लक्ष्मी निवास मित्तल बायोग्राफी हिंदी में | Lakshmi Mittal Biography, Age, Business, Company, Education, Family, Net Worth

Lakshmi Mittal Biography

Lakshmi Mittal Biography in Hindi:- लक्ष्मी मित्तल भारत के नामचीन उद्योगपतियों में से एक है I इसके अलावा लक्ष्मी मित्तल बहुराष्ट्रीय स्टील कंपनी मित्तल स्टील के प्रमुख हैं जो पुरे विश्व में स्टील की विशालतम उत्पादक हैं. सबसे बड़ी बात है कि लक्ष्मी मित्तल लंदन में रहते हैं.I यानी उनके पास ब्रिटेन और भारत दोनों देश की नागरिकता है I विश्व के अमीर व्यक्तियों में लक्ष्मी मित्तल 89 नंबर पर आते हैं I लक्ष्मी मित्तल को स्टील कारोबार किंग भी कहा जाता है I ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में इनके जीवन के निजी पहलुओं के बारे में जानने की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई होगी कि,

लक्ष्मी निवास मित्तल का जीवन Lakshmi Niwas Mittal Bio लक्ष्मी मित्तल की शिक्षा लक्ष्मी निवास मित्तल का परिवार Lakshmi Mittal success story in Hindi लक्ष्मी निवास मित्तल के बिज़नेस Laxmi Mittal net worth Laxmi Mittal Social Media Links अगर आप इन सब के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

लक्ष्मी निवास मित्तल का जीवन | Lakshmi Niwas Mittal Biography

पूरा नामलक्ष्मी निवास मित्तल।
जन्मतिथि15 जून 1950
जन्म स्थानशादूलपुर, चूरु, राजस्थान
शैक्षणिक योग्यतावाणिज्य और बिजनेस एंड अकाउंटेंट में ग्रेजुएशन ।
पेशाबिजनेसमैन
नागरिकताभारतीय
उम्र72 साल 2022 के मुताबिक
धर्म हिंदू धर्म
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
पत्नी का नामऊषा मित्तल
कुल संपत्ति$ 18.3 बिलियन

लक्ष्मी निवास मित्तल बायोग्राफी | Lakshmi Niwas Mittal Bio

Lakshmi Mittal Biography:-लक्ष्मी मित्तल का जन्म 2 जून 1950 को राजस्थान के चुरू शहर में हुआ था. इनका परिवार राजस्थान के बाद कोलकाता चला गया और वहीँ रहने लगा. लक्ष्मी मित्तल को बिजनेस विरासत में मिली है क्योंकि इनके पिता स्टील कारोबार से जुड़े हुए थे! इसलिए उनका लालन पोषण व्यापारिक परिवेश में हुआ और इनके ऊपर व्यापार का विशेष प्रभाव रहा है यही वजह है! कि आगे चलकर उन्होंने अपनी कंपनी को विश्वविख्यात बनाया I

See also  Youtuber Manish Kashyap Biography in Hindi: जेल से रिहा हुए मनीष कश्यप,जाने उनकी संपत्ति, पेशा, ताजा ख़बर, कांटेक्ट नंबर

लक्ष्मी मित्तल की शिक्षा | Laxmi Mittal Education

लक्ष्मी मित्तल अपनी प्रारंभिक शिक्षा ने साल 1957 से 1964 तक श्री दौलतराम नोपानी स्कूल में शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद कोलकाता के सेंट जेविअर्स कॉलेज से वाणिज्य और बिजनेस एंड अकाउंटेंट में ग्रेजुएट किया.

लक्ष्मी निवास मित्तल का परिवार | Lakshmi Niwas Mittal Family

पिता का नाममोहनलाल मित्तल का
माता का नामगीता मित्तल
भाई का नामप्रमोद मित्तल और विनोद मित्तल
बहन का नामनहीं है
पत्नी का नामऊषा मित्तल
बच्चों का नामबच्चे: लक्ष्मी मित्तल, प्रमोद मित्तल, विनोद मित्तल, सीमा मित्तल

Lakshmi Mittal Success Story In Hindi

लक्ष्मी निवास मित्तल ने अपनी स्नातक पूर्ण करने के करने के बाद उन्होंने वर्ष 1976 में इंडोनेशिया देश चले गए जहां पर उन्होंने अपने पिता की सहायता से 26 वर्ष की आयुं में पहले स्टील कारखाना ‘पी.टी. इस्पात इंडो’ की इण्डोनेशिया के सिदोअर्जो में स्थापना की | इसके बाद उन्होंने 1989 में उन्होंने सरकारी आधिपत्य वाली फर्म ‘ट्रिनिडाड एंड टोबैगो’ खरीदी जो उस समय काफी भारी घाटे में चल रही थी उन्होंने अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर इस कंपनी को मुनाफा दार बनाया है I वर्ष 1990 तक उन्होंने अपनी मेहनत से भारत में नागपुर में शीट स्टील की एक कोल्ड रोलिंग मिल और पुणे के पास एक एलाय स्टील संयंत्र को खड़ा कर दिया था |

लक्ष्मी निवास मित्तल ने वर्ष 2006 में आर्सेलर को खरीदने की कोशिश की लेकिन कुछ कारणों से वह उसे खरीद नहीं पाए लेकिन फिर बाद में उन्होंने इस कंपनी को 33.5 बिलियन डॉलर में हुआ। अर्सेलर मित्तल आज दुनिया की सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनी है आज के वक्त में कंपनी 60 देशों में स्टील बनाने का काम करती है और जिनमें कुल मिलाकर 260000 कर्मचारी काम करते हैं जिसके कारण ही लक्ष्मी मित्तल को स्टील दुनिया का बादशाह कहा जाता है I

See also  हजरत अली का जन्मदिन 2023 | Hazrat Ali Birthday

लक्ष्मी निवास मित्तल के बिज़नेस | Lakshmi Niwas Mittal Business

भारत सरकार के द्वारा स्टील के उत्पादन पर नियंत्रण होने की वजह से लक्ष्मी मित्तल इंडोनेशिया देश चले गए और वहां पर उन्होंने अपना पहला स्टील संयंत्र इंडो’ इंडोनेशिया के सिदोअर्जो में स्थापित किया। 1989 में उन्होंने सरकारी आधिपत्य वाली फर्म ‘ट्रिनिडाड एंड टोबैगो’ खरीदी जो उस समय काफी भारी घाटे में चल रही थी उन्होंने अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर इस कंपनी को मुनाफा दार बनाया है I वर्ष 1990 तक उन्होंने अपनी मेहनत से भारत में नागपुर में शीट स्टील की एक कोल्ड रोलिंग मिल और पुणे के पास एक एलाय स्टील संयंत्र को खड़ा कर दिया था .

जिसकी देखरेख उनके भाई विनोद और प्रमोद मित्तल के द्वारा किया जाता है | लक्ष्मी निवास मित्तल ने वर्ष 2006 में आर्सेलर को खरीदने की कोशिश की लेकिन कुछ कारणों से वह उसे खरीद नहीं पाए लेकिन फिर बाद में उन्होंने इस कंपनी को 33.5 बिलियन डॉलर में हुआ। अर्सेलर मित्तल आज दुनिया की सबसे स्टील बनाने वाली कंपनी है और इस कंपनी के सीईओ और चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल हैं I

Lakshmi Mittal Net Worth

लक्ष्मी मित्तल की कुल संपत्ति कितनी है तो 2022 के आंकड़ों के मुताबिक उनके पास कुल मिलाकर लक्ष्मी मित्तल नेट वर्थ $ 18.3 बिलियन (1,830 करोड़ अमरीकी डालर) यानी भारतीय रुपये में 1.33 लाख करोड़ है।

Lakshmi Mittal Social Media Links

Twitter click here 
Facebook click here 
Instagram click here 

मनीष सिसोदिया के मोबाइल नंबर क्या है?

FAQ’s Lakshmi Mittal Biography in Hindi

Q. लक्ष्मी मित्तल की असली उम्र क्या है?

Ans. वर्तमान में लक्ष्मी मित्तल 71 वर्ष (15 जून, 1950) के हैं।

See also  (फिजिक्स वाला) अलख पांडेय का जीवन परिचय | Alakh Pandey Biography in Hindi

Q. लक्ष्मी मित्तल की सैलरी कितनी है?

Ans. लक्ष्मी मित्तल प्रति वर्ष 4800 करोड़ रुपये का अनुमानित वेतन कमाते हैं।

Q. लक्ष्मी मित्तल हाइट क्या है?

Ans. लक्ष्मी मित्तल की ऊंचाई 1.75 मीटर (5′ 7”) है।

Q. लक्ष्मी मित्तल की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. लक्ष्मी मित्तल की पत्नी का नाम उषा मित्तल है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja