MP Maa Tujhe Pranam Yojana:- सरकार के द्वारा माँ तुझे प्रणाम योजना की शुरुआत की गई है योजना के अंतर्गत राज्य में रहने वाले लड़के और लड़कियों के अंदर राष्ट्र भावना को और भी ज्यादा विकसित करना है Yojana के माध्यम से लड़के और लड़कियों को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर का भ्रमण करवाया जाएगा और वहां पर भारत की सेना किस प्रकार भारत के सीमाओं की रक्षा करती है I उसके बारे में भी उन्हें व्यापक जानकारी दी जाएगी I ताकि उनके अंदर राष्ट्रीय भावना और भी प्रबल उत्पन्न हो सके I अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि माँ तुझे प्रणाम योजना क्या है? योजना के लाभ के , माँ तुझे प्रणाम योजना की योग्यता, माँ तुझे प्रणाम योजना हेतु दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया क्या होगी? अगर आप इन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बनी रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-
सीएम शिवराज सिंह चौहान मोबाइल नंबर क्या हैं
Maa Tujhe Pranam Yojana MP 2023
आर्टिकल का प्रकार | सरकारी योजना |
आर्टिकल का नाम | माँ तुझे प्रणाम योजना |
साल | 2023 |
लाभ कौन ले सकता है | प्रदेश के बेटे और बेटियां |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | click here |
माँ तुझे प्रणाम योजना क्या है? Maa Tujhe Pranam Yojana
माँ तुझे प्रणाम योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित एक जनहितकारी योजना है योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के माँ तुझे प्रणाम योजन योजना के अंतर्गत प्रदेश की बेटी बेटियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों की जानकारी प्रदान की जाती है | साथ ही देश के सैनिकों की दिनचर्या से अवगत कराया जाता है| इससे राज्य की बालिकाओं में समर्पण भावना के साथ राष्ट्रीय भावना को भी विकसित किया जाएगा I
माँ तुझे प्रणाम योजना के लाभ | Benefits Maa Tujhe Pranam Yojana
- Maa Tujhe Pranam Yojana 2023 के संचालित करने से प्रदेश के युवाओं में देश उनका क्या है उसका बोध करवाना
- जिला के माध्यम से पहली बार राज्य में रहने वाली बेटियों को देश की सीमाओं का भ्रमण करने का अवसर मिलेगा इससे प्रदेश की बेटियों में देश के प्रति समर्पण भावना विकसित होगी और राष्ट्र सेवा के लिए आगे आकर अपना योगदान दे सकेंगे
- योजना की शुरुआत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया है |
- योजना के अंतर्गत चयनित लड़कियों को गृह निवास यात्रा का किराया, दैनिक खर्च, आवास की सुविधा, भोजन, स्थानीय यातायात की सुविधा, रेल के आरक्षण, ट्रैक, टी-शर्ट एवं किट बैग उपलब्ध उपलब्ध कराए जाएंगे।
- योजना से नवयुवक भविष्य में देश की सेवा का भाव और ज्यादा उत्पन्न होगा
माँ तुझे प्रणाम योजना को योग्यता | Eligible Maa Tujhe Pranam Yojana 2023
- मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है?
- आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- योजना का लाभ राज्य के बेटे और बेटियों दोनों को मिलेगा .
माँ तुझे प्रणाम योजना हेतु दस्तावेज
- आधार कार्ड
- चरित्र प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
माँ तुझे प्रणाम योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको इसके Official website पर विजिट करना होगा.
- अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे
- यहां पर आवेदन करने का लिंग दिखाई पड़ेगा उस पर आपके लिए
- अब आपके सामने आवेदन पत्र ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे
- अब आप अपना डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड कर देंगे I
- इस के बाद आप अपना आवेदन पत्र यहां पर सबमिट कर देंगे I
FAQ’s Maa Tujhe Pranam Yojana
Q. तुझे प्रणाम योजना (Maa Tujhe Pranam Yojana) क्या है ?
Ans. माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत युवा तथा युवतियों को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भेजा जाएगा।
Q. माँ तुझे प्रणाम योजना की शुरुवात कब तथा किसके द्वारा की गयी ?
Ans. माँ तुझे प्रणाम योजना की शुरुवात माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के द्वारा 2013 में की गयी।
Q. माँ तुझे प्रणाम योजना का उद्देश्य क्या है ?
Ans. मध्यप्रदेश की राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई माँ तुझे प्रणाम योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के लड़के और लड़कियों के मन में राष्ट्रीय भावना को विकसित करना है ताकि राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके I
Q. माँ तुझे प्रणाम योजना में कितने उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा ?.
Ans. माँ तुझे प्रणाम योजना में प्रत्येक जिले से 5 युवा तथा 5 युवतियों का चयन होगा। कुल मिलाकर 50 जिलों से 500 अभ्यर्थियों का चुना जाएगा।