राजीव गांधी जयंती 2023 | राजीव गांधी जयंती के बधाई संदेश | Rajiv Gandhi Jayanti Wishes Message Quotes, Wallpapers &HD Photos, Poster

Rajiv Gandhi Jayanti 2023 Wishes Message Quotes, Wallpapers & HD Photos

Rajiv Gandhi Jayanti 2023: हर साल 20 अगस्त के दिन राजीव गांधी का जन्मदिन होता है और इस दिन को भारत में सद्भावना दिवस के रुप में मनाया जाता हैं। राजीव गांधी के मूर्ती पर इस दिन माला चढ़ाई जाती है और कई अन्य कार्यक्रम का आयोजन खास तौर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जाता हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और गांधी परिवार के सदस्य मौजूद होते हैं। वीर भूमि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाती है, वीर भूमि वह स्थान है जहां राजीव गांधी जी का अंतिम संस्कार किया गया था।राजीव गांधी जयंती को कांग्रेस पार्टी के सदस्यों, परिवार, दोस्तों और अन्य करीबी सहयोगियों द्वारा बहुत स्नेहपूर्वक मनाया जाता है। राजीव गांधी सद्भावना दिवस दिवंगत प्रधान मंत्री के मूल्यों, दृष्टिकोण और आदर्शों को याद करने का दिन है। राष्ट्र की प्रगति के प्रति उनके जुनून और कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के उनके जुनून को समझने और कायम रखने का प्रयास किया गया है।

इस लेख में हम आपके लिए राजीव गांधी जयंती के बधाई संदेश लेकर आएं है जो आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है साथ ही अपने परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं। हमारे सभी लेख कि तरह यह लेख भी कई बिंदूओं के आधार पर रेडी किया गया हैं। इस लेख में हमने ना सिर्फ आपके परिजनों के साथ साझा करने वाले संदेशों को जोड़ा है, बल्कि सोशल मीडिया पर बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भी कंनटेन्ट रेडी किया हैं। कई बिंदूओं के आधार पर रेडी किए गए लेख में हमने कुछ पॉइन्ट जोड़े है जैसे कि राजीव गांधी जयंती,राजीव गांधी जयंती पोस्टर,राजीव गांधी जयंती फोटो,rajiv gandhi jayanti poster,rajiv gandhi jayanti images,Rajiv Gandhi Jayanti Wishes Message Quotes,Rajiv Gandhi Jayanti Whatsapp DP Status,Rajiv Gandhi Jayanti Pictures HD Photo,Rajiv Gandhi Birthday Wishes Shayari Quotes Photo,rajiv gandhi jayanti quotes in hindi, rajiv gandhi death anniversary date। इस लेख को अंत तक पढ़े और राजीव गांधी की जयंती से जुड़े बधाई संदेश पाएं और लोगोंं के साथ शेयर करें।

See also  National Parents Day 2023 | नेशनल पैरेंट्स डे, जानें क्या है इतिहास, महत्व व थीम (History, Importance, Theme)

Also Read: Indira Gandhi Smartphone Eligibility 2023

राजीव गांधी जयंती | Rajiv Gandhi Jayanti

इंसानियत के धर्म को हम सभी को जानना होगा,

भारत देश खूब तरक्की करेगा जब सद्भावना होगा।

सद्भावना दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

क्रोध कभी बिना तर्क के नहीं होता ,

लेकिन कभी -कभार ही एक

अच्छे तर्क के साथ

राजीव गांधी जयंती पोस्टर | Rajiv Gandhi Poster

नफ़रत के सौदागरों को अब मत पनपने दीजिये,

सौहार्द की बात करने वालों को चहकने दीजिये,

राष्ट्र के दुश्मन होते है नफ़रत के बीज बोन वाले

सद्भावना की बात करने वालों को महकने दीजिये।

यदि मैं इस देश की सेवा करते हुए

मर भी जाऊं , मुझे इसका गर्व होगा .

मेरे खून की हर एक बूँद …..इस देश की

तरक्की में और इसे मजबूत और

गतिशील बनाने में योगदान देगी

राजीव गांधी जयंती फोटो | Rajiv Gandhi Jayanti Photos

मंदिरों में नमाज हो,

मस्जिदों में हो साधना,

तभी तो देश में बढ़ेगी

आपसी सद्भावना।

सद्भावना दिवस की बधाई

अगर मैं एक हिंसक मौत मरती हूँ ,

जैसा की कुछ लोग डर रहे हैं और कुछ

षड्यंत्र कर रहे हैं , मुझे पता है कि हिंसा

हत्यारों के विचार और कर्म में होगी ,

मेरे मरने में नहीं

Rajiv Gandhi Jayanti Poster | Rajiv Gandhi Jayanti

लड़कियों की तरक्की में देश की शान होती है,

सद्भावना इंसानियत की असली पहचान होती है.

20 अगस्त – सद्भावना दिवस

कुछ करने में पूर्वाग्रह है – चलिए

अभी कुछ होते हुए देखते हैं . आप

उस बड़ी योजना को छोटे -छोटे चरणों

में बाँट सकते हैं और पहला

कदम तुरंत ही उठा सकते हैं

Also Read: राजस्थान: राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2023

Rajiv Gandhi Jayanti Images

जीवन का उत्कर्ष उत्तेजना में नहीं, संवेदना में है,

जीवन का उत्कर्ष दुर्भावना में नहीं सद्भावना में है.

उन मंत्रियों से सावधान रहना चाहिए जो

बिना पैसों के कुछ नहीं कर सकते , और

उनसे भी जो पैसे लेकर कुछ भी करने की इच्छा रखते हैं..

Rajiv Gandhi Jayanti Wishes Message Quotes

अपने हृदय की सारी नफरत को मिटाये,

आओ मिलकर हम सद्भावना दिवस मनाये।

लोग अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं

पर अधिकारों को याद रखते हैं

Rajiv Gandhi Jayanti Whatsapp DP Status

मानवता ही धर्म होना चाहिए,

रूढ़िवादी विचारों का अंत होना चाहिए,

हर दिल में सद्भावना होना चाहिए,

धर्म के नाम पर झगड़ा बंद होना चाहिए।

मेरे दादा जी ने एक बार मुझसे कहा था

कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं :

वो जो काम करते हैं और वो जो श्रेय लेते

हैं . उन्होंने मुझसे कहा था कि पहले समूह

में रहने की कोशिश करो , वहां बहुत कम प्रतिस्पर्धा

Rajiv Gandhi Jayanti Pictures HD Photo

जिनके विचारों में सद्भावना होती है,

वे अपने जीवन में निराश नहीं होते है,

वे हार कर भी लड़ने का हौसला रखते है,

सफल होने पर विनम्रता रखते है

भारत में कोई राजनेता इतना साहसी नहीं

है कि वो लोगों को यह समझाने का प्रयास

कर सके कि गायों को खाया जा सकता है

Rajiv Gandhi Birthday Wishes Shayari Quotes Photo

अगर फ़ुर्सत मिले तो पानी की तहरीरों को पढ़ लेना

हर इक दरिया हज़ारों साल का अफ़्साना लिखता है

-बशीर बद्र  

देख ज़िंदा से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार

रक़्स करना है तो फिर पांव की ज़ंजीर न देख

-मजरूह सुल्तानपुरी

वक़्त ने किस शबीह को…

चेहरा ओ नाम एक साथ आज न याद आ सके

वक़्त ने किस शबीह को ख़्वाब ओ ख़याल कर दिया

-परवीन शाकिर  

भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो

कहां तक चलोगे किनारे किनारे

-रज़ा हमदानी

कहां उमीद कि…

गया जो हाथ से वो वक़्त फिर नहीं आता

कहां उमीद कि फिर दिन फिरें हमारे अब

-हफ़ीज़ जौनपुरी

गुज़रने ही न दी वो रात मैंने

घड़ी पर रख दिया था हाथ मैंने

-शहज़ाद अहमद

पड़े हैं ढेर सारे काम…

मौजों की सियासत से मायूस न हो ‘फ़ानी’

गिर्दाब की हर तह में साहिल नज़र आता है

-फ़ानी बदायुनी

हमें हर वक़्त ये एहसास दामन-गीर रहता है

पड़े हैं ढेर सारे काम और मोहलत ज़रा सी है

-ख़ुर्शीद तलब

वो फूल खिल के रहेंगे…

हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियां उट्ठें

वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं

-साहिर लुधियानवी

हज़ारों साल सफ़र कर के फिर वहीं पहुंचे

बहुत ज़माना हुआ था हमें ज़मीं से चले

-वहीद अख़्तर

गुज़रे ज़माने क्यूं नहीं आते…

जब आ जाती है दुनिया घूम फिर कर अपने मरकज़ पर

तो वापस लौट कर गुज़रे ज़माने क्यूं नहीं आते

-इबरत मछलीशहरी

इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चांद निकलेगा

अंधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है

-अख़्तर शीरानी

Rajiv Gandhi Jayanti Quotes in Hindi |

कुछ करने में पूर्वाग्रह है – चलिए अभी कुछ होते हुए देखते हैं . आप उस बड़ी योजना को छोटे -छोटे चरणों में बाँट सकते हैं और पहला कदम तुरंत ही उठा सकते हैं

अगर मैं एक हिंसक मौत मरती हूँ , जैसा की कुछ लोग डर रहे हैं और कुछ षड्यंत्र कर रहे हैं , मुझे पता है कि हिंसा हत्यारों के विचार और कर्म में होगी , मेरे मरने में नहीं

यदि मैं इस देश की सेवा करते हुए मर भी जाऊं , मुझे इसका गर्व होगा . मेरे खून की हर एक बूँद …..इस देश की तरक्की में और इसे मजबूत और गतिशील बनाने में योगदान देगी

क्रोध कभी बिना तर्क के नहीं होता , लेकिन कभी -कभार ही एक अच्छे तर्क के साथ

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja