उत्तराखंड में विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें? Uttarakhand Marriage Certificate Application Form Download

Uttarakhand Merriage Certificate Application Form Download

उत्तराखंड विवाह प्रमाण पत्र (Uttarakhand Marriage Certificate):- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के समय में शादी का पंजीकरण करवाना भी आवश्यक है | क्योंकि विवाह प्रमाणपत्र आवश्यक डाक्यूमेंट्स के माध्यम से आप सरकार के द्वारा संचालित सरकारी योजना जैसे:- गौरा देवी कन्या धन योजना और कई दूसरे आवश्यक डॉक्यूमेंट बना सकते हैं | ऐसे में आप उत्तराखंड के रहने वाले हैं  आप अपने शादी का प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि सरकार के द्वारा विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है | जिस पर विजिट कर आप अपना प्रमाण पत्र बना सकते हैं | इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Uttarakhand Marriage Certificate कैसे बनाएंगे उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे इसलिए आर्टिकल पर हमारे साथ बने रहे हैं-

Uttarakhand Marriage Certificate Overview

आर्टिकल का प्रकारसरकारी डॉक्यूमेंट
आर्टिकल का नामउत्तराखंड विवाह प्रमाण पत्र
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

उत्तराखंड में विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवाए?

Uttarakhand Me Merriage Certificate Kaise Banwayen: विवाह प्रमाण पत्र आज के समय बनाना है काफी आवश्यक है क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण सरकारी डाक्यूमेंट्स के माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार संचालित होने वाले कई योजनाओं में आप लाभ उठा सकते हैं | यही वजह है कि भारत के सभी राज्यों में विवाह प्रमाण पत्र आने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है | ऐसे में आप झारखंड के रहने वाले हैं और आप अपना विवाह प्रमाण पत्र देना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से उत्तराखंड मैरिज सर्टिफिकेट बना सकते हैं |

See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट उत्तराखंड 2023 | Ayushman Bharat Hospital List Uttarakhand ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

ई-विवाह पंजीकरण उत्तराखंड के लिए शुल्क

●   विवाह की तारीख से 90 भीतर विवाह पंजीकरण किया जाता है, तो शुल्क रु. 100/-.

●  यदि विवाह की तारीख से 90 दिन बाद विवाह पंजीकरण करवाने पर शुल्क रु. 200/-.प्र

●  विवाह प्रमाणपत्र की कॉपी प्राप्त करने के लिए 50/- प्रति प्रति।

●  सर्टिफाई विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको ₹1 का न्यायालय शुल्क और स्टांप शुल्क ₹10 देने होंगे

●  नॉर्मल विवाह प्रमाण पत्र की कॉपी प्राप्त करने के लिए ₹25 आपको देने होंगे

●  इमरजेंसी में अगर आप विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते हैं तो ₹50 का शुल्क आपको देना होगा 3 दिनों के भीतर आपको विवाह प्रमाण पत्र मिल जाएगा

उत्तराखंड विवाह प्रमाण पत्र से क्या-क्या लाभ हो सकते है?

●  पासपोर्ट बनाने के लिए विवाह प्रमाण पत्र देना पड़ता है पड़ता है |

●  जॉइंट खाता (Joint Account) खुल आने के लिए विवाह प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है |

●  कपल वीजा लेने के लिए विवाह प्रमाण पत्र देना पड़ता है |

●  प्रॉपर्टी में बराबरी का हकदार बनने के लिए विवाह प्रमाण पत्र के आवश्यक डॉक्यूमेंट है विशेष तौर पर पति की संपत्ति में

उत्तराखंड विवाह प्रमाण पत्र के महत्वपूर्ण दस्तावेज | Uttarakhand Vivah Praman Patra Important Documents

● विवाह का निमन्त्रण

●  मंदिर या चर्च विवाह से प्राप्तियां

●  विवाह सार्वजनिक तरीके से हुआ है तो उसका प्रमाण

●  जन्म प्रमाण पत्र के दौरे पर विद्यालय लिविंग सर्टिफिकेट या पासपोर्ट या वीजा

●  वोटर आई कार्ड, राशन पत्रिका, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास प्रमाण पत्र, के तौर पर

●  दो गवाह प्रमाण पत्र

See also  उत्तराखंड मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं | How to Apply Uttarakhand Death Certificate Online

ये भी पढ़ें..

उत्तराखंड के जरुरी दस्तावेज (Required Documents):-

1.आय प्रमाण पत्र
2.विकलांगता प्रमाण पत्र
3.पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र
4.मूल निवास प्रमाण पत्र
5.ओबीसी जाति प्रमाण पत्र
6.जाति प्रमाण पत्र
7.मृत्यु प्रमाण पत्र
8.जन्म प्रमाण पत्र
9.विवाह प्रमाण पत्र
10.अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र
11.EWS Certificate

उत्तराखंड मे विवाह प्रमाण पत्र बनाने के ऑफ-लाइन आवेदन कैसे करे| Apply Offline for Marriage Certificate in Uttarakhand

●  सबसे पहले आपको निकिता मजिस्ट्रेट कार्यालय या अभी विवाह रजिस्टर्ड दफ्तर जाना होगा

●  विवाह का प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे

●  पति पति दोनों ही यहां पर सटीक से अपना पूरा विवरण देंगे

●  आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर जैसे उम्र का प्रमाण, पता, पहचान और विवाह निमंत्रण कार्ड। आवेदन पत्र के साथ अटैच करेंगे

● अब आप अपना आवेदन यहां पर जमा कर देंगे

● किसी भी आवश्यक सहायक दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र जमा करें।

●  इसके बाद विवाह प्रमाणपत्र रजिस्ट्रेशन शुल्क यहां पर देना होगा

●  फिर आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन एसडीएम या उससे संबंधित अधिकारी करेंगे

●  एक बार आप का आवेदन यहां पर एक्सेप्ट (Accept) हो जाता है तो आपको कुछ दिनों के भीतर विवाह प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा |

ये भी पढ़ें..

उत्तराखंड की प्रमुख पेंशन योजनाएं :-

SR. NO. पेंशन योजनाएं का नाम
1.उत्तराखंड पेंशन योजना
2.उत्तराखंड वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करें
3.उत्तराखंड किसान पेंशन आवेदन कैसे करें
4.उत्तराखंड विधवा पेंशन आवेदन कैसे करें
5.उत्तराखंड दिव्यांग पेंशन आवेदन कैसे करें
6.उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना

उत्तराखंड मैरिज सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

●  सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट official website  पर विजिट करें

See also  नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देहरादून 2023 | NREGA Job Card List Dehradun, NREGA Job Card Download, Payment Status देखें?

●  अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको आवश्यक विवाह पंजीकरण खोजे का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक

●  जिसके बाद आपके सामने यहां पर कई प्रकार के जानकारी का विवरण देना है जैसे नाम, विवाह तिथि, पंजीकरण संख्या, या जन्म तिथि।

●  इसके बाद आप खोजो के बटन पर क्लिक करेंगे |

●  अब आपके सामने विवाह प्रमाण पत्र आ जाएगा जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja