मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Makar Sankranti 2024 Wishes in Hindi

Makar Sankranti Wishes

Happy Makar Sankranti Wishes : मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक पवित्र त्यौहार हैं।मकर संक्रांति का त्योहार 14 या फिर 15 जनवरी को मनाया जाता है। साल 2024 में मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी सोमवार को पूरे भारत में मनाया जाएगा। मकर संक्रांति का त्योहार अलग अलग नाम से जाना जाता है और इन्हें मनाने का तरीका भी अलग अलग है।  मकर संक्रांति त्योहार के अवसर पर सभी लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से Happy Makar Sankranti Wishes जरूर भेजते हैं। क्या आप अपने दोस्तों और परिजनों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं भेजना चाहतें है पर समझ नहीं आ रहा है कि कहां से खोज कर भेजें ? तो हमारा यह लेख आपके बहुत काम आ सकता है।

अब आपके मन में विचार आ रहा है कि मकर संक्रांति कोट्स हिंदी में (Makar Sankranti Quotes in Hindi) इंटरनेट पर सर्च करअपने परिवार वालों को कैसे भेजेंगे? क्या आप भी मकर संक्रांति पर मकर संक्रांति की शुभकामना की बधाई (Makar Sankranti Wishes) अपने दोस्तों को देना चाहते हैं? इसके अलावा अपने करीबी लोगों को मकर संक्रांति के एसएमएस (Makar Sankranti SMS) भेज कर मकर संक्रांति ( Makar sankranti) का बधाई दे सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको “Happy Makar Sankranti 2024 Wishes in Hindi” से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे आर्टिकल पर बने रहिएगा-

 Happy Makar Sankranti 2024 Wishes in Hindi

मकर सांक्रांति (Makar Sankranti) का त्योहार आने को है। इस त्योहार की तैयारियां लोगों ने अभी से शुरु कर दी है। वहीं त्योहार के उत्साह को बाजार की रोनकर चार चांद लगा देती है। हर तरफ पतंगे (Kites) और तिल गुड़ (Til-Gur) की दुकानें नजर आती है। मकर संक्रांति को पतंगों (Kites) का त्योहार भी कहा जाता है क्योंकि इस त्योहार में पूरी तरह से मनाने मनाने के लिए लोग मकर संक्रांति के दिन पतंग बाजी (Kite Festival) का भी आनंद लेते है। मकर संक्रांति के दिन आसमान नीला कम रंगबिरंगा ज्यादा नजर आता है। मकर संक्रांति पर शुभकामनाएँ (Makar Sankranti Wishes) देने का सिलसिला हफ्तेभर पहले से शुरु हो जाता है। आप भी सोच रहे होंगे की किस तरह से आप मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के मसैज लोगों को भेज सकते है। कैसे आपका संदेश औरों से अलग हो, तो आपको हम इस लेख के जरिए बताएंगे कि कैसे आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को एक से बढ़कर एक मकर संक्रांति की शुभकामनाएं (Happy Makar Sankranti 2024 Wishes) भैज सकते है।

टाइटलमकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ  
लेखमकर संक्रांति संदेश आर्टिकल
साल2024
मकर संक्रांति 2024 कब है?15 जनवरी
मकर संक्रांति पुण्य काल मुहूर्त कब शुरु होगा15 जनवरी सुबह 7 बजकर 15 मिनट से शुरु होगा
मकर संक्रांति पुण्य काल मुहूर्त कब तक रहेगा होगा15 जनवरी शाम 7 बजकर 46 मिनट तक
मकर संक्रांति महा पुण्य काल मुहूर्त समयसुबह 7:17 बजे से 9 बजे तक
मकर संक्रांति के देवतासूर्य देव
मकर संक्रांति के दिन क्या खाया जाता हैतिल, गुड़ और दाल चावल खिचड़ी

Makar Sankranti Quotes in Hindi

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी, टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की, छू लों आप जिंदगी की सारी कामयाबी, जैसे पतंग छूती है उंचाइयां आसमान की, आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

सपनो को लेकर मन में उड़ायेंगे पतंग आसमान में ,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियां की तरंग
मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं

पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.चाँद से,
उसकी चांदनी बोलीखुशियो से भरे आपकी,
झोलीमुबारक हो आप को रंग बिरंगी‘पतंग वाली,
मकर संक्रांति, हैप्पी संक्रांति।

अपने दोस्तों के साथ खूब उड़ाए पतंग,
अपने उँगलियों और जान का ख्याल रखे,
और Makar Sankranti Quotes दोस्तों के साथ शेयर करे।

गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।
Happy Makar Sankranti.

मकर संक्रांति कब है? Makar Sankranti Kab Hai

मकर संक्रांति 2024 में 15 जनवरी सोमवार को भारत के विभिन्न राज्यों में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा हालांकि सभी राज्यों में मकर संक्रांति मनाने की परंपरा और रीति रिवाज अलग-अलग हैं।

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं हिंदी में | Makar Sankranti Wishes in Hindi 

लोहड़ी व मकर संक्रान्ति पर्व की हार्दिक मंगलकामनाऐं ।

सूर्य देव के उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के

उजाले में वृद्धि के प्रतीक पर्व “मकर संक्रान्ति” पर

आपका जीवन भी प्रकाशमान हों,

ऐसी शुभेच्छा के साथ आप को पुनः मंगलकानाऐं व बधाई

उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल

गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल

चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग

सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग

हैप्पी मकर संक्रांति

 *हर पतंग जानती है,*

*अंत में कचरे मे जाना* है

*लेकिन उसके पहले हमे,*

*आसमान छूकर दिखाना है ।*

*” बस ज़िंदगी भी यही चाहती है “*

*मकर सक्रांन्ति की शुभकामनाएँ

पतंगों वाले आसमान न जाने अब कहाँ विलुप्त हैं

त्यहारों की खुशबू न जाने कहाँ गुम है

तिल-गुड़ की मिठाई कहाँ अब लोग खाते हैं

मकर संक्रान्ति जैसे त्यहार बस नाम के लिए आते हैं..!!

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी

टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की

छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी

जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

कागज अपनी किस्मत से उड़ती है और

पतंग अपनी काबिलियत से इसलिए

किसमत साथ दे या ना दे

पर काबिलियत हमेशा साथ देती

काबिल बनो कामयाबी झक मारके पीछे दौड़ेगी

Happy Makar Sankranti

खुले आसमान में जमीं से बात न करो,
जी लो जिंदगी खुशी का आस न करो,
हर त्‍योहार में कम से कम हमें न भूला करो,
फोन से न सही मैसेज से ही संक्रांति विश किया करो.हैप्पी मकर संक्रांति 2024

खुले आसमान में जमीं से बात न करो,
जी लो जिंदगी खुशी का आस न करो,
हर त्‍योहार में कम से कम हमें न भूला करो,
फोन से न सही मैसेज से ही संक्रांति विश किया करो.हैप्पी मकर संक्रांति 2024

सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे पतंग गगन में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग
Happy Makar Sankranti 2024

देखकर सबका अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ाएंगे पतंग,
और भर लें आकाश में अपने रंग…
Happy Makar Sankranti 2024

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की
Happy Makar Sankranti 2024

मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उडी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति!
मकर संक्रांति की की बधाई!

मकर संक्रांति के इस शुभ मौके पर सूर्य देव आपके जीवन और घर में खुशियां लेकर आए.. हैप्पी मकर संक्रांति!

खुशियां आपके आंगन में आए, जीवन में नई उम्मीदें सजाए, मकर संक्रांति का ये पावन पर्व, आपको ढेर सारी खुशियां दिलाए।

भगवान भास्कर आपको,
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें,
शुभ मकर संक्रांति।

तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएं,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

त्योहारों का ये मौसम अपने साथ अनंत खुशियां और आनंद लेकर आए. हैप्पी मकर संक्रांति!

आपको खुशी का खेती और एक आसमान भरा रंगीन पतंगों का दिन। मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

सूरज की राशि बदलेगी, बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा!
हैप्पी संक्रांति आपको..!

मकर संक्रांति त्यौहार| Makar Sankranti Festival

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के दिन की याद में 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाते हैं। मकर संक्रांति भारत के कई हिस्सों में मनाया जाने वाला एक लोकप्रिय त्योहार है।  इसके अलावा, मकर संक्रांति फसल का समय है, एक ऐसा समय जब लोग अपने खेतों की उर्वरता या उत्पादकता बनाए रखने के लिए भगवान के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। लोगों का मानना ​​है कि गंगा में पवित्र स्नान करने से उनकी आत्माएं सभी पापों से मुक्त हो जाएंगी। इसके अतिरिक्त, यह वर्ष की वह अवधि भी है जब दिन बड़े होते हैं और रातें छोटी होती हैं।मकर संक्रांति की एक और उल्लेखनीय विशेषता यह है कि लोग इस दिन “त्रिवेणी संगम” में पवित्र स्नान करते हैं, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियाँ मिलती हैं  मकर संक्रांति के दौरान परोसे जाने वाले प्राथमिक व्यंजनों में से एक है खिचड़ी। यह मुख्य रूप से चावल, दाल और घी से तैयार किया जाता है। तिल के बीज, तले हुए अनाज, गुड़, मूंगफली और सूखा नारियल इस अवसर का जश्न मनाने के लिए खाए जाने वाले आम खाद्य पदार्थ हैं। भारत के गुजरात में पतंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाती है जहां पर अधिक संख्या में लोग सम्मिलित होकर पतंग प्रतियोगिता का आनंद उठाते हैं।

See also  Good Friday Quotes in Hindi | Bible Quotes in Hindi | यीशु मसीह के वचन

मकर संक्रांति कोट्स | Makar Sankranti Quotes

आपको और आपके परिवार को खुशी, खुशी और समृद्धि की फसल की शुभकामनाएं। मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ!

मकर संक्रांति पर सूर्य आपके जीवन में हमेशा शांति, समृद्धि और खुशियाँ बिखेरें।

जैसे ही सूर्य उत्तर की ओर अपनी यात्रा शुरू करता है, आपका जीवन प्रेम की गर्मी और सफलता की चमक से भर जाए। मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ!

मकर संक्रांति के इस शुभ दिन पर, आपकी आकांक्षाओं की पतंगें सफलता के आकाश में ऊंची उड़ान भरें। शुभ संक्रांति

“आपको और आपके प्रियजनों को खुशी, हंसी और अच्छे समय के क्षणों से भरी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।

मकर संक्रांति की जीवंतता और रंग आपके जीवन को रोशन कर दे। हर्षोल्लासपूर्वक उत्सव मनाओ!

मकर संक्रांति का त्योहार आपके लिए नई शुरुआत, समृद्धि और तिल और गुड़ की मिठास लेकर आए। शुभ संक्रांति!

आपके सपनों की पतंगें ऊंची उड़ान भरें, और सफलता की हवा हमेशा आपके पक्ष में रहे। मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ!

इस उत्सव के अवसर पर, सूर्य की गर्माहट आपके जीवन को असीम आनंद और सकारात्मकता से भर दे। शुभ संक्रांति!

तिलकुट की खुश्बू,

दही-चिवड़ा की बहार,

मुबारक हो आपको

नया साल का पहला त्योहार।

हैप्पी मकर संक्रांति

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,

टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,

छू लों आप जिंदगी की सारी कामयाबी,

जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।

– मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

सूर्य की कृपा हमेशा आप और आपके

परिवार पर बनी रहे और मेरी तरफ

से आप और आपके परिवार

को शुभ संक्रांति मुबारक हो।

सूरज की राशि बदलेगी,

कुछ का नसीब बदलेगा,

यह साल का पहला पर्व होगा,

जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –

हैप्पी मकर संक्रांति 2024

सजने लगी है आरती की थाली…

मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां

और सजने लगी हैं आरती की थाली

सूर्य की रोशन किरणों के साथ

अब तो सुनाई देती है एक ही बोली।

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार

हैप्पी मकर संक्रांति

पतंगों का नशा,

मांझे की धार

सर्दी की मार,

फिर भी दिल है बेकरार

मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार

मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई

सभी दोस्तों को मकर सक्रांति पर्व की

शुभकामनाये आपका दिन

शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ।

तिल हम हैं और गुड़ आप

मिठाई हम हैं और मिठास आप

साल के पहले त्यौहार से हो रही है

आज शुरुआत

आपको हमारी तरफ से

हैप्पी मकर संक्रांति

मकर संक्रांति इमेज | Makar Sankranti Images

Makar Sankranti Quotes in Hindi

मकर संक्रांति संबंधित इमेज अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल में हम आपके बेहतरीन मकर संक्रांति इमेज का कलेक्शन प्रदान करेंगे ताकि आप इसे डाउनलोड कर कर अपने दोस्तों या परिवार वालों को भेज सके। 

See also  भाई दूज स्टेटस, कोट्स, शायरी हिंदी में | Bhai Dooj Shayari, Status, Quotes

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Makar Sankranti Wishes

पल पल सुनहरे फूल खिले कभी ना हो कांटों का सामना जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना! हैप्पी संक्रांति!

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!

तिल डाळू, गुळ लावू, गोड गोड बोला। मकर संक्रांतिच्या गोड शुभेच्छा।

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी टूटे ना कभी डोर विश्वास की छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की। हैप्पी मकर संक्रांति !

मेरी कामना है कि ये मकर संक्रांति आपको अच्छी फसल, शांति और समृद्धि प्रदान करे मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना, मकर संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना, दिन भर पतंग हमें है उड़ाना, गुड़ तिल के लड्डू मिलकर हमें है खाना Happy Makar Sankranti

आपका जीवन पतंगों की तरह चमकदार और रंगीन हो। शुभ संक्रांति!

इस मकर संक्रांति पर हम सभी को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिले. आपको और आपके प्रियजनों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

मीठे गुड़ में मिल गया तिल, उड़ी पतंग और खिल गया दिल, हर पल सुख ओर हर दिन शांति, आप सबको मकर संक्रांति की बधाई

मकर संक्रांति का यह पवित्र त्योहार, सभी के जीवन को सौभाग्य, समृद्धि और खुशी से भर दे।

मकर संक्रांति की खुशियों की बहार, प्यार भरे हो सभी के संवार।

तिल-गुड़ की मिठास से भरा हो आपका मकर संक्रांति का दिन।

दिल को धड़कन से पहले दोस्तों को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से पहले खुशी को गम से पहले हैप्पी संक्रांति!

होठों पे मुस्कान और आपका साथ हो, हर त्योहार हमारे लिए फिर खास हो, उड़े पतंग हवा में और आप खिलखिलाती हों, ऐसी इस साल की हमारी मकर संक्रांति हो Happy Makar Sankranti

इस साल की मकर संक्रांति आपके लिए तिल-गुल जैसी मीठी और पतंग जैसी ऊँची उड़ान लाए.. Happy Makar Sankranti

सूर्य अपने उत्तरी यात्रा पर बढ़ते हुए, आपके सपने नए उचाईयों तक पहुंचें। शुभ उत्तरायण!

गुड़ की मिठास, पतंगों की आस, मकर संक्रांति में मनाओ जमकर उल्लास, हैप्पी मकर संक्रांति !

सपनों को लेकर मन में, उड़ाएंगे पतंग आसमान में ऐसी भरेगी उड़ान जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग. Happy Makar Sankranti

सुख-समृद्धि संक्रांति लाए, किरणें आपके जीवन को सजाये।

आशा है कि आप हमेशा आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों की तरह ऊंची उड़ान भरेंगे! Happy Makar Sankranti

आपको और आपके परिवार को हंसी और एकजुटता से भरा हुआ मकर संक्रांति का खुशियों भरा दिन।

मकर संक्रांति की आपको दिल से हार्दिक शुभकामनाएं।

उड़े पतंग आस की प्रेम और विश्वास की, मकर संक्रांति को आपके जीवन में, एंट्री हो किसी खास की Happy Makar Sankranti 

संक्रांति के इस पावन दिन पर, आपके घर में खुशी और समृद्धि की अनगिनत आशीर्वाद हों।

इस शुभ दिन पर, आपकी ऊँचाईयों की तरह उच्च उठे आपका मन। शुभ संक्रांति!

तिलकुट की खुशबू दही-चिवड़ा की बहार, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार। Happy Makar Sankranti

सपनों को लेकर मन में उड़ाएंगे पतंग आसमान में , ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग, जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएँ।

संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Sankranti Wishes

मूंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,

दिलों में खुशी और अपनों का प्यार!

मुबारक हो आपको,

मकर संक्रांति का त्योहार!

Happy Makar Sankranti 2024

सूर्य का त्योहार मकर संक्रांति आ गया है,
यह त्योहार आपके जीवन में ज्ञान और खुशी लाए,
पूरे साल आपका जीवन प्रकाशमय रहे!
Happy Makar Sankranti 2024

हम हैं और गुड़ हो आप,
मिठाई हम हैं और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से,
हो रही अब शुरुआत!!Happy Makar Sankranti 2024 

जीवन में ज्ञान और खुशियों का भंडार, मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार। हैप्पी मकर संक्रांति

!! मन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन, गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग, भर दे आकाश में अपने रंग। हैप्पी मकर संक्रांति !

पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटो का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना। हैप्पी मकर संक्रांति!!

ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी, इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी, जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों, तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी, तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी। मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।

खुले आसमां में जमीं से बात न करो, जी लो ज़िंदगी खुशी की आस न करो, हर त्यौहार में कम से कम हमें न भूला करो, फोन से ना सही मैसेज से ही संक्रांति विश किया करो।

पतंगों का नशा, मांझे की धार, सर्दी की मार, फिर भी दिल है बेक़रार। मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार। हैप्पी मकर संक्रांति !!

नजर सदा हों ऊँची, सिखाती है पतंग इस संक्रांति में हमें, काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसी, पतंगों को भी काटना चाहिए। आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनायें।

यादें अक्सर होती है सताने के लिए, कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए, रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही, बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए, आप को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं !!

Makar Sankranti Wishes in Hindi 2024

तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये,
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये,
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये,
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें।

उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं,
भगवान भास्कर आपको,
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें,
शुभ मकर संक्रांति।

मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही हैं पैगाम।
Happy Makar Sankranti.

मूंगफली दी खुसबू ते गुड दी मिठास मक्की दी,
रोटी ते सरसों दा साग दिल दी ख़ुशी ते अपनेय दा,
प्यार मुबारक होवे तुहानू मकरसंक्रांति दा त्यौहार।
Happy Makar Sankranti.

Happy Makar Sankranti Wishes

मूंगफली दी खुसबू ते गुड दी मिठास मक्की दी,
रोटी ते सरसों दा साग दिल दी ख़ुशी ते अपनेय दा,
प्यार मुबारक होवे तुहानू मकरसंक्रांति दा त्यौहार।
Happy Makar Sankranti.

सुंदर कर्म, शुभ पर्वहर पल सुख,
और हर दिन शान्तिआप सब के लिए लाये मकर संक्रांति।
Happy Makar Sankranti

Makar Sankranti SMS

As makar sankranti Comes Once Again Bringing Along With it A harvest of Happiness & Sweet Moments
Hope You & Your Dear Ones Be Blessed with Joy & Good tidings! Happy Makar S ankranti!

आप मेहनत में कमी मत रखना
भगवान खुद भरेंगे सफलता के रंग,
मकर सक्रांति के दिन दोस्तों के साथ
आसमान की ऊंचाइयों में उड़ाए पतंग।

Clean the mind of its old dirty habits. Burn them up, with a wise and firm resolve to tread the path of truth, love and purity from this makar sankranti onwards. This is the spiritual significance of makar sankranti in the life of the spiritual aspirant.

आप मेहनत में कमी मत रखना
भगवान खुद भरेंगे सफलता के रंग,
मकर सक्रांति के दिन दोस्तों के साथ
आसमान की ऊंचाइयों में उड़ाए पतंग।

आप मेहनत में कमी मत रखना
भगवान खुद भरेंगे सफलता के रंग,
मकर सक्रांति के दिन दोस्तों के साथ
आसमान की ऊंचाइयों में उड़ाए पतंग।

आप हर दिन यूं ही खुश रहे
कभी ना आए कोई समस्याएं,
मकर सक्रांति के दिन पर
दिल से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।

Makar Sankranti Status in Hindi

महादेव की कृपा आए जीवन में
खुशियों से चमक जाए आपका चेहरा,
सुख समृद्धि और शांति लेकर आए
आपके लिए मकर सक्रांति का सवेरा।

मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सूरज की लाली.
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको संक्रांत का त्योहार- हैप्पी मकर संक्रांति..!!

S– Santosh संतोष
A– Anand आनंद
N– Nayavinayate नयाविनायते
K– Keerti कीर्ति
R– Roshni रौशनी
A– Atmiyate अत्मियते
N– Naturity नयी शुरुवात
T– Trupti तृप्ती
I- Iswarya ईश्वरीय
Happy Makar Sankranti

हम भी देखना चाहेंगे
आसमान में आप की Fight,
मकर सक्रांति की बधाई देते हैं आपको
आप काट देना हर विपक्षी की Kite..!!

सदा पतंग की भांति बने रहना,
पैरों को अपने जमीन पर रखना
लेकिन आसमान को छू कर दिखाना।
आपको मकर संक्रांति की बधाई हो..!
Makar Sankranti Status in Hindi

टिल हम हैं और गुड आप, मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात, आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!

सभी लोगों को मिले सन्मति, आज है मकर संक्रांति, मित्रों उठ गया है दिनकर, चलो उडाये पतंग मिलकर

सभी दोस्तों को मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी दिन शुभ और मंगलमय हो ईश्वर से यही कामना करता हूं।

मीठी बोली , मीठी जुबान, मकर संक्रांति पर यही है पैगाम ! मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ

Conclusion:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आएगा आर्टिकल संबंधित अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं उसका उत्तर हम आपको जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में 

See also  Dhanteras 2023 | धनतेरस में क्या खरीदना चाहिए? क्या खरीदना शुभ होता हैं?

FAQ’s Happy Makar Sankranti 2024

Q. मकर संक्रांति का त्योहार कब मनाया जाता है ?

Ans) जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते है तब मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है ?

Q. मकर संक्रांति को माघ बिहू कौन से राज्य में बुलाया जाता है?

Ans. असम में मकर संक्रांति को बिहू कहा जाता है

Q. मकर संक्रांति को उत्तारायण कौन कौन से राज्य में कहा जाता है?

Ans. गुजरात और राजस्थान में मकर संक्रांति को उत्तारायण कहा जाता है

Q. मकर संक्रांति के दिन सबसे ज्यादा पतंग भारत देश के कौन से राज्य में उड़ाई जाती है?

Ans. गुजरात में मकर संक्रांति के दिन सबसे ज्यादा पतंग  उड़ाई जाती है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Makar Sankranti 2024 Wishes in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja