हैप्पी फादर्स डे शायरी | Happy Father’s Day Shayari in Hindi 2023 | पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस वर्ष यह 18 जून को मनाया जाएगा। फादर्स डे निस्संदेह उसे बताने का सबसे अच्छा अवसर है जब आप अपने पिता को बताते है कि उनका आपके जीवन में क्या स्थान हैं । फादर्स डे यहीं पर सभी पिताओं और पिता के रूप में उनकी भूमिकाओं के सभी पहलुओं का जश्न मनाने के लिए हैं इस दिन को मनाया जाता है। वहीं हम जानते हैं कि अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सटीक शब्द खोजना मुश्किल है। हम आपको इस लेख के जरिए आपको फादर्स डे की शुभकामनाएं पेश कर रहे है जो आप अपने पिता के साथ साझा कर सकते हैं।इस लेख में हमने कई पॉइन्ट जोड़े है जो आपको अलग अलग तरह के खूबसूरत फादर्स डे शायरी का संग्रह मिल जाएगा । हमने इस लेख में  फादर्स डे शायरी,फादर्स डे शायरी इन हिंदी,Best Lines on HAPPY FATHER’S DAY,Happy Father’s Day Shayari, पिता दिवस की शुभकामनाएं। पापा के लिए दो लाइन,पिता के लिए अनमोल वचन, best lines for dad in hindi.

फादर्स डे शायरी | Fathers Day Shayari 2023

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है

ज़िन्दगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेते हैं

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।

फादर्स डे की शुभकामनाएं !

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,

सफर तन्हा और राह सुनसान है।

वही मेरी जमीं वही आसमान है,

वही खुदा वही मेरा भगवान है।

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
जिद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।

कई लोग कहते हैं कि पिता नाव की तरह होते हैं जो तेज लहरों में हमे मजबूती से पकड़े रहता है, लेकिन मेरे पिता उस प्रकाश की तरह हैं जो मुझे हमेशा सही राह पर चलना सिखाता है।

पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार, मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
फादर्स डे की शुभकामनाएं !

पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं
आपने ही तो इन सांसों को ज़िन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..!!
फादर्स डे की शुभकामनाएं !

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं।

आप हमेशा से मेरी प्रेरणा रहे हैं पापा। सब कहते हैं कि सुपरहीरो नहीं होते हैं, लेकिन वो अभी तक आपसे नहीं मिले हैं। इतनी जिम्मेदारियों ले साथ भी आप मेरा ध्यान और मुझे प्यार करने का समय निकाल लेते हैं। बहुत बहुत धन्यवाद, पापा।

फादर्स डे शायरी इन हिंदी | Fathers Day Shayari in Hindi

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है

तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है

जिंदगी में पिता का होना बहुत जरूरी है

क्योंकि पिता के साथ से हर राह आसान होती है

हैप्पी फादर्स डे पापा

मेरी पहचान आप से पापा…

क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…

रहने को है पैरों के नीचे ये ज़मीन…

पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।

फादर्स डे की शुभकामनाएं !

मुझे छांव में बिठाकर,

खुद जलते रहे धुप में।

मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,

मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।

तुम सफर में हर दम साथ रहे,

तभी मुझको मंजिल मिली

हैप्पी फादर्स डे

वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।
पिता का दिल कभी न दुखाना, उनका तो झूठन भी प्रसाद बन जाता है।

अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है ,

इस दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है

उनकी दुआ से चलती है अपनी ज़िन्दगी

क्योंकी खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है

Love you Papa

अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं

तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं

मेरी ज़िंदगी में जो है सबसे प्यारा

उस पर तो मैं अपनी ज़िंदगी भी वार दूं!

फादर्स डे की शुभकामनाएं !

यू तो दुनिया के सारे दर्द हंस कर झेल लेता हूं,

मगर जब भी आपकी याद आती है,

आंखों में आए आंसुओं को रोके नहीं पाता हूं।

न मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं…
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।

BEST LINES ON HAPPY FATHER’S DAY | पिता दिवस की शुभकामनाएं

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी में फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की मुझे
लेकिन “पापा ” आपके प्यार में असर बहुत है
Love You Daddy

चुपके से 1 दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में!!
फादर्स डे की शुभकामनाएं!

 अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,

जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,

मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।

न मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं…
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।

बात दिल की जान ले जो
आंखों से दर्द पहचान ले जो
दर्द हो चाहे हो वो खुशी
आंसुओं की पहचान कर ले जो
वह शक्स जो बेशुमार प्यार करें
पिता ही तो है वह जब बच्चों के लिए जिए और मरे

जिसने अपनी सारी उम्र गवा दी
मेरी खुशियां कमाने में,
और मैं दो प्यार भरे लफ्ज़ भी न
बोल सका उनके घर आने पे!!
फादर्स डे की शुभकामनाएं !

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,

गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,

दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

चंद सिक्कों में कहां तुम को वफा मिलती है,
बाप के हाथ भी चूमो तो दुआ मिलती है…
तुम मोहब्बत की नजर से उन्हें देखो यारों,
उन की मुस्कान में जन्नत की अदा मिलती है।

Happy Father’s Day Shayari

पापा है मोहब्बत का नाम

पापा को हजारों सलाम

कर दे फिदा जिंदगी

आए जो बच्चों के नाम

Happy Fathers Day Daddy

पापा मुझको भूल न जाना

गलतियां मेरी दिल पर मत लाना

भूल हो जाती है मुझ नादान से

अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना।

फादर्स डे की शुभकामनाएं !

जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में,

अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,

बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर,

शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।

उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना,

कि उसके हर अलफ़ाज़ में एक गहराई होती है… 

न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियां तुम,

तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।

पापा मिले तो मिला प्यार,

मेरे पापा मेरा संसार,

खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार

मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार

जो कभी डरे ना, जो कभी रुके ना, वो हैं मेरे पिता

जो कभी झुके ना, जो कभी थके ना, वो हैं मेरे पिता

जो भुला दे खुद को, जो मिटा दे खुद को, वो हैं मेरे पिता।

फादर्स डे की शुभकामनाएं !

अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम,

जिन्होंने अपनी सारे इच्छाओं की बली देकर,

मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति।

आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर,

करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।

जिस प्रकार एक कुम्हार के थाप से मिट्टी भी सुंदर घड़े का रूप ले लेता है
ठीक उसी प्रकार पापा के डांट फटकर से ही तो संस्कारी बेटे-बेटियों का निर्माण होता है।

पिता दिवस की शुभकामनाएं। Happy Father’s Day Wishes

Also Read: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की शुभकामनाएं

पापा का आशीष बनाता है

बच्चे का जीवन सुखदाई,

पर बच्चे भूल ही जाते हैं पापा को

है प्रभु, कैसी आँधी है आई

गलतियां मेरे दिल पर मत लाना। 

भूल हो जाती हैं मुझ नादान से, 

अपने बेटे को हमेशा गले लगाना। 

Happy Fathers Day

हंसते और हंसाते हैं मेरे पापा,

ढेरों खुशिया लाते हैं मेरे पापा.

जब मैं रुठ जाती हूँ,

तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा

गुड़ियां हूं मैं अपने प्यारे पापा की,

और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा।

 जब तक पिता का रहता है साथ,

जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।

पिता का रुतबा सबसे ऊंचा

रब के रूप के समान है

पिता की उंगली थाम के चले तो

रास्ता भी आसान है

पिता का साया सर पर हो तो

कदमों में आसमान है

पिता ही है सारी धन-दौलत, अगर खो जाए तो

फिर क्या तेरे पास है

दुख चाहे कितना भी आये लेकिन दुख की परछाई कभी
अपने बच्चो पर नही आने देते है ऐसे होते है पिता।
पितृ दिवस की शुभकामनाएं!!

बिन बताए वह हर बात जान जाते हैं,

मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।

जिनका प्यार कभी नहीं बदलता, वह हैं पापा,

जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ, वह हैं पापा,

ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल, वह हैं पापा,

मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,

दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार, वह हैं मेरे पापा।

है समाज का नियम भी ऐसा, पिता सदा गंभीर रहे, मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे। करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के, दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे।

पापा के लिए दो लाइन | Best lines for Dad 2023

नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको
आप अपने गिरा के हंसाया हमको
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को
जमाना मां-बाप कहता है जिनको

क्या कहूं उस पिता के बारे में,

जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में

पापा आपने मुझे ज़िन्दगी भर दिया है,

आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया है।

हैप्पी फादर्स डे 2023

खुशियों से भरा हर पल होता है
जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है
जिनके सर पर पिता का हाथ हर पल होता है
Happy Father’s Day Dear Papa!

पापा की वजह से फलता परिवार है,

पापा के बिना अधूरा संसार है

पापा बच्चों को देते बहुत प्यार है,

जताते नहीं वो उनका व्यवहार है।

हैप्पी फादर्स डे 

जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,

असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,

दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,

वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।

जिसने मेरा जीवन सहारा वो राहत हो तुम
सपनों में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम
बसे हैं जो मेरे मन मंदिर में वो प्यारी मूरत हो तुम
पूजा है मैंने जिसको शाम सवेरे वो सूरत हो तुम
Happy Father’s Day Dear Dad!

पापा की डांट से डर लगता है हमें,

वो प्यार नहीं करते रहती ग़लतफहमी हमें

उनके प्यार करने का तरीका अलग है,

चिंता भरी डांट में उनके प्यार की झलक है।

हैप्पी फादर्स डे

पिता वह आसमां है,

जिनका साया दुख में भी छाया देता है,

और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है,

जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,

और सफल होने पर भी।

पिता के लिए अनमोल वचन | Happy Father’s Day Shayari

नसीब वाले हैं वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,

ज़िद पूरी हो जाती हैं सब, अगर पिता का साथ होता हैं.

पापा तो सिर्फ टोकते हैं वो प्यार नहीं करते,

उन्होंने किया ही क्या है हम बच्चे ये हैं कहते

हम समझ नहीं पाते वो कितना प्यार हैं करते,

अगर प्यार नहीं करते तो हमें बड़ा क्यों करते।

हैप्पी फादर्स डे 

पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,

तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,

जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,

तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।

बेटियां बाप की आँखों में छुपे ख्वाब को पहचानती हैं

और कोई दूसरा इस ख्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं।

हैप्पी फादर्स डे 2023!

मेरी रब से एक गुजारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है। रहे जीवन भर खुश मेरे पापा, बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

गाना भले ही ना आता हो, पर मेरे लिए वह गाते हैं

कभी खिलौने कभी मिठाई, तो कभी आइसक्रीम दिलाते हैं

कभी कभी मैं जिद करता हूं तो थप्पड़ भी मुझे लगाते हैं

पापा ही हैं मेरे सबसे पहले दोस्त सबसे पहले साथी

Wish You Happy Fathers Day 

कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,

अगर पापा ने न दिया होता साथ,

उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार,

जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।

जन्म दिया है इस दुनिया में अगर मां ने, तो जानेगा जिससे ये जग, वो पहचान है पिता।।

Best Lines for Dad in Hindi | फादर्स डे शायरी 2023

पिता बाज़ी हारकर भी हमेशा मुस्कुराया

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया

क्या कहूं उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में …
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

सारा जहां है वो

जिनके उंगली थाम के चलना सिखा मैं

मेरे प्यारे पापा है वो

जिनको देखकर जीना सिखा मैं

चाहे कितने अलार्म लगा लो,
सुबह उठने के लिए पापा की एक आवाज़ ही काफ़ी है।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

पापा के होने से

बचपन में खुशियां साथ होती हैं

होती हैं हर राह आसान

जब मेरा हाथ पापा के हाथ में होता है

पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,

औलाद का जीवन रौशन करते हैं।

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं, तो मुझे फिर से राह दिखाना। आपकी जरूरत मुझे हर पल हर कदम पर होगी Happy Fathers Day Papa

खुशियों से भरा हर पल होता है

जिंदगी में सुहाना हर पल होता है

मिलती हैं कामयाबी उनको

जिनके सर पर पिता का हाथ हर पल होता है

Happy Papa’s Day

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

अपनी परी रानी के लिए न जाने कितनी परेशानियां सहता है पिता,

अपनी गुड़िया की खुशी के लिए कठिनाइयों के ताप में तपता है पिता।

शौक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

See also  शिक्षक दिवस पर निबंध | Essay On Teachers Day in Hindi | PDF Download, 10 Lines

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja