ऋषभ पंत का जीवन परिचय | Rishabh Pant Biography in Hindi, Health, Age, Family, Girlfriend, Net Worth

Rishabh Pant Biography

Rishabh Pant Biography in Hindi:- जैसा की आप लोगों को मालूम है कि हाल के दिनों में ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो चुका है . 30 दिसंबर 2022 की सुबह रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया एरिया में पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था और वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं I ऋषभ पंत एक जाने-माने युवा क्रिकेटर हैं.I उन्होंने कई बार भारतीय टीम को मैच जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई है I ऐसे में आप इस युवा क्रिकेट के जीवन के सभी पहलुओं के बारे में जानने के उत्सुकता मन में उत्पन्न हो रही होगी कि ऋषभ पंत का प्रारंभिक जीवन परिचय, शिक्षा, (Education) परिवार,(Family) पत्नी का नाम, (Rishabh Pant Wife) क्रिकेट करियर, क्रिकेट के रिकॉर्ड ,ऋषिभ पंत की क्रिकेट योग्यता, ऋषिभ पंत की कुल सम्पति (Rishabh Pant Net Worth) ऋषिभ पंत के सोशल मीडिया लिंक अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं . तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

Rishabh Pant Biography in Hindi (ऋषभ पंत प्रोफाइल)

पूरा नाम( full Name)ऋषभ राजेंद्र पंत
निकनेम( Nick Name)ऋषभ
जन्मतिथि ( Birth day)अक्टूबर 1997
जन्म स्थान ( Birth Place)हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत
शैक्षणिक योग्यता( Education Qualifications)ग्रेजुएशन
व्यवसाय (Occupation)क्रिकेटर
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status)अविवाहित
नागरिकता ( Nationality)भारतीय
धर्म ( Relison)हिंदू
जाति( Caste)कुमाउनी ब्राह्मण
कुल संपत्ति ( Net Worth)8.5 मिलियन डॉलर (66.42 करोड़ रुपये)

ऋषिभ पंत का प्रारम्भिक जीवन परिचय | Rishabh Pant Bio

ऋषभ का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत में हुआ था. ऋषभ एक कुमाउनी ब्राह्मण जाति से संबंध रखते हैं इनके पिता का नाम राजेंद्र पंत और माता का नाम  सरोज पंत था I

See also  उत्कर्ष CEO निर्मल गहलोत का जीवन परिचय | Nirmal Gehlot Biography in Hindi

पीयूष बंसल का जीवन परिचय

फुटबॉलर पेले का जीवन परिचय

संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

ऋषिभ पंत की शिक्षा | Rishabh Pant Education

ऋषभ पंत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा द इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून से प्राप्त की । उसके बाद उन्होंने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में दाखिला ले लिया लेकिन बचपन से ही उनका रुझान क्रिकेट की तरह बहुत ज्यादा था I 12 साल की उम्र से  क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे हैं I ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के बहुत बड़े प्रशंसक है I

ऋषिभ पंत का परिवार | Rishabh Pant Family

पिता का नामराजेंद्र पंत (2017 में निधन)
माता का नामसरोज पंत
भाई का नामनहीं है
बहन का नामसाक्षी पंत
गर्लफ्रेंड का नामईशा नेगी
बच्चे का नामनहीं है

ऋषिभ पंत की गर्ल फ्रेंड का नाम | Rishabh Pant Girl Friend Name

ऋषभ पंत की पत्नी का क्या नाम है तो हम आपको बता दें कि उनके अभी तक शादी नहीं हुई है उनकी गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी (Isha Negi) है जो पेशे से एक उद्यमी और इंटीरियर डिजाइनर है.

ऋषिभ पंत क्रिकेट करियर | Rishabh Pant Cricket Career

ऋषभ पंत ने अंडर 14 और अंडर 16 Level पर राजस्थान की तरफ से मैच चलना शुरू किया लेकिन जब वह राजस्थान के लिए मैच खेला शुरू किया लेकिन उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा क्योंकि राजस्थान के खिलाड़ियों को लगता था कि वह राजस्थान के नहीं है इसलिए उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे I जिस कारण उन्हें बाद में अकादमी से बाहर कर दिया गया। कई तरह की परेशानी से गुजरने के बाद उन्होंने अपना क्रिकेट में करियर बनाने के लिए दिल्ली आ गए और दिल्ली के छोटे-मोटे मैचों में दिल्ली के लिए खेलना शुरू किया और 2015 में उन्होंने दिल्ली के लिए अपना पहला मैच खेला I

See also  Sachin Tendulkar Biography in Hindi | सचिन तेंदुलकर जीवन परिचय, अचिवमेंट्स, विश्व रिकॉर्ड व अनमोल वचन

उनके जीवन का सबसे टर्निंग प्वाइंट तब आया, जब उनका चयन भारतीय A टीम के लिए हुआ और उस समय भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे I  राहुल द्रविड़ ने उनकी बल्लेबाजी को निखारने के लिए उन्हें लगातार प्रैक्टिस करने की सलाह दी थी I जिसका परिणाम अच्छा हुआ और उन्होंने अपने बल्लेबाजी करने की शैली को और भी ज्यादा विकसित किया I जिसके कारण राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना पाए हैं I उन्होंने 18 अगस्त 2018 को अपना पहला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला I पहला वनडे 21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जबकि T20 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था I

ऋषिभ पंत के क्रिकेट रिकार्ड्स | Rishabh Pant Cricket Records

  •  बांग्लादेश (2016) में अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक रन (267) बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं
  • 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने सबसे तेज शतक बनाने,,( 18 गेंद). का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया I
  • रणजी ट्रॉफी (2016-17) में महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रन बनाकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय युवा खिलाड़ी बने I
  • उनके नाम रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक(48 गेंद)  लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है I
  • विकेटकीपर (2018) के रूप में टेस्ट डेब्यू पर 7 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बने
  •  टेस्ट डेब्यू (2018) पर पहले शॉट के रूप में छक्का लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और दुनिया के 12 खिलाड़ी बने हैं
  • 2018 में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने I
  •  टेस्ट (2018) की चौथी पारी में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन मिशेल स्टार्क (10 दिसंबर 2018) के रूप में 11वां कैच लेकर एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
  •  2018 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ आईपीएल 11 का पुरस्कार जीता।

ऋषिभ पंत की क्रिकेट योग्यता | Rishabh Pant Cricket Eligible

अगर हम उनके क्रिकेट योग्यता के बारे में बात करें तो ऋषभ पंत एक जाने-माने है विकेटकीपर बल्लेबाज है I उनके बल्लेबाजी करने की शैली काफी आक्रमक है I जिसके कारण कारण कुछ लोगों उन्हें महेंद्र सिंह धोनी भी कहते हैं I

See also  सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी | Sardar Patel Biography in Hindi (शिक्षा, परिवार, राजनीतिक सफर, उपलब्धियां)

ऋषिभ पंत की कुल सम्पति | Rishabh Pant Net worth

उनके कुल संपत्ति के बारे में अगर हम बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में 29.19 करोड़ रूपए कमाए थे। साल 2022 में उनकी कुल संपत्ति लगभग 8.5 मिलियन डॉलर (66.42 करोड़ रुपये) है . जबकि उनकी उम्र केवल अभी 24 साल है और उनका अच्छा खासा लंबा क्रिकेट करियर है इसलिए आने वाले दिनों में उनके संपत्ति में और भी ज्यादा वृद्धि देखने को मिल सकती है I

ऋषिभ पंत के सोशल मीडिया लिंक | Social Media Link Of Rishabh Pant

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Rishabh Pant Biography in Hindi

Q. ऋषभ पंत का पूरा नाम क्या है?

Ans. ऋषभ पंत का पूरा नाम ऋषभ राजेंद्र पंत है

Q. ऋषभ पंत के पिताजी का नाम क्या हैं?

Ans. राजेंद्र पंत (2017 में निधन)

Q. ऋषभ पंत कौन सी जाति है?

Ans. ऋषभ पंत कुमाउनी ब्राह्मण जाति है .

Q. ऋषभ पंत की पत्नी का क्या नाम है?

Ans.ऋषभ की शादी नहीं हुई है उनकी एक गर्लफ्रेंड है जिसका नाम ईशा नेगी है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja