अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय | Ashneer Grover Biography in Hindi

Ashneer Grover Biography in Hindi

Ashneer Grover Biography in Hindi:- जैसा कि आपने जानते हैं कि आज के तारीख में सभी लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आप लोगों ने BharatPe यूपीआई एप्स के बारे में जरूर सुना होगा इसके माध्यम से आप पैसे कहीं पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन आप क्या जानते हैं कि इस एप्स के मालिक कौन हैं? जो उनका नाम अशनीर ग्रोवर है I जो एक उभरते हुए युवा बिजनेसमैन है I ऐसे में इस महान शख्सियत जीवन के बारे में जानने की जिज्ञासा हर एक व्यक्ति के मन में होती है कि आखिर में अशनीर ग्रोवर जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार, करियर ,BharatPe बिजनेस की शुरुआत, शार्क टैंक में अशनीर ग्रोवर जज के रूप में, संपत्ति, सोशल मीडिया लिंक अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं

विनीता सिंह का जीवन परिचय

अमित जैन का जीवन परिचय

Ashneer Grover Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नामअशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय
साल2023
अशनीर ग्रोवरभारत पे के संस्थापक
उम्र39 साल
कंपनी की स्थापना कब की2018

अशनीर ग्रोवर का प्रारम्भिक जीवन परिचय | Ashneer Grover Biography

उनका जन्म वर्ष 1982 में 14 जून को नई दिल्ली एक आर्थिक रूप से मजबूत परिवार में हुआ था इनके पिता जी चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम किया करते थे इनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी थी इसलिए हम कर सकते हैं कि उन्हें अपने जीवन काल में उतना संघर्ष नहीं करना पड़ा जितना लोगों को करना पड़ता है I

See also  उत्कर्ष CEO निर्मल गहलोत का जीवन परिचय | Nirmal Gehlot Biography in Hindi
पूरा नामअश्नीर ग्रोवर
जन्म स्थाननई दिल्ली
जन्मतिथि14 जून 1982
शैक्षणिक योग्यताबी टेक, एमबीए
कॉलेजइंसा-ल्योन विश्वविद्यालय, फ्रांस
नागरिकताभारतीय
उम्र39 साल 2022 के मुताबिक
धर्महिंदू
पेशाBharatPe कंपनी के मालिक
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
पत्नी का नाममाधुरी जैन
संपत्ति790 करोड़
कारमर्सडीज
प्रशिद्ध होने का कारणशार्क टैंक में जज (Judge on Shark Tank)

अशनीर ग्रोवर की शिक्षा | Education of Ashneer Grover

उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के पब्लिक स्कूल से प्राप्त की इसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री को हासिल किया इसके बाद यह 1 साल के लिए पढ़ाई करने के लिए फ्रांस में मौजूद इंसा-ल्योन यूनिवर्सिटी चले गए। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत वापस आ गए और यहां पर उन्होंने अहमदाबाद में स्थित आईआईएम में एडमिशन लिया और यहां से इन्होंने मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल किया I

अशनीर ग्रोवर परिवार Family of Ashneer Grover

पिता का नामअज्ञात है
माता का नामअज्ञात
भाई का नामअज्ञात
बहन का नामअज्ञात
पत्नी का नाममाधुरी जैन
बच्चों का नामबेटा एवी ग्रोवर  बेटी का नाम मन्नत ग्रोवर

अशनीर ग्रोवर कैरियर | Ashneer Grover career

  •  पहली नौकरी कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में प्राप्त हुई और इन्होंने यहां पर तकरीबन 7 साल तक नौकरी की।
  • इसके बाद साल 2013 आया, जब यह अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में कॉरपोरेटर डेवलपमेंट के डायरेक्टर के तौर पर भर्ती हो गए
  • इसके बाद ग्रोवर्स में कंपनी में उन्होंने काम करना शुरू किया I
  • पीसी ज्वैलर लिमिटेड कंपनी में 2017 में काम करना शुरू किया
  • 2018 में इन्होंने अपनी खुद की कंपनी BharatPe शुरू किया I

BharatPe बिज़नेस की शुरुआत

जैसा कि हमने आपको बताया कि शुरुआत से इनका खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना था यही वजह है कि 2018 में इन्होंने अपनी खुद की स्टार्टअप कंपनी भारत पे को लांच किया I जब उन्होंने कंपनी की शुरुआत की तो उनके पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के पैसे नहीं थे ऐसे में उनके इस काम में उनकी पत्नी ने कहा कि मदद की उनकी पत्नी उनके कंपनी में बैंकिंग एचआर तथा आर्थिक मैनेजमेंट से संबंधित कई चीजों पर कंट्रोल किया। लेकिन 1 साल के अंदर इन्हें अपार सफलता मिली और उसके बाद उन्होंने अपने कंपनी के ब्रांच दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु जैसे शहरों में खोला। जिसके बाद कंपनी तेजी के साथ सफलता की ऊंचाई पर पहुंच गई और आज के समय में कंपनी का टोटल मार्केट वैल्यू 225 मिलियन डॉलर है I

See also  पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निबंध | Pandit Jawaharlal Nehru Essay in Hindi

शार्क टैंक में अशनीर ग्रोवर जज के रूप में | Ashneer Grover Shark Tank Judge

सोनी टीवी पर आने वाले रियलिटी कार्यक्रम शार्क टैंक इंडिया के जज के तौर पर उनको 2021 में देखा गया था I जैसा की आप लोगों को मालूम है कि शार्क अटैक एक ऐसा रियलिटी प्रोग्राम है जहां पर स्टार्टअप बिजनेस से संबंधित आइडिया रखे जाते हैं ताकि लोग प्रेरणा लेकर भी स्टार्टअप अपना खुद का शुरू कर सकें I

अशनीर ग्रोवर की सम्पति | Net worth of Ashneer Grover

अगर हम इनकी कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो 2022 के डाटा के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 105 मिलियन अमेरिकन डॉलर है अगर हम इसे भारतीय रुपए में 790 करोड़ रुपए होंगे I

सोशल मीडिया लिंक्स | Social media link of Ashneer Grover

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Ashneer Grover Biography in Hindi

Q. अश्नीर ग्रोवर कौन है?

Ans : भारत पे के संस्थापक

Q. अश्नीर ग्रोवर की पत्नी कौन है?

Ans : माधुरी जैन ग्रोवर

Q. अश्नीर ग्रोवर को कौन सा अवार्ड मिला है?

Ans : एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर साल 2021 में

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja