हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | HSRP नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें यहां देखे

High Security Registration Plates

UP High Security Registration Plates 2023: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश में सभी वाहन चालकों को UP High Security Registration Plates (HSRP UP) लगाना अनिवार्य कर दिया है।  ऐसे में आपको अपने गाड़ी के  HSRP number plate नहीं लगवाया गया तो ऐसी स्थिति में वाहन मालिकों को बड़ा जुर्माना भरना होगा। उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में अगर आपको नहीं जानते हैं तो  आइये इस लेख के माध्यम से हम आप को एचएसआरपी के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन अप्लाई 2023 HSRP Number Plate  Online की पूरी प्रक्रिया भी विस्तार से बताएंगे आइए जानते हैं:-

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या है? High Security Registration Plates Kya Hai

High Security Registration Plates  एक प्रकार का हेलो ग्राम स्टीकर होता है इस स्पीकर पर गाड़ी का चेसिस नंबर और इंजन का नंबर देख सकते हैं। प्रेशर मशीन द्वारा  HSRP प्लेट एलुमिनियम के द्वारा बनाया जाता है जिस पर जिस पर 7 अंकों का यूनीक कोड होता है।  प्लेट के ऊपर एक pin होता है | जो आप के  वाहन को वहां से जोड़ेगा। सबसे अहम बात है पिन एक बार आपके वाहन से प्लेट को पकड़ लेगा तो यह दोनों ही तरफ से लॉक होगा।  इसके माध्यम से आप अपने गाड़ी संबंधित कोई भी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं |

HSRP Apply Online Highlights | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आर्टिकल का प्रकारमहत्वपूर्ण दस्तावेज
आर्टिकल का नामहाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन
साल2023
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

Also Read: झारखंड नि:शुल्क मोबाइल टैबलेट योजना

HSRP नंबर प्लेट की जरूरत किसे है? High Security Registration Plates 2023

उत्तर प्रदेश में सभी वाहन चालकों को HSRP नंबर प्लेट जरूरत पड़ती है क्योंकि अगर किसी के गाड़ी में यहां प्लेट लिखा हुआ नहीं दिखाई पड़ेगा तो आपको भारी भरकम जुर्माना का सामना करना पड़ेगा इसलिए सभी उत्तर प्रदेश के वाहन चालकों को अपनी गाड़ी के ऊपर इस प्लेट को लगाना आवश्यक है |

See also  दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2023 | UP Divyang Shadi Yojana Application Form | जानिए दिव्यांगजन को शादी करने पर कैसे मिलेंगे 35000 रु

UP HSRP Apply Online | हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए कैसे अप्लाई करें

●   सबसे पहले आप को  आधिकारिक वेबसाइट http://bookmyhsrp.com पर जाना होगा।

●   अब आप के सामने  इसका होम पेज ओपन होगा

●   जहां पर आप दिख रहे प्लेट नंबर पर क्लिक करेंगे।

●   जिसके बाद अगला पेज ओपन होगा यहां पर State, Registration Number, Chassis Number, Engine Number और दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।

● जिसके बाद click here के बटन पर क्लिक करें।

●  नए पेज में पहुंचेंगे यहां पर आप को Vehicle Details जैसे की वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर , फ्यूल टाइप , व्हीकल केटेगरी, व्हीकल टाइप, मेकर आदि जानकारी भरनी होगी।

●  अब आप संपर्क विवरण संबंधित जैसे की नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , बिलिंग एड्रेस , राज्य सिटी , आदि भरनी होगी। इसके बाद Next पर क्लिक करें।

●  अगले पेज पर आप को Home Delivery या फिर Dealer Appointment के विकल्प  दिखाई पड़ेगा उनमें से आपको होम डिलीवरी का यहां पर चयन करने वाला उसके लिए ₹125 का आपको अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा

●  यदि आप डीलर अपॉइंटमेंट का चुनाव करते हैं तो आपको अगले पेज पर अपना राज्य , जिला कर पिनकोड भरना होगा।

●  जिसके बाद डीलर की सूची खुल जाएगी आप उनमे से चुनाव करके समय और तिथि सिलेक्ट करेंगे confirm and proceed पर क्लिक करें

●  अगले पेज पर Booking Summary  चेक करने के बाद भुगतान कंफर्म के बटन पर क्लिक करेंगे

●  इसके बाद आपको रिसीप्ट डाउनलोड करनी होगी और उसे आगे के उपयोग के लिए सुरक्षित कर लें।

●  इस तरह से आप की UP High Security Registration Plates हेतु आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है।

Also Read: यूपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट शुल्क भुगतान | High Security Registration Plates Fees

●   2 पहिया वाहन  300 रूपए से लेकर 400 रूपए

See also  यूपी श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन, लाभ, पात्रता 2023 | UP Labour Card Status @upbocw.in

●  4 पहिया वाहन  600 रूपए से लेकर 1100 रुपये

●   दो पहिया वाहन के लिए अगर आप होम डिलीवरी का यहां आपका सिलेक्शन करते हैं तो आपको  125 रूपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

●  4 पहिया वाहन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होम डिलीवरी के लिए 250 रूपए का अतिरिक्त भुगतान करना होता है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लाभ | High Security Registration Plates Benefit

●   HSRP number plate के माध्यम से वाहन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

●   राज्य के  सभी गाड़ियों के लिए अलग-अलग कोड जारी किया जाता है

●   हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कोड के माध्यम से वहां का केंद्रीय रिकॉर्ड चेक किया जा सकता है।

●  ये प्लेट्स क्रोमियम और इम्बॉस प्लेटेड होती है जिसकी वजह कैमरा रिकॉर्ड किया जा सकता है

●  उद्देश्य वाहनों की सुरक्षा आदि से संबंधित है।

●  इस प्लेट के माध्यम से वाहनों और जनहित वाहनों से संबंधित अपराधों पर रोक लगी है।

Also Read: राजस्थान डीएलसी रेट 2023

HSRP Portal नंबर प्लेट राज्यवार लिस्ट | High Security Registration Plates State Wise List

राज्य के अनुसार अगर आप HSRP नंबर प्लेट की लिस्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस राज्य के परिवहन विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको आसानी से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का विवरण मिल जाएगा |

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑफलाइन अप्लाई | High Security Registration Plates Apply

सबसे पहले आप को आरटीओ कार्यालय जाना होगा।  यहां पर आपको उपस्थित अधिकारी से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा जिसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट आवेदन पत्र के साथ अटैच कर कर संबंधित विभाग में जमा कर देंगे इसके बाद विभाग के अधिकारी आपके आवेदन की जांच करेंगे और फिर आपको तारीख दी जाएगी जिसमें जाकर आप अपना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त कर पाएंगे |

See also  UP Shramik Card Online Registration | उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन | उत्तर प्रदेश मजदूर कार्ड कैसे बनवाएं

वाहन और उनके स्टीकर के रंग सम्बन्धित जानकारी

1भारत स्टेज वाहनIII और IVपेट्रोल और CNG  हल्का नीला
2III और IVडीजलसंतरी
3III और IVअन्य  ग्रे
4III और IVपेट्रोल और CNG  हरी पट्टी के साथ हल्का नीला
5VIडीजलहरी पट्टी के साथ संतरी
6VIअन्यहरी पट्टी के साथ ग्रे

Also Read: Father’s Day Gift Ideas

वाहनों के प्रकार और नंबर प्लेट का रंग | High Security Registration Plates 2023

वाहन का प्रकारनंबर का  कलरनंबर प्लेट का बैकग्राउंड कलर
गैर परिवहन वाहनकालासफेद
परिवहन वाहनकालापीला
टैक्सीपीलाकाला
टैक्सी (बैटरी से चलने वाली)कालाहरा
परिवहन वाहन (बैटरी से चलने वाली)पीलाहरा
गैर परिवहन वाहन (बैटरी से चलने वाली)सफेदहरा

Also Read: ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे चेक करें?

HSRP और सामान्य नंबर प्लेट में क्या अंतर है? | High Security Registration Plates 2023

1) हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के अंदर 7 अंकों का यूनिक आईडी कोड होता है जबकि सामान्य नंबर प्लेट में एक प्रकार का कोई भी यूनीक आईडी कोड नहीं होता है

2) हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एल्युमीनियम का बना होता है जबकि एक सामान्य प्लेट काफी कमजोर चीजों से के द्वारा बनाया जाता है

3) हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में प्लेट के चार कोने राउंड बना होना आवश्यक है। जबकि सामान्य सिक्योरिटी प्लेट में ऐसी कोई फीचर्स उपलब्ध नहीं होता है

4) हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में लेजर व प्रेशर मशीन से दबाब देकर नंबर को लिखा जाना आवश्यक है। जबकि सामान्य सिक्योरिटी प्लेट में स्टीकर लगाया जाता है जो टिकाऊ नहीं होता है

5) हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बाईं तरफ बीच में नीले रंग से इंडिया लिखा रहता है जबकि सामान्य सिक्योरिटी प्लेट में इंडिया सामान्य तौर पर लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा

6) इस नंबर प्लेट पर एक होलोग्राम भी होना चाहिए, जिस पर चक्र बना होना आवश्यक है। इसके विपरीत सामान्य सिक्योरिटी प्लेट में ऐसा कोई है जो ग्राम नहीं होता है

7) हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में हल्‍के नीले रंग का स्‍टीकर पेट्रोल और सीएनजी गाड़ियों के लिए लगाना आवश्यक है जबकि सामान्य से वीडियो प्लेट में ऐसा कोई नियम निर्धारित नहीं किया गया

8) इस नंबर प्लेट में डीजल से चलने वाली गाड़ियों के लिए नारंगी रंग का स्‍टीकर लगाना आपके लिए आवश्यक होगा जबकि सामान्य शिर्डी प्लेट में में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja