Who is Right? Sandeep Maheshwari Controversy | आखिर क्यों हैं विवादों में Sandeep Maheshwari? जानें विवाद की असल वजह #StopVivekBindra

Sandeep Maheshwari Controversy

Sandeep Maheshwari Biography in HIndi : संदीप माहेश्वरी आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक और सबसे प्रासंगिक नाम है। भारत के शीर्ष उद्यमियों में तेजी से उभरता हुआ नाम संदीप माहेश्वरी भी हैं। संदीप माहेश्वरी ने बहुत ही कम समय में यह सफलता हासिल की है। संदीप ImageBazaar.com के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। इमेज बाज़ार भारतीय वस्तुओं और लोगों की तस्वीरें सहेजने की सबसे बड़ी ऑनलाइन साइट मानी जाती हैं। संदीप महेश्वरी (Sandeep Maheshwari) आजकल मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं इसके पीछे की वजह है कि संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच का Cold War है। संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा के बारे में कहा है कि वह अपने बिजनेस मॉडल से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। संदीप महेश्वरी भारत के एक मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अपने मोटिवेशनल विचार से लोगों को मोटिवेट करते हैं |

इसके अलावा भारत के कई शहरों में संदीप महेश्वरी मोटिवेशनल सेमिनार भी आयोजित करते हैं। ऐसे में लोगों के मन में संदीप माहेश्वरी के जीवन परिचय के बारे में जानने की उत्सुकता तेजी के साथ बढ़ रही है कि संदीप महेश्वरी कौन है? प्रारंभिक जीवन’ शिक्षा’ पत्नी’ सोशल मीडिया लिंक’ कुल संपत्ति इत्यादि संबंधी जानकारी आज के लेख Sandeep Maheshwari Biography in Hindi के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेंगे आर्टिकल पर बने रहिएगा:-

Sandeep Maheshwari Biography (Wikibio) in Hindi- Overview

नाम संदीप माहेश्वरी
व्यापार फ़ोटोग्राफ़र, उद्यमी, सार्वजनिक वक्ता
नेटवर्थ (Networth)26 करोड़
जन्म तिथि (Birthday)28 सितंबर 1980
आयु (Age)40 साल
जन्म स्थान (Birthday Place)दिल्ली
स्थान (Home Town)नई दिल्ली
प्रोफेशनव्यापारी
नागरिकता भारतीय
स्कूलदिल्ली के पब्लिक स्कूल
कॉलेज किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली
शिक्षाबीकॉम
ट्विटर पेज लिंकक्लिक करें
फेसबुक पेज लिंक क्लिक करें
इंस्टाग्राम अकाउंटक्लिक करें
पारिवारिक जानकारीपरिवार में सभी लोग हैं
पिता का नामरूप किशोर महेश्वरी
माता का नामशकुंतला रानी माहेश्वरी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
बहन 1
पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी
बच्चे1 Son (Hriday Maheshwari), 1 Daughter
कुल संपत्ति30 करोड रुपए का लगभग है

Sandeep Maheshwari Wikipedia

संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को नई दिल्ली, भारत में रूप किशोर और शकुंतला रानी के घर हुआ था और उनकी एक बहन है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। वहीं उनकी लव लाइफ की बात करें तो संदीप माहेश्वरी ने रुचि माहेश्वरी से शादी की है। दंपति का एक बेटा हृदय और एक बेटी भी है। वह क्रमशः संदीप माहेश्वरी’ और ‘संदीप माहेश्वरी स्पिरिचुअलिटी’ नाम से दो यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। इन चैनलों ने अब तक लाखों ग्राहक बना लिए हैं। उनका जीवन मंत्र है “आसान है!”, जिसका अंग्रेजी में अर्थ है “जीवन आसान है!”

See also  जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर का जीवन परिचय | J. Robert Oppenheimer Biography in Hindi

संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच में विवाद (Sandeep Maheshwari V/S Vivek Bindra)

संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच में विवाद की शुरुआत तब होती है। जब एक छात्र ने शिकायत की कि उन्होंने एक यूट्यूबर से जो कोर्स खरीदा था वह महत्वपूर्ण नहीं था और उसने वो नतीजे नहीं दिए जिनका वादा किया गया था। इसके बाद संदीप माहेश्वरी ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था। जहां पर उन्हें बताया था कि किस प्रकार कई लोग बिजनेस के नाम पर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे हैं। उन्होंने विवेक बिंद्रा का नाम नहीं लिया’ लेकिन बात की वीडियो में उन्होंने विवेक बिंद्रा का नाम भी लिया। इसके बाद संदीप माहेश्वरी ने कहा, जिस व्यक्ति ने वीडियो में इस घोटाले का खुलासा किया था, उसे अपना बयान बदलने के लिए ढेरों कॉल आ रही हैं (हमारे पास सभी कॉल अकाउंट हैं)। यह और भी बुरा होने वाला है. हालाँकि, मैं इसके लिए तैयार हूँ क्योंकि मैं अपने समाज के लिए अच्छा कर रहा हूँ।मैं जानता हूं कि मैं अकेला नहीं हूं। मेरे साथ मेरा पूरा समुदाय है। विवाद पर विवेक बिंद्रा की पहली प्रतिक्रिया थी और उन्होंने कहा कि उन्होंने नवीनतम वीडियो “बिग स्कैम एक्सपोज़्ड” देखा। उन्होंने संदीप माहेश्वरी से उन्हें शो में आमंत्रित करने के लिए कहा और वह उनसे जुड़े दर्शकों के हर सवाल का जवाब देने को तैयार  हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा, ”यह आपके लिए एक खुली चुनौती है.”आज के स्थिति में भी विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी के बीच में जुबानी जंग लगातार जारी है। 

संदीप माहेश्वरी की शिक्षा (Sandeep Maheshwari Education)

 संदीप माहेश्वरी ने अपने प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है। पारिवारिक और आर्थिक तंगी के कारण संदीप को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। जब वह दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक कर रहे थे ,तब उन्होंने 2000 में फोटोग्राफी शुरू की और शुरुआत में इसे कई तरीकों से एक पेशे के रूप में अपनाने की कोशिश की। इसी सिलसिले में कुछ दोस्तों के साथ छोटा सा बिजनेस शुरू किया, लेकिन सब असफल हो गए। किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही चुन लिया था |

संदीप माहेश्वरी की पत्नी का नाम क्या है? (Wife Name of Sandeep Maheshwari)

Sandeep Maheshwari Wife Name

संदीप माहेश्वरी के पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है, जो उनकी एक कॉलेज फ्रेंड थी। उनके साथ उनका प्रेम प्रसंग काफी दिनों तक चला जिसके बाद 12 फरवरी 2012 को उन्होंने शादी कर ली 

संदीप माहेश्वरी कोट्स (Sandeep Maheshwari Quotes)

अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा चीजें हैं तो उसे सिर्फ अपने लिए न बचाकर रखें, बल्कि जरूरतमंदों के साथ बांटें।’

हर किसी से सीखें लेकिन हर किसी का अनुसरण न करें।

मनुष्य की सबसे संरचनात्मक और विध्वंसक चीज़ उसकी लालसा है।

न भागना है, न रुकना है, बस चलते रहना है। पैसे की उतनी ही जरूरत होती है जितनी गाड़ी में पेट्रोल की की होती है ।

जब भी आप कठिनाइयों से डरें तो अपने से नीचे के लोगों को ध्यान से देखें तभी जाकर आपको जीवन में आगे बढ़ने का मोटिवेशन मिलेगा |

Sandeep Maheshwari Photography

मॉडलिंग के दौरान एक दोस्त उनके पास कुछ तस्वीरें लेकर आई। उन तस्वीरों को देखकर उन्हें लगा कि इस बिजनेस के लिए उनकी अंतरात्मा की आवाज आ रही है। कुछ ज्ञान प्राप्त करने के बाद, उन्होंने 2 सप्ताह के फोटोग्राफी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में दाखिला लिया। कोर्स में शामिल होने के बाद उन्होंने एक महंगा कैमरा भी खरीदा और तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। फोटोग्राफी का कोर्स पूरा करने के बाद भी उनके लिए राह कठिन थी। उन्होंने देखा कि देश में लाखों लोग फोटोग्राफर के पेशे के लिए धक्के खा रहे हैं। उन्हें लगने लगा कि ऐसा क्या किया जाए जो फोटोग्राफी को एक अलग स्तर पर ले जाए और इसे एक नए बिजनेस का रूप दे।

See also  गुरु तेग बहादुर का जीवन परिचय | Guru Tech Bahadur Biography in Hindi

उन्होंने हिम्मत जुटाई और एक अखबार में फ्री पोर्ट फोलियो का विज्ञापन दिया और उस विज्ञापन को पढ़कर कई लोग आ गए। उन्हीं लोगों से जीवन की पहली कमाई का सिलसिला शुरू हुआ। फोटोग्राफी का बिजनेस शुरू हुआ. और धीरे-धीरे इसका विस्तार करते हुए उन्होंने 12 घंटे में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 100 मॉडलों की 10000 तस्वीरें खींचकर लिम्का बुक्स में अपना नाम दर्ज कराया। इस रिकॉर्ड के बाद उनके पास काम के बड़े-बड़े ऑफर आने लगे इसके बाद ही उन्होंने इमेज बाजार नाम की कंपनी स्थापित किया था। 

संदीप माहेश्वरी विवाद (Sandeep Maheshwari Controversies)

संदीप माहेश्वरी के कंट्रोवर्सी की बात करें तो उनके जीवन पर कॉल में कई प्रकार के कंट्रोवर्सी हुई है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं |

संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच विवाद

संदीप माहेश्वरी के कंट्रोवर्सी के बारे में बात करें तो आज के समय उनकी कंट्रोवर्सी विवेक बिंद्रा के साथ चल रही है जहां पर उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से कहा था कि विवेक बिंद्रा बिजनेस मॉडल के नाम पर लोगों से पैसे फ्रॉड कर रहे हैं जिसके बाद विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी में जुबानी जंग छिड़ चुकी हैं। विवेक बिंद्रा के कंपनी के टीम ने तो यहां तक कह दिया है कि वह संदीप माहेश्वरी के ऊपर कानूनी कार्रवाई करेंगे जिसका जवाब देते हुए संदीप माहेश्वरी ने कहा है कि वह तैयार है । 

संदीप महेश्वरी और कैरी मिनाटी के बीच विवाद हुआ

कैरी मिनाटी रोस्ट वीडियो के लिए जाने जाते हैं। जहां पर वह यूट्यूब के मशहूर लोगों की कॉपी करते हैं’ लेकिन जब कैरी मिनाटी संदीप माहेश्वरी के बोलने के अंदाज को कॉपी किया और साथ में उनके दर्शकों के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया जिसको देखकर संदीप महेश्वरी काफी निराश हुए उन्होंने कैरी मिनाटी  जवाब देते हुए लिखा कि आपका व्यवहार से मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं और आपने हमारे दर्शकों का अपमान किया है जिसके बाद कैरी मिनाटी  संदीप महेश्वरी से माफी मांगी थी इसके बाद  संदीप माहेश्वरी के बीच विवाद समाप्त हुआ था |

See also  नीम करोली बाबा: जीवनी, चमत्कार, आश्रम, परिवार और कहानियां | Neem Karoli Baba Biography in Hindi

श्वेताभ गंगवार से हुई थी संदीप की तकरार

26 अप्रैल 2022 को संदीप माहेश्वरी ने अपने एक वीडियो में ऑडियंस के सवालों का जवाब देते हुए कहा, इस दुनिया में ” ऐसे कई लोग हैं जो भगवानों को मानते हैं? क्या वो आपस में भिड़ते हैं? या वो जो कहते हैं कि एक ही भगवान है । इस दुनिया में और बाकी सब झूठ है। तो  दुनिया में केवल एक ही भगवान है वो अपने हैं जो नहीं मानते हैं वो पराए  जिसका जवाब श्वेताभ गंगवार अपने रिएक्शन वीडियो तो दिया था। जिसमें उन्होंने कहा,”भाई (संदीप) अभी काफिर  कहने वाले थे।” संदीप माहेश्वरी के इस बयान को सांप्रदायिक बताया गया इसके बाद संदीप माहेश्वरी ने यूट्यूब कम्युनिटी पर श्वेताभ लिए एक पोस्ट  लिखा था जिसके बाद दोनों के बीच में विवाद का समाधान हुआ था।  

प्रखर गुप्ता के साथ भी चला था संदीप का यूट्यूब वार

श्वेताभ के वीडियो डिलीट करने के बाद प्रखर गुप्ता ने श्वेताभ के डिलीट किए गए वीडियो पर एक रिएक्शन वीडियो बनाया गया। इस वीडियो में कहा गया कि जिस रात संदीप के वीडियो पर श्वेताभ रिएक्शन वीडियो बनाया था। उसी रात  मुझे कई प्रकार के मैसेज किए थे  और कहा था कि संदीप महेश्वरी चाहते हैं कि वह वीडियो डिलीट करें  इसके बाद 5 मई को संदीप माहेश्वरी ने कम्यूनिटी  प्रखर गुप्ता के लिए एक पोस्ट लिखा था। जिसके बाद प्रखर गुप्ता ने जो वीडियो संदीप माहेश्वरी के ऊपर  बनाए गए वीडियो को डिलीट कर दिया ।

FAQ’s: Sandeep Maheshwari Controversies

संदीप माहेश्वरी का विश्व रिकॉर्ड क्या है?

Ans. संदीप महेश्वरी ने लगभग 122 मॉडलों के साथ लगातार 10 घंटे 45 मिनट में 10,000 से ज्यादा फोटो क्लिक करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हैं।

Q. संदीप माहेश्वरी ने क्यों छोड़ी पढ़ाई?

Ans.  घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण संदीप माहेश्वरी ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी |

संदीप माहेश्वरी की पत्नी कौन है?

Ans. संदीप माहेश्वरी के पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी हैं।

Q. संदीप माहेश्वरी के कितने बच्चे हैं?

Ans. संदीप महेश्वरी अब दो बच्चों के पिता हैं. बेटे का नाम ह्रदय महेश्वरी है |

Q. संदीप महेश्वरी की सैलरी क्या है?

Ans. संदीप महेश्वरी प्रत्येक महीने 30 Lack रुपए से लेकर 40 Lack रुपए तक कमाते हैं। वार्षिक इनकम की बात करें तो तीन से चार करोड रुपए कमाते हैं |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja