Peyush Bansal Biography in Hindi | पीयूष बंसल का जीवन परिचय

Peyush Bansal Biography

Peyush Bansal Biography in Hindi:- पियूष बंसल भारत के एक उभरते हुए स्टार्टअप बिजनेसमैन है और lenskart कंपनी के संस्थापक है वह हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं उन्होंने जिस प्रकार अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर lenskart कंपनी का निर्माण किया है वह काबिले तारीफ है ऐसे में इस महान शख्सियत के जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता हम सभी के मन में आती है कि पियूष बंसल का प्रारंभिक जीवन परिचय शिक्षा परिवार करियर lenskart बिजनेस की शुरुआत शार्क टैंक में पीयूष बंसल जज के रूप में पीयूष बंसल की सम्पति सोशल मीडिया लिंक्स अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

अनुपम मित्तल का जीवन परिचय

अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय

विनीता सिंह का जीवन परिचय

अमित जैन का जीवन परिचय

Peyush Bansal Biography in Hindi 2023

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नामपियूष बंसल जीवनी
साल2023
उम्र37 साल 2022 के मुताबिक
कौन हैLenskart  के संस्थापक
कुल संपत्ति80 मिलियन डॉलर
प्रशिद्ध शार्क टैंक इंडिया के जज (Shark Tank Judges)

lenskart

Lenskart पीयूष बंसल के द्वारा स्थापित एक मशहूर कंपनी है जो विशेष तौर पर सनग्लास ऑनलाइन बेचने का काम करती है ऐसे में अगर आप कोई भी कंपनी के ब्रांडेड चश्मे खरीदना चाहते हैं तो आप Lenskart वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको ब्रांडेड चश्मे काफी कम कीमत पर मिल जाएंगी और समय-समय पर यहां पर भारी ऑफर भी चला जाता है I

See also  Sonu Sharma Biography In Hindi : मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा बायोग्राफी जान चौंक जाएंगे आप, पढ़ें पूरी खबर
पूरा नामपीयूष पांचाल
जन्म स्थानदिल्ली
जन्मतिथि26 अप्रैल 1985
शिक्षापोस्ट ग्रेजुएट
स्कूलडॉन बॉस्को स्कूल
कॉलेजमैकगिल यूनिवर्सिटी ,कनाडा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट (IIM )
नागरिकताभारतीय
विवाह की स्थितिशादीशुदा
धर्महिंदू
कुल संपत्ति80 मिलियन डॉलर

पीयूष बंसल का प्रारम्भिक जीवन परिचय | Piyush Bansal Biography

बंसल का जन्म 26 अप्रैल 1985 को नई दिल्ली में हुआ था। इनके पिता एक चार्टेड अकाउंटेंट का काम किया करते थे इसलिए हम कह सकते हैं कि उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी थी इसलिए उन्होंने अपने जीवन में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई और तकलीफों का सामना अपने शुरुआती जीवन में नहीं करना होगा क्योंकि इनके पिता की आमदनी अच्छी थी I

पीयूष बंसल की शिक्षा | Peyush Bansal Education

इन्होंने शुरुआती शिक्षा don bosco school से हुई थी, फिर आगे की पढाई के लिए बंसल मैकगिल यूनिवर्सिटी कनाडा (McGill University Canada) चले गए जहां उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद बंगलुरु के IIM से पीयूष ने पोस्ट ग्रेडुएशन की डिग्री प्राप्त की।

पीयूष बंसल परिवार | Peyush Bansal Family

पिता का नामअज्ञात है
माता का नामकिरन बंसल
भाई का नामअज्ञात
बहन का नामनहीं है
पत्नी का नामनिमिषा बंसल
बच्चे का नामअज्ञात है

पीयूष बंसल कैरियर | Peyush Bansal Career

  • अमेरिकी सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में 1 साल का काम किया उसके बाद उन्होंने काम छोड़ दिया
  • 2007 में SearchMyCampus को पहले व्यावसायिक पोर्टल के रूप में पेश किया
  • इसके बाद बंसल ने जॉन जैकब्स, एक्वालेंस और लेंसकार्ट सहित भारतीय कंपनियों की एक श्रृंखला ढूंढनी शुरू की, जिसके तहत उन्होंने लेंसकार्ट विजन फंड, लेंसकार्ट प्लस कंपनी की स्थापना की
  • आईवियर पोर्टल का निर्माण किया जिसे e-commerce कंपनी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया
  • अमेरिकी आईवियर उद्योग को समर्पित वेबसाइट Flyrr.com बनाया ।
See also  आचार्य बालकृष्ण का जीवन परिचय | Acharya Balkrishna Biography in Hindi, Age, Family, Wife, House Patanjali CEO

lenskart बिज़नेस की शुरुआत

फ़्लायर कंपनी जब मशहूर हो गया तो उसी फॉर्मेट को भारत में भी आजमाने का उन्होंने फैसला किया और 2010 में lenskart ब्रांड की शुरुआत की शुरुआत के दिनों में इसमें केवल कॉन्टैक्ट लेंस बेचा जाता था लेकिन कुछ महीनों के बाद इसमें चश्मा लगाना शुरू हो गया। अंत में, मार्च 2011 में, कंपनी ने धूप के चश्मे को भी इसमें सम्मिलित किया और आज के तारीख में आपको यहां पर 5000 से अधिक फ्रेम और ग्लास हैं, साथ ही 45 से अधिक अलग अलग प्रकार के हाई क़्वालिटी वाले लेंस आपको यहां पर मिल जाएंगे इस प्रकार आज की तारीख में या कंपनी है सफलता की ऊंचाई पर पहुंच चुकी है

शार्क टैंक में पीयूष बंसल जज के रूप में | Shark Tank India

पीयूष बंसल 20 दिसंबर 2021 से सोनी टीवी पर शुरू हुए टीवी रियलिटी शो Shark Tank India पर जज के तौर पर नजर आए थे I

पीयूष बंसल की सम्पति | Net worth of Peyush Bansal

पीयूष बंसल की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो 80 मिलियन डॉलर उनके पास है जो भारतीय रुपए में 600 करोड़ रुपए के लगभग बराबर होता है या एक अनुमानित राशि है उससे अधिक भी उनकी संपत्ति हो सकती है क्योंकि वह धीरे-धीरे अपने बिजनेस का विस्तार दुनिया के दूसरे देशों में भी कर रहे हैं I

सोशल मीडिया लिंक्स Social Media Link

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Peyush Bansal Biography in Hindi

 Q. पीयूष बंसल कौन है?

पीयूष बंसल वर्तमान में लेंसकार्ट में संस्थापक है इसके अलावा जॉन जैकब्स के सह-संस्थापक सीईओ है I

See also  डीके शिवकुमार जीवन परिचय | DK Shivakumar Biography in Hindi | डीके शिवकुमार की शिक्षा, राजनैतिक करियर,परिवार,संपत्ति

Q. पीयूष बंसल की उम्र क्या है?

Ans. 36 साल

Q. पीयूष बंसल की कुल संपत्ति कितनी है?

Ans. पियूष बंसल की कुल संपत्ति 80 मिलियन डॉलर है I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja