Mahavir jayanti wishes in hindi | महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई सन्देश महावीर जन्मोत्सव की

MAHAVIR JAYANTI

महावीर जयंती इस साल 4 अप्रेल को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी।महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं लोगों द्वारा एक दूसरे को भेजी जाती है।महावीर जयंती की शुभकामनाएं 2023 इस साल भी लोग एक दूसरे के साथ जरूर साझा करेंगे इसलिए लेख में हम आपके लिए कुछ शायरियां, कोट्स और शुभकामनाएं संदेश लेकर आ रहे हैं जो आप happy mahavir jayanti Wishes 2023 में इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं। इस लेख में आप को महावीर जयंती बधाई संदेश मिलेंगे जो आमतौर पर लोगों द्वारा इस पर्व की बधाई देने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। वही महावीर जयंती की शुभकामना संदेश भी आपको इस लेख के जरिए हम मुहैया कराएंगे। mahavir jayanti quotes in hindi भी आपको इस लेख में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। 

इसके साथ ही Mahavir jayanti wishes भी हम आपको प्रोवाइड करेंगे जो आप किसी भी तरह के ग्रीटिंग कार्ड,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पोस्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।  कुछ शायरियां हम आपको ऐसी उपलब्ध करा रहे हैं जो आप महावीर जयंती फेसबुक ग्रीटिंग्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में व्हाट्सएप मैसेजेस भेजने का सिलसिला काफी आम बात है इस लेख में हम आपके लिए Mahavir Jayanti 2023 WhatsApp Messages  भी लेकर आए हैं जो आप एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं। फेसबुक पर भी बधाई संदेश और बधाई पोस्ट लोगों द्वारा जोरो शोरो  से पोस्ट किए जाते हैं, इस लेख में हम आपके लिए ऐसे मैसेजेस लेकर आए हैं जो आप Mahavir Jayanti Facebook Message, Mahavir Jayanti 2023 Messages, महावीर जयंती वॉट्सऐप विशेज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लेख उन सभी कोट्स शायरियां मैसेजेस से भरपूर है जो आपकी महावीर जयंती को Happy Mahavir Jayanti बना देगा।

महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं | Mahavir  jayanti wishes in hindi

जो पर-पीड़ा मन में धारे, वो नयन नीर हो जाएगा

जो नैनों की भाषा समझा, अनकही पीर हो जाएगा

जो जीवन के व्यामोह मोह को तजकर दृग गंगाजल से

तन-मन को तीर्थ बना लेगा, वो महावीर हो जाएगा

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

 

इनसे सीखो

सेवा- श्रवण से

मित्रता- कृष्‍ण से

मर्यादा- राम से

दान- कर्ण से

लक्ष्‍य- एकलव्‍य से

अहिंसा- बुद्ध से

तपस्‍या- महावीर से

हैप्पी महावीर जयंती

 

वे महावीर, जिनके द्वारे सब चारण बन कर जाते हैं

वे महावीर जिनके चरणों में, इन्द्र स्वयं झुक जाते हैं

वे महावीर, यशगाथा जिनकी सूर्य-रश्मियां गाती हैं

स्वयं दिशाएं ही आकर, जिनको अम्बर पहनाती हैं

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

 

किसी का तुमने अगर किया भला तो भूल जा इंसान कोई अगर करे तुम्हारा बुरा तो भूल जा ऐ इंसान। हैप्पी महावीर जयंती

 

किसी का दिल दुखाना हम को

महावीर ने ना सिखलाया,

जो करे सेवा औरों की

वही है जैन कहलाया.

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

 

सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने

मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने

अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने

जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने

 

दुश्मनों को भी क्षमा कर देते हैं,

महावीर होने का परिचय देते हैं,

महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।।

 

महावीर हैं मेरे रखवाले जो हैं इनके करीब वो हैं किस्मतवाले मेरा सब कुछ तो है इनके हवाले इनकी दया से नचेन होकर मतवाले।

 

महावीर जयंती के इस पावन प्रव पे

आपको और आपके पुरे परिवार को

मेरे और मेरे परिवार की तरफ से

विशिंग और वैरी वैरी हैप्पी महवीर जयंती

Als Read: Hanuman Jayanti Wishes in Hindi | हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई सन्देश

See also  वेलेंटाइन डे पर क्या गिफ्ट्स देना चाहिए? | Valentine's Day Gifts 2024

Mahavir Jayanti Quotes in Hindi

सत्य-अहिंसा का प्रचार,

जीवों के लिए हृदय में प्यार,

मुबारक हो आपको

महावीर जयंती का त्यौहार.

हैप्पी महावीर जयंती

Mahavir Jayanti Status

 

अरिहंत की बोली

सिद्धों का सार

आचार्यों का पाठ

साधुओं का साथ

अहिंसा का प्रचार

मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्‍योहार

 

खुद की इच्छाओं पर विजय पाना,

राजपाट त्याकर घर से दूर जाना,

इतना आसान नही होता है

वीर से महावीर हो जाना।।

 

जो युद्ध लड़े मैदानों में

वो इंसान वीर कहा जाएँ

जो युद्ध लड़े अपने मन से

वो महावीर हो जाएँ

महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

जंग एक भी लड़ा नहीं

फिर भी जग को जीत लिया

अहिंसा अपरिग्रह

अनेकांत का हमको मन्त्र दिया

उस जगत के तारक महावीर

को कोटि-कोटि वंदन

उनकी राह पर चल कर

आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन

महावीर जयंती की  हार्दिक शुभकामनाएं

 

मिलकर रहो खुशी होगी इस दुनिया में तुमको हंसी मिलेगी दुख रहेंगे दूर तुमसे हमेशा चार और रोशनी रहेगी।महावीर जयंती की  हार्दिक शुभकामनाएं

 

आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है।

असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं,

वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड , लालच, आसक्ति और घृणा
महावीर जयंती की  हार्दिक शुभकामनाएं

Also read: Hanuman Jayanti Essay in Hindi | हनुमान जयंती पर निबंध

Mahavir Jayanti 2023 WhatsApp Messages 

 

सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने,

मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने,

अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने,

जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने.

हैप्पी महावीर जयंती

 

जो पर-पीड़ा मन में धारा, वो नयन नीर हो जाएगा,

जो नैनों की भाषा समझ, अनकही पीर हो जाएगा,

जो जीवन के व्यामोह मोह को ताजकर दृग गंगाजल से

तन-मन को तीर्थ बना देगा, वो महावीर हो जाएगा।

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

 

जीव हत्या ना करें, किसी को ठेस न पहुचांयें! अहिंसा ही सबसे महान धर्म है।

सभी जीवों के प्रति सम्मान अहिंसा है।

प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदपूर्ण है, आनंद बाहर से नहीं आता।

शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है।

 

जो युद्ध के मैदान में लड़े थे

उस व्यक्ति को बहादुर कहो

जो दिल से लड़े

वह हीरो हो सकता है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

 

महावीर ने अहिंसा का सत्य निभाया

महावीर ने सबको इंसानियत का पाठ पढ़ाया

महावीर ने अज्ञान रूपी अंधकार को दूर किया था

महावीर ने उन्हें जियो और जीने दो की सीख दी थी

 

जय महावीर तू बोल जरा मन की आंखें खोल जरा कभी ना होगी दोस्त तेरी हार हैप्पी महावीर जयंती का त्योंहार।

 

सिद्धों का सार,

आचार्यों का पाथ,

साधुओं का साथ,

अहिंसा का प्रचार,

यही है भगवान महावीर का सार।

महावीर जयंती मुबारक!

Also read: Mahavir Jayanti 2023 | भगवान महावीर जयंती कब और क्यों मनाई जाती है

See also  Happy Nag Panchami 2023 | नाग पंचमी की शुभकामनाएं संदेश, कोट्स, शायरी, व्हाट्सप्प स्टेटस

महावीर जयंती वॉट्सऐप विशेज | Mahavir Jayanti 2023 WhatsApp Messages 

हे भगवान महावीर!

तू करता वो है जो तू चाहता है

पर होता है वो जो मैं चाहता हूं

तू वो कर जो मैं चाहता हूं

फिर वो होगा जो तू चाहता है

Happy Mahavir Jayanti

 

हर जीव से जिसने प्रेम करना सिखाया,

दीन-दुखियो को सम्मान दिलाया,

सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलाया,

उस महावीर के आगे पूरी दुनिया ने शीश झुकाया।

महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे;

बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे;

करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ;

भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।

भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!

 

अहिंसा का पढो पथ सदा जीवन होगा निष्पाप सदा आओ खायें कसम हम मिलकर करेंगे जप सदा णमोकार मंत्र।आप और आपके परिवार को महावीर जयंती की  हार्दिक शुभकामनाएं

 

मनुष्य के दुखी होने की वजह खुद की गलतिया ही है

जो मनुष्य अपनी गलतियों अपर काबू पा सकता है

वही मनुष्य सच्चे सुख की प्राप्ति भी कर सकता है!

भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!

 

महावीर की कृपा से दुख दूर हो जाते हैं मिलता है ऊंचा स्टेटस मुश्किल से बचाता है जो जपे भाविक जन महावीर महामंत्र उसका तो अनुपम वैराग्य बढ़ा जाता है।आप और आपके परिवार को महावीर जयंती की  हार्दिक शुभकामनाएं

 

अरिहंत की बोली

सिद्धों का सार

आचार्यों का पथ

साधुओं का साथ

अहिंसा का प्रचार

यही महावीर का सार.

हैप्पी महावीर जयंती

Also read: महावीर जयंती पर निबंध PDF | Mahavir Jayanti Essay in Hindi

महावीर जयंती फेसबुक ग्रीटिंग्स | Mahavir Jayanti Facebook Message

 

महावीर तेरे ही नाम से हम पहचाने जाते है,

जो सत्य-अहिंसा पर चले वही जैन कहलाते है.

हैप्पी महावीर जयंती

 

भगवान महावीर को खोजने हम कहाँ जायेंगे

बिना ठिकाना उनको हम कहाँ पायेंगे

करो भक्ति चंदना जैसी बन्धुओ

भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं चले आयेंगे

भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

सुख में और दुःख में, आनंद में और कष्ट में,

हमें हर जीव के प्रति वैसी ही भावना रखनी चाहिए

जैसा की हम अपने प्रति रखते हैं।

धर्म में दिखावा नहीं होना चाहिए

क्योंकि दिखावे से सदा दुख होता है

ऐसे अनमोल विचार थे भगवान महावीर के

महावीर जयंती के इस पावन पर्व पे

आप और आपके परिवार को महावीर जयंती की  हार्दिक शुभकामनाएं

 

अब मैंने ये ठाना है,

सत्य-अहिंसा का युग लाना है,

अंदर का वीर जगाना है,

महावीर सा मुझको बन जाना है.

हैप्पी महावीर जयंती

 

जय जिनेंद्र, जय जिनेंद्र सब बोलिए इस मंत्र के सुर से अपना मौन खोलिए जय जिनेंद्र ही हमारा मंत्र हो इसे जीतने को सब स्वतंत्र हो।

 

महावीर जिनका नाम है

पालीताना जिनका धाम है

अहिंसा जिनका नारा है

ऐसे त्रिशला नंदन को प्रणाम हमारा है

महावीर जयंती की शुभकामनाएं

 

मंत्र णमोकार है मुझको प्राणों से भी प्यारा इस धरती पर ना हो मेरा फिर से जन्म दोबारा। चलते फिरते करुं जाप इसीका इसी मंत्र का ले लो सहारा इस मंत्र की है महिमा सबसे न्यारी, सबसे प्यारी इस मंत्र ने इस धरती पर हर इंसान को है तारा।

 

“सत्य” ”अहिंसा” धर्म हमारा,

”नवकार” हमारी शान है,

”महावीर” जैसा नायक पाया….

”जैन हमारी पहचान है.”

जय महावीर जयंती!

happy mahavir jayanti images | महावीर जयंती की शुभकामना

 

क्रोध को शांति से जीतें,

दुष्ट को साधुता सी जीतें,

कृपण को दान से जीतें

और असत्य को सत्य से जीतें.

महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

हे भगवान महावीर

तू करता वो है जो तू चाहता है

पर होता है वो जो मैं चाहता हूं

तू वो कर जो मैं चाहता हूं

फिर वो होगा जो तू चाहता है

Happy Mahavir Jayanti

 

अब मैंने ये ठाना है

सत्य-अहिंसा का युग लाना है

अंदर का वीर जगाना है

महावीर सा मुझको बन जाना है

हैप्पी महावीर जयंती

 

मैं अरिहंतों को नमन करता हूं ।
मैं सिद्धों को नमन करता हूं । 

मैं अंशो को नमन करता हूँ । 

मैं उपाध्याओ को नमन करता हूँ । 

मैं लोक के सर्व साधुओं को नमन करता हूं। 

ये पांच नमन के अधिकार, सभी पाप का पूरा नाश करते हैं। 

और, सभी मंगलों में, यह बिल्कुल प्रथम मंगल हैं।

त्याग ना करे, वो पीर नहीं होता;

बरसों की तपस्या का फल है;

वरना ऐसा कोई महावीर नहीं होता।

महावीर जयंती मुबारक हो!

 

अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया है महावीर ने,

धर्म के नाम पर बलि देना बंद कराया है महावीर ने,

ज्ञान देकर अज्ञान का अन्धकार मिटाया है महावीर ने,

जियों और जीने दो का मन्त्र सिखाया है महावीर ने.

 

महावीर जिनका नाम है

पलिताना जिनका धाम है

अहिंषा जिनका नारा है

ऐसे त्रिशला नंदन को लाख

प्रणाम हमारी है

 

भगवान महावीर: तू करता वो है जो तू चाहता है पर होता है वो जो मैं चाहता हूं तू वो कर जो मैं चाहता हूं फिर वो होगा जो तू चाहता है हैप्पी महावीर जयंती।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja