गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं शायरी | Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi

Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi

Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi:- इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर 2023 बुधवार को बड़े धूमधाम से पूरे भारतवर्ष में मनाया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाएगी और मेला का आयोजन किया जाएगा। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं हर कोई अपने सगे संबंधी को मोबाइल के जरिए भेजता है। अगर आप Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi गूगल पर ढूंढ रहे हैं ताकि उसे अपने सगे संबंधियों के साथ साझा करते हुए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टेटस के रूप में लगा सके तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।

आज इस लेख में हम आपको Happy Ganesh Chaturthi shayari की कुछ ऐसी सूची प्रस्तुत करेंगे जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार किसी के साथ भी साझा कर सकते हैं और सामने वाले का दिल खुश हो जाएगा। विभिन्न प्रकार के त्योहार की शुभकामनाएं बांटने का तरीका आजकल बदल चुका है। इस सोशल मीडिया के युग में लोग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शायरी और शुभकामनाएं शेयर करते हैं इसलिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

Ganesh Chaturthi Hindi Shayari

Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi 2023

त्यौहार का नामGanesh Chaturthi 2023
कब है19 सितंबर  2023
क्यों मनाया जाता हैभगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में
कहां मनाया जाता हैपूरे भारतवर्ष में मुख्य रूप से महाराष्ट्र में
कैसे मनाया जाता हैभगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है और उसकी पूजा होती है

गणेश चतुर्थी शायरी हिंदी में

भक्तों के विगनहर्ता देवता गणेश के जन्मोत्सव पर शुभकामनाओं की शायरी को नीचे प्रस्तुत किया गया है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और आप अपनी सुविधा अनुसार उसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते है।

See also  Navratri Wishes in Hindi | नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी
तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी

एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ
गणेश उत्सव के पावन पर्व में
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो
जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले

Ganesh Chaturthi Shayari SMS

रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा
जब भी आए कोई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi Hindi Shayari

भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

Hindi Shayari Ganesh Chaturthi

गणराया तुझ्या येण्याने
सुख, समृध्दी, शांती, आरोग्य लाभले
सर्व संकटाचे निवारण झाले
तुझ्या आशिर्वादाने यश लाभले
असाच आशीर्वाद राहू दे…
गणेशचतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा

गणेश चतुर्थी शायरी 2023

इस साल गणेश चतुर्थी की अलग-अलग तरह की शायरी आई है जिसका इस्तेमाल हर कोई अपने सोशल मीडिया पर करने वाला है आपको भी उन सभी शायरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

See also  World AIDS Day 2023 | विश्व एड्स दिवस कब व क्यों मनाया जाता है? जाने इतिहास, महत्व और थीम (History, Significance, Theme)

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे
आप पर अपनों का प्यार बरसे
गणेश जी से बस यही दुआ है
आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आपके लिए तरसे

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।

Ganesh Chaturthi Shayari Hindi Men

एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की जय जयकार।
पाँच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आँखें खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं

आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।

Happy Ganesh Chaturthi Shayari

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Ganpati Image Shayari

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

गजानंद शायरी

भगवान गणेश को गजानंद भी कहा जाता है और गजानंद शायरी के रूप में कुछ बेहतरीन शायरियों की सूची नीचे दी गई है जिसका इस्तेमाल आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते है।

तिलकुट का प्रसाद है खाया
गुड़पारा भी इनको बहुत ही भाया
बुद्धि विवेक के ये है दाता
शुभकारज में प्रथम स्थान है पाया
सुखकर्ता दुखहर्ता गजानन है
मंगलमूर्ति ऐसे संकट हर्ता है

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई के साथ,
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आयी है,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें साथ लेकर आयी है।

Ganesh Chaturthi Image Shayari

चलो खुशियों का जाम हो जाए
ले के बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए
खुशियां बांट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
हैप्पी गणेश चतुर्थी

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत

Ganesh ji Shayari Hindi men

गणपति बप्पा आये है,
खुशियाँ साथ लाये है,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के जीत गाये है।

सुख मिले समृद्धि मिले,
मिले खुशी अपार,
आपका जीवन सफल हो
जब आए गणेश जी आपके द्वार।

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
हर साल तेरे गुण गाये कार्तिक के भ्राता..
रिद्दि-सिद्दि के दाता शक्ति के दाता..
त्रिपुरारी के पुत्र भाग्यविधाता..
माँ गोंरा के अंग ,स॔घ तुम्हारे मूषकराजा..
भक्ति दो शक्ति दो देवों में देव गजानन महाधिराजा

Ganesh chaturthi shayari in Hindi

गणेश चतुर्थी के पावन त्योहार पर कुछ बेहतरीन शायरी ओं की सूची नीचे प्रस्तुत की गई है जिनका इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी कर सकते हैं लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देने के लिए नीचे दी गई बेहतरीन शायरी ओं की सूची पर नजर डालें।

See also  Janmashtami 2023 | जन्माष्टमी व्रत में क्या खाना चाहिए | व्रत धारण एवं पारण विधि, व्रत कथा

गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,
हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,
जो भी दिल से जाए गणपति के द्वार हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Ganesh Ji Shayari Hindi Men

आपका और खुशियों का,
जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आए तो,
गणेश हमेशा आपके साथ हो।

गणपति बप्पा आये है,
खुशियाँ साथ लाये है,
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के गीत गाये है।

चलो खुशियों का जाम हो जाए
ले के बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए
खुशियां बांट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
हैप्पी गणेश चतुर्थी

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं

Ganesh Chaturthi Shayari Image

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई के साथ,
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आयी है,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें साथ लेकर आयी है।

FAQ’s Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi

Q. गणेश चतुर्थी का त्योहार क्यों मनाया जाता है?

गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भगवान गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

Q. इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार कब है?

इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर 2023 को मनाया जा रहा है।

Q. गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त क्या है?

गणेश चतुर्थी की पूजा के लिए 18 सितंबर को सुबह राहुकाल 07 बजकर 39 मिनट से 09 बजकर 11 मिनट तक रहेगा |

Q. गणेश चतुर्थी का मेला कहां लगता है?

गणेश चतुर्थी के दिन भव्य मेला का आयोजन भारत के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है मगर सबसे बड़ा मेला महाराष्ट्र के मुंबई शहर के सिद्धिविनायक मंदिर में आयोजित किया जाता है।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं शायरी क्या है और किस प्रकार गणेश चतुर्थी के दिन आपको अपने मित्रों को बेहतरीन शायरी के साथ शुभकामनाएं भेज सकते है। अगर आप गणेश चतुर्थी के दिन शुभकामनाएं लोगों को देना चाहते हैं तो गणेश चतुर्थी शुभकामना शायरी की सूची आज हमने आपके समक्ष प्रस्तुत की है उनमें से किसी बेहतरीन शायरी का चयन करें जिसके बारे में कमेंट करके हमें बताना ना भूलें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja