गौतम अडानी की कुल संपत्ति, कंपनी, परिवार, शिक्षा, विवाद | Gautam Adani Biography in Hindi, Net Worth, Business, Age, Wife

Gautam Adani Biography

Gautam Adani Biography in Hindi:- गौतम अडानी भारत और दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन में से एक है इसके अलावा दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्ति में इनका नाम सम्मिलित है I ऐसे में इस महान शख्सियत के जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता हम सभी के मन में आती है कि आखिर में गौतम अडानी (Gautam Adani) इतने कम समय में इतने बड़े बिजनेस के मालिक कैसे बन गए? उनका प्रारंभिक जीवन कैसा रहा शिक्षा परिवार घर कहां है? करियर की शुरुआत? उनकी पहली कंपनी, गौतम अडानी का बिजनेस, कुल संपत्ति, (Gautam Adani Net worth) सोशल मीडिया लिंक्स इत्यादि अगर आप भी इन सब के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं-

लक्ष्मी निवास मित्तल बायोग्राफी हिंदी में

(Car Dekho) अमित जैन का जीवन परिचय

गौतम अडानी का जीवन परिचय

आर्टिकल का प्रकारजीवन परिचय
आर्टिकल का नामगौतम अडानी
साल2023
उम्र58 2022 के मुताबिक
अदानी ग्रुप के मालिक कौन हैगौतम अडानी
दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्ति कौन हैगौतम अदानी

गौतम अडानी कौन हैं? | Who is Gautam Adani

गौतम अडानी किसी पहचान के मोहताज नहीं है भारतीय उद्योग जगत में उनकी गिनती विशेष उद्योगपतियों में की जाती है I आज के वक्त में अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी है I गौतम अडानी आज के समय चर्चा का विषय बने हुए हैं, क्योंकि उन्हें अरबों रुपए का नुकसान हुआ है I इसके पीछे उनके शेयरों में गिरावट है I  पहले उनकी गिनती अमीर व्यक्तियों में तीन नंबर पर की जाती थी लेकिन आज के वक्त में उनकी रैंकिंग 15 नंबर पर आ गई है I 

Gautam Adani Biography in Hindi 2023

पूरा नाम (Gautam Adani Full Name)गौतम शांतिलाल अडानी (Gautam Shanti Lal Adani)
प्रसिद्धगौतम अडानी के संस्थापक के रूप में
जन्मस्थानअहमदाबाद, गुजरात
जन्मतिथि24 जून 1962
स्कूलशेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय स्कूल, अहमदाबाद, भारत
विश्वविद्यालयगुजरात विश्वविद्यालय, भारत
शैक्षणिक योगितावाणिज्य में स्नातक शुरू किया (द्वितीय वर्ष में छोड़
नागरिकताभारतीय
धर्मजैन
उम्र58
होमटाउनअहमदाबाद
पेशाअदानी समूह के अध्यक्ष, संस्थापक
वैवाहिकशादीशुदा
कुल संपत्ति$90.1 अरब

गौतम अडानी  पर समाचार | Gautam Adani News

गौतम अडानी आज मीडिया में सुर्खियां बने हुए रहे हैं I उसके पीछे की वजह है कि उनके शेयर में तेजी के साथ गिरावट दर्ज की जा रही है. इसका कारण Hindenburg की रिपोर्ट है जिसमें या बताया गया है कि उनके कंपनी को पर भारी-भरकम कर्जा है और जैसे ही यह खबर आती है . उनके शेयर तेजी के साथ शेयर बाजार में लुढ़क ने शुरू हो जाते हैं I

See also  राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय | Radhika Merchant Biography in Hindi, Age, Father, Net Worth

गौतम अडानी को कितना नुकसान हुआ हैं?

गौतम अडानी को कितना नुकसान हुआ है . तो मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्हें कुल मिलाकर अभी तक 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है I जो कि एक बहुत बड़ी रकम है I जिसके कारण उनके संपत्ति में भी काफी कमी देखी जा रही है I जिसके कारण ही उनकी अमीरपतियों की सूची में रैंकिंग 15वें नंबर पर पहुंच गई है I

गौतम अडानी के शेयर कितने घाटे में हैं.

  • Adani Enterprises Ltd के  स्टॉक 26.70% या 794.15 रुपये की गिरावट के साथ 2,179.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए 
  •  Adani Ports के शेयर 17.73 फीसदी या 108.65 रुपये फिसलकर 504 रुपये पर बंद हुए.
  •  Adani Total Gas के स्टॉक में 10 फीसदी या 210 रुपये की गिरावट आई और ये 1,897.40 के लेवल पर बंद हुए.
  • Adani Green Energy Ltd के शेयर 5.19 फीसदी टूटकर 1,160.40 रुपये पर, आ गए हैं
  • Adani Wilmar के शेयर 5 फीसदी गिरावट लेकर 443.15 रुपये पर आ गए हैं
  •  Adani Power स्टॉक 4.98 फीसदी गिरकर 212.65 रुपये पर बंद हुए हैं I

गौतम अडानी का प्रारम्भिक जीवन परिचय | Gautam Adani Biography in Hindi

गौतम अडानी का जन्म  24 जून 1962 को अहमदाबाद, गुजरात में एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शांतिलाल और माता का नाम शांति अदानी था। उनके घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी क्योंकि उनके पिता एक छोटे से व्यापारी थे और उनके घर में कुल मिलाकर 7 भाई बनते हैं जिसके कारण घर का खर्च को पूरा करने के लिए उनके बड़े भाई मनसुखभाई  उत्तरी गुजरात के थरद शहर से पलायन कर गया।

गौतम अडानी की शिक्षा | Gautam Adani Education

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अहमदाबाद के शेठ सीएन विद्यालय स्कूल पूरा किया इसके बाद उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया लेकिन दूसरे वर्ष में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी

परिवार | Gautam Adani Family

पिता का नामशांतिलाल अदानी
माता का नामशांता अदानी
भाई का नामविनोद अदानी
बहन का नामनाम ज्ञात नहीं
पत्नी का नामप्रीति अदानी
बच्चों का नामकरण अदानी एवं जीत अदानी

गौतम अडानी का घर कहां है? Gautam Adani House

गौतम अडानी का घर कहां है? आपके मन में सवाल आ रहा है तो हम आपको बता दें कि उनका घर कई जगह पर है लेकिन उनका मूल निवास स्थान अहमदाबाद और दिल्ली में है उन दोनों घरों का पता का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

See also  नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन परिचय | Subhash Chandra Bose Biography in Hindi (जन्म, शिक्षा, परिवार, मृत्यु वर्षगांठ, उपलब्धियां)

1.गौतम अडानी के अहमदाबाद स्थित घर का पता: अडानी हाउस, मीठाखली क्रॉसिंग के पास, नवरंगपुरा, अहमदाबाद-380009, गुजरात, भारत

2.दिल्ली में स्थित गौतम अडानी के घर का पता:

लुटियंस, भगवान दास रोड के पास, नई दिल्ली, 110030, दिल्ली, भारत

गौतम अडानी के करियर की शुरूआत | Gautam Adani Career

1980 में उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण गौतम अडानी का परिवार थराद जा बसा। गौतम अडानी के बारे में कहा जाता है कि शुरुआत के दिनों में उनके इंग्लिश काफी खराब थी लेकिन उनके दोस्त मलय इंग्लिश काफी अच्छी थी और उन्होंने उसके साथ मिलकर पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू किया 1978 में मुंबई आ गया और वहां पर महिंद्रा ब्रदर्स नाम की कंपनी में उन्होंने 2 साल काम किया काम करते हुए बिजनेस के सभी बारीकियों को सीखा और बाजार के ट्रेन को अभी अध्ययन किया उसके बाद आभूषणों के सबसे बड़े जावेरी बाजार में अपना खुद का डायमंड ब्रोकरेज खोल लिया इसके बाद उन्होंने 1981 में इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरू किया और इस बिजनेस का उनको अच्छा खासा मुनाफा हुआ इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रकार के कई बिजनेस का संचालन किया और उसमें सफलता भी प्राप्त किए

गौतम अडानी का बिज़नेस | Gautam Adani Business

गौतम अडानी के बिजनेस के बारे में अगर हम बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कई प्रकार के बिजनेस शुरू किए और उनके माध्यम से ही आज वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनता है उन सभी बिजनेस के बारे में हम आपको नीचे बिंदु अनुसार जानकारी देंगे आइए जानते हैं

  • 1982 में डायमंड ब्रोकरेज कंपनी की स्थापना की
  • साल 1985 में उन्होंने छोटे स्तर पर पोलिमय का आयात शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने 1988 में अदानी एक्सपोर्ट की नींव रखी जो आज पूरी दुनिया में अडानी ग्रुप के नाम से जानी जाती है
  • साल 1991 ग्लोबलाइजेशन शुरू हुआ और इस दौर में उन्होंने मेटल्स, टेक्सटाइल और एग्रीकलचर प्रोड्क्ट बनाने की यूनिट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करनी शुरू की।
  •  साल 1994 में गुजरात सरकार ने मुंद्रा पोर्ट के मैनेजमेंट को प्राइवेट कंपनियों के लिए खोला तो उसका कॉन्ट्रैक्ट उनकी कंपनी को मिल गया
  • साल 1995 में उन्होंने अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड खोली
  • उन्होंने 1996 अडानी पॉवर कंपनी की शुरुआत की और आज की तारीख में उनकी यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर उत्पादन करने वाली कंपनी है
  • साल 2020 में गौतम अडानी ने सोलर एनर्जी और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कदम रखा I
  • साल 2021 में अडानी ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने नाम दर्ज कर  मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया और वह आज की तारीख में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं I
See also  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय | जन्म, शिक्षा, उपलब्धियां, राष्ट्रपति बनने तक का सफर | Draupadi Murmu Full Biography in Hindi

गौतम अडानी की कुल सम्पति | Gautam Adani Net Worth

अगर हम इनके कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो 2022 के मुताबिक इनके पास 90.1 मिलियन डॉलर पैसे हैं हालांकि समय-समय पर बाजार में इनके शेयरों में गिरावट भी दर्ज की जाती है इसलिए इनका संपत्ति हमेशा ऊपर नीचे होता रहता है लेकिन हम अगर कुल मिलाकर बात करें तो आज की तारीख में गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं तो इस बात से या पता लगा सकते हैं कि उनके पास कितना पैसा होगा I

गौतम अडानी पर विवाद

जब से Hindenburg Report) के रिपोर्ट सामने आई है तब से अदानी ग्रुप के शेयर तेजी के साथ शेयर बाजार में धराशाई हो रहे हैं और अब तक अदानी ग्रुप को 48 अरब डालर का नुकसान हो चुका है I जो अपने आप में काफी बड़ी रकम होती है इसके अलावा कई राजनीतिक पार्टियां भी इस विवाद में अदानी ग्रुप को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है I 2022 का साल अदानी ग्रुप के लिए काफी अच्छा रहा और उनके कंपनी ने तेजी के साथ पैसे भी कमाए,लेकिन 2023 के शुरुआती महीनों में कंपनी संबंधित जब से रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में  सामने आई है I तब से उनके कंपनी के सभी शेयर शेयर मार्केट में तेजी के साथ नीचे जा रहे हैं और निवेशकों का विश्वास उनके कंपनी पर पहले के मुकाबले थोड़ा सा डगमगा गया है, लेकिन इस बीच अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने निवेशकों को विश्वास दिलाया है कि उनका पैसा सुरक्षित हैं और उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है I

गौतम अडानी के सोशल मीडिया लिंक्स | Gautam Adani Social Media Link

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Gautam Adani Biography in Hindi

Q. अडानी की जाति क्या है?

Ans. गौतम अडानी जन्म गुजरात में हुआ और वह एक गुजराती बनिया परिवार से ताल्लुक रखते है  I

Q. अडानी की कितनी कंपनी है?

Ans. अडानी की कुल 7 कम्पनियाँ है जिनमे अडानी पोर्ट, अडानी एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर एवं अडानी विलमार लिमिटेड शामिल है।

Q. गौतम अडानी कौन सा बिजनेस करते हैं?

Ana. अडानी का बिजनेस आज कोयला, पावर, लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, एग्रो प्रोडक्ट्स, ऑयल और गैस जैसी फील्ड में फैला हुआ है।

Q. अदानी के पास कौन सी कार है?

Ans. भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी की फेरवेट कार Rolls Royce Ghost है, जिसकी कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही उनके पास BMW 7 Series, Ferrari California और Audi Q7 जैसी लग्जरी कारें भी है I

Q. क्या NDTV को अडानी ने खरीद लिया है?

Ans. वीसीपीएल ने एनडीटीवी की एक प्रमोटर ग्रुप कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के 99.5 फीसदी इक्विटी शेयर्स का अधिग्रहण किया। आरआरपीआर होल्डिंग्स के पास एनडीटीवी में 29.30 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस तरह एनडीटीवी की हिस्सेदारी अडानी ग्रुप के पास आ गई है I

Q. गौतम अडानी पर कितना कर्ज है?

Ans. मार्च 2022 रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी पर 2.22 लाख करोड़ रुपए का कर्ज़ हैं|

Q. गौतम अडानी का घर कहां है?

Ans. गौतम अडानी का घर मीठाखली क्रॉसिंग के पास, नवरंगपुरा अहमदाबाद-380009 गुजरात (भारत) में स्थित है.

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja