प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्सेज लिस्ट 2024 | PMKVY Course List |@pmkvyofficial.org

PMKVY Course List

PMKVY Course List 2024: भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister of India, Shri Narendra Modi) द्वारा देश के युवाओं को skill training देने हेतु एवं उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना” (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana) की शुरुआत की थी। योजना को इतने चरम पर पहुंचा दिया गया है, कि प्रत्येक व्यक्ति योजना लाभ से अवगत हो चुका है। इसी बीच कुछ युवाओं को यह जानने की बड़ी इच्छा रहती है कि, PMKVY 3.0 योजना के अंतर्गत कौन-कौन से कोर्स सम्मिलित है। जिससे अपने हुनर के अनुसार क्या वह Course का चुनाव कर सकते हैं। Pradhanmantri Koushal Vikas Yojana Course List

आइए जानते हैं, PMKVY योजना के अंतर्गत कौन-कौन से Course सम्मिलित किए गए हैं?  किस Course के लिए कितनी समय अवधि निर्धारित की गई है? PMKVY ट्रेनिंग कोर्स के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? आवेदन की प्रक्रिया PMKVY Course List की विस्तृत जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

PMKVY Course List 2024

PMKVY पाठ्यक्रम सूची 2024:- PM Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Entrepreneurship) द्वारा युवाओं में उद्यमशीलता विकसित करने हेतु PMKVY ट्रेनिंग के माध्यम से बड़े अभियान की ओर रुख किया गया है। देश के युवा जो बीच में पढ़ाई छोड़ चुके हैं और अभी काम की तलाश कर रहे हैं। उन सभी युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत नि:शुल्क ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाता है। युवा अपनी इच्छा अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। PMKVY के अंतर्गत तकरीबन 40 से अधिक सेक्टर ऐसे हैं जिनमें युवा नि:शुल्क ट्रेनिंग ले सकते हैं। युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान पाठ्यक्रम जानकारी के साथ-साथ प्रैक्टिकल अनुभव दिया जाता है। जिससे युवा आसानी से ट्रेनिंग ले सकते हैं। पाठ्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात युवाओं को एक असेसमेंट प्रक्रिया से गुजरना होता है। इसके उपरांत नेशनल स्किल डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया (NSDCI) द्वारा युवाओं को प्रमाणित किया जाता है।

PMKVY कोर्स से युवाओं को होने वाले फायदे | PMKVY Course Se Benefits

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को सभी सेक्टर्स में नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाती है।
  • युवा अपनी इच्छा अनुसार ट्रेनिंग सेक्टर का चुनाव कर सकते हैं। जिसमें 40 से अधिक सेक्टर मौजूद हैं।
  • NSDC द्वारा तैयार किए गए National Skill Qualification Framework (NSQF) के अनुसार युवाओं को पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाया जाता है।
  • युवा अपनी Skill को पाठ्यक्रम के अनुसार विकसित करते ही हैं, साथ ही उन्हें प्रेक्टिकल अनुभव भी दिया जाता है। जिससे उन्हें सीखने में आसानी होती है और वह आसानी से जॉब के दौरान उस कार्य को बड़ी दक्षता के साथ कर सकते हैं।
  • ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात युवाओं को NSQF लेवल के अनुसार असेसमेंट पास करना होता है।
  • असेसमेंट में पास हुए युवाओं को NSDC द्वारा सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया जाता है।
  • युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान आर्थिक सहायता भी दी जाती है। जो ₹500 से लेकर अधिकतम 2100 या उससे अधिक हो सकती है।
  • PMKVY Training Course में सम्मिलित होने के लिए युवाओं को नजदीकी PMKVY center पर आवेदन करना होता है।
  • युवा चाहे तो Skill India की ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आपके नजदीक में PMKVY center द्वारा आपको कॉल की जाती है।
  •  ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात युवाओं को जॉब प्लेसमेंट दी जाती है और युवाओं की संपूर्ण जॉब प्लेसमेंट ट्रैकिंग का रिकॉर्ड मेंटेन किया जाता है।

Prime Minister Kaushal Vikas Yojana Courses List- Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
PMKVY शुरू की गयीपीएम श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
नवीनतम योजना वर्ष2024
PMKVY का उद्देश्यदेश के युवाओं को कौशल प्रक्षिशण प्रदान करना
PMKVY के लाभार्थीबेरोजगार युवा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.pmkvyofficial.org/

कौशल विकास योजना मेडिकल कोर्स | PMKVY Medical Courses

जैसा कि आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत छात्रों को विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में तकनीकी संबंधित शिक्षा सरकार के द्वारा निशुल्क दी जाएगी ताकि छात्रों को रोजगार पाने में आसानी हो हम आपको बता दें कि कौशल विकास योजना मेडिकल कोर्स का भी संचालन किया गया है कुल मिलाकर 6 मेडिकल कोर्स कौशल विकास योजना के अंतर्गत  संचालित किए जाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

See also  आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 | Atmanirbhar Bharat Yojana 2023

1.बेसिक केयर सपोर्ट कोविड फ्रंटलाइन वर्क

कौशल विकास योजना के अंतर्गत बेसिक केयर सपोर्ट कोविड फ्रंटलाइन वर्क  मेडिकल कोर्स का संचालन किया जा रहा है जिससे करने के लिए दसवीं पास होना आवश्यक के दौरान आपको बता दें कि कोर्स की समय अवधि 95 घंटे की होगी | इसके अंतर्गत  छात्रों को निम्नलिखित प्रकार की चीजें पढ़ाई जाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे देगा

  • कोविड प्रोटोकॉल, संक्रमण नियंत्रण और जैव चिकित्सा दिशानिर्देशों  पालन कैसे करना है उससे संबंधित जानकारी
  • कोर्स के अंतर्गत दैनिक गतिविधियों जैसे स्नान, ड्रेसिंग आदि में  रोगी की सहायता करना
  • महत्वपूर्ण रिकॉर्ड मेंटेन कैसे करना है उसकी जानकारी
  • ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर जैसे उपकरणों के काम करने में सहायता और डेटा एकत्र और रिकॉर्ड रखना इत्यादि |

2.होम केयर सपोर्टकोविड फ्रंटलाइन वर्कर

इस कोर्स को करने के लिए दसवीं पास होना आवश्यक है और साथ में हम आपको बता दें कि इसमें कोर्स की समय अवधि 95 घंटा की होगी और छात्रों को निम्नलिखित प्रकार की चीज कोर्स के अंदर पढ़ाई जाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

  • कोविड प्रोटोकॉल, संक्रमण नियंत्रण और जैव चिकित्सा दिशानिर्देशों  पालन कैसे करना है उससे संबंधित जानकारी
  • कोर्स के अंतर्गत दैनिक गतिविधियों जैसे स्नान, ड्रेसिंग आदि में  रोगी की सहायता करना
  • महत्वपूर्ण रिकॉर्ड मेंटेन कैसे करना संबंधित जानकारी
  • उपयोग से पहले और बाद में सभी सामग्रियों/आपूर्तियों की सफाई और कीटाणुरहित करना;
  • ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर और डेटा संग्रह इत्यादि |

3.एडवांस केयर सपोर्ट कोविड फ्रंटलाइन वर्कर

एडवांस केयर सपोर्ट कोविड फ्रंटलाइन वर्कर कोर्स पूरा करने  करने के लिए 10 वीं पास होना आवश्यक है हम आपको बता दे की कोर्स की समय अवधि 210 घंटे की होगी इस कोर्स में आपको कई प्रकार की चीज सिखाई जाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • कोविड प्रोटोकॉल, संक्रमण नियंत्रण और जैव चिकित्सा दिशानिर्देशों  पालन कैसे करना है उससे संबंधित जानकारी
  • कोर्स के अंतर्गत दैनिक गतिविधियों जैसे स्नान, ड्रेसिंग आदि में  रोगी की सहायता करना |
  • क्रिटिकल केयर यूनिट में नर्स की देखरेख में काम कैसे करना उससे संबंधित जानकारी
  • अस्पतालों में उपकरण काम करने में सहायता करना करना |
  • रिकॉर्ड डेटा, ट्रांसपोर्ट सैम्पल, दवाएं आदि; मृत्यु उपरांत सहायता इत्यादि

4.सैंपल कलेक्शन सपोर्ट कोविड फ्रंटलाइन वर्कर

सैंपल कलेक्शन सपोर्ट कोविड फ्रंटलाइन वर्कर कोर्स करने के लिए शैक्षणिक योग्यता विज्ञान के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है  कोर्स की अवधि 211 घंटे की होगी इसके अंतर्गत कई प्रकार की चीज छात्राओं को सिखाई जाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं |

  • गले और नाक स्वाब सहित रोगी का नमूना एकत्र करना
  • कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) करना;
  • डेटा एकत्र और रिकॉर्ड रखना
  • टीकाकरण अभियान के दौरान सहायता करना |

 5. इमरजेंसी केयर सपोर्टकोविड फ्रंटलाइन वर्कर

इमरजेंसी केयर सपोर्ट कोविड फ्रंटलाइन वर्कर कोर्स करने के लिए विज्ञान के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है और हम आपको बता दें कि कोर्स की अवधि 140 घंटे की होगी इस कोर्स में कई प्रकार की चीज सिखाए जाएंगे जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • आकस्मिक दुर्घटना के दौरान सहायता प्रदान करना;
  • प्राथमिक चिकित्सा और छाती का संपीड़न करना होगा
  • डेटा एकत्र और रिकॉर्ड रखना
  • रोगी को हॉस्पिटल ले जाने में सहायता करना
  • आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस की तैयारी के लिए सहायता करना

6.मेडिकल इक्विपमेंट स्पोर्ट कोविड फ्रंटलाइन वर्कर

इस कोर्स को करने के लिए दसवीं कक्षा के साथ 3 से 5 वर्ष का अनुभव या डिप्लोमा के साथ आईटीआई (तकनीकी विषय जैसे इलेक्ट्रॉनिक / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / कंप्यूटर्स / कोई अन्य संबंधित क्षेत्र डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है हम आपको बता दें कि इस कोर्स की समय अवधि 312 घंटे होगी  कोर्स के अंतर्गत कई प्रकार की चीजें छात्रों को सिखाए जाएंगे जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं

●  वेंटिलेटर, बीआईपीएपी और सीपीएपी, ऑक्सीजन उपकरण, ईसीजी मशीन और बीपी उपकरण आदि जैसे  उपकरण का संचालन और काम कैसा कर रहा है उसकी जांच करना संबंधित चीजे आपको इस कोर्स में सिखाई जाएंगे

See also  Agneepath Bharti Yojana 2024 in Hindi | अग्निपथ योजना, भर्ती प्रक्रिया, चयन पात्रता एवं वेतन की जानकारी (Apply Online)

PMKVY Training Fee Details | PMKVY ट्रेनिंग फीस विवरण

जैसा कि आपको उपरोक्त पंक्तियों में बताया जा चुका है कि PM Kaushal Vikas Yojana के अंतर्गत युवाओं को आर्थिक लाभ दिया जाता है। अतः Skill Training ले रहे युवाओं से किसी प्रकार की आवेदन राशि नहीं ली जाती है। उन्हें नि:शुल्क ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाती है। जैसे ही युवा Assessment पास करते हैं, उन्हें बैंक खाते में DBT द्वारा आर्थिक लाभ भी दिया जाता है। PMKVY के अंतर्गत जो भी युवा ट्रेनिंग लेते हैं, उन्हें किसी प्रकार की ट्रेनिंग फीस, आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है। उल्टे उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक लाभ दिया जाता है और जॉब प्लेसमेंट दी जाती है।

Pradhan Mantri  Woman Kaushal Vikas Yojana: कौशल विकास योजना महिलाओं के लिए

Pradhan Mantri Woman Kaushal Vikas Yojana : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई है | जिसके अंतर्गत महिलाओं को सरकार मुक्त में तकनीकी शिक्षा प्रदान करेगी ताकि उनका आर्थिक उत्थान हो सके हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री महिला कौशल विकास योजना के तहत सरकार उन्हें सिलाई संबंधित कौशल सिखाया जाएगा ताकि सिलाई संबंधित चीजे सीख कर वह अपना खुद का सिलाई सेंटर खोल सके हम आपको बता दे की कौशल विकास योजना के तहत महिलाओं के लिए कई प्रकार के कोर्स सम्मिलित किए गए हैं जिसे कर कर महिला आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त बन सकती है | इसके अलावा हम आपको बता दें कि कौशल विकास योजना के तहत महिलाओं को ब्यूटी पार्लर संबंधित 3 महीने का कोर्स भी करवाया जाएगा ताकि अगर महिला ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर लेती है तो अपना खुद का ब्यूटी पार्लर सेंटर भी खुल सकती है कुल मिलाकर कहे तो  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से महिलाओं का आर्थिक और सामाजिक उत्थान करना ही सरकार का प्रमुख उद्देश्य है  |

प्रधानमंत्री  महिला कौशल विकास योजना में महिलाओं के लिए कौन-कौन से कोर्स संचालित किए जाते हैं?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत महिलाओं के लिए निम्नलिखित प्रकार के कोर्स संचालित किए जाते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • सिलाई कढ़ाई संबंधित कोर्स
  • ब्यूटी पार्लर संबंधित कोर्स
  • हेल्थ केयर से जुड़ा हुआ कोर्स
  • पर्यटन और हॉस्पिटल क्षेत्र से जुड़ा हुआ कोर्स

इसके अलावा भी कई प्रकार के कोर्स प्रधानमंत्री महिला कौशल विकास योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया है ताकि अधिक संख्या में महिलाओं को कौशल संबंधित प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके और जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए कई प्रकार के जनहित कार्य योजना का संचालन कर रहे हैं 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्सेज लिस्ट | Pradhan Mantri Free Courses List

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पाठ्यक्रम सूची जानने के लिए आप PMKVY की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसी लेख में आपको नीचे दी गई प्रक्रिया ध्यान पूर्वक फॉलो करनी चाहिए। इस लेख में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिशल वेबसाइट से Course, Sector, NSQF level, कोर्स समय अवधि सभी को विस्तार से दिया गया है। अतः बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक follow करें।

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से समन्धित प्रमुख लेख:

SR No. Name Of Article
1.PMKVY ट्रेनिंग के क्या फायदे हैं?
2.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0
3.प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र लिस्ट 2024
4.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्सेज लिस्ट 2024
5.PMKVY Online Application Form 2024
6.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोले
7.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सिलाई सेंटर कैसे खोले
Recognition of Prior Learning (RPL) ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कैसे करें?

प्रधानमंत्री कौशल योजना के अंतर्गत कौन-कौन से कोर्स शामिल है?

Pmkvy कौशल विकास योजना के अंतर्गत 40 से अधिक सेक्टर सुनिश्चित किए गए हैं। जिनमें अलग-अलग नेशनल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) लेवल के अनुसार कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं। जो एक सेक्टर में एक से लेकर 14 लेवल तक हो सकते हैं। Pradhanmantri Koushal Vikash Yojana Course List अंतर्गत सम्मिलित किए गए सेक्टर की  सूची इस प्रकार है:-

See also  गोबर धन योजना 2023 | Gobar Dhan Yojana Online Registration

1.  स्किल कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स लिस्ट | PMKVY Skill Council for Person with Disability Course List

2.  हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स सूची | PMKVY  Hospitality and Tourism Course List

3.  टेक्सटाइल्स कोर्स सूची | PMKVY  Textiles Course List

4.  टेलीकॉम कोर्स लिस्ट | PMKVY  Telecom Course List

5.  सिक्योरिटी सर्विस कोर्स सूची | PMKVY  Security Service Course List

6.  रबर कोर्स सूची | PMKVY  Rubber Course List

7.  रिटेल कोर्स लिस्ट | PMKVY  Retail Course List

8.  पावर इंडस्ट्री कोर्स लिस्ट | PMKVY  Power Industry Course List

9.  प्लंबिंग कोर्स सूची | PMKVY  Plumbing Course List

10. माइनिंग कोर्स सूची | PMKVY  Mining Course List

11. एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स लिस्ट | PMKVY  Entertainment and Media Course List

12. लोजिस्टिक्स कोर्स सूची | PMKVY  Logistics Course List

13. लाइफ साइंस कोर्स लिस्ट | PMKVY Life Science Course List

14. लीठेर कोर्स सूची | PMKVY Leather Course List

15. आईटी कोर्स लिस्ट | PMKVY IT Course List | PMKVY

16. आयरन तथा स्टील कोर्स सूची | PMKVY Iron and Steel Course List

17. भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स लिस्ट | PMKVY Role Formation Course List

18. स्वास्थ्य देखभाल कोर्स सूची | PMKVY Health Care Course List

19. ग्रीन जॉब्स कोर्स लिस्ट  | PMKVY Green Jobs Course List

20. जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स सूची | PMKVY Gems & Jewelery Course List

21. फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स | PMKVY FURNITURE AND FITTINGS COURSE

22. फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स | PMKVY Food Processing Industry Course

23. इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स सूची | PMKVY Electronics Course List

24. निर्माण कोर्स सूची | PMKVY Construction Course List

25. माल तथा पूंजी कोर्स लिस्ट | PMKVY Goods and Capital Course List

26. बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स | PMKVY Insurance, Banking and Finance Course

27. सुंदरता तथा वैलनेस सूची | PMKVY Beauty & Wellness List

28. मोटर वाहन कोर्स लिस्ट | PMKVY Automotive Course List

29. परिधान कोर्स सूचि तथा | PMKVY Apparel Course List and

30. कृषि कोर्स सूची आदि। PMKVY Agriculture Course List etc.

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्स लिस्ट कैसे देखें?

Pradhan Mantri Vikas kausal Course list Kaise Dekhen: PMKVY योजना के अंतर्गत जो भी Course सम्मिलित किए गए हैं, वह सभी कोर्स NSDC द्वारा सुनिश्चित किए गए हैं, तथा उन्हें NSQF लेवल के अनुसार तैयार किया गया है। जैसे-जैसे युवा NSQF लेवल को पार करते जाते हैं। उन्हें अनुभव के साथ  साथ NSQF लेवल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। कौशल विकास योजना में सम्मिलित Course से सूची देखने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जरूर विजिट करें। हम इस लेख में ऑफिशल वेबसाइट से कोर्सेज देखने की प्रक्रिया प्रस्तुत कर रहे हैं।

सबसे पहले आप PMKVY की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे PMKVY 3.0 पर क्लिक करें।

वेबसाइट मेनूबार में कैंडिडेट सब मेनू में कोर्स पर क्लिक करें .

जो कोर्स आप सर्च करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें .

सभी सेक्टर के कोर्स ऐसे सर्च कर सकते हैं |

Also Read:  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सिलाई सेंटर कैसे खोले

PMKVY Helpline/Toll Free Number

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर का उपयोग कर सकते हैं। जिसमें आप आवेदन से लेकर जो प्लेसमेंट तक सभी समस्याओं का निवारण प्राप्त कर सकते हैं।

  • छात्र हेल्पलाइन: 880-005-5555
  • Smart & SDMS हेल्पलाइन: 1800-123-9626
  • NSDC TP Helpline: 92892-00333
  • ऑफिसियल ईमेल आईडी: [email protected]

FAQ’s: Pradhanmantri Koushal Vikas Yojana Course List 2024

Also Read: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0

Q. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में कौन कौन से कोर्स शामिल हैं?

Ans. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत तकरीबन 40 सेक्टर में निर्धारित NSQF लेवल के अनुसार कोर्सेज उपलब्ध हैं। जिसमें एग्रीकल्चर, डेयरी, फार्मिंग, मशीनरी, कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रिशियन, ब्यूटी पार्लर, स्टिचिंग, मेडिकल जैसे सभी कोर्सो को सम्मिलित किया गया है। जिसमें युवा नि:शुल्क ट्रेनिंग लेकर आसानी से  रोजगारप्राप्त कर सकते हैं। 

Q. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पाठ्यक्रम सूची कैसे देखें?

Ans. PMKVY योजना में सम्मिलित सभी पाठ्यक्रम सूची आप ऑफिशल वेबसाइट से आसानी से देख सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट से कोर्स सूची देखने की प्रक्रिया इसी लेख में शामिल की गई है। अतः आप दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। निश्चित तौर पर आप पाठ्यक्रम सूची देख सकेंगे।

Q. PMKVY में कितने कोर्स शामिल हैं?

Ans. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत तकरीबन 40 से अधिक सेक्टर में NSQF लेवल के अनुसार कोर्स सुनिश्चित किए गए हैं। युवा अपनी इच्छा अनुसार कोर्स सेक्टर का चुनाव कर सकते हैं, तथा अनुभव के अनुसार NSQF लेवल के अनुसार ट्रेनिंग ले सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

2 thoughts on “प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्सेज लिस्ट 2024 | PMKVY Course List |@pmkvyofficial.org

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja