How to Verify Digital Signature in Aadhar Card:- जैसा कि आप सभी जानते हैं Aadhar Card आज के तकनीकी युग में व्यक्ति की डिजिटल पहचान के रूप में मुख्य दस्तावेज बन चुका है। आधार कार्ड को प्रत्येक सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सुविधाएं, आयकर विभाग, पहचान पत्र के तौर पर, बच्चों के स्कूल एडमिशन, डिजिटल आईडी के तौर पर इस्तेमाल किए जाने लगा है। आधार कार्ड अब तक की सबसे बड़ी बायोमेट्रिक आईडी प्रणाली बन चुका है।
आधार कार्ड में डिजिटल सिगनेचर एक गणितीय टेक्निक है। जिसका प्रयोग ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट की authenticity तथा integrity को सुनिश्चित करने बाबत उपयोग किया जाता है। डिजिटल सिगनेचर हाथ से किए गए सिग्नेचर की तरह ही होते हैं। परंतु हाथ से किए गए सिग्नेचर की सिक्योरिटी नहीं होती परंतु डिजिटल सिग्नेचर यह पूर्ण रूप से सुनिश्चित करता है कि उपयुक्त सिग्नेचर मूल व्यक्ति के द्वारा ही किए गए हैं।
आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नचर कैसे वेरीफाई करें
अधिकांश तौर पर इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल सिक्योरिटी के लिए डिजिटल हस्ताक्षर होना अहम है। क्योंकि कोई भी s.m.s. या डिजिटल डॉक्यूमेंट तभी ही पूर्ण रूप से सुनिश्चित हो सकते हैं जब यह किसी व्यक्ति के द्वारा भेजे गए हैं। डिजिटल हस्ताक्षर public key cryptography की तर्ज पर आधारित होता है। इसमें दो Keys का प्रयोग किया जाता है। message को encrypt करने वाली key को public के लिए रखा जाता है और message को decrypt करने वाली key को secret रखा जाता है।
How to Verify Digital Signature in Aadhar Card | Aadhar में डिजिटल सिग्नेचर कैसे वेरीफाई करे?
जैसा कि आप जानते हैं Aadhar Card को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करने पर एक पीडीएफ फॉर्मेट (PDF format) हमें प्राप्त होता है। जिसे ओपन करने के लिए एक पासवर्ड की आवश्यकता होती है। क्योंकि यह पीडीएफ पासवर्ड प्रोटेक्ट रहती है। पीडीएफ फॉर्मेट में आधार कार्ड को ओपन करते हैं तो डाउनलोड हुआ आधार कार्ड डिजिटल साइन करता है और यह डिजिटल सिगनेचर UIDAI द्वारा किया जाता है। परंतु यह सिग्नेचर पीडीएफ फॉर्मेट में वेरीफाई नहीं करता और आधार कार्ड को डिजिटल सिगनेचर द्वारा वेरीफाई करना आवश्यक होता है। आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से अपने आधार कार्ड को डिजिटल सिग्नेचर वेरीफाई कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम UIDAI ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ से आधार कार्ड डाउनलोड करें।
- डाउनलोड हुए आधार कार्ड को पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन करें।
- डाउनलोड किए आधार कार्ड को डिजिटल सिग्नेचर पैनल पर विजिट करें।
- Validity Unknown आइकन पर राइट क्लिक कर validate signature पर क्लिक करें।
- validate signature पर क्लिक करने के पश्चात Signature Properties पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात Show Certificate पर क्लिक करें।
- चेक करें कि सर्टिफिकेशन पाथ में कहीं भी “NIC sub-CA for NIC 2011, National Informatics centre” है या नहीं।
- इस पर मार्क करने के साथ “Trust” टैब पर क्लिक कीजिए और इसके बाद “Add to Trusted Identities” के विकल्प का चयन करें।
- सिक्योरिटी क्वेश्चन विंडो पर “OK” पर क्लिक करें।
- “Use The Certificates as a Trusted Root” सीट पर ठीक करें तथा OK पर दो बार क्लिक करें।
- इसके पश्चात वेरिफिकेशन को पूरा करने के लिए Validate Signature पर क्लिक करें।
- अब आप के आधार कार्ड में डिजिटल सिगनेचर वैलिडेट हो जाएगा।
Q. आधार कार्ड में डिजिटल सिगनेचर क्या है?
Ans. आधार कार्ड को डिजिटल सिगनेचर UIDAI द्वारा किया जाता है। इसी के बाद पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाता है। कि यह आधार कार्ड ऑफिशल न्यूज़ हेतु उपयोगी होगा और यह सिग्नेचर पूर्ण रूप से वैलिड माना जाएगा।
Q. आधार कार्ड में डिजिटल सिगनेचर कैसे वेरीफाई करें?
Ans. आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर वेरीफाई करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आसानी से डिजिटल वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
Q. आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर क्यों जरूरी है?
Ans. आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर करना बहुत जरूरी है। क्योंकि बिना सिग्नेचर के आधार कार्ड ऑफिसियल यूज़ हेतु उपयोगी नहीं होगा। इसीलिए पहले अपने आधार कार्ड में डिजिटल सिगनेचर जरूर वेरीफाई करे।
आधार कार्ड से जुड़ी अन्य समस्याओं के समाधान हेतु यहां क्लिक करें।
[AadhaarBankLinkList]
Enjoyed reading the write-up Thanks for sharing the valuable post. This Write-up has helped me to understand what exactly digital signature is. I’d Like to bring this under everyone’s notice that Capricorn CA is India’s preferred Certifying Authority to issue Digital Signature and it is registered under CCA.
Checkout to buy Capricorn DSC: https://www.certificate.digital/buy-certificate/