Srikanth Bolla Biography in Hindi:- आप लोगों ने एक कहावत सुना होगा की कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है ऐसी ही मिसाल श्रीकांत बोला ने कायम किया है श्रीकांत बोला में अपने संघर्ष और परिश्रम के माध्यम से वह मुकाम हासिल किया है कि जिसे हासिल करवाना कई लोगों के लिए असंभव होता है श्रीकांत बोला की सबसे बड़ी विशेषता है कि वह बचपन से अंधे हैं अंधे होने के बावजूद भी उन्होंने आज अपनी खुद की 200 करोड़ की कंपनियां स्थापित की है और उस कंपनी के सीईओ हैं ऐसे में श्रीकांत बोला के जीवन के बारे में हमें जानकारी होना आवश्यक है जैसे श्रीकांत बोला का जीवन परिचय शिक्षा परिवार करोड़पति कैसे बने कंपनी का नाम कार्य श्रीकांत बोला के सोशल मीडिया लिंक अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते –
- डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का जीवन परिचय
- देविका बुलचंदानी का जीवन परिचय
- लक्ष्मण नरसिम्हन का जीवन परिचय
- ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक का जीवन परिचय
Srikanth Bolla Biography in Hindi
पूरा नाम | श्रीकांत बेला |
जन्मतिथि | 7 जुलाई 1992 |
जन्मस्थान | आंध्र प्रदेश |
पिता का नाम | दामोदर राव वेंकटप्पा |
उम्र | 2022 के मुताबिक 30 साल |
धर्म | हिंदू धर्म |
माता का नाम | वेंकटप्पा |
कुल संपत्ति | जानकारी उपलब्ध नहीं है |
श्रीकांत बोला का जीवन परिचय
श्रीकांत बोला का जन्म 7 जुलाई 1952 को आंध्र प्रदेश केशहर मछलीपट्टनम के सीतारामपुरम में बच्चे के जन्म के समय हुआ था । उनका परिवार मुख्य रूप से खेती पर निर्भर था इनके बारे में कहा जाता है कि जब इनका जन्म हुआ तो इनके पिता और माता ने इनका पालन-पोषण normal बच्चों की तरह किया और हर मुकाम पर उनका साथ दिया कई लोगों ने इनके माता-पिता को कहा कि श्रीकांत को नाले में फेंक दो इस बच्चे का कोई भविष्य नहीं है लेकिन उनके माता-पिता ने लोगों की बात की परवाह किए बिना श्रीकांत की पढ़ाई लिखाई का पूरा इंतजाम किया इसलिए बचपन से ही श्रीकांत बोला संघर्ष और परिश्रम कर रहे हैं इसलिए उनका पूरा जीवन ही संघर्ष पर आधारित है इसलिए हम सब को उनके जीवन परिचय के बारे में विस्तारपूर्वक जाना चाहिए कि किस प्रकार एक अंधा लड़का अपने मेहनत संघर्ष के बल पर 150 टन ओवर वाले कंपनी का सीईओ बन गया जो अपने आप में एक मिसाल है I
श्रीकांत बोला की शिक्षा | Shrikanth Bolla Education
श्रीकांत बोला ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने स्कूल के स्कूलों से प्राप्त किए दसवीं के कक्षा में उन्होंने 90% नंबर प्राप्त किए थे श्रीकांत बोला पहले ऐसे नेत्रहीन छात्र थे जिन्होंने 10वीं की कक्षा पास की थी इसके बाद आगे की वह पढ़ाई इंजीनियर कॉलेज से करना चाहते थे लेकिन उनको वहां पर दाखिला नहीं दिया गया क्योंकि श्रीकांत बोला अंधे थे फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अमेरिका के उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान उन्होंने दाखिला लिया और वहीं से उन्होंने इंजीनियर की पढ़ाई पूरा किया I ऐसा कर कर श्रीकांत भोले पहले ऐसे अंधे छात्र बन गए जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय संस्थान से इंजीनियर की पढ़ाई पूरा किया I श्रीकांत जब स्कूल में पढ़ा करते थे तो बच्चे उनका मजाक उड़ाया करते थे लेकिन श्रीकांत ने उनकी बातें की कभी परवाह नहीं किया था I
श्रीकांत बोला का परिवार | Shrikanth Bolla Family
श्रीकांत बोला के परिवार के बारे में बात करें तो उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनका कोई भी भाई बहन नहीं है और इसके बारे में इंटरनेट पर कोई भी जानकारी नहीं है I
पिता का नाम | दामोदर राव वेंकटप्पा |
माता का नाम | वेंकटप्पा |
श्रीकांत बोला की पत्नी का नाम | वीरा स्वाति |
श्रीकांत बोला कैसे बने करोड़पति
श्रीकांत बोला ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने घर वापस आ गए और उन्होंने वहां पर एक छोटा फूड पैकेजिंग कंपनी स्थापित की जो खाने-पीने की चीजों का पैकिंग करने का काम करती है जब उन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत की थी तो उस समय उनके कंपनी में 8 लोग थे और आज की तारीख में उनके कंपनी में 650 लोग काम करते हैं और उनके कंपनी का टर्नओवर 150 करोड़ पर है उन्होंने अपनी कंपनी की जब शुरुआत की और कंपनी उनका अच्छा प्रदर्शन करने लगी तो उनके काम की तारीफ टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा ने किया था और उन्होंने उनके कंपनी में पैसे में निवेश किए थे I उनके कंपनी में जितने भी लोग काम करते हैं वह किसी न किसी विकलांगता से पीड़ित है I शुरुआत के दिनों में उन्हें पैसे की काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कठिनाइयों और अपने परिश्रम के बल पर पैसे की दिक्कत को दूर किया और कई बैंकों और दूसरे प्रकार संस्थान से फंड इकट्ठा कर उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत किया था I
श्रीकांत बोला के कंपनी का नाम वं कार्य
श्रीकांत बोला ने साल 2012 में देश में ही बौलैंट इंडस्ट्री (Bollant Industries Pvt. Ltd) नामक कंज्यूमर फूड पैकेजिंग कंपनी (bollant industries consumer food packaging company) का निर्माण किया. उनकी कंपनी पत्ती और कागज के माध्यम से पैकेजिंग करने का काम करती है ताकि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके निर्माण किया जाता है. उन्होंने कंपनी की स्थापना की तो एक जगह ही उनका मैन्युफैक्चरिंग यूनिट था आज की तारीख में कुल मिलाकर साथ 7 उनके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है और कंपनी 20% वार्षिक दर से उन्नति कर रही है आज की तारीख में कंपनी का टर्नओवर 200 करोड़ के ऊपर है और मार्केट में अ कंपनी की वैल्यू अगर लगाई जाए तो 400 करोड़ रुपए के ऊपर है I
श्रीकांत की कंपनी ने इतनी तरक्की कर ली है कि साल 2021 के दौरान ही forbes नामक संस्थान से उन्हें अंडर 30 बिजनेसमैन एशिया लिस्ट में जगह दी गई थी
श्रीकांत बोला की कंपनी का नाम | Shrikanth Bolla Company Name
श्रीकांत बोला की कंपनी का नाम Bollant Industries Pvt. Ltd है (http://www.bollant.com/) जो प्रमुख तौर पर खाने पीने की चीजों की पैकेजिंग करने का काम करती है I
श्रीकांत बोला सोशल मीडिया लिंक्स | Shrikanth Bolla Social media links
श्रीकांत बोला के सोशल मीडिया link के बारे में हम चर्चा करें तो उनके सोशल मीडिया लिंक का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार दे रहे हैं आइए जानते हैं-
click here | ||
जानकारी उपलब्ध नहीं है | ||
जानकारी उपलब्ध नहीं है |
FAQ’s Srikanth Bolla Biography in Hindi
Q. श्रीकांत बोला कौन है?
Ans. श्रीकांत बोला एक दृष्टिहीन बिजनेसमैन है I
Q. श्रीकांत बोला के पिता का क्या नाम है?
Ans. दामोदर राव वेंकटप्पा
Q. श्रीकांत भोले की कंपनी का नाम क्या है?
Ans. बौलैंट इंडस्ट्री (Bollant Industries Pvt. Ltd)
Q. श्रीकांत बोला की पत्नी का नाम क्या हैं?
Ans. श्रीकांत बोला की पत्नी का नाम वीरा स्वाति है।