अप्रैल फूल डे मनाने का बहुत ही ज्यादा क्रेज है। हर साल पूरी दुनिया में 1 अप्रैल के दिन अप्रैल फूल डे | April Fool’s day मनाया जाता है। इस दिन का बूढ़े, बड़े और बच्चे सभी लोग प्प्रैंक करके मजा लेते हैं। यह दिन हसी मजाक से भरा रहता है। इस दिन हम सभी लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को चुटकुले भेजते हैं, उनके साथ प्रैंक करते हैं, हसीं मजाक करते हैं। उन्हें बेवकूफ बनाते हैं। एक दूसरे को मूर्खतापूर्ण चुटकुले सुनाते हैं। साथ ही एक दूसरे के साथ मजाक करते हैं और जब भी वे ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो अप्रैल फूल चिल्लाते हैं।
इस आर्टिकल में April Fool’s day के बारे में जानते हैं, आगे हम बताएंगे कि अप्रैल फूल डे कब से मनाना शुरू हुआ, अप्रैल फुल डे के कुछ चुटकुले बताएंगे ऐसा करने से लोगों को क्या मिलता है, नीचे विस्तार से इन सभी बातों को बताते हैं।
History of April fool day। अप्रैल फूल डे’ का इतिहास
अप्रैल फूल डे के दिन सभी लोग मजाक करते है, और एक दूसरे को मूर्ख बनाते है। यह दिवस बहुत खुशियों के साथ हमारे बीच में मनाया जाता है। इस दिवस को मूर्खो का पवित्र दिन का जाता है। कई लोगों का मानना है कि ‘अप्रैल फूल डे‘ | April Fool’s day की शुरुआत 16वीं शताब्दी में फ्रांस में हुई थी। इस दिन फ्रांस में नया साल 1 अप्रैल को मनाया जाता था। 1582 में, फ्रांसीसी राजा चार्ल्स IX ने नया साल 1 जनवरी को मनाने का फैसला किया। कुछ लोग जूलियन कैलेंडर के हिसाब से मनाते थे। और वो इस बदलाव को स्वीकार नहीं किए और वे 1 अप्रैल को ही नया साल मनाते रहे। इन लोगों को ‘अप्रैल फूल’ कहा जाता था। धीरे-धीरे अप्रैल फूल डे मनाने का चलन पूरी दुनिया में फैल गया।
वही पर कुछ लोगों का मानना है कि यह दिन प्राचीन रोमन त्योहार ‘हिलारिया’ से जुड़ा हुआ है, जो 25 मार्च को मनाया जाता था। यह एक ऐसा लोकप्रिय दिन है, जो मजाक और हंसी-मजाक से जुड़ा हुआ है। इस दिन लोग कई तरह के मजाक करते हैं। कुछ लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को झूठी खबरें सुनाते हैं, तो कुछ लोग उन्हें मूर्खतापूर्ण कार्यों के लिए भेजते हैं। कुछ लोग अपने घरों और कार्यालयों को सजाते हैं और अप्रैल फूल डे की पार्टी आयोजित करते हैं। सब आज के दिन एकदूसरे के साथ प्रैंक करते है।
Also Read : विश्व हँसी दिवस पर निबंध | Essay On World Laughter Comedy Day
Bharat me April Fool’s day ki kaise Hui shuruvat। भारत में अप्रैल फूल डे की कैसे हुई शुरुआत
हमारे भारत देश में अप्रैल फूल डे मनाने की शुरुआत 19वीं शताब्दी में अंग्रेजों द्वारा हुई थी। उस समय भारत में अंग्रेजों का शासन था और वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को भारत में ला रहे थे, अप्रैल फूल डे भी उनमें से एक था. धीरे-धीरे यह दिन भारत में लोकप्रिय हो गया और लोग इसे मनाने लगे। पहले यह दिवस केवल शहरों में ही मनाया जाता था, लेकिन अब यह ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोकप्रिय हो गया है। सोशल मीडिया के आने के बाद अप्रैल फूल डे की लोकप्रियता और भी बढ़ गई। अब लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के साथ मजाक करते हैं और अप्रैल फूल डे की शुभकामनाएं देते हैं।
April Fool day Masti ke mahatv | अप्रैल फुल डे की मस्ती के महत्व
हम सब बचपन से देखते है कि इस दिन सब खूब मस्ती, मजा और खुशी का आनंद लेते है। सब लोग अपने दोस्तों और परिवार के लोगो के साथ हंसी-मजाक करने से थोड़े समय के लिए चिंताओं को भूल जाते है। यह दिन लोगों के जीवन में एक दूसरे को एकसाथ लाने और बंधन को मजबूत करने का काम करता है। सभी लोगो को एकदूसरे के साथ प्रैंक करने से एक दूसरे के करीब आने का मौका मिलता है। अप्रैल फूल डे हमारी जीवन में तनाव कम करने और जीवन को हल्के में लेने का एक अच्छा विकल्प है। यह एक पुरानी परंपरा है, जो कई सदियों से चली आ रही है। यह एक ऐसा दिन है, जो हमें अपनी संस्कृति और इतिहास से जुड़ने का मौका देता है.
April fools day prank jokes । अप्रैल फूल डे प्रैंक जोक्स
गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है,
चमेली का फूल चमन में महक रहा है,
कमल का फूल पानी में तैर रहा है,
और अप्रैल फूल मेरा मैसेज पढ़ रहा है।
Happy April Fool Dayचांद तारों को देख कर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
मेरी जान यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया।
Happy April Fool Dayकिन्ना सोना तैनु रब ने बनाया, किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया, मैंने तैनु अप्रैल फूल बनाया। हैप्पी अप्रैल फूल डे 2024
अमित – भाई! आज मैं सोच रहा हु अपनी क्रश को प्रोपोज़ करने दू।
मोहन- लेकिन आज तो अप्रैल फूल डे है।
अमित – हां, तभी तो।
उसने हां बोला तो किस्मत खुल गई और न बोला तो हैप्पी अप्रैल फूल डे बोल कर निकल जाऊंगा।अनमोल – बधाई हो भाई, तू सबसे ज्यादा समझदार इस गांव में है।
प्रशांत – देख अनमोल, मुझे बेवकूफ मत बना।
मुझे पता है कि आज अप्रैल फूल डे है।चिंटू- भाई अब कोई भी मुझे अप्रैल फूल नहीं बना पाएगा।
मिंटू- वो कैसे?
चिंटू- ये काम मेरे ससुराल वाले पहले ही कर चुके हैं।लड़कियों से दिल लगाना फिजूल है,
लड़कियों के पीछे जाना फिजूल है,
अगर किसी दिन लड़की ने कह दिया आई लव यू,
तो समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है।अरे, आज तो आपका दिन है, क्योंकि आज अप्रैल फूल डे है।
Happy April Fool Dayजब तुम आईने के पास जाती हो,
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईना कहता है April Fool April Fool
Happy April Foolएक पागल था,
बिल्कुल पागल था,
एकदम पागल था,
पागलों का पागल था,
लेकिन घबराओ नहीं,
आपके सामने कुछ भी नहीं था…
हैप्पी अप्रैल फूल डेमैं कश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं वर्षा तू बादल,
मैं राजमा तू चावल,
मैं हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू… फूल,
अप्रैल फूल बनाया,
बड़ा मजा आया…
हैप्पी अप्रैल फूल डेरीना- रो क्यों रही हो बहन?
मीना- मेरे पति ने मुझसे सुबह कहा कि वो शराब पीना छोड़ देंगे।
रीना- तो ये तो अच्छी बात हुई न?
मीना- नहीं बहन आज अप्रैल फूल डे है।पत्नी- ये लो जी चाय, आज तो तुम्हारा ही दिन है तो तुम जो खाना चाहोगे, मैं बना दूंगी।
पति- लेकिन आज मेरा जन्मदिन तो नहीं है।
पत्नी- हां लेकिन आज मूर्ख दिवस तो है।
हैप्पी अप्रैल फूल डे जी।मेरे पास तुम्हारे लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है… तुमने अभी-अभी अप्रैल फूल बन गए हो!
April Fool’s day quotes।अप्रैल फूल डे कोट्स
आज के दिन सभी एक दूसरे को मूर्खतापूर्ण चुटकुले सुनाकर उनका मजाक लेते हैं, अगर आपके मन में भी कुछ ऐसा विचार है, तो नीचे दिए गए कोट्स को मैसेज से भेजकरअपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश कर सकते हैं।आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आए तो बात बनजाए,
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आए तो बात बनजाए,
आप जैसा बेवक़ूफ़ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो ‘अप्रैल फूल’ बनजाए हैप्पी अप्रैल फूल डे!इस कदर हम आपको चाहते हैं कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं, यूं तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं, लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं. फिर भी हैप्पी अप्रैल फूल!
यार सुना है सरकार ने 1 अप्रैल से हवा फ्री कर दी है. अब सांस लेने के लिए किसी को पैसे नहीं देने होंगे। हैप्पी अप्रैल फूल!
अरे वाह! आपकी तस्वीर आज के अखबार में छपी है! दुनिया के सबसे बड़े मजाकिया इंसान के तौर पर!
हैप्पी अप्रैल फूल!अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया।
अप्रैल फूल मेरा स्टेटस पढ़ रहा है।
अप्रैल फूल बनने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि मैं आ रहा हूँ।
यह मैसेज पढ़ने के बाद आप अप्रैल फूल बन गए हैं।
अप्रैल फूल दिवस की शुभकामनाएं। आज आप सावधान रहिए, कहीं कोई आपको फूल न बना दे।तुम्हारी मुस्कान इतनी प्यारी है कि मैं उसे चुराना चाहता हूं…हां, अप्रैल फूल!
तुम्हारी जिंदगी में खुशियां भरने के लिए मैं एक तोहफा भेज रहा हूं… बस थोड़ा इंतज़ार करो… अप्रैल फूल!
तुम्हारी चतुराई और समझदारी का मैं कायल हूं… लेकिन आज तुम अप्रैल फूल बन गए हो!तुम्हारी दोस्ती मेरे लिए अनमोल है… इसलिए आज मैं तुम्हें अप्रैल फूल बनाकर यह याद दिलाना चाहता हूं!
Apne dosto ko April fool bnane ke tips। अपने दोस्तो को अप्रैल फुल बनाने की टिप्स
आज के दिन सभी लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अप्रैल फूल बनाना चाहते हैं। तो आइए हम बताते हैं कि कैसे आप अपने दोस्तों को अप्रैल फूल बनाएं।
- आप क्रीम वाले बिस्कुट लेकर आएं और उसमें क्रीम की जगह पर टूथपेस्ट लगाकर चिपका दें और जिसको मूर्ख बनाना चाहते है उसको दे दे।
- अप्रैल फूल डे बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने परिवार के किसी सदस्य के मोजे को चुपके से लें और उसे उसी कलर के धागे से बीच में सिल दें। ऐसे में जब वह अपने पैर को मोजे में डालने की कोशिश करेंगे तो उनके पैर में यह मोजा नहीं आएगा और वह बड़ी आसानी से मूर्ख बन जायेंगे।
- अगर आपके भी कोई दोस्त सॉफ्ट ड्रिंक्स पीने का बहुत आदी है, तो उसके साथ ये प्रैंक करने में बहुत मजा आएगा। उनकी कोका-कोला या पेप्सी की बॉटल में ड्रिंक की जगह सोया सॉस भर दें। कलर एक जैसा होने की वजह से वो पहचान नहीं पाएंगे और इसे पीने के बाद उनका मुंह देखने लायक होगा।
- किसी को फूल बनाने सबसे मस्त तरीका नकली कॉकरोच, छिपकली या दूसरे खतरनाक दिखने वाले ऐसे कीड़ों को आप कमरे, दीवार या फिर काम करने वाली जगह रख दें और फिर देखें दूर खड़े होकर उनका रिएक्शन देखे मजा आ जाएगा आपको।
- जो रिश्तेदार आपके घर सबसे ज्यादा आते हैं। आज के दिन किसी से भी घर में कह दे वो रिश्तेदार आ रहे हैं, वह आपकी बात मन लेंगे और अप्रैल फूल बन जाएंगे।
- अगर आप अपने सहकर्मी या मित्र के कंप्यूटर (या फ़ोन डेस्कटॉप) का स्क्रीनशॉट ले करके और उस फोटो को होमस्क्रीन पर लगा देंगे तो वो कुछ भी खोल नही पाएंगे और बड़ी आसानी से अप्रैल फूल बन जायेंगे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने April Fool के बारे में बताया जिसमें हमने बताया कि अप्रैल फूल डे का इतिहास क्या है इसको मनाने का क्या महत्व है ढेर सारे कोट्स और जोक्स बताएं और हमने कुछ टिप्स दिए कि कैसे अपने दोस्तों को अप्रैल फूल बनाएं। अगर यह सभी बातें आपको पढ़कर अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।