प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) Govt. फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स 2023 – ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम, फीस, सिलेबस PDF Download

Government free Beauty Parlour Course 2023

Govt Free Beauty Parlour Course 2023:- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की शुरुआत जुलाई 2015 में चुकी है। देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा योजना का शुभारंभ किया गया। Kaushal Vikas Yojana देश के प्रत्येक युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें सर्टिफिकेट के साथ-साथ रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है। ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाए जाते हैं। उम्मीदवार स्किल एवं इच्छा अनुसार कोर्स का चुनाव कर सकते हैं जैसे गवर्नमेंट फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स 2023 (Government Free Beauty Parlour Course 2023) :- सरकार के द्वारा संचालित फ्री के ब्यूटी पार्लर कोर्स (Free Beauty Parlour Course) अगर आप करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आज के समय भारत सरकार के द्वारा फ्री में ब्यूटी पार्लर कोर्स करने  का अवसर E-Max India के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है जो भारत सरकार के अंदर फ्रेंचाइजी बॉडी के तौर पर काम कर रही है | हम आपको बता दे की E-Max एक जानी-मानी ब्यूटीशियन और वैलनेस कंपनी है जो कई प्रकार की Beauty संबंधित कोर्स संचालित करती है | इस कंपनी ने  भारत के विभिन्न जगहों पर Beauty संस्थान खोले हैं ऐसे में यदि आप भी केन्द्र सरकार के के द्वारा फ्री में ब्यूटी पार्लर कोर्स करना चाहते हैं तो आप इस संस्थान में एडमिशन करवा सकते हैं |

जैसे की PMKVY योजना के अंतर्गत युवाओं को विभिन्न सेक्टर जैसे:- एग्रीकल्चर, फाइनेंस, बैंकिंग, होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, मेडिकल, इलेक्ट्रिशियन, कंस्ट्रक्शन आदि में प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाता है। 

अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि इसके अंतर्गत फीस कितनी ली जाएगी सिलेबस क्या होगा और पाठ्यक्रम की समय अवधि क्या होगी अगर आप इन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो आज का आर्टिकल में हम आपको Government free Beauty Parlour Course 2023: संबंधित पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक आपके साथ साझा करेंगे आइए जानते हैं-

Brief About Government Beautician Course in Hindi

आर्टिकल का प्रकारकरियर संबंधित जानकारी
आर्टिकल का नामगवर्नमेंट ब्यूटीशियन कोर्स
साल2023
कौन कर सकता हैब्यूटीशियन संबंधित कोर्स करने के इच्छुक लड़की और लड़कियां
प्रक्रियाऑनलाइन
फीस कितनी लगेगीप्राइवेट या सरकारी संस्थान के अनुसार अलग-अलग

ब्यूटी पार्लर कोर्स की फीस क्या है? Beauty Parlour Course Kya Hai?

Beauty Parlour Course (PMKVY) Kya Hai? ब्यूटी पार्लर कोर्स की फीस क्या होती है तो हम आपको बता दें कि अगर आप किसी भी प्राइवेट संस्थान से ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रहे हैं तो आपको वहां पर  सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए ₹30000 तक की फीस देनी पड़ सकती है और सबसे महत्वपूर्ण बात की अगर आप सरकारी संस्थानों में इस कोर्स को करते हैं तो आपको फीस बहुत ही कम देनी पड़ेगी |  कुछ सरकारी संस्थान तो फ्री में आपको ब्यूटी पार्लर कोर्स करवा रहे हैं | इसलिए जहां से भी आप ब्यूटी पार्लर कोर्स (Beauty Parlour Course) करना चाहते हैं उसके ऑफिशल वेबसाइट या टोल फ्री नंबर पर फोन कर आप जान पाएंगे कि ब्यूटी पार्लर कोर्स की फीस क्या होती है |

See also  श्री अन्न योजना 2023 | मोटा अनाज योजना क्या हैं? किसानों को मिलेगा अनुदान | Shri Anna Yojana

Govt. Free Beauty Parlour Course 2023 | सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स की फीस संरचना

सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स की फीस संरचना बात करें तो इसके अंतर्गत कई प्रकार की चीज सम्मिलित की गई है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

ट्यूशन फीस: Tuition Fees

ब्यूटी पार्लर कोर्स में जब आप एडमिशन करवाएंगे तो यहां पर आपको ट्यूशन फीस देना पड़ता है इसके आधार पर ही आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर पाएंगे हम आपको बता देंगे ट्यूशन का फीस संस्थान के अनुसार अलग-अलग हो सकता है |

पंजीकरण या आवेदन शुल्क:

सरकारी ब्यूटी पार्लर पाठ्यक्रम में  जब एडमिशन करवाएंगे तो आपको पंजीकरण या आवेदन शुल्क यहां पर भुगतान करना होगा तभी जाकर आपका आवेदन यहां पर सफलतापूर्वक एक्सेप्ट किया जाएगा |

परीक्षा  शुल्क | Exam Fees

सरकारी ब्यूटी पार्लर के पाठ्यक्रम में जब आप एडमिशन करवा लेंगे तो आपका एक निश्चित समय के बाद एग्जाम होगा एग्जाम के लिए आपको परीक्षा शुल्क कहां पर भुगतान करना होगा तभी जाकर आप एग्जाम दे पाएंगे

 प्रशिक्षण सामग्री की लागत:

प्रशिक्षण सामग्री खरीदने के लिए भी आपको यहां पर पैसे देने पड़ेंगे यह एक प्रकार का अतिरिक्त खर्च होता है जो आपको अपनी जेब से लगाना होगा  |

वर्दी या किट व्यय:

सरकारी ब्यूटी पार्लर पाठ्यक्रम के दौरान आपको यूनिफॉर्म भी खरीदना होगा क्योंकि प्रत्येक सरकारी संस्थान का अपना खुद एक यूनिफॉर्म कोड होता है जिसे पालन करना प्रत्येक छात्र के लिए आवश्यक है उसमें भी आपको कुछ पैसे यहां पर खर्च करने पड़ेंगे |

यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से समन्धित प्रमुख लेख:

SR No.Name Of Article
1.PMKVY ट्रेनिंग के क्या फायदे हैं?
2.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0
3.प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र लिस्ट 2023
4.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्सेज लिस्ट 2023
5.PMKVY Online Application Form 2023
6.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोले
7.प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सिलाई सेंटर कैसे खोले
Recognition of Prior Learning (RPL) ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कैसे करें?

निःशुल्क सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स  का पाठ्यक्रम

 निशुल्क सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स का पाठ्यक्रम का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते हैं-

कार्यक्रम का नामकार्यक्रम का प्रकारअवधि
हर्बल ब्यूटी केयर कोर्सप्रमाणपत्र कार्यक्रम3 महीने
सरकारी फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स 2023 कोर्सप्रमाणपत्र कार्यक्रमचार महीने
ब्यूटी केयर कोर्सप्रमाणपत्र कार्यक्रमचार महीने
आयुर्वेदिक सौंदर्य देखभाल पाठ्यक्रमप्रमाणपत्र कार्यक्रम3 महीने
सौंदर्य एवं मेकअप पाठ्यक्रमप्रमाणपत्र कार्यक्रम3 महीने
कॉस्मेटोलॉजी और सौंदर्य पाठ्यक्रमडिप्लोमा कार्यक्रम8 महीने
सौंदर्य और कल्याण पाठ्यक्रमडिप्लोमा कार्यक्रम6 से 8 महीने
ब्यूटी कल्चर एंड कॉस्मेटोलॉजी कोर्सडिप्लोमा कार्यक्रम8 महीने
कॉस्मेटोलॉजी में उन्नत डिप्लोमाडिप्लोमा कार्यक्रम8 महीने
कॉस्मेटोलॉजी और ब्यूटी केयर में पीजी डिप्लोमास्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम1 वर्ष

सरकारी फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स के लाभ | Govt Free Beauty Parlour Course 2023 Benefits

सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के लाभ निम्नलिखित प्रकार के हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

See also  ई-चालान क्या है? ई चालान कैसे चेक करें? e-Challan Status Online Check | e-Challan Download

●  सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है बल्कि आप नि:शुल्क सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स कर सकते हैं

●  सरकारी ब्यूटी पार्लर कोर्स  पूरा करने के बाद आपको प्रमाण पत्र दिया जाता है उसकी विश्वसनीयता बहुत ज्यादा होती है जो आप को रोजगार दिलाने में मदद करता है

●  आपके सामने बिजनेस करने के भी कई अवसर उपलब्ध हो जाते हैं क्योंकि भारत सरकार के द्वारा ब्यूटीशियन संबंधित  संबंधित बिजनेस करने के लिए लोन उपलब्ध करवाया जाता है

●  कोर्स पूरा होने के बाद  बाद नौकरी के कई अवसर उपलब्ध होते हैं क्योंकि यहां पर आपको प्लेसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है |

ब्यूटी पार्लर कोर्स अवधि | duration of government Certificate for Beauty Parlour Course

ब्यूटी पार्लर कोर्स के अंतर्गत अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो कौन कौन से कोर्स हैं जिससे आप कर सकते हैं और उसकी अवधि क्या होगी उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

●   Herbal Beauty Care Course

●   Beauty Parlour Course

●   Beauty Care Course

●   Ayurvedic Beauty Care Course

●   Beauty and Make-up course

●   Certificate in Cosmetology

●   Certificate in Makeup

●   Certificate in Hair Styling

●   Certificate in Beauty Therapy

●   Certificate in Beauty Technician

ब्यूटी पार्लर कोर्स सिलेबस PDF Download

ब्यूटी पार्लर कोर्स सिलेबस का पीडीएफ अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि कोर्स के मुताबिक उनका सिलेबस भी अलग-अलग होता है ऐसे में आपको कोर्स के मुताबिक पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आप उसे संस्थान के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए जहां से आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रहे हैं  आमतौर पर ब्यूटी पार्लर कोर्स के सिलेबस के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार की चीज आपको पढ़ाई जाती है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

See also  Children's vaccination: जानिए बच्चों की वैक्सीनेशन स्लॉट कैसे बुक करते हैं? , 60+ की प्रिकॉशन डोज गाइड लाइन जारी | प्रिकॉशन डोज कैसे करें बुकिंग?

●  बेसिक मेकअप

●  एडवांस मेकअप

●  पेडीक्योर/ मेनिक्योर

●  कॉस्मेटोलॉजी

●  फेशियल

●  ब्लीचिंग

●  मेहंदी डिजाइन

●   स्किन एनाटॉमी

●  स्किन केयर

●  हेयर स्टाइल

●   हेयर कलरिंग

●  हेयर केयर

PDF Download:

ब्यूटी पार्लर का कोर्स कहा से करे? Beauty Parlour Course Kha Se Kare

ब्यूटी पार्लर का कोर्स आप प्राइवेट सरकारी दोनों संस्थाओं से कर सकते हैं आज के समय में आपको कई प्रकार के प्राइवेट और सरकारी संस्थान मिल जाएंगे जहां से ब्यूटी पार्लर संबंधित विभिन्न प्रकार के कोर्स संचालित होते हैं आप अपने ही रुचि के मुताबिक उनमें से किसी एक में चयन कर कर आप ब्यूटी पार्लर संबंधित कोर्स पूरा कर पाएंगे |

ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के लिए 10 श्रेष्ठ संस्थान (सरकारी प्रमाणित)

1.  मेरीबिंदिया इंटरनेशनल एकेडमी | Meribindiya International Academy

2. शगुन ब्यूटी अकादमी, मुंबई | Shagun Beauty School

3. जिपिआरेस स्टूडियो, कोलकाता | GPRS Studio, West Bengal

4. वीएलसीसी प्रशिक्षण संस्थान, दिल्ली | VLCC Training Institute

5. शहनाज़ हुसैन ब्यूटी संस्थान, दिल्ली | Shahnaz Hussain Beauty School

6. लेक्मे एकेडमी, दिल्ली | Lakme Academy

7. इमक्स ब्यूटी और वैलनेस

8. अविनाशिलिंगम यूनिवर्सिटी फॉर वुमन, कोयंबटूर

9. जुड़ी ब्यूटी एकैडमी पाइवोट पॉइंट ब्यूटी स्कूल

गवर्नमेंट ब्यूटी पार्लर कोर्स | Govt. Course Near me

गवर्नमेंट ब्यूटी पार्लर कोर्स आपके नजदीक में कौन-कौन से संचालित हो रहे हैं उसके बारे में अगर आपको जानकारी लेना है तो आपको केवल गूगल में जाकर लिखना है गवर्नमेंट ब्यूटी पार्लर कोर्स नियर और आप जिस जगह पर रहते हैं उसे जगह को वहां पर लिख देंगे फिर आपके सामने आपके आसपास कौन-कौन से गवर्नमेंट ब्यूटी पार्लर कोर्स संचालित हो रहे हैं उसकी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी |

आईटीआई ब्यूटी पार्लर कोर्स | ITI Beauty Parlour Course

आईटीआई के अंदर लड़कियों के लिए ब्यूटी पार्लर कोर्स संचालित किए जाते हैं जो भी लड़की है ब्यूटी पार्लर का कोर्स आईटीआई के माध्यम से करना चाहती है  अब आपके मन में सवाल आएगा कि आईटीआई के  द्वारा कौन-कौन से कोर्स संबंधित शुरू किया जाए तो हम आपको बता दें कि इसके बारे में जानकारी आपको नजदीकी आईटीआई संस्थान में जाकर मालूम करना होगा या आप जिस भी आईटीआई में ब्यूटी पार्लर संबंधित कोर्स के लिए एडमिशन करवाना चाहते हैं उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं |

निष्कर्ष:

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल सरकारी फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स 2023 -ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम  फीस, सिलेबस pdf  के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाइए इसके बावजूद भी आपके मन में कोई भी सुझाव या प्रश्न है तो हमारे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे हम उन सभी प्रश्नों का  शीघ्र देने का हर संभव प्रयास करेंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

FAQ’s: Government Free Beauty Parlour Course 2023

Q. क्या आईटीआई में ब्यूटी पार्लर का कोर्स होता है?

Ans: जी बिल्कुल आईटीआई में भी ब्यूटी पार्लर संबंधित कोर्स लड़कियों के लिए संचालित किए जाते है जिसमें अपने रुचि के मुताबिक आप आईटीआई के माध्यम से ब्यूटी पार्लर कोर्स कर सकती हैं

Q. ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

Ans. ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आप ब्यूटीशियन संबंधित कोई भी कोर्स कर ले इसके बाद ब्यूटी पार्लर आप खोल सकते हैं |

Q. ब्यूटी पार्लर सीखने की फीस कितनी है?

Ans. ब्यूटी पार्लर सीखने की फीस के अगर हम बात करें तो 10000 से लेकर ₹20000 के बीच आपके यहां पर पैसे खर्च करने होंगे और सबसे महत्वपूर्ण बात की फीस कितनी लगेगी इस बात पर निर्भर करेगा क्या आप कौन सा कोर्स कर रहे हैं इसके अलावा प्राइवेट संस्थानों के मुकाबले सरकारी में ब्यूटी पार्लर की फीस कम होती है

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja