Indira Gandhi Smartphone Eligibility 2023 | इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (IGSY) की पात्रता | IGSY Free Mobile Yojana Rajasthan

Indira Gandhi Smartphone Yojana Eligibility 2023

Indira Gandhi Smartphone Eligibility Check: इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (IGSY): जैसा की आप लोगों को मालूम है कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के (free Smartphone Yojana Rajasthan) तहत चिरंजीव कार्ड धारक महिला और राज्य के विद्यालय में अध्ययन करने वाली 9वी और 12वीं कक्षा के छात्रों स्मार्टफोन देने की प्रक्रिया राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा शुरू कर दिया गया है हम आपको बता दें कि 10 तारीख से स्मार्टफोन देने की प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया है इसके लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों में मोबाइल वितरण कैंप आयोजित किए गए हैं जहां पर लाभार्थी को आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ जाकर अपना मोबाइल फोन प्राप्त करना है हम आपको बता दें कि फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत मोबाइल फोन उनको ही मिलेगा जिन्होंने Free mobile phone yojna Registration Online किया था सरकार के तरफ से सूचना दी गई है आने वाले दिनों में राजस्थान के सभी जिलों में जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना कैंप लगाए जाने वाले हैं। ऐसे में आप अपनी पात्रता की जांच आसानी से कर सकते हैं क्या आपको स्मार्टफोन योजना के तहत मिलेंगे नहीं अगर उसकी प्रक्रिया के बारे में आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है आज के आर्टिकल में राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की पात्रता चेक करने की प्रक्रिया इस लेख में दी जा रही है।

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना पात्रता जाँचे | Indira Gandhi Smartphone Yojana Eligiblity

Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan 2023: के माध्यम से प्रथम और दूसरे चरण में कुल मिलाकर एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को निशुल्क के स्मार्टफोन दिए जाएंगे हम आपको बता दें कि स्मार्टफोन के साथ 3 वर्ष की इंटरनेट सेवा बिल्कुल मुफ्त में दी जाएगी ऐसे में आप (Rajasthan Free Mobile Yojana) की पात्रता कि जांच करना आवश्यक है कि आपको स्मार्टफोन मिलेगा कि नहीं उसकी प्रक्रिया क्या होगी उसके बारे में आर्टिकल में हम बताएंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहिएगा

यह भी पढ़े: फ्री मोबाइल योजना से समन्धित अन्य लेख:

1.राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट
2.राजस्थान फ्री मोबाइल योजना न्यू अपडेट | राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन (फ्री मोबाइल योजना ) 10 अगस्त 2023 से मिलना शुरू होगा, लिस्ट जारी

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना क्या है? Indira Gandhi Smartphone Yojana 2023

IGSY Kya Hai: Indira Gandhi Smartphone Yojana Rajasthan 2023 (इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना राजस्थान) के सरकार के द्वारा शुरू की गई एक लोकप्रिय और महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है इसके अंतर्गत राज्य के चिरंजीवी कार्ड धारक महिला और नौवीं और 12वीं में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन दिया जाएंगे हम आपको बता दें कि मोबाइल फोन वितरण करने की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो गई है और एहसान के कई जिलों में मोबाइल वितरण संबंधित कैंप  आयोजित किए गए हैं  जहां लाभार्थी महिला को अपने साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट ले कर जाना होगा इसके बाद यह उन्हें स्मार्टफोन दिए जाएंगे |

See also  AICTE PG Scholarship Registration 2022 | Apply Online AICTE Scholarship at aicte-india.org | Technical स्टूडेंट्स को 12400 रू छात्रवृत्ति | पात्रता, दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया जाने

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना पात्रता चेक करने का तरीका | IGSY Eligiblity Check Karne Ka Tarika

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना पात्रता चेक करने की प्रक्रिया बिल्कुल सहज है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

●  सबसे पहले आपको इसके official website पर  विजिट करेंगे

●  अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको IGSY योजना की पात्रता जाचे के पेज पर पहुंच जाएंगे

● यहां आपको अपना 10 अंकों का जन आधार नंबर डालना है |

●  उसके बाद आप यहां पर योजना पात्रता का चुनाव करें।

●  जिसके बाद आपको जन आधार कार्ड मुखिया एवं आवेदक सदस्य का चुनाव करें।

●  Submit पर क्लिक करें।

●  इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना पात्रता ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |

किस कंपनी का स्मार्ट फोन मिलेगा? Konsi Company Ka Smartphone Milega

हम आपको बता दें कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (IGSY योजना) के तहत निम्नलिखित प्रकार के कंपनियों के स्मार्टफोन लाभार्थी महिलाओं और छात्राओं को दिया जाएगा जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

●  Nokia C-12

●  Realme C305

●  Samsung A03 Core

●  Nokia C12 Pro

●  MI Redmi A2

जन आधार संख्या इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना पात्रता जाँचे | IGSY Eligibility Check

IGSY Eligibility Check :- जन आधार संख्या से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता की जांच कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया क्या है अगर आप नहीं जानते हैं तो उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

●  सबसे पहले आपको इसके official website पर  विजिट करेंगे |

●  अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको IGSY योजना की पात्रता जाचे के पेज पर पहुंच जाएंगे

See also  कब आएगी 14वीं किस्त? पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करे? PM Kisan Yojana Payment Status

●  यहां आपको अपना 10 अंकों का जन आधार नंबर डालना है |

●  उसके बाद आप यहां पर योजना पात्रता का चुनाव करें।

●  जिसके बाद आपको जन आधार कार्ड मुखिया एवं आवेदक सदस्य का चुनाव करें।

●  Submit पर क्लिक करें |

●  इसके बाद आपके सामने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता की सूची ओपन हो जाएगी जिसमें उन्हें लाभार्थियों के के नाम चेक कर सकते हैं जिनको स्मार्टफोन दिया जाएगा |

फ्री स्मार्ट फोन पाने के लिए क्या योग्यता है? Free Smartphone Yojana Rajasthan 2023

फ्री स्मार्टफोन पाने के लिए सरकार के द्वारा विशेष प्रकार के योग्यता का मापदंड निर्धारण किया गया है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

●  9वीं से 12वीं कक्षा पढ़ाई करने वाले छात्राओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे

●  जो छात्राएं राज्य के महाविद्यालय/ आईटीआई/ पॉलिटेक्निक में अध्ययन कर रही हैं उनको भी इसका लाभ मिलेगा

●  विधवा या एकल नारी पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा

●  नरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले महिला मुखिया को इसका लाभ मिलेगा

●  शहर रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 50 दिन का रोजगार पूरा करने वाली घर की महिला मुखिया को इसका लाभ मिलेगा

Also Read: MP समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी ऐसे करें डाउनलोड | MP Samagra ID (SSSM ID)

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना कैम्प | Rajasthan Free Smartphone Yojana Camp

राजस्थान फ्री मोबाइल पर योजना के अंतर्गत कैंप कहां कहां आयोजित किया जाएगा उसके बारे में अगर आपको जानकारी हासिल करना है तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं यहां पर आपको कैम्प खोजो के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आगे की प्रक्रिया का आपको अनुसरण करना होगा तभी जाकर आप राजस्थान फ्री मोबाइल पर योजना के तहत कैंप के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे |

See also  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्सेज लिस्ट 2024 | PMKVY Course List |@pmkvyofficial.org

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना कैम्प | Free Smartphone Yojana Camp District List:

District Name
जिला अजमेरजिला जैसलमेर
जिला अलवरजिला जालौर
जिला अनूपगढजिला झालावाड़
जिला बालोतराजिला झुंझुनू
जिला बांसवाड़ाजिला जोधपुर
जिला बारांजिला जोधपुर (ग्रामीण)
जिला बाड़मेरजिला करौली
जिला ब्यावरजिला केकडी
जिला भरतपुरजिला खैरथल-तिजारा
जिला भीलवाड़ाजिला कोटा
जिला बीकानेरजिला कोटपुतली-बहरोड
जिला बूंदीजिला नागौर
जिला चित्तौड़गढ़जिला नीम का थाना
जिला चूरूजिला पाली
जिला दौसाजिला फलौदी
जिला डीडवाना-कुचामनजिला प्रतापगढ़
जिला डीगजिला राजसमंद
जिला धौलपुरजिला सलूम्बर
जिला दूदूजिला सांचौर
जिला डूंगरपुरजिला सवाई माधोपुर
जिला गंगानगरजिला शाहपुरा
जिला गंगापुरसिटीजिला सीकर
जिला हनुमानगढ़जिला सिरोही
जिला जयपुरजिला टोंक
जिला जयपुर (ग्रामीण)जिला उदयपुर

Also Read: मोबाइल से लाडली बहना योजना लिस्ट कैसे देखें

फ्री स्मार्टफोन लिस्ट कैसे चेक करें? Free Smart Phone Kaise Check Karen

Free Smart Phone Kaise Check Karen: फ्री स्माटफोन लिस्ट कैसे चेक करेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो नीचे हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे कि आप कैसे हैं घर बैठे फ्री स्माटफोन लिस्ट चेक कर सकते हैं आईए जानते हैं-

●  आपको इसके official website पर विजिट करें |

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

● जहां पर जिले का चुनाव करें

●  दिनांक का चुनाव करें

●  जिसके बाद ढूंढो के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

●  इसके बाद आपके सामने राजस्थान फ्री मोबाइल पर योजना की लिस्ट आ जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं

Also Read: हरियाली तीज व्रत कथा 2023

FAQ’s: IGSY Eligibility Check 2023

Q. इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?

Ans. इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा शुरू किया गया है |

Q. Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023 को कब लांच किया जाएगा?

Ans. इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना 10 अगस्त 2023 को लांच किया गया था

Q.इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत किसे लाभ मिलेगा?

Ans.Indira Gandhi Free Smartphone Yojana के अंतर्गत  चिरंजीवी परिवार की महिलाओं और  कक्षा 9वीं से 12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन का लाभ मिलेगा।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja