यूपी ई-पेंशन पोर्टल रजिस्ट्रेशन | UP e-Pension Portal Registration | लॉगिन, पंजीकरण, PPO डाउनलोड करें @epension.up.nic.in

P e-Pension Portal Registration

UP e-Pension Portal Registration Online | यूपी ई पेंशन पोर्टल ऑनलाइन पेंशनर को रजिस्ट्रेशन  | epension.up.nic.in Portal Login | UP e-Pension Portal Registration Prosess | यूपी ई-पेंशन पंजीकरण

आप सभी जानते हैं, वर्तमान समय में सभी सरकारी सेवाओं को online portal पर अपडेट किया जा रहा है। Digitization किया जा रहा है। इन सभी सेवाओं में उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में नया बदलाव किया है, और सभी उत्तर प्रदेश वासी जो पेंशन के हकदार हैं। उन्हें पेंशन सेवाओं को ऑनलाइन देने का प्रावधान किया है। उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा यूपी ई-पेंशन पोर्टल (UP e-Pension Portal) लांच किया गया। इस पोर्टल के माध्यम से सभी क्षेत्र के पेंशनर पेंशन से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। यह सभी सेवाएं हैं घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें पेंशन की जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं।

आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश पेंशन पोर्टल क्या है?  यूपी पेंशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें? यूपी पेंशनर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने संबंधी संपूर्ण विवरण को किस लेख में दर्शाया गया है। इसलिए सभी पाठक दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

यूपी ई-पेंशन पोर्टल रजिस्ट्रेशन 2023 | UP e-Pension Portal Registration 2023

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रम दिवस के अवसर पर ई-पेंशन पोर्टल (e-pension portal) लांच करके सभी पेंशन धारियों को घर बैठे पेंशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दी है। उत्तर प्रदेश के लगभग 11.5 लाख से अधिक पेंशनर घर बैठे UP e-Pension portal पर पेंशन संबंधी सभी विवरण को प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश ई-पेंशन पोर्टल पर सरकारी सेवाओं से रिटायर होने के 6 महीने पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रिटायरमेंट होने वाले नागरिकों को पेंशन पेपर रिटायर्ड होने से 3 महीने पहले प्रदान कर दी जाएगी। पेंशन प्राप्त करने के लिए आप पेपर  लेस इस कार्रवाई को महत्व दिया जाएगा। इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारी की Registration कर सकेंगे। जिसमें यूपी के सभी विभाग सम्मिलित होंगे।

UP e-Pension Portal Registration 2023 Highlights

पोर्टल का नामयूपी ई पेंशन पोर्टल
पोर्टल लौंच किया गयाउत्तर प्रदेश योगी सरकार द्वारा
लाभार्थी होंगेउत्तर प्रदेश के रिटायर्मेंट कर्मचारी
पोर्टल का उद्देश्यपेंशन प्रदान करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

यूपी ई-पेंशन पोर्टल की कार्य विधि। Working method of UP E-Pension Portal

उक्त पंक्तियों के माध्यम से आप जान ही चुके हैं, कि यूपी ई-पेंशन वेबसाइट (UP e-Pension website) सभी पेंशन धारियों को पेंशन से जुड़ी सभी सेवाओं को online उपलब्ध कराने की अनूठी पहल की गई है। UP Government के जो भी सरकारी कर्मचारी रिटायरमेंट होंगे वह सभी पेंशन से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन देख सकते हैं। आवेदन कर सकते हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर बिना किसी विभाग के चक्कर लगाए आप घर बैठे समस्या का समाधान कर सकते हैं। यूपी पेंशन पोर्टल की कार्यविधि इस प्रकार हैं:-

  • e-Pension Portal पर आवेदन के लिए 30 दिनों में वितरण अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाएगा
  • payment order (PO) जारी करने वाले अधिकारी को फॉरवर्ड किया जाएगा।
  • पेमेंट जारी करने वाला अधिकारी अगले 30 दिनों में पेंशन स्वीकृति का आदेश जारी करेंगे।
  • यह सारी प्रक्रिया निर्देशक पेंशन की देखरेख में की जाएगी।
  • रिटायरमेंट होने से 3 महीने पहले पेंशन आर्डर (Pension Pay order PPO) प्रदान कर दिया जाएगा।
  • Uttar Pradesh e-Pension Portal को पेंशन से संबंधित सभी सेवाओं को पूरी तरह से डिजिटल मोड में विकसित किया गया है।
  • PPO जारी होने के पश्चात ग्रेच्युटी राशीकरण का भुगतान कर्मियों को सेवा नेतृत्व तारीख के बाद तीन कार्य दिवसों में किया जाएगा।
  • Pension का भुगतान निर्धारित तिथि पर पेंशनर के बैंक खाते में ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
  • यदि कहीं भी कोई भी कमी आती है तो पेंशनर को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
  • जिसके लिए कर्मचारी लॉगिन आईडी बनने के 1 माह के पश्चात यूनिक कोड प्रदान किया जाएगा।
  • इस कोड के माध्यम से पेंशनर पोर्टल पर लॉगिन कर सकेगा और पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे फॉर्म को ऑनलाइन भर सकेगा।
  • इसके अलावा अपनी सेवा संबंधी अभिलेख भी पोर्टल पर अपलोड कर सकेगा।
See also  Mukhyamantri Bal Seva Yojana 2023 | यूपी बाल सेवा योजना पात्रता, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन करें

यूपी ई पेंशन पोर्टल के लाभ तथा विशेषताएं | Benefits and Features of UP E-Pension Portal

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा श्रम दिवस के अवसर पर यूपी पेंशन पोर्टल लॉन्च किया है।
  • UP E-Pension Portal को लोकसभा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया है।
  • कार्यक्रम के दौरान 31 मार्च को रिटायर हुए 1220 पेंशनर के खाते में पेंशन भी हस्तांतरित की गई।
  • पेंशनरों को रिटायरमेंट से 6 माह पहले इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • पेंशन के पेपर रिटायर होने से 3 महीने पहले प्रदान कर दिए जाएंगे।
  • पेंशन प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पेपरलेस एवं कांटेक्ट लेंस प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी।
  • UP e-Pension Portal को उत्तर प्रदेश शासन के कर्मचारियों के लिए लागू किया गया है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के नागरिक पेंशन से संबंधित सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।
  • UP e-Pension Portal के माध्यम से 11.5 लाख से अधिक पेंशनर को लाभ प्राप्त होगा।
  • UP e-Pension Portal पर पंजीकरण करके पेंशन प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

UP E-Pension Portal पर पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज  Documents required for registration on e-Pension Portal

  • आधार कार्ड । Aadhar Card
  • निवास प्रमाण पत्र । residence certificate
  • आय प्रमाण पत्र । income certificate
  • आयु का प्रमाण । proof of age
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ । passport size photograph
  • मोबाइल नंबर । mobile number
  • ईमेल आईडी | Email ID
See also  UP BC Sakhi Yojana 2023 | बीसी सखी योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन फॉर्म, पात्रता, वेतन एवं कार्य जाने

यूपी पेंशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to register on UP Pension Portal

  • उत्तर प्रदेश के  सभी विभागों के रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन के लिए अब किसी विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • पेंशनर को DDO द्वारा पेंशनर लॉगिन आईडी एक्टिवेट करके दी जाएगी।
  • activation होने के पश्चात s.m.s. एवं ईमेल के माध्यम से राजकीय सेवक को इसकी सूचना प्रदान की जाएगी।
  • अब पेंशनर ई पेंशन पोर्टल पर पेंशनर कॉर्नर में जाकर लॉगइन कर सकता है।
  • इसके पश्चात पेंशनर को पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • दिशानिर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की बेसिक इनफार्मेशन, सेवा से संबंधित विवरण, सेवा इतिहास से संबंधित विवरण आदि दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात पार्ट पर उपलब्ध नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करते हुए डाटा को सेव करना होगा।
  • सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें।
  • सबमिट टू DDO के विकल्प पर क्लिक करें।
  • प्रीव्यू के विकल्प पर क्लिक कर दी गई जानकारी को चेक जरुर करें।
  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे।

यूपी पेंशन पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें How to Login to UP Pension Portal

  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे लॉगइन विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर पेंशनर आईडी, मोबाइल नंबर, ओटीपी तथा कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
See also  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना /आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट वाराणसी | Jan Arogya Yojana Hospital Varanasi PDF List ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

यूपी पेंशनर्स पोर्टल से PPO कैसे डाउनलोड करें How to Download PPO from UP Pensioners Portal

  • यूपी पेंशन पोर्टल से पेंशन पे आर्डर (pension pay order) डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करे।
  • वेबसाइट होम पेज पर आपको PPO डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा।
  • पेंशनर की आईडी मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर पर OTP सत्यापन किया जाएगा अथवा OTP दर्ज करें।
  • आपके सामने PPO डाउनलोड विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • आपका PPO डाउनलोड हो जाएगा। PPO का प्रिंट आउट ले सकते हैं।

FAQ’s UP e-Pension Portal Registration

Q. यूपी पेंशन पोर्टल कब लांच किया गया था?

Ans.  उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 1 मई 2022 को यूपी पेंशन पोर्टल लांच किया गया था और इस दिन को संपूर्ण भारत में श्रम दिवस के रुप में मनाया जाता है।

Q. यूपी पेंशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans. यूपी पेंशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान प्रक्रिया सभी सरकारी कर्मचारी जो 6 महीने के भीतर रिटायरमेंट होने वाले हैं। उन्हें DDO द्वारा एक यूजरनेम पासवर्ड दिया जाएगा। इसी यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से आप अपना पेंशन सेवा से जुड़ा सभी विवरण देख सकते हैं। यहां पर आपको किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन  करने की आवश्यकता नहीं है।

Q. यूपी ई-पेंशन पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?

Ans. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किए गए ई पेंशन पोर्टल पर लॉगइन करने के लिए रिटायरमेंट होने के 6 महीने पहले पंजीकरण करना होगा रिटायरमेंट के बाद DDO द्वारा यूजरनेम पासवर्ड दिए जाएंगे। इस नेम पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगइन किया जाएगा और पेंशन से जुड़ी सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपयोग कर सकते हैं।

Q. यूपी पेंशन पोर्टल से PPO कैसे डाउनलोड करें?

Ans. एक पेंशनर के लिए PPO महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। यूपी पेंशनर को मिलने वाले वीडियो को डाउनलोड करने के लिए पेंशन पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है। पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे डाउनलोड  PPO पर क्लिक करें। अपना पेंशन रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करें। मोबाइल नंबर दर्ज करें।  एवं OTP द्वारा सत्यापन करें सत्यापन करने के पश्चात PPO डाउनलोड पर क्लिक करें। आपका PPO सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा।

Q. यूपी ई-पेंशन पोर्टल पर रिटायरमेंट होने के कितने दिन पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा?

Ans.  उत्तर प्रदेश  सरकार में सेवाएं दे रहे सरकारी कर्मचारी रिटायरमेंट होने के 6 महीने पहले यूपी पेंशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रिटायरमेंट होने के बाद DDO  द्वारा यूजरनेम पासवर्ड दिए जाएंगे इसी विनय पासवर्ड की मदद से पेंशनर्स पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja