Road safety week 2023 | सड़क सुरक्षा सप्ताह क्या है?

Road safety week

Road safety week 2023:- भारत में आए दिन कोई ना कोई सड़क दुर्घटना होती है और जिसमें लोगों की मृत्यु होती है एक आंकड़े के अनुसार भारत में 4 से 5 फ़ीसदी पैसा सड़कों के निर्माण में लगाया जाता है I उसके बाद भी दुर्घटना घटित हो जाती हैI सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण लोगों की लापरवाही बरतना है I इस बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय प्रत्येक साल जनवरी के महीने में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करती हैI ताकि लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधित चीजों के बारे में जागरूक किया जा सके I ताकि सड़क दुर्घटना जैसी घटनाओं को रोका जा सके I अब आपके मन मे सवाल 4 कि सड़क सुरक्षा सप्ताह क्या है? सड़क सुरक्षा सप्ताह के नियम? सड़क सुरक्षा सप्ताह के थीम? सड़क सुरक्षा सप्ताह के स्लोगन? अगर आप इन सब के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं –

 प्रवासी भारतीय दिवस कब व कैसे मनाया जाता है।

भारतीय सेना दिवस कब है, थल सेना दिवस

ROAD SAFETY WEEK 2023

आर्टिकल का प्रकारमहत्वपूर्ण दिवस
आर्टिकल का नामसड़क सुरक्षा सप्ताह 2023
साल2023
कब मनाया जाएगा11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी के बीच
कहां मनाया जाएगापूरे भारत में
किसके द्वारा आयोजित किया जाता हैराष्ट्रीय राजमार्ग और परिवहन विभाग के द्वारा

सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023

Road safety week प्रत्येक साल 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी के बीच मनाया जाता है I इस दिन देश में सड़क मंत्रालय के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं I जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष नियम और कानून के बारे में व्यापक जानकारी दी जाती है I ताकि सड़क हादसा को कम किया जा सके I

See also  100+ New Year Thoughts in Hindi | नव वर्ष सुविचार हिंदी में

सड़क सुरक्षा सप्ताह क्या हैं?

सड़क सुरक्षा सप्ताह राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा संचालित करने वाला एक विशेष कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित चीजों के बारे में व्यापक और विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाती है I ताकि लोग सड़क पर गाड़ी चलाते समय सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें I जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत में हर एक दिन कोई ना कोई सड़क दुर्घटना घटित होती है I जिसमें लोगों की मृत्यु हो जाती है I सड़क दुर्घटना का सबसे प्रमुख कारण है लोगों के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करना है I  इसी बात को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है ताकि लोग सड़क सुरक्षा के नियम का पालन करें I

सड़क सुरक्षा सप्ताह नियम Road Safety Week Rule

  • मोटरसाइकिल चलाते समय आपको हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए
  • अगर आप बाइक इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके पीछे कोई व्यक्ति बैठा है तो उसे भी हेलमेट पहनना चाहिए
  • आपके गाड़ी की जितनी क्षमता है उतने ही व्यक्ति गाड़ी पर बैठना चाहिए
  • गाड़ी चलाते समय आपका ध्यान गाड़ी पर होना चाहिए
  • अगर कोई भी व्यक्ति आपको गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए दिखाई पड़े तो इस बात की सूचना तत्काल में सड़क पुलिस को देनी चाहिए
  • यातायात सिंगल और सड़क संकेतों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए
  • कभी भी यातायात के नियमों की अवहेलना ना करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं I
  • सीट बेल्ट का इस्तेमाल कीजिए
  • गाड़ी चलाते समय फोन पर बात ना करें
  • अगर आपको नींद आ रहा है और आपकी तबीयत खराब है तो आप गाड़ी का कभी भी ना चलाएं
  • गाड़ी सीमित गति सीमा के साथ चलाएं
  • कभी शराब पीकर गाड़ी मत चलाइए
  • वाहन चलाते वक्त सतर्क और सुरक्षित रहिये।
See also  50+सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल वचन | Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi

सड़क सुरक्षा सप्ताह थीम | Road Safety Week Theme

सड़क सुरक्षा सप्ताह का थीम इस बार सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें” निर्धारित किया गया है इसके अनुरूप सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा I

सड़क सुरक्षा सप्ताह स्लोगन | Road Safety Week Slogan

  • दुर्घटना से रखनी दुरी है तो हेलमेट सबसे जरुरी है।
  • जानता है देश का हर बच्चा बहुत जरूरी है सड़क सुरक्षा
  • सड़क सुरक्षा आपके परिवार के लिए अच्छा
  • सड़क सुरक्षा के साथ समझौता दुर्घटना को न्योता
  • सड़क सुरक्षा को अपनाएं, जीवन को खुशहाल बनाएं।
  • सड़क सुरक्षा के नियमों का करो सम्मान, दुर्घटनाओ मे न गवाओं अपनी जान।
  • करें सुरक्षा का इंतज़ाम, वरना समझो काम तमाम।
  • रखे सड़क पर पूरा ध्यान, दुर्घटनाओं से हो अनजान।
  • सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें, अपने परिवार के चेहरे पर मुस्कान रखें।
  • सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके पाओ सम्मान, इसकी जागरुकता के लिए चलाओ अभियान।
  • सड़क सुरक्षा नियमों के बिन ट्रैफिक व्यवस्था है व्यस्त, इसके लिए हमें पालन करना चाहिए नियमों का समस्त।
  • यातायात नियमों को ना मानने की ना करो भूल, यह कार्य नही सड़क सुरक्षा के अनुकूल।

FAQ’s Road safety week 2023

Q. सड़क सुरक्षा सप्ताह कब मनाया जाता है?

Ans. सड़क सुरक्षा दिवस जनवरी महीने में 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी के बीच मनाया जाता है I

Q. सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कौन करता है?

Ans. सड़क सुरक्षा दिवस का आयोजन भारत का राष्ट्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा किया जाता है I

Q. सड़क सुरक्षा दिवस सप्ताह क्यों मनाया जाता है?

Ans. सड़क सुरक्षा दिवस सप्ताह क्यों मनाया जाता है तो हम आपको बता दें कि आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही सड़क सुरक्षा दिवस सप्ताह का आयोजन प्रत्येक साल भारत में किया जाता है I

See also  100+ Maha Shivratri Status in Hindi 2023 | महाशिवरात्रि स्टेटस, Shivratri WhatsApp Status in Hindi

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja