झारखंड नि:शुल्क मोबाइल टैबलेट योजना | Jharkhand Free Mobile Tablet Yojana 2023 | ऑनलाइन | आवेदन | पात्रता | लाभ

Jharkhand Free Mobile Tablet Yojana 2023

Jharkhand Free Mobile Tablet Yojana 2023: झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड फ्री मोबाइल टेबलेट योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत झारखंड के 136 आवासीय विद्यालय के अंतर्गत पढ़ाई करने वाले 1 से लेकर 12 के छात्रों को यहां पर टेबलेट और मोबाइल फोन प्रदान किए जाएंगे | प्रदेश के लगभग 21000 अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को यह टेबलेट एवं मोबाइल फोन प्राप्त होंगे। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Jharkhand Free Mobile Tablet Yojana 2023 बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे आइए जानते हैं-

झारखण्ड फ्री मोबाइल टेबलेट योजना क्या है?

झारखंड फ्री मोबाइल टेबलेट योजना झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा शुरू की गई एक लोक हितकारी योजना है जिसके अंतर्गत राज्य में स्थित 136 आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करने वाले 1 से लेकर 12वीं के छात्रों को टेबलेट दिया जाएगा और अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़े वर्ग के विधायकों के यहां पर मोबाइल फोन के अलावा टेबलेट देने का काम झारखंड सरकार के द्वारा किया जाएगा इस योजना के माध्यम से झारखंड में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है | सबसे महत्वपूर्ण बात है कि इंटरनेट का खर्च भी सरकार प्रदान करेगी |

Also Read: यूपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

झारखंड फ्री मोबाइल टैबलेट योजना Overview

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामझारखंड फ्री मोबाइल टेबलेट योजना
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटजारी नहीं किया गया

Also Read: राजस्थान डीएलसी रेट 2023

झारखण्ड फ्री मोबाइल टैबलेट योजना के उदेश्य | Jharkhand Free Mobile Tablet Yojana AIM

Jharkhand Free Mobile Tablet Yojana का प्रमुख देश डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के छात्रों को मोबाइल और टेबलेट दिया जाएगा जिससे वह ऑनलाइन क्लासेज आसानी से कर सके इसके अलावा उन्हें शिक्षण सामग्री सिम कार्ड जैसी सुविधा दी सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगीझारखंड फ्री मोबाइल टेबलेट योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे |

See also  Ayushman Bharat Diwas Kya hai। आयुष्मान भारत दिवस क्या है

झारखंड फ्री मोबाइल टेबलेट योजना के लाभ तथा विशेषताएं | Free Mobile Tablet Yojana Jharkhand

●   शुभारंभ झारखंड सरकार द्वारा किया गया है।

●   योजना का लाभ 21000 छात्र-छात्राओं को मिलेगा

●  शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले कुल 136 आवासीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को यह मुफ्त मोबाइल तथा टेबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे।

●  झारखंड फ्री मोबाइल टेबलेट योजना के अंतर्गत 21000 अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को यह टेबलेट एवं मोबाइल फोन प्राप्त होंगे।

● इस योजना के माध्यम से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

●  झारखंड फ्री मोबाइल टेबलेट योजना के अंतर्गत इंटरनेट का रिचार्ज और सिम की व्यवस्था सरकार के माध्यम से किया जाएगा

●  टैब में 12 माह का डाटा रिचार्ज करवाया जाएगा।

●  योजना के संचालन के लिए केंद्र सरकार द्वारा 26 करोड़ 25 लाख रुपए का खर्च किए

झारखंड फ्री मोबाइल टेबलेट योजना की पात्रता | Jharkhand Free Mobile Tablet Yojana Eligibility

●  झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए।

●  योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या फिर पिछड़े वर्ग से होना चाहिए।

●  कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के छात्र इसका लाभ मिलेगा

झारखंड फ्री मोबाइल टेबलेट योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Jharkhand Free Mobile Tablet Require Document

●   आधार कार्ड

●   जाति प्रमाण पत्र

●   आय प्रमाण पत्र

●   राशन कार्ड

●   आयु का प्रमाण

●   पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

●   मोबाइल नंबर

●  ईमेल आईडी

●  निवास प्रमाण पत्र

Jharkhand Free Mobile Tablet Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

झारखंड फ्री मोबाइल टेबलेट योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया का शुभारंभ सरकार के माध्यम से  अभी तक शुरू नहीं किया गया है जैसे ही ऑफिशियल जानकारी आएगी हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे क्योंकि आवेदन करने की प्रक्रिया करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च नहीं किया गया इसलिए आपको इंतजार करना पड़ेगा और नियमित रूप से अगर आप सरकारी योजना संबंधित जानकारी चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट पर विजिट करना ना भूले

See also  चिरंजीवी योजना हेल्थ पैकेज विवरण | 1597 हेल्थ पैकेज

FAQ,s: Jharkhand Free Mobile Tablet Yojana 2023

Q. झारखंड फ्री मोबाइल टेबलेट योजना के लिए आवेदन कैसे करें? |

झारखंड सरकार इस योजना की घोषणा की गई है अभी किसी भी प्रकार की कोई आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं किया गया है। जैसे ही सरकार द्वारा कोई सूचना सार्वजनिक की जाएगी हम आपको सूचित कर देंगे।

Q. झारखण्ड फ्री मोबाइल टैबलेट योजना से क्या लाभ हैं ?

इससे सभी छात्र ऑनलाइन क्लासेज घर बैठे कर सकेंगे। साथ में प्री -लोडेड मटेरियल की मदद से बच्चे आसानी से अपनी पढ़ाई और बेहतर तरीके से कर पाएंगे।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja