मिताली राज का जीवन परिचय, संघर्ष कहानी, कैसे हुई क्रिकेट की शुरुआत

Mithali Raj Biography in Hindi

Mithali Raj Biography in Hindi:- भारत में क्रिकेट सबसे प्रचलित खेल है। इस देश में क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह पूजा जाता है। आज भारत में केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी क्रिकेट के क्षेत्र में बड़ी तेजी से नाम कमा रही है। भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में मिताली राज एक प्रचलित और प्रतिष्ठित खिलाड़ी है। मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को हुआ। मिताली जी भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान रही है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत आयरलैंड के साथ वनडे मैच के साथ की थी। अगर आप महिला क्रिकेट में रुचि रखते हैं तो मिताली राज की बायोग्राफी आप को प्रभावित करेगी। आज के लेख में हम महिला क्रिकेटर के इस प्रभावी खिलाड़ी के जीवन परिचय को आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं।

2018 में मिताली राज अंतरराष्ट्रीय T20 खेल में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी। मिताली राज महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 6000 रन पार करने वाली एकमात्र महिला है। ऐसे बहुत सारे रिकॉर्ड है जो मिताली राज को एक प्रचलित और भावी क्रिकेटर बनाते है। इनके जीवन के बारे में अधिक जानने के लिए आज हम मिताली राज बायोग्राफी संक्षिप्त और सरल शब्दों में आपके समक्ष प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

एकनाथ शिंदे का जीवन

Mithali Raj Biography in Hindi

खिलाड़ी का नाममिताली राज 
उपनाम (Nickname) लेडी सचिन
जन्म स्थानजोधपुर राजस्थान
जन्मतिथि 3 दिसंबर 1982
कामभारतीय महिला क्रिकेटर
देशभारत

मिताली राज जीवन परिचय, परिवार, जन्म स्थान

मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 में राजस्थान के जोधपुर नाम के शहर में हुआ। क्रिकेट के अलावा उन्होंने बचपन में भरतनाट्यम नृत्य कला को सीखा और अनेक स्टेज कंपटीशन को जीता है। बचपन से ही उन्हें क्रिकेट के खेल में रुचि थी इस वजह से वह भारतनाट्यम क्लास से दूर रहीं। उनकी मां लीला राज एक सरकारी अधिकारी थी, और उनके पिता एयरफोर्स में अफसर थे . जो आगे चलकर राज बैंक में कार्य करने लगे। उनके पिता एक क्रिकेट खिलाड़ी थे जो ज्यादा आगे तक क्रिकेट के क्षेत्र में करियर नहीं बना सके थे। यही कारण था कि उन्होंने मिताली को क्रिकेट खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मिताली के पिता ने एयरफोर्स की नौकरी इसलिए छोड़ी ताकि वह अपनी बेटी का क्रिकेट अभ्यास करवा सकें।

See also  विराट कोहली का जीवन परिचय | Virat Kohli Biography in Hindi (प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, क्रिकेट करियर, रिकॉर्ड, व संपत्ति)

बचपन से ही मिताली राज क्रिकेटर में बहुत रूचि रखती थी। उनके घर में क्रिकेटर ज्योति प्रसाद उनके भाई को क्रिकेट सिखाने आते थे। मौका पाकर अक्सर मिताली गेंद को छुपा देती थी जिसे बाद में ज्योति प्रसाद ने नोटिस किया और उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। मिताली के माता-पिता ने मिताली को क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने मिताली को प्रोत्साहित किया ताकि वह इस क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकें। इन सभी के सहयोग की वजह से मिताली राज आज महिला क्रिकेट के क्षेत्र में इस मुकाम पर पहुंच पाई है। 

मिताली राज की क्रिकेट में उपलब्धियां

मिताली राज महिला क्रिकेट में एक बहुत ही प्रचलित और प्रतिष्ठित नाम है। इनके नाम क्रिकेट के खेल में अनेकों उपलब्धियां शामिल है। मिताली राज के द्वारा स्थापित सभी उपलब्धियों की सूची नीचे दी गई है – 

  • मिताली राज महिला विश्व कप 2005 में भारत का नेतृत्व कप्तान के रूप में किया।
  • उन्होंने क्रिकेट कप्तान के रूप में 2010, 11 और 12 में आईसीआईसी वर्ल्ड रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया।
  • अपने क्रिकेट की उपलब्धियों के कारण मिताली राज को 21 सितंबर 2004 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मिताली राज के क्रिकेट रिकॉर्ड

मिताली राज एक बेहतरीन महिला क्रिकेटर है। उन्होंने 8 जून 2022 को सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय खेल से संन्यास ले लिया। इससे पहले मिताली राज ने क्रिकेट के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के रिकॉर्ड कायम किए। मिताली राज के क्रिकेट रिकॉर्ड की सूची नीचे संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत की गई है – 

  • भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के नाम अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए 214 रन की पारी खेली थी जो किसी महिला के द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे अधिक रन है।
  • मिताली राज महिला क्रिकेट की एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने लगातार सात बार अर्धशतक जड़ा है।
  • भारतीय महिला क्रिकेट में मिताली राज पहली खिलाड़ी है जो 2018 में T20 खेल में 2000 रन बनाया है।
  • महिला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 6000 रन बनाने वाली एकमात्र महिला मिताली राज है।
  • मिताली राज अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर है।
  • मिताली राज दुनिया की एकमात्र खिलाड़ी है जिन्होंने बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में 24 मैच खेला है।
See also  Kabir Das Biography in Hindi | कबीर दास का जीवन-परिचय | Kabir Das Ka Jivan Parichay

FAQ’s Mithali Raj Biography in Hindi

Q. मिताली राज ने अपना क्रिकेट कैरियर कब शुरू किया?

Ans. मिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2001 में आयरलैंड के साथ अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में शतक मार कर किया।

Q. ICC ODI विश्व कप में मिताली राज ने भारत का नेतृत्व कब किया?

Ans. आईसीसी ओडीआई में 2005 और 2017 में भारतीय महिला क्रिकेटर का नेतृत्व किया।

Q. मिताली राज को कितने सम्मान मिले हैं?

Ans. मिताली राज को बेहतरीन क्रिकेट खेलने की वजह से 2004 में अर्जुन अवार्ड और पदम श्री के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Q. मिताली राज की शादी कब हुई है?

Ans. मिताली राज 39 साल की उम्र को पूरा करने के बाद भी अब तक शादी नहीं की है।

निष्कर्ष

आज के डेट में हमने यह समझाने का प्रयास किया कर मिताली राज कौन है। मिताली राज ने अब तक क्रिकेट में कितनी उपलब्धियां हासिल की है और कितने रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा मिताली राज अन्य प्रकार के अवार्ड और उपलब्धियों को जीवन में हासिल किया है। उम्मीद करते है, बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप मिताली राज बायोग्राफी के जरिए भारत के इस प्रचलित महिला खिलाड़ी को अच्छे से समझ पाए होंगे। अगर इस लेख में आपको इस महिला खिलाड़ी के बारे में सब कुछ सरल शब्दों में पता चला तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझावों को चार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूलें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja