भूपेंद्र पटेल का जीवन परिचय | Bhupendra Patel Biography in Hindi

By | दिसम्बर 12, 2022

Bhupendra Patel biography in Hindi:- जैसा कि आप जानते हैं कि हाल के दिनों में गुजरात में विधानसभा के चुनाव हुए और उस चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है . ऐसे में गुजरात में दूसरी बार भूपेंद्र भाई पटेल मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे . मुख्यमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल काफी सफल रहा और 2022 के चुनाव में उन्होंने पार्टी को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई I भूपेंद्र भाई पटेल का जीवन संघर्ष से भरा हुआ है उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत पार्षद के तौर पर की थी और अपने मेहनत और संघर्ष के बदौलत मुख्यमंत्री के पद पर पहुंच गए हैं ऐसे में इस महान व्यक्ति के जीवन के बारे में जानकारी होना आवश्यक है I जैसे भूपेंद्र भाई पटेल का प्रारंभिक जीवन,  शिक्षा, परिवार , राजनीतिक सफर, भूपेंद्र पटेल के मुख्य निर्णय , उपलब्धियां , उनके द्वारा शुरू की गई योजना , सोशल मीडिया लिंक्स  I अगर आप इन सब के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं –

ads

Bhupendra Patel Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नामभूपेंद्र भाई पटेल जीवन
साल2022
पहली बार मुख्यमंत्री कब बने2021 में
उम्र कितनी है2022 के मुताबिक 59 वर्ष
दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ कब लेंगे12 दिसंबर 2022

Bhupendra Patel Biography [wiki]

पूरा नामभूपेंद्र भाई पटेल
किस नाम से प्रसिद्ध हैदादा
जन्मतिथि15 जुलाई 1962
जन्मस्थानशिलाज, अहमदाबाद, गुजरात
वर्तमान में उम्र कितनी है2022 के आंकड़ों के मुताबिक 59 साल
गृह नगरशिलाज, अहमदाबाद, गुजरात
राष्ट्रीयताभारतीय
जातिपटेलपाटीदार
धर्महिंदू धर्म
शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा सिविल इंजीनियर
ब्लड ग्रुपA+
पार्टीभारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
घर का पताशिलाज, अहमदाबाद, गुजरात
कुल संपत्ति5 करोड़
पत्नी का नामहेतल पटेल

भूपेंद्रभाई पटेल का प्रारम्भिक जीवन | Bhupendrabhai Patel Jivani

भूपेंद्र पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 को भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर के शिलाज एरिया में हुआ था। भूपेंद्र पटेल पहली बार गुजरात के सीएम 12 सितंबर 2021 को बनाया गया जब विजय रुपाणी की पूरी कैबिनेट को इस्तीफा देना पड़ा और उसके बाद भूपेंद्र पटेल को गुजरात की कमान सौंपी गई I उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर गुजरात के लिए कई प्रकार के काम की है जिसका परिणाम यह हुआ कि 2022 के विधानसभा में पार्टी को प्रचंड बहुमत मिली और दोबारा से भूपेंद्र पटेल गुजरात के सीएम बन गए I

READ  संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography in Hindi

शिक्षा | Bhupendra Patel Education

भूपेंद्र पटेल ने अपने प्राथमिक शिक्षा अहमदाबाद के स्कूल से प्राप्त की थी इसके बाद उन्होंने सिविल इंजीनियर डिप्लोमा कोर्स किया उन्होंने अपना डिप्लोमा कोर्स अहमदाबाद के पॉलिटेक्निक संस्थान से किया है I

परिवार | CM Bhupendra Patel Family

भूपेंद्र पटेल भाई के परिवार के बारे में बात करें तो उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई है I उनकी पत्नी का नाम शीतल पटेल है उनका एक बेटा है I जिसका नाम अनुज पटेल है और उनके बहू का नाम देवासी पटेल है I भूपेंद्र भाई पटेल के एक भाई भी है जिनका नाम केतन पटेल है

राजनितिक सफर | Political Career

भूपेंद्र भाई पटेल के राजनीतिक सफर के बारे में अगर हम बात करें तो उनका राजनीतिक सफर काफी सफल रहा  जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –

  • भूपेंद्र भाई पटेल वर्ष 1995 से 1996 तक मेमनगर नगर पालिका के अस्थाई सदस्य थे
  • 1999 से लेकर 2000 तक मेमनगर नगरपालिका के प्रेसिडेंट पद पर रहे।
  • 2008 से लेकर के वर्ष 2010 तक स्कूल बोर्ड ऑफ अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्त किए गये
  • 2010 से लेकर के वर्ष 2015 तक भूपेंद्र पटेल  थलतेज वार्ड के प्रमुख काउंसलर रहे थे I
  • 2015 लेकर वर्ष 2017 तक अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन के पद पर रहे
  • 2017 में इनके द्वारा घाटलोदिया विधानसभा का चुनाव लड़ा और उन्हें भारी बहुमत से जीत हासिल हुई I
  • 12 सितंबर 2021 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने शपथ लिया I
  • 2022 में दोबारा से इन्होंने अपने विधायक क्षेत्र घाटलोदिया दोबारा बंपर जीत हासिल की
READ  लक्ष्मी निवास मित्तल बायोग्राफी हिंदी में | Lakshmi Mittal Biography, Age, Business, Company, Education, Family, Net Worth

Note: भूपेंद्र भाई पटेल 12 दिसंबर को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेंगे I

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मुख्य निर्णय

भूपेंद्र पटेल के मुख्य निर्णय के बारे में अगर हम बात करें तो उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात के विकास के लिए कई प्रकार के महत्वपूर्ण फैसले लिए उन का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय था गुजरात में जो भी माफिया अवैध रूप से जमीनों को कब्जा किए हुए थे I उनके ऊपर बुलडोजर की कार्रवाई किया गया I ताकि गुजरात में कोई भी माफिया जमीनों पर अवैध कब्जा ना कर सके इसके अलावा राज्य में उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए कमेटी का भी गठन किया है और कमेटी बहुत जल्द अपनी रिपोर्ट देगा उसके बाद विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड का विधेयक पेश किया जाएगा I इसके अलावा भूपेंद्र भाई पटेल ने गुजरात के शिक्षा व्यवस्था को ऊंचा स्तर का बनाने के लिए सभी स्कूलों में प्रोजेक्टर स्थापित करने का अभियान शुरू किया ताकि छात्रों को ऑनलाइन तरीके से स्कूल में पढ़ा जा सके I

सीएम भूपेंद्र पटेल की उपलब्धियां | Bhupendrabhai Patel Achievement

भूपेंद्र पटेल के उपलब्धियों के बारे में बात करें तो उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बहुत ही कम समय में गुजरात के विकास के लिए उन्होंने जो क्रांतिकारी निर्णय उन्होंने जो लिए हैं शायद ही कोई मुख्यमंत्री ले पाता उन्होंने राज्य में 11 नए विश्वविद्यालय बनाने के प्रस्ताव की मंजूरी दी  किसानों को रसायन से मुक्त कर प्राकृतिक खेती की ओर ले जाना उनका प्रमुख लक्ष्य है। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों मे ई ग्राम की व्यवस्था की है ताकि लोग ऑनलाइन तरीके से जो भी सरकारी आवश्यक दस्तावेज उनको जरूरत है उसे आसानी से बना सकें I आदि जाति आदिवासी इलाकों में मोबाइल सुविधा बेहतर बनाने के लिए 500 नए टावर स्थापित कराए गए अनुसूचित जाति के सवा लाख छात्र छात्राओं को करीब 200 करोड़ की पोस्ट मैट्रिक स्करलरशिप देने का काम किया है I

READ  जया किशोरी का जीवन परिचय | Jaya Kishori Biography in Hindi, Age, Education, Family, Bhajan, Marriage

भूपेंद्र पटेल द्वारा शुरू की गई योजनाएं | Bhupendrabhai Patel Yojana

भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में उद्योग धंधों को अधिक बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर गुजरात योजना का संचालन किया है जिसके तहत गुजरात में अगर कोई भी उद्योग स्थापित करना चाहता है तो उसे सरकार कम ब्याज दर में लोन की राशि मुहैया करवाएगी I इसके अलावा राज्य में बेरोजगारी की समस्या भी समाप्त इसके माध्यम से की जा सकती है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भूपेंद्र पटेल ने योजना का शुभारंभ किया है I इसके अलावा भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में ग्रीन योजना यशस्वी प्रधानमंत्री योजना अन्नपूर्णा योजना इत्यादि I

भूपेंद्र पटेल सोशल मीडिया लिंक्स | Social Media Link Bhupendra Patel

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Bhupendra Patel Biography in Hindi

Q.भूपेंद्र पटेल कौन है ?

भूपेंद्र पटेल नवनिर्वाचित गुजरात के मुख्यमंत्री हैं

Q.गुजरात के नए सीएम का क्या नाम है ?

Ans. गुजरात के नए सीएम का नाम भूपेंद्र पटेल है

Q. भूपेंद्र पटेल की सैलरी कितनी है?

Ans.भूपेंद्र पटेल की सैलरी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 321,000 रूपये है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *