link aadhar card with UBI account | आधार को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट से लिंक करें

Aadhaar ko union bank of india Account se Link kare

भारत सरकार (Government of India) द्वारा हाल ही में Aadhaar को नेशनलाइज्ड बैंक से लिंक करने हेतु अनिवार्य फरमान जारी कर दिया है। इसलिए जो भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के खाता धारक हैं वह तुरंत अपने आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक कर ले (link aadhar card with union bank of india account) ताकि सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल बैंकिंग (digital banking) प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। आधार कार्ड के माध्यम से आप अपने अकाउंट की पारदर्शिता को जांच सकते हैं।

UBI के खाता धारक अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन, ऑफलाइन, एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल s.m.s. मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आधार कार्ड को अकाउंट से आसानी से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

Link Aadhaar With Union Bank of India

यूनियन बैंक खता धारक अपने अकाउंट को यू मोबाइल एप्लीकेशन (U Mobile Application) जो कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एप्लीकेशन है। उसके माध्यम से भी लॉगिन कर आधार से कार्ड लिंक कर सकते हैं। इसके लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • पहले अपने यू मोबाइल एप्लीकेशन पर लॉगिन करें।
  • Aadhaar Services विकल्प पर क्लिक करें।
  • Request विकल्प पर क्लिक करें।
  • Link Aadhaar with Your Account विकल्प पर क्लिक करें।
  • आधार नंबर दो बार दर्ज करें तथा सबमिट करें।
  • आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद सफलतापूर्वक लिंक कर दिया जाएगा। पुष्टि के लिए आपको SMS प्राप्त होगा।

Aadhar Card को Union Bank of India Account से SMS से कैसे Link करें?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को अकाउंट के साथ आधार लिंक करने के लिए s.m.s. सुविधाएं जनहित में प्रसारित की है। इसलिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करेंगे तो आप आसानी से Mobile SMS के माध्यम से आधार कार्ड को लिंक कर सकेंगे।

  • सर्वप्रथम आप UID<space><15-digit account number><space><12-digit Aadhaar>इस फॉर्मेट में एसएमएस टाइप करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल से S.m.s. को 09223008486 पर  सेंड कर दे।
  • ध्यान रहे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही यह एस एम एस भेजा जा सकेगा अन्य मोबाइल नंबर से आप यह सुविधा नहीं ले सकेंगे।
  • मैसेज भेजने के लगभग 2 दिन के बाद आपका आधार कार्ड सीडिंग प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और जैसे ही आधार कार्ड अकाउंट से लिंक होगा आपको एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त होगी।
See also  क्या डिजी लॉकर सुरक्षित हैं? जानिए डिजी लॉकर पर डॉक्यूमेंट्स कितने सुरक्षित हैं। How safe the documents are on Digi Locker

ATM Card से  Aadhar को Union Bank of India से कैसे Link करें।

जो भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक ATM Card का उपयोग करते हैं वह आसानी से कार्ड के माध्यम से आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक कर सकते हैं।  इसके लिए दी गई प्रक्रिया।

  • सर्वप्रथम नजदीकी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर जाएं।
  • अपना एटीएम कार्ड मशीन में स्वाइप करें।
  • अपनी भाषा का चुनाव करें।
  • ATM PIN दर्ज करें।
  • सर्विस विकल्प पर क्लिक करें।
  • रिक्वेस्ट विकल्प पर क्लिक करें।
  • लिंक आधार विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें तथा सबमिट करें।
  • अपना आधार कार्ड नंबर पुनः दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आपका आधार कार्ड अकाउंट से लिंक हो जाएगा आपको मैसेज के द्वारा सूचना प्राप्त होगी।

UBI Account को Aadhaar से offline कैसे Link करें? | How to Link Aadhaar With UBI Account

जो भी खाता धारक अपने खाते को आधार से ऑफलाइन लिंक करना चाहते हैं वह सीधे अपनी ब्रांच में संपर्क करें। तथा वहां से आधार कार्ड फॉर्म प्राप्त करें। इसके साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी जरूर ले। फोटो कॉपी और आधार कार्ड फॉर्म पर साइन करें और बैंक अधिकारी को सौंप दें। कुछ देर बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपका आधार कार्ड अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा और पुष्टि के लिए आपको मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होगा।

FAQ’s  link aadhar card with union bank of india account

 Q.  आधार कार्ड को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट से कैसे लिंक करें?

Ans.  आधार कार्ड को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट से लिंक करने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें। पहले आप ऑनलाइन ऑफलाइन तथा एटीएम एवं एसएमएस के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें और लिंक करने की प्रक्रिया पूर्ण करें।

See also  खोई हुई या भूली हुई EID/UID | Get Aadhaar EID/UID NO. from UIDAI

Q.  आधार कार्ड को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट से ऑफलाइन कैसे करें?

Ans.  सर्वप्रथम आप अपनी बैंक शाखा में संपर्क करें। आधार कार्ड का फॉर्म ले आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर अपना सिग्नेचर करें तथा आधार कार्ड  सीडिंग के लिए बैंक अधिकारी को आवेदन सौंप दें। कुछ देर बाद अकाउंट से लिंक करने के पश्चात आपको मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होगा।

आधार कार्ड से जुड़ी विभिन्न लाभकारी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

[AadhaarBankLinkList]

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja