हैप्पी फादर्स डे पर शुभकामना संदेश: Father’s Day Wishes: पिता की भूमिका से हर कोई वाकिफ हैं। वह परिवार के एकमात्र कमाने वाले, देखभाल करने वाले और रक्षक की भूमिका के बोझ तले दबे हुए हैं। आज भी, पिता सुरक्षा और सुरक्षा की भावना देते हैं और वे अपने परिवार की देखभाल कैसे करते हैं, इसमें एक महत्वपूर्ण गर्मजोशी है। जबकि माताएं हमारे सभी दिलों में एक विशेष स्थान रखती हैं और उनके साथ हम आपनी भावनाएं वयक्त कर सकते है पर पिताओं के साथ फीलिंग्स शेयर करने में हम आज भी झिझकते हैं, बल्कि पिताओं को उतनी ही जोश और प्रेम के साथ मनाने की जरूरत है। फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को आता है और साल 2023 में यह दिवस 18 जून को मनाया जाएगा। फादर्स डे, पिताजी और अन्य के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करने का एक अच्छा समय है। फादर्स डे को मनाने के सबसे पहला तरिका है अपने पिताओं को इस दिन कि शुभकामनाएं देना। इस लेख में हम आपको एक से बढ़कर एक शुभकामनाएं संदेश पेश कर रहे है जो आप अपने फादर के साथ शेयर कर सकते है और उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं। इस लेख में हमने कई पॉइन्ट जोड़े है जैसे कि फादर्स डे पर शुभकामना संदेश,फादर्स डे पर प्यार,सम्मान से भरे शुभकामना संदेश,Happy Fathers day in Hindi। इस लेख को पूरा पढ़े और बहतरीन संदेश पाएं और शेयर कर अपने पिता को स्पेशल फील कराएं।
फादर्स डे पर शुभकामना संदेश 2023 | Father’s Day Wishes Message
![](https://easyhindi.in/wp-content/webpc-passthru.php?src=https://easyhindi.in/wp-content/uploads/2023/06/Fathers-Day-Wishes-Message-1024x1024.png&nocache=1)
खुदा ने मुझे एक तोहफे से नवाज़ा है,
वो और कोई नहीं मेरे प्यारे पापा है।
क़द्र है खुदा मुझे इस तोहफे की,
जिन्होंने हर स्थिति में मेरा हाथ थामा है
मेरे लफ़्जों में ये हंसी मेरे पिता के एहसानों की बदौलत है,
मेरी आँखों में ये चमक मेरे पिता की ही बदौलत है,
मेरे पिता किसी भगवान से कम नहीं,
मेरे जीवन में आयीं सभी खुशियाँ पिता की बदौलत हैं। हैप्पी फादर्स डे।
मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया
जब जरूरत हुई, पिता को हमेशा साथ पाया।
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता,
जन्म दिया है अगर माँ ने,
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता,
कभी कंधे पे बिठा के मेला दिखाता है पिता,
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता,
माँ अगर पैरों पर चलना सिखाती है,
पैरों पर खड़ा होना सिखाता है पिता।
बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है..!!
उंगली पकड़ पर चलना सिखाता है पिता, कंधे पर बिठाकर मेला दिखता है,
गाड़ी पर बैठाकर शहर घुमाता है पिता, रिश्तों को निभाने का सलीका सिखाता है पिता,
ऐसे पिता को पितृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
बिना कहे, वह हर बात जान जाते हैं
वह पिता हैं, मेरी हर बात मान जाते हैं।
वो, जो मेरी ख़ुशी केे लिए अपनी ख़ुशी भूल जाते हैं |
वो जो मेरी एक हसीं केे लिए कुछ भी कर जाते हैं |
आने लगे जो कोई ग़म मेरी ज़िंदगी में,
वो आने से पहले ही उससे लड़ जाते हैं |
आँसू ना आये मेरी आँखों से इसका वो पूरा ख्याल रखते है,
अपने दर्द को मेरे सामने वो अक्सर छुपाया करते हैं |
जो मुझे चाहिए , वो वक़्त से पहले ला देते हैं,
इस क़दर वो अपना निस्वार्थ प्रेम जताया करते हैं |
मेरे नाम से जाने सब उन्हें , ये सपना है उनका ,
पूरा करना है ये सपना , यही है मकसद ज़िंदगी का |
उनके गुस्से में भी प्यार छुपा होता है ,
उनकी डाट में भी दुलार भरा होता है ,
और उसी शख्स का नाम पापा होता हैं |
फादर्स डे पर प्यार,सम्मान से भरे शुभकामना संदेश | Father’s day Wishes Message in Hindi 2023
![](https://easyhindi.in/wp-content/webpc-passthru.php?src=https://easyhindi.in/wp-content/uploads/2023/06/Happy-Fathers-day-Quotes-in-Hindi-1-1024x536.png&nocache=1)
एक कलाकार पत्थर को मार-मार कर भगवान बनाता है,
पापा अब मुझे आपके डांटने का मतलब समझ आता है।
मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता
मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता।
पिता एक उम्मीद है एक आस है,
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
बाहर से सख्त और अंदर से नरम है,
उसके दिल में दफन कई मरम है,
पिता संघर्ष की आँधियों में हौसलों की दीवार है,
परेशानियों से लड़ने को दो धारी तलवार है,
बचपन में खुश करने वाला बिछौना है,
पिता जिम्मेदारियों से लदी गाड़ी का सारथी है,
सबको बराबर का हक़ दिलाता एक महारथी है,
सपनों को पूरा करने में लगने वाली जान है,
इसी में तो माँ और बच्चों की पहचान है,
पिता जमीर है, पिता जागीर है,
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है,
कहने को तो सब ऊपर वाला देता है,
पर खुदा का ही एक रूप पिता का शरीर हैं।
उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना
कि उसके हर अल्फाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियाँ तुम,
तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।
मेरा अभिमान मेरा स्वाभिमान मेरे पिता हैं,
धरती भी पिता और आसमान भी पिता हैं,
जन्म देकर इस दुनिया में लायी है माँ,
लेकिन दुनिया में मेरी पहचान मेरे पिता हैं। हैप्पी फादर्स डे।
दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।
मेरे पिता का जीवन ही ताकत
पापा ही ब्रहांड के निर्माण कर्ता |
पापा की उंगली बेटें का समर्थन है
पापा कभी खट्टे तो कभी चटके ||
पापा ही प्यार ,पापा ही अनुशासन.
पापा ही देवो के देव प्रेम के अवतार |
बेटे के लिए पापा ही कपड़ा मकान |
पापा ही घर और महल |
पापा असीम प्रेम का सागर,
पापा ही बच्चे का घौसला
बचपन में गोदी में खिलाया,
सीने में सिर रखकर सुलाया,
आपके जाने के बाद हर दिन,
आपकी यादों ने मुझे रुलाया
Happy Fathers day Quotes in Hindi | फादर्स डे पर शुभकामना संदेश 2023
![](https://easyhindi.in/wp-content/webpc-passthru.php?src=https://easyhindi.in/wp-content/uploads/2023/06/Happy-Fathers-Day-Quotes-1024x536.png&nocache=1)
दुनियाभर के शौक केवल पिता की कमाई से ही हो सकते हैं,
अपनी कमाई से जरूरतें भी पूरी नहीं होती।
ऐसे पिता को पितृदिवस पर कोटि-कोटि नमन।
बिना कहे, वह हर बात जान जाते हैं
वह पिता हैं, मेरी हर बात मान जाते हैं।
हम पानी से नहाते हैं
वो पसीने से नहाता है
देखकर मुस्कान हमारे चेहरे की
वो अपना हर दर्द भूल जाता है
मुकम्मल हो हमारे सपने
इसलिए वो हर रोज़ काम पे जाता है
वो हस्ती कोई आम नहीं
जो पिता कहलाता है
धूप में आप मेरे छांव थे,
कटे भरे रास्ते में मेरे पांव थे,
हर दुख के सागर को पार कर दे,
आप मेरी ऐसी नाव थे।
भाग्यशाली होते हैं वे लोग जिनके साथ पिता का आशीर्वाद होता है,
किसी भी मुश्किल को हल कर लेते हैं अगर पिता का साथ होता है।
पितृदिवस पर आपको ढेरों शुभकामनायें।
बिना कहे, वह हर बात जान जाते हैं
वह पिता हैं, मेरी हर बात मान जाते हैं।
पिता की तस्वीर बनाने को
मैंने एक पेंसिल उठाई!
स्केच बनाया पहले उनका,
चेहरे पर घनी मूँछ लगाई!
जिम्मेदारी के रंग भरे और
कठोर भाव भंगिमाएँ बनाई!
पुराना उनका कुर्ता उकेरा,
उस पर कड़क कलफ चढ़ाया!
रौबदार दो आँखे खींची,
आँखों को चश्मा पहनाया!
पिता के मन को लेकिन
मैं हूबहू न रंग पाया!
पिता को गढ़ सकूँ मैं,
इतना बड़ा न बन पाया!?
पिता का प्यार इस दुनिया से निराला है, पिता के साथ रिश्ता जग से न्यारा है,
इस रिश्ते जैसा संसार में कुछ नहीं, यही रिश्ता संसार में सबसे ज्यादा प्यारा है।
हैप्पी फादर्स डे।