फुटबॉलर पेले का जीवन परिचय | Footballer Pele Biography in Hindi

By | दिसम्बर 31, 2022

Footballer Pele Biography in Hindi:- पेले के बारे में कौन नहीं जानता है दुनिया के मशहूर फुटबॉल में से एक थे I फुटबॉल की दुनिया में उनका योगदान अतुल्य है ऐसे में इस महान शख्सियत का आज यानी 29 दिसंबर 2022 को कैंसर जैसी घातक बीमारी के कारण मौत हो चुकी है I ऐसे में इस महान शख्सियत के जीवन के बारे में जाना हम सब के लिए आवश्यक है कि मशहूर फुटबॉलर पेले (Edson Arantes do Nascimento) की जीवनी शिक्षा परिवार फुटबॉल करियर वर्ल्ड रिकॉर्ड उपलब्धियां कुल संपत्ति और सोशल मीडिया लिंग क्या है अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बनी रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

ads

Pele Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नामपेले का जीवन परिचय
साल2023
मृत्यु29 दिसंबर 2022
प्रसिद्ध थेब्लैक पर्ल
कुल संपत्ति100 मिलियन डॉलर

जीवन परिचय | Pele Biography in Hindi

पेले का जन्म 23 अक्टूबर सन 1940 को ट्रेस कोरकोएस, ब्राज़ील में था उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी बचपन में उन्होंने काफी संघर्ष और परिश्रम किया था तभी जाकर दुनिया के महानतम फुटबॉलर बन पाए थे I उनका नाम पेले कैसे पड़ा तो हम आपको बता दें कि इसके पीछे एक रोचक कहानी है वास्तव में इनका निक नाम डीको था, किन्तु इनके पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी “वास्को डा गामा ‘बिले’ के बाद से इनके दोस्तों ने गलत उच्चारण करते हुए इन्हें “पेले” कहना शुरू कर दिया. तभी से इन्हें पेले कहा जाने लगा I

READ  एलन मस्क का जीवन परिचय | Elon Musk Full Biography in Hindi

मशहूर फुटबॉलर पेले की जीवनी | Famous Footballer Pele Biography in Hindi

वास्तविक नामएडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (Edson Arantes do Nascimento)
उपनाम पेले
जन्मतिथि23 अक्टूबर, 1940, ब्राजील
जन्म स्थानब्राजील
राष्ट्रीयताब्राज़िल
पिता का नामजोआओ रामोस डो नैसिमेंटो
माता का नामसेलेस्टे अरांतेस
ऊंचाई5,8
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
कुल संपत्ति100 मिलियन डॉलर

पेले की शिक्षा | Education of Pele

अगर हम उनके शिक्षा के बारे में बात करें तो उनके घर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि स्कूली शिक्षा काफी मुश्किल से उन्होंने प्राप्त की हालांकि उनका सपना था कि फुटबॉलर बनने का यही वजह है कि बचपन से ही उन्होंने अपना पूरा ध्यान फुटबॉल पर रखा इसलिए हम कह सकते हैं कि उनके शिक्षा के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है I

Family of Pele (Edson Arantes do Nascimento)

पिता का नामडॉनडीनहो
माता का नामडोना सेलेस्टी अरांटेस थीं.
भाई का नामअज्ञात है
बहन का नामनहीं है
पत्नी का नामरोज़मेरी डॉस रीस चोल्बी, असीरिया लेमोस सिक्सास, मार्सिया
बच्चों का नामकेली क्रिस्टीना, एडसन, जेनिफर, जोशुआ, सैंड्रा मचाडो, सेलेस्टो, फ्लाविया कुर्तज़

फुटबॉलर पेले का पूरा नाम क्या है? | Full Name of Footballer Pele

फुटबॉलर पेले का पूरा नाम एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (Edson Arantes do Nascimento) है।

पेले का फुटबॉल करियर | Pele Football Career

  • पेले ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत 1956 साल में किया था
  • सितंबर 1956 में कोरिन्थिंस सेंटो आंद्रे के खिलाफ अपना पहला प्रोफेशनल मैच खेला और इस मैच में उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर का पहला गोल भी किया था I
  • 1957 में उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला
  • 1958 में पेले ने पहली बार ब्राजील के खेमे से अर्जेंटीना के खिलाफ़ अपना अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इस मैच में उनकी टीम हार गई थी लेकिन उन्होंने अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय गोल इसी मैच में किया था I
  •  जुलाई 1958 अर्जेंटीना के खिलाफ अपना अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल कर करवा सबसे युवा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम पर उन्होंने दर्ज किया
  • 1958 में पेले ब्राजील के फीफा वर्ल्ड कप टीम स्क्वाड में भी शामिल थे। उन्होंने अपने टीम को विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया
  • विश्व कप 1966 में भी पहले ब्राज़ील स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया लेकिन पहले मैच के बाद ही उन्हें टीम से निकाल दिया गया
  •  1969 में मरकाना स्टेडियम में पेले ने वास्कोडिगामा के खिलाफ अपना अपना 1000 गोल पुरा किया
  • 1970 में उन्होंने अपना आखिरी फीफा वर्ल्ड कप खेला और इस मैच में उन्होंने सभी मैच खेलकर ब्राजील को 1970 वर्ल्ड कप का विजेता बनाया और इस वर्ल्ड कप में उन्हें प्ले कप टूर्नामेंट का भी किताब दिया गया
  • 1992 में पेले को पारिस्थितिकि और पर्यावरण के लिए संयुक्त राष्ट्र में एंबेस्डर के रूप में नियुक्त किया गया।
  • 1995 में उन्हें UNESCO में गुडविल एंबेस्टर बनाया गया I
READ  उत्कर्ष CEO निर्मल गहलोत का जीवन परिचय | Nirmal Gehlot Biography in Hindi

पेले के वर्ल्ड रिकॉर्ड | world records of Pele

  • अपनी टीम को तीन बार वर्ल्ड का भी थाने का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है
  • 2 साल में एक सौ गोल करने का रिकॉर्ड
  • फीफा वर्ल्ड कप में गोल दागने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड उन्होंने दर्ज किया उस समय उनकी उम्र 17 साल 239 दिन था
  • उन्होंने 17 साल और 244 दिन की उम्र में 1958 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में फ्रांस के खिलाफ हैट्रिक गोल भी दागे।
  • वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में गोल दागने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम पर दर्ज किया है उस समय उनकी उम्र 18 साल थी I

पेले की उपलब्धियां | Achievement of Pele

  • ब्राज़ील सरकार के द्वारा का स्वर्ण पदक,
  •  ब्रिटिश साम्राज्य के ऑर्डर के नाइट कमांडर का अवार्ड उनको दिया गया
  •  बीबीसी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 7 को नवाजा गया है
  • सन 1999 में सदी के फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में IFFHS ने उन्हें वोट दिया
  • . अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति और रायटर्स न्यूज़ एजेंसी द्वारा “सदी के एथलीट” के रूप में निर्वाचित भी किया गया था.
  • सन 2010 में, वे न्यूयॉर्क के कॉसमॉस के आनरेरी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये थे.
  • सन 2012 में, अपने खेल की उपलब्धियों के रूप में, उन्हें मानवीय और पर्यावर्णीय कारणों क्षेत्र में उनके योगदान के लिए एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से आनरेरी डिग्री से सम्मानित किया गया.

पेले की कुल सम्पति | Net Worth of Pele

अगर हम पहले की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो 2022 के डाटा के मुताबिक उनके पास 100 मिलियन अमेरिकन डॉलर हैं I

READ  सचिन पायलट का जीवन परिचय | Sachin Pilot Biography in Hindi

सोशल मीडिया लिंक्स | Social Media Link of Pele

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Pele Biography in Hindi

Q. पेले का पूरा नाम क्या है?

Ans.एडसन एरंटेस डो नासिमेंटो

Q. पेले की मृत्यु कब हुई?

Ans. 29 दिसंबर 2022

Q. पेले ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप कब खेला था?

Ans. 1970 में

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *