राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना 2023 | RSBY ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Rashtriya Swasthya Bima Yojana

भारत सरकार (Government of India) के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) द्वारा श्रमिकों को लाभान्वित करने हेतु विशेष योजनाओं का प्रावधान किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा गरीब मजदूरों एवं आर्थिक वर्ग से कमजोर तथा असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे कामगारों को लाभ देने के लिए विशेष योजनाएं चलाई गई है। इसी के साथ सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाएँ (health services) दुरुस्त करने हेतु “राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना” (Rashtriya Swasthya Bima Yojana RSBY 2023) की शुरुआत की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आयुष्मान भारत योजना) के अंतर्गत पंजीकरण करने वाले श्रमिक को ₹30000 तक स्वास्थ्य बीमा राशि उपलब्ध करवाई जाएगी . इस राशि का भुगतान लाभार्थी व्यक्ति को बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह जानकर आपको बड़ी खुशी होगी कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्ति के साथ उसके परिवार के पांच सदस्यों को भी शामिल किया जाएगा, जो योजना से लाभान्वित हो सकेंगे। स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस पेमेंट का फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते हैं भारतीय श्रमिक कैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं? सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता एवं मापदंड क्या है?  योजना के लिए आवश्यक तथ्य जैसे पात्रता, आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया को विधिवत जानने के लिए लेख को जरूर पढ़ें।

Rashtriya Swasthya Bima Yojana (RSBY) | राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन फॉर्म

केंद्र सरकार द्वारा देश के श्रमिकों को आर्थिक लाभ देने हेतु विशेष लाभकारी योजनाएं शुरू की गई है। जिसमें अधिकतम योजनाएं श्रमिकों को नगद राशि का भुगतान करती है। अब श्रमिकों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई है। योजना से लाभान्वित होने के लिए आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कराना होगा। 

See also  विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2023 | Vishwakarma Kaushal Samman Yojana | आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, अनुदान राशि जाने

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ | Rashtriya Swasthya Bima Yojana benefits in hindi

जैसा कि आप सभी जानते हैं “राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना NHIS का लाभ देश के आर्थिक वर्ग से कमजोर एवं असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिक उठा सकते हैं। गरीब व्यक्ति बीमार होने पर बढ़ रहे अस्पतालों के खर्चे को वहन नहीं कर सकते। ऐसे में उन्हें अपने जीवन से हाथ धोना पड़ सकता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई है, जिससे प्रत्येक गरीब व्यक्ति को उचित एवं समय पर इलाज मिल सकेगा। स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े लाभ किस प्रकार हैं:-

  • योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति के परिवार में 5 सदस्य योजना में शामिल हो सकते हैं।
  • ₹30000 तक का इलाज नि:शुल्क करवाया जा सकता है।
  • बीमार व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सुविधा मिलेगी।
  • असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूर योजना से लाभान्वित होंगे।
  •  जिन श्रमिकों के पास श्रमिक कार्ड बना हुआ है उन्हें राष्ट्रीय बीमा योजना का लाभ मिलेगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पात्रता

जो भी निम्न वर्ग एवं आर्थिक वर्ग से कमजोर व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें नीचे दी गई पात्रता हैं पूर्ण करनी होगी।

  • आवेदक मूल रूप से भारतीय होना चाहिए।
  • असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिक तथा बीपीएल कार्ड धारक योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • जिस परिवार की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं है वह योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक को RSBY स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रेजेंट करेगा।
See also  मनरेगा ओम्बड्सपर्सन ऐप | NREGA Ombudsperson App से श्रमिक कर सकते हैं शिकायत  

RSBY | राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

भारतीय मूल के जो भी श्रमिक एवं आर्थिक वर्ग से कमजोर व्यक्ति सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:-

  •  आवेदक का आधार कार्ड
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  आय प्रमाण पत्र
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  बीपीएल कार्ड
  •  आवेदक का मोबाइल नंबर

 राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए कैसे आवेदन करें How to Apply For RSBY

जो भी आवेदक स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित होना चाहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा चिन्हित किया जाएगा। आवेदक को ऑनलाइन किसी भी प्रक्रिया से नहीं गुजरना है। अतः सरकार द्वारा योजना से लाभान्वित करने हेतु निम्न कार्य किए जाएंगे जैसे:-

  • सरकार सभी बीपीएल परिवारों को योजना के अंतर्गत चयनित करेगी। सरकारी सर्वेक्षण एजेंसियों द्वारा परिवारों की सूची तैयार की जाएगी। सूची बीमा कंपनियों को सौंपी जाएगी। बीमा कंपनियों का चुनाव प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। 
  • एजेंटों द्वारा सभी बीपीएल परिवारों को सूचित किया जाएगा तथा पॉलिसी के लिए प्रोत्साहन किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा पंजीकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे जहां सभी पात्र परिवार अपना आवेदन कर सकेंगे।
  • सरकार द्वारा शिविर लगाए जाएंगे। जहां पर आवेदक RSBY बीमा स्मार्ट कार्ड बनवा सकते हैं। बीमित व्यक्ति का बायोमेट्रिक रिकॉर्ड रखा जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात स्वास्थ्य बीमा कंपनी द्वारा स्वास्थ्य बीमा कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिसे गोल्डन कार्ड के नाम से भी जाना जाएगा। इसके लिए आवेदक को ₹30 का भुगतान करना होगा।
  • RSBY स्मार्ट कार्ड के साथ आवेदक को पम्पलेट भी दिए जाएंगे जिनमे योजना से जुड़े अस्पतालों की सूची होगी।

FAQ’s Rashtriya Swasthya Bima Yojana RSBY

Q. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

Ans.  राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित होने के लिए आवेदक को RSBY  स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। कार्ड की मदद से आवेदक परिवार के पांच सदस्यों में कोई भी बीमार होता है तो उन्हें अस्पताल से ₹30000 तक कैशलेस चिकित्सा सुविधाएं दी जाएगी।

See also  सांसद आदर्श ग्राम योजना 2023 : विशेषता, लाभ, उद्देश्य व कार्यान्वयन प्रक्रिया | Sansad Adarsh Gram Yojana (SAGY)

Q. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड क्या है?

Ans.  केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जो भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, उन्हें RSBY स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। जिनकी मदद से अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं ली जा सकेगी।

Q.  राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना RSBY के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए  लाभार्थी व्यक्ति को किसी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। सरकार द्वारा चयनित परिवारों की सूची बनाई जाएगी। उसी के आधार पर बीमा योजना का लाभ प्राप्त होगा। इसके लिए सरकार द्वारा श्रमिकों बीपीएल कार्ड धारक परिवारों तथा आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों को शामिल किया जाएगा।

Q. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लाभार्थी सूची कैसे देखें?

Ans. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराती है  राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी सूची में नाम देखने के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं पोर्टल पर योजना संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है इस पोर्टल पर जानकारी के साथ-साथ संपूर्ण लाभार्थियों की लिस्ट भी देख सकते हैं 

 केंद्र सरकार से जुड़ी लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja