(निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण) मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना 2023 | Bihar Darshan Yojana

Bihar Darshan Yojana

Mukhyamantri Bihar Darshan Yojana 2023:- बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत राज्य में स्थित राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक, नव उत्क्रमित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं अनुदानित माध्यमिक स्कूलों को ₹20,000 की राशि सरकार के द्वारा दी जाएगी I ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया जा सके I अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि बिहार दर्शन योजना क्या हैं?Mukhyamantri Bihar Darshan Yojana लाभ बिहार दर्शन योजना हेतु स्वीकृत राशि, कौन से विद्यालय होंगे? शामिल शिक्षण भ्र्मण स्थान बिहार शिक्षण भ्र्मण योजना के उद्देश्य अगर आप इन सब के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं . तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं-

Bihar Darshan Yojana 2023

योजना का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नाममुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना
साल2023
किसके द्वारा शुरू किया गया हैबिहार सरकार के द्वारा
लाभ किसको मिलेगाबिहार के राज्य में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को
चयन की प्रक्रियाविद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्रों का चयन किया जाएगा

बिहार दर्शन योजना क्या हैं? Bihar Darshan Yojana kya hai

बिहार दर्शन योजना बिहार सरकार के द्वारा संचालित एक जनहितकारी योजनाएं योजना के तहत राज्य में उपस्थित विद्यालय को सरकार ₹20,000 की राशि आर्थिक मदद के तौर पर देगी ताकि उन पैसों से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जा सके I सरकार की तरफ से कहा गया है कि जो पैसा शैक्षणिक भ्रमण के लिए दिया गया है उसका इस्तेमाल केवल भ्रमण के लिए ही करना होगा I

See also  Bihar Marriage Certificate (विवाह प्रमाण पत्र) विवाह पंजीकरण कैसे करवाएं

मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के लाभ | Mukhyamantri Bihar Darshan Yojana Benefits

मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के माध्यम से राज्य में उपस्थित प्रत्येक विद्यालयों में सरकार की तरफ से ₹20000 की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर दी जाएगी और इन पैसों के माध्यम से छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया जाएगा जिसके अंतर्गत साइंस म्यूजियम और शिक्षा संबंधित जितने भी संस्थान है वहां पर छात्रों को ले जाया जाएगा ताकि उनके ज्ञान में वृद्धि की जा सके I

बिहार दर्शन योजना हेतु स्वीकृत राशि

बिहार दर्शन योजना के तहत सरकार की तरफ से कुल मिलाकर 11 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय को ₹20000 दिए जाएंगेI

कौन से विद्यालय होंगे शामिल

बिहार दर्शन योजना ( Bihar Darshan Yojana) के अंतर्गत कौन कौन से विद्यालय को सम्मिलित किया गए हैं तो हम आपको बता दें कि राज्य में जितने भी राजकीय सरकारी विद्यालय हैं  I जो सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है I उन सभी विद्यालयों को सरकार यहां पर ₹20000 की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर दी जाएगी ताकि छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण करवाया जा सकेI

शिक्षण भ्र्मण स्थान

योजना के अंतर्गत छात्रों को ऐतिहासिक स्मारक स्थल और पटना में स्थित जूलॉजिकल पार्क का भ्रमण कराया जाएगा ताकि छात्रों का बौद्धिक और शैक्षणिक दोनों विकास अच्छी तरह से किया जा सके बिहार शिक्षक भ्रमण योजना के माध्यम से छात्रों को ऐतिहासिक तत्वों के बारे में अवगत करवाना है I

बिहार शिक्षण भ्र्मण योजना के उद्देश्य Bihar Darshan Yojana Aim

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दर्शन योजना, छात्रों को ऐतिहासिक महत्व के मामलों के बारे में जानने के लिए शुरू की गई, योजना का प्रमुख मकसद छात्रों को ऐतिहासिक स्मारक और शिक्षा संबंधित संस्थानों के बारे में जानकारी देना है I ताकि उनके ज्ञान में और भी ज्यादा वृद्धि हो I जैसा कि आप लोग जानते हैं कि छात्रों का बौद्धिक और शारीरिक विकास होना आवश्यक है, क्योंकि आज के छात्र भारत के भविष्य है I इसी बात को ध्यान में रखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना का शुभारंभ राज्य में किया है ताकि अधिक से अधिक छात्रों को योजना का लाभ दिया जा सके

See also  बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2022 | Bihar Post Matric Scholarship Registration, Last Date

FAQ’s Bihar Darshan Yojana 2023

Q. बिहार शिक्षण भ्रमण योजना का शुभारंभ किसने किया है?

Ans. बिहार शिक्षण भ्रमण योजना का शुभारंभ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है योजना के माध्यम से राज्य में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शैक्षणिक शिक्षण भ्रमण कराया जाएगा I

Q. बिहार शिक्षण भ्रमण योजना के अंतर्गत प्रत्येक स्कूल को कितने पैसे दिए जाएंगे?

Ans. बिहार शिक्षण भ्रमण योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय को सरकार की तरफ से ₹20000 की राशि दी जाएगी I

Q. बिहार शिक्षण भ्रमण योजना के तहत विद्यालय के कितने छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाएगा?

Ans. बिहार शिक्षण भवन योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय के 50 छात्रों को शैक्षणिक शिक्षण भ्रमण कराया जाएगा उससे अधिक अगर छात्र होते हैं तो उसका पैसा स्कूल को राजकोष फंड से देना होगा I

Q. बिहार शिक्षण भ्रमण योजना के तहत सरकार की तरफ से कुल कितनी राशि स्वीकृत की गई है?

Ans. बिहार शिक्षण भ्रमण योजना के तहत सरकार की तरफ से कुल मिलाकर 11 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिसके अंतर्गत राज्य के 196 स्कूलों को सम्मिलित किया गया है I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja