100 + वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी में | Valentine’s Day Shayari in Hindi, Romantic Shayari 2023

Valentine's Day Shayari in Hindi

Valentine’s Day Shayari in Hindi:- प्रति वर्ष फरवरी माह (February 2023) प्रेमियों (lovers) के लिए खास महीना होता है।  महीने के शुरुआती सातवें दिन से प्रेम को जाहिर करने के लिए वैलेंटाइन डे वीक (Valentine’s Day Week) की शुरुआत हो जाती है। जो 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक आनंद के साथ मनाया जाता है। प्यार हमेशा प्रेम भाव का विषय है, ना कि प्रदर्शन का। (Love is always a matter of affection, not Show) इसीलिए अपने प्यार का प्रदर्शन ना करें। प्यार का इजहार कर एक अटूट विश्वास के तौर पर अटूट बंधन में बंधना ही सच्चा प्रेम कहलाता है। यदि आप अपनी क्रश (crush) को सच्चे दिल से प्रेम करते हैं। आप चाहते हैं कि जन्मो तक आप ऐसे ही प्रेम भरे माहौल में जीते जाए। तो आपके लिए वैलेंटाइन डे एक बेहतरीन शुभ अवसर है। जहां से आप अपने प्रेम की शुरुआत Valentine’s Day Shayari in Hindi से कर सकते हैं। प्रेम जैसे निर्मल भावनाओं को महसूस करते हुए  एक अलग ही आनंद का एहसास कर सकते हैं।

आइए जानते हैं, वैलेंटाइन डे पर आप कैसे अपनी क्रश के लिए अच्छी शायरियां लिख सकते हैं? अच्छे रोमांटिक कोट्स लिख सकते हैं? कैसे रोमांटिक ग्रीटिंग कार्ड भेज सकते हैं? वैलेंटाइन डे पर व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं? वैलेंटाइन डे 2023 के Romantic अवसर पर हम आपके लिए कुछ Shayari, Quotes, Images Shayari, Greeting card, Shayari, Whatsapp Status, Image Status, Romantic Shayari, Romantic Shayari for Boys यह सभी आपके सम्मुख इस लेख में हिंदी में प्रस्तुत कर रहे हैं। आप इनका प्रयोग किसी भी माध्यम से अपने प्रेमी व प्रेमिका को प्रेषित कर सकते हैं।

Happy Valentine’s DaySimilar Content
वैलेंटाइन डे क्या है? वैलेंटाइन दिवस क्यों मनाया जाता है?यहाँ से देखें
Valentine Week List 2023 वैलेंटाइन डे सप्ताहयहाँ से देखें
वेलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट्स देना चाहिए?यहाँ से देखें
वैलेंटाइन डे सप्ताह क्या हैं?यहाँ से देखें
वैलेंटाइन डे के दिन क्या करते हैं?यहाँ से देखें
Valentines Day Wishes in Hindiयहाँ से देखें
100+ Valentines Day Quotes in Hindiयहाँ से देखें
100+ हैप्पी वैलेंटाइन डे स्टेटसयहाँ से देखें
100 + वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी मेंयहाँ से देखें

वैलेंटाइन डे कैसे मनाये। How to celebrate valentine’s day 2023

संपूर्ण विश्व में ऐसे नौजवान युवक जो पहली बार प्रेम का इजहार करना चाह रहे हैं। प्यार के मनोभावों (Love feelings) को समझने का प्रयास कर रहे हैं। प्यार की शक्ति का एहसास करना चाहते हैं और अपनी क्रश को प्यार भरे आनंद का आत्म विभोर देना चाहते हैं। तो उनके लिए वैलेंटाइन डे अच्छा अवसर है। इस दिन सभी प्रेमी अपनी प्रेमिका तथा प्रेमिका अपने प्रेमी को वेलेंटाइन डे वीक (Valentine’s Day Week) मनाने का आग्रह करते हैं। वैलेंटाइन डे वीक में सातों दिन अलग-अलग प्रेम भरी गतिविधियां की जाती है। जिससे अपने प्रेमी के प्रति विश्वास प्रकट हो। प्रेम को हमेशा ऐसे ही आनंद के साथ व्यतीत करने का प्रॉमिस किया जाता है।

Happy Valentine Day Shayari in Hindi 2020 for Girlfriend Boyfriend

वैलेंटाइन डे रोमांटिक शायरियां इन हिंदी | Valentine’s Day Romantic Shayari in Hindi

वैलेंटाइन डे की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day on 7th February) से ही शुरू हो जाती है। जिस दिन प्यार करने वाले कप्पल अपने प्रेमी को अलग-अलग रंग के फूल लेकर प्यार के लिए आग्रह करते हैं। इस पर लिखी गई कुछ हिंदी शायरियां ( Valentine’s Day Hindi Shayari) आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। इसलिए इनका भरपूर आनंद के साथ प्रयोग जरूर करें।

See also  Unraveling the 91 Club Mystery: Real or Fake?

Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line

मेरे होंठों पर ठहरती हंसी हो तुम, मेरे दिल में धड़कती धड़कन हो तुम,

तुम्हें क्या बताऊं कि क्या हो तुम,सच तो यह है, मेरी जान हो तुम।

मेरी बस एक तमन्ना थी,

जो हसरत बन गई, 

कभी तुमसे दोस्ती थी, 

जो अब मोहब्बत बन गई

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम मेरी जिंदगी में,

कि सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई

Valentine Day Love Shayari For Girl

जिसे हर दम सपनों में पाया है

जिसका ख्याल हर पल मन में आया है

अब तो कहना ही पड़ेगा

वैलेंटाइन इजहार का मौका लाया है

Valentine's Day Shayari In Hindi - वैलेंटाइन डे 2020: इस वैलेंटाइन अपने  प्यार को भेजे ये पसंदीदा शायरी, रिश्ते में बढ़ जाएगी मिठास - Amar Ujala  Hindi News Live

तुम्हारे नाम को होठों पर सजाया है मैंने,

तुम्हारी रूह को दिल में बसाया है मैंने,

दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,

दिल के ऐसे कोने कोने में छुपाया है मैंने

Happy valentine day shayari 2023

कोई तारीख भूल जाऊं तो 

थोड़ा हटकर याद दिला देना रूठना मत 

चाहे हालात कितने ही बुरे क्यों ना हो 

मुझे मोहब्बत है तुमसे यह भूलना मत

अब यह तोहफे देखो मुझे देने नहीं आते 

वह इसलिए कि लेने ही नहीं आते 

खुद की पसंद से तो बस गुलाब दे सकता हूं 

बाकी कुछ भी पूछ लो जवाब दे सकता हूं

Valentine day shayari for girlfriend 2023

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते

होठों से हम कुछ कह नहीं सकते

कैसे बयां करें हम आपको  यह दिल ए हाल

कि तुम ही हो जिसके बगेर हम रह नहीं सकते

मुझे खामोश रहने में तेरा साथ चाहिए

तनहा है मेरा साथ तेरा साथ चाहिए

जुनून ए इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए

मुझे जीने के लिए तेरी ही याद चाहिए

कसूर तो था इन निगाहों का

जो चुपके से दीदार कर बैठा

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी

पर बेवफा यह जुबान इजहार कर बैठा

Valentine day ki shayari

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,

हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,हम चाहे रहे या ना रहे।

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,
पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम।

Valentine day WhatsApp Status 2023

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।

तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं,
हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है।

See also  Bollywood Celebrities Death 2023 | साल 2023 में इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कहा दुनिया को अलविदा

Valentine day Love Shayari 2023

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।

जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप।

Happy Valentine’s Day Wishes SMS

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं,
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं।

जी लिए बहुत तनहा तझे याद करके,
अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,
सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,
मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।

Valentine Day Heart Touching Love Shayari

वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए,
वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए,
कभी तो समझो मेरी खामोशी को,
वो बात ही क्या जो लफ्ज आसानी से कह जाए।

आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है

कह न पाना हमारी मज़बूरी है

आप क्यों नहीं समझते इस ख़ामोशी को

क्या ख़ामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है

आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो

हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो

सारे जहाँ की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे

हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja