख दे खुद तकदीर अपनी.

“सुप्रभात”

आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं कल नही! सुप्रभात!

जिस समय भी आप यह सोचना शुरू कर देते है कि,

अगर आप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए,

तो क्या करेंगे’. उसी पल आप हार जाते है.

“सुप्रभात”

यह आवश्य नही कि हर लड़ाई जीती ही जाए..आवश्य तो यह है कि हर हार से कुछ सीखा जाए।सुप्रभात!

अपने वो होते हैं,
जो समझते भी हैं..
और
समझाते भी हैं..!!

Good Morning

ज़िन्दगी जब देती है, तो एहसान

नही करती और जब लेती है तो, लिहाज

नही करती

दुनिया में दो ‘ पौधे ‘ ऐसे हैं, जो कभी

मुरझाते नही और अगर वो मुरझा गए तो, उसका कोई इलाज नहीं।

पहला – “ निस्वार्थ प्रेम ”

और दूसरा – “ अटूट विश्वास ”

 शुभ प्रभात ,सदा मुस्कुराते रहिए

आज तेरे लिए इस सुबह का इशारा है,
तुझे देखता यह जहां सारा है,
रास्तों की तलाश है तुझे मगर,
आज फिर तुझे मंजिलों ने पुकारा है।

हर सुबह एक वादा कीजिए,

अपना दिन हँसते हुए गुज़ारा कीजिए

सुबह-सुबह आपको सताना अच्छा लगता है,

प्यारी नींद से जगाना अच्छा लगता है,

जब याद किसी की आती है हमें,

तो उसे अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।

अगर किसी परिस्थिति के लिए,

हमारे पास सही शब्द नहीं हैं,

तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये,

शब्द उलझा सकते हैं,

पर मुस्कुराहट हमेशा काम कर जाती है।

Have a nice day

Good Morning

बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,

दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।

आपका दिन शुभ हो।

जिस समय भी आप यह सोचना शुरू कर देते है कि,

अगर आप लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाए,

तो क्या करेंगे’. उसी पल आप हार जाते है.

“सुप्रभात”

Good Morning Images with Quotes | गुड मॉर्निंग कोट्स इमेजेज

विकल्प बहुत है बिखरने के लिए,

संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए.

“सुप्रभात”

यह आवश्य नही कि हर लड़ाई जीती ही जाए..आवश्य तो यह है कि हर हार से कुछ सीखा जाए। सुप्रभात!

कामयाबी सुबह के
जैसी होती है,
मांगने पर नही
जागने पर मिलती है।

Good Morning

ताकत और पैसा जिंदगी के

फल हैं, परिवार और मित्र

जिंदगी की जड़ हैं..!

जिंदगी कुछ साल के लिए लीज पर मिली है,
रजिस्ट्री के चक्कर में न पड़ें। खुश रहें, मस्त रहें। गुड मॉर्निंग।

छोटे छोटे अल्फ़ाज़ भी रिश्तों को 

बनाए रखते हैं। जरा सा वक्त निकालकर 

Good Morning लिख दिया करो।

रिश्ते हमेशा “तितली” जैसे होते है,

जोर से पकड़ो तो “मर” जाते है,

छोड़ दो तो “उड़” जाते हैं,

और प्यार से पकड़ो तो उँगलियों पर

अपना “रंग” छोड़ जाते है।

Good Morning

 भरोसा अगर खुद पर है तो वो आपकी ताकत है

और अगर दूसरों पर है तो वो आपकी कमजोरी।

गुड मॉर्निंग।

सफलता पाने के लिए संघर्ष करना

कठिन है लेकिन जीने के लिए संघर्ष

करना और भी मुश्किल है. सुप्रभात.

बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा, तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी खुशी कभी गम है। सुप्रभात।

शब्दों को कोई भी स्पर्श नही कर सकता, 

पर शब्द सभी को स्पर्श कर जाते हैं। सुप्रभात!

गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प | Good Morning Quotes in Hindi for Whatsapp Share

शब्दों की ताकत को कम मत आंकिए साहब,

क्योंकि छोटी सी “हां” और छोटी सी “ना”

पूरी जिंदगी बदल देती है.

“सुप्रभात”

मुस्कुराहट इसलिए नही कि खुशियां जिंदगी में ज्यादा हैं..मुस्कुराहट इसलिए है कि जिंदगी से न हारने का वादा है।सुप्रभात!

अपनो का साथ बहुत

आवश्यक है!

सुख है तो बढ़ जाता है और

दुःख हो तो बंट जाता है!

सुप्रभात

Good Morning

जहां सूर्य की किरण हो

वहीं प्रकाश होता है

और जहां प्रेम की भाषा हो

वहीं परिवार होता है..!!

सुप्रभात

आपका दिन शुभ हो

अगर कोई आपको याद नहीं कर पाता,
तो आप ही कर लीजिए,
रिश्ते हैं, कोई मुकाबला थोड़ी है। गुड मॉर्निंग।

कठिन परिस्थितियों में

संघर्ष करने पर एक बहुमूल्य

संपत्ति विकसित होती है,

जिसका नाम है-“आत्मबल”।

Good Morning

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,

उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,

जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,

उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

शुभ सवेरा

अपना इरादा नेक रखोगे

तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।

सुप्रभात।

जो लक्ष्य में खो गया है समझो

वही सफल हो गया। सुप्रभात.

अगर कोई आपको याद नहीं कर पाता,
तो आप ही कर लीजिए,
रिश्ते हैं, कोई मुकाबला थोड़ी है। गुड मॉर्निंग।

ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग कोट्स | Beautiful Good Morning Quotes Images in Hindi

अपने साहस को हमेशा,

सूर्य की तरह उज्जवल रखें,

पूरी दुनिया आपके पीछे रहेगी.

“सुप्रभात”

जीवन में कभी भी किसी से अपनी तुलना मत कीजिए आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं। शुभ प्रभात!

एक इंसान की मदद करने से
दुनिया तो नही बदलने वाली
लेकिन जिस इंसान की मदद करोगे
उसकी दुनिया बदल सकती है।

Good Morning

दिल में इस कदर मोहब्बत है, आपके लिए 

सोए तो ख्वाब आपके और जागे तो ख्याल आपके..!!

Good Morning

अजनबी-सी है यह जिंदगी,
और वक्त की है तेज रफ्तार,
रात इकाई,
नींद दहाई,
ख्वाब सैकड़ा,
और दर्द हजार।
फिर भी जिंदगी गुलजार। सुप्रभात।

पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,

ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,

हो जाओ आप भी इसमे शामिल,

एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है!

GOOD MORNING

मौसम की बहार अच्छी हो,

फूलों की कलियाँ कच्ची हो,

हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,

रब से बस एक ही दुआ है,

मेरी दोस्त की हर सुबह अच्छी हो।

Good Morning

जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो

और ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो।

आपका दिन शुभ हो।

विश्वास करना अपने ऊपर जब

दुनिया आप पर विश्वास ना करे.-

सोनू शर्मा. सुप्रभात

सुबह-सुबह व्हाट्सएप खोलो तो,
ऐसा लगता है कि,
जैसे किसी बाबा के आश्रम में आ गए हैं।
इतना ज्ञान बरसता है कि मन शुद्ध हो जाता है।
व्हाट्सएप के सभी ऋषि-मुनियों को प्रणाम। गुड मॉर्निंग।

भाग्यशाली वह नहीं होते,

जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,

बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है,

उसे वे अच्छा बना लेते हैं.

“सुप्रभात”

गुड मॉर्निंग कोट्स | Good Morning Thoughts in Hindi for Status

हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी

आपको परेशान करते-करते थक जाएगी.

“सुप्रभात”

हालात वो ना होने दें कि हौंसला बदल जाए, बल्कि हौंसला वो रखें कि हालत बदल जाए। सुप्रभात!

हर कल
जिंदगी जीने का दूसरा मौका है
सुप्रभात

स्वाद छोड़ दो तो शरीर को लाभ है

विवाद छोड़ तो तो

संबंधों को लाभ है और

अगर व्यर्थ चिंता छोड़ दो तो

पूरे जीवन को लाभ है।

 सुप्रभात 

यह हमारी सूर्योदय एसएमएस सेवा है,
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,
और बाद में गुड मॉर्निंग बोलकर खुद सो जाते हैं। सुप्रभात।

हम उठ गए हैं, जल्दी गुड मॉर्निंग बोल दो,
और लाइन से बोलना धक्का-मुक्की मत करना। सुप्रभात।

जितना मन से पवित्र रहोगे उतना ही

भगवान से करीब रहोगे, क्यूंकि सदैव

पवित्रता में ही भगवान का वास होता है !

सुप्रभात आपकी दिन शुभ हो

भगवान ने पूछा क्या चाहिए,

मैंने कहा

कामयाबी,खुशी,लंबी उम्र

फिर आवाज़ आई किसके लिए?

मैंने कहा

जो ये मैसेज पढ़ रहा है,

उसके लिए।

Good Morning

कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।

आपको नई सुबह की शुभकामनाएं।

आज भी जमाना इसी बात से जलता है

कि यह आदमी इतने ठोकर खाने के

बाद भी कैसे चलता है। गुड मॉर्निंग

फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का पहला जाम हो तुम,
और क्या कहें जानम तेरे बारे में,
खर्चे का दूसरा नाम हो तुम। गुड मॉर्निंग।

गुड मॉर्निंग कोट्स & सुप्रभात सुविचार | GM Quotes Photos / Images in Hindi

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो

लेकिन हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है.

“सुप्रभात”

हालात वो ना होने दें कि
हौंसला बदल जाए,
बल्कि हौंसला वो रखें कि हालत बदल जाए।
सुप्रभात!

मुस्कुराने का असर

सेहत पर होता है, इसलिये

मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद

बनाएं।

सुप्रभात

मुश्किल वक़्त का सबसे बड़ा 

सहारा है उम्मीद 

जो एक प्यारी सी मुस्कान देकर 

कानों में धीरे से कहती है,

“सब अच्छा होगा। “

सुप्रभात 

हमारे टूथपेस्ट में है लौंग, तुलसी, मुलेठी, नीम और चंदन,

पता नहीं चल रहा कि हमें टूथपेस्ट करना है कि मुंह में हवन करना है। गुड मॉर्निंग।

धर्म केवल रास्ता दिखाता है,

लेकिन मंजिल तक तो कर्म 

ही पहुँचाता है!

सुप्रभात! जय श्री कृष्ण।

कभी हिम्मत न हारे,

जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नही होता,

हमेशा एक नया दिन आपका इंतज़ार कर रहा हैं।

शुभ सवेरा

बुरी आदतों को वक़्त पर बदल डालो,

वरना ये आदतें आपका वक़्त बदल देंगी। Good Morning

सफलता हमारा परिचय दुनिया को

करवाती हैं तथा असफलता हमें

दुनिया का परिचय करवाती है..! Good Morning

यह हमारी सूर्योदय एसएमएस सेवा है,
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं,
और बाद में गुड मॉर्निंग बोलकर खुद सो जाते हैं। सुप्रभात।

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,

वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं.

“सुप्रभात”

सत्य अपने लिए रखना,प्रेम दूसरे के लिए,और करुणा सबके लिए

यही जीवन का व्याकरण है। शुभ प्रभात!

गुड मॉर्निंग

मन होना चाहिए किसी को

याद करने का,

वक्त तो अपने आप ही

मिल जाता है…

सुप्रभात

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,

हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,

दिल से दुआ निकलती है..

आपके लिए.. सारी खुशियां आपके पास हों!

Good Morning

आज कुछ घबराये से लगते हो,
ठंड में कपकपाये से लगते हो,
निखर आई है आज सूरत आपकी,
बहुत दिनों बाद नहाए हुए लगते हो। सुप्रभात।

ताकत बढ़ती है जब हम हिम्मत करते हैं,

एकता बढ़ती है जब हम एकजुट होते हैं,

प्यार बढ़ता है जब हम साझा करते हैं,

और रिश्ते बढ़ते है जब हम परवाह करते है!

इसी सकारात्मक सोच के साथ आपको

कहते हैं गुड मॉर्निंग!

कभी रूठ कर, कभी मना कर,

कभी हस कर, कभी हँसा कर,

कभी रो कर, कभी रुला कर,

हमरा sms कहेगा आप हर पल,

जियो मुस्कुरा ? कर।

Have a nice day

Good Morning

नया दिन है, नई बात करो,

कल चाहे हारे थे, आज नई शुरुआत करो।

मुश्किलें इंसान को मजबूर नहीं बल्कि

उसके इरादों को मजबूत बना देती है।

गुड मॉर्निंग

डॉक्टर कहता है कि सुबह जल्दी उठने से उम्र बढ़ जाती है,
मुर्गा जल्दी उठता है और शाम तक शहीद हो जाता है। सुप्रभात।

खामोश रहने का अपना ही मजा है,

नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते.

“सुप्रभात”

जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत जिंदगी देते हैं। गुड मॉर्निंग!

सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये,

क्योंकि लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है.

“सुप्रभात”

जो प्राप्त है, वही पर्याप्त है..! इन दो शब्दों में, सुख बेहिसाब है..! आनंदप्रभात!!

भावनाएं ही तो हैं जो

दूर रहकर भी अपनो की

नजदीकियों का एहसास

कराती हैं वरना दूरी तो दोनो

आंखों के बीच भी है।

सुप्रभात

शान्त, सुखद एवं सुनहरे दिन की

मंगल कामनाओं के साथ

प्रात. कालीन नमन.!!

हृदय से नमस्कार, गुड मॉर्निंग

सोचकर सोया कि सुबह उठूंगा, बनूंगा मैं इंसान महान,
12 बजे आंख खुली, तो मां खड़ी थी बेलन तान। गुड मॉर्निंग।

उम्मीद से भरी सुबह में आपका स्वागत है

ईश्वर आपको सदा खुश और स्वस्थ रखें!

आपका दिन शुभ हो! सुप्रभात

वक्त से ज्यादा जिंदगी में अपना,

और पराया कोई नहीं होता।

तो सब अपने होते हैं,

वक्त अपना होता है,

और वक्त पराया हो तो

अपने भी पराये हो जाते हैं।

Good Morning

पानी और रिश्ते एक समान ही हैं

दोनों का ना रंग है ना को रूप है

फिर भी जीने के लिए बेहद महत्वपूर्ण  हैं…

आपका दिन शुभ हो

पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है

ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है

हो जाइए आप भी इनमे शामिल

एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.
आज कुछ घबराये से लगते हो,
ठंड में कपकपाये से लगते हो,
निखर आई है आज सूरत आपकी,
बहुत दिनों बाद नहाए हुए लगते हो। सुप्रभात।

Good Morning Quotes in Hindi- Summary

हमने इस लेख में सुप्रभात संदेशों, शुभकामनाओं और कोट्स का एक शानदार संग्रह एक साथ रखा है ताकि आप उन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ टेक्स्ट, एसएमएस, व्हाट्सएप या फेसबुक पर आसानी से साझा कर सकें।इस लेख में कई पॉइ्न्ट्स को एड किया गया है जैसे कि गुड मॉर्निंग कोट्स. इस लेख को आखिर तक पढ़े और बढ़िया से बढ़िया कोट्स खुद भी पढ़े और अपने परिजनों के साथ साझा करें

See also  साल 2023 के खत्म होने से पहले कर लें यह काम, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja