गुरु पर्व 2023 | (Guruparb) जानिए गुरु पर्व कब हैं? गुरु पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

Guru parv

Guru Parv 2023:- जैसा कि आप जानते हैं, कि 27 नवंबर को भारत में गुरु पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा | इस महान पावन गुरु पर्व को गुरु नानक जयंती के तौर पर मनाया जाता है I इस दिन सिख धर्म को मानने वाले लोग गुरुद्वारा जाकर जाकर गुरु नानक जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं गुरुद्वारे के अंदर विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान और धार्मिक कीर्तन भजन आयोजित किया जाता है, जिसके माध्यम से लोगों को गुरु नानक जी के जीवन के बारे में जानकारी दी जाती है कि उन्होंने किस प्रकार मानवता की रक्षा और भलाई के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आता है कि Gurpurab Kab Hai कैसे मनाया जाएगा Guru Nanak Gurpurab SMS अपने दोस्त हो यार सके संबंधित को कैसे भेजेंगे अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे साथ इस आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं:-

Guru parv 2023-Overview

पर्व का नामगुरु नानक पर्व
साल2023
कब मनाया जाएगा27 नवंबर को
कहां मनाया जाएगापूरे भारतवर्ष में
क्यों मनाया जाता हैगुरु नानक जी को याद करने के लिए
कौन से धर्म के लोग मनाते हैंसिख धर्म

यह भी पढ़ें: जानिए गुरु नानक जयंती कब हैं? क्यों मनाई जाती है?

गुरु पर्व कब हैं? Guru Parv Kab Hai

गुरु नानक गुरु पर्व 27 नवंबर 2023 को भारत में उत्साह पूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इस दिन सभी सिख धर्म के मानने वाले लोग गुरुद्वारा में जाकर माथा टेकगे और उनसे अपने जीवन के सभी परेशानियों और दुखों को दूर करने की विनती करेंगे ताकि उनके ऊपर गुरु नानक जी की विशेष कृपा बनी रहे I

Guru Nanak Gurpurab 2023

Guru Nanak gurpurab साल 2023 में 27 नवंबर को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ भारत के सभी जगहों पर मनाया जाएगा इसके अलावा दुनिया के उन देशों में भी मनाया जाएगा जहां पर सिख धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं I

See also  Blood Donation day। रक्त दान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?

यह भी पढ़ें:- गुरु नानक जयंती पर निबंध

गुरुपर्व कैसे मनाया जाता हैं ? Celebrations of gurpurab

देशभर में एक गुरु नानक गुरु पर्व काफी हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है I पहले से ही सिख समाज जुलूस और प्रभात फेरी की तैयारियों में जुट जाते हैं। गुरु पर्व (guru parv) के दिन सुबह प्रभात फेरी निकाली जाती है, जिसमें गुरु नानक देव जी की भजन, शबद इत्यादि के आते हैं उसके अलावा ढोल मंजीरा के साथ प्रभात फेरी की शुरुआत की जाती है और जिसमें भारी संख्या में सिख समुदाय के लोग सम्मिलित होते हैं इसके अलावा देश के कई जगहों पर बड़े जुलूस का आयोजन किया जाता है जिसमें सीट समुदाय को मानने वाले लोग जुलूस में गुरु नानक जी को याद करते हुए नारे लगाते हैं ढोल-मंजीरों के साथ इस प्रभात फेरी की शुरुआत होती है।

बड़े पैमाने पर सिख समाज की तरफ से लंगर का आयोजन भी होता है। गुरुद्वारों में शबद-कीर्जन और वाक होते हैं. इसके अलावा इस दिन कई लोग गुरुद्वारों की सेवा सच्चे दिल से करते हैं और वहां पर रात भर कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जिसमें गुरु नानक जी के जीवन काल के सभी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने किस प्रकार अपना पूरा जीवन माता की रक्षा के लिए समर्पित किया इसलिए हमें गुरु नानक जी को जरा दिखाए गए पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है तभी जाकर आपको ईश्वर की प्राप्ति होगी और आप उनके दर्शन कर पाएंगे I

सबसे बड़ी बात है कि इस दिन गुरुद्वारों में लंगर की व्यवस्था की जाती है जिसमें ऐसे लोगों को भोजन करवाया जाता है जिनके पास भोजन करने की क्षमता नहीं है और कई लोग यहां पर दान दक्षिणा भी करते हैं जिससे उन्हें गुरु नानक जी विशेष कृपा प्राप्त होती है I

यह भी पढ़ें:-गुरु नानक जी का जन्मदिन

Guru Nanak Gurpurab Wishes SMS

मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है
आपके सारे सपने पूरे हों और आपको एक सुखद जीवन मिले,
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाये रखें
Happy Guru Nanak Jayanti 2023

आप सभी पर वाहे गुरु की मेहर हो!
552वें गुरुपर्व की लख-लख बधाईयां…

गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,
हमें सदा राह दिखाएंगे,
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े काम बन जाएंगे..

Guru Nanak Jayanti Wishes

Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi

नानक नाम जहाज है
जो जपे वो तर जाए
सद्गुरु आपको प्यार
आप ही तो हैं मेरे खेवनहार..

खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो

खालसा मेरा रूप है खास,
खालसे में ही करू निवास,
खालसा अकाल पुरख की फौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा day जन्म दिन दी सब को बधाई

सतगुरु सब दे काज संवारे,
आप सब को प्रथम सिख गुरु,
नानक देव जी के जनम दिवस की हार्दिक बधाइयां

Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi

खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो

खालसा मेरा रूप है ख़ास,
खालसे में ही करू निवास,
खालसा अकाल पुरख की फ़ौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
खालसा दे जन्म दिन दी सब को वधाई…

खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो
Happy Guru Nanak Jayanti 2023

के आशीर्वाद से आपका जीवन खुशहाल और
आनंदमय दिनों से भरा हो।
गुरुनानक देव जी के जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

संसार में कोई भी मनुष्य भ्रम में न रहे। गुरु के बिना कोई भी दूसरे किनारे पर नहीं जा सकता। – गुरु नानक देव।

गुरुपर्व के पावन अवसर पर,
मैं कामना करता हूं कि आप पर आज
और हमेशा के लिए गुरु जी की दिव्य कृपा बरसती रहे।
शुभ गुरुपर्व। हैप्पी गुरु नानक जयंती!

गुरुपर्व के शुभ दिन पर ईश्वर आप पर अपनी कृपा बरसाएं।
आपको और आपके प्रियजनों को
गुरु नानक जयंती की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

Gurpurab Wishes in Hindi

 शांति और सद्भाव का संदेश फैलाने वाले
गुरु नानक जी की महानता से आप प्रेरित हों।

गुरु नानक देव जी आपको अपने सभी सपनों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें।
आप पर अनन्त शांति, अच्छे स्वास्थ्य, धन, सुख और समृद्धि की वर्षा हो।

सर पर मेरे है गुरुवर का हाथ,
है हरपल, हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखाएंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे.

Happy Gurpurab 2023

किसी ने पूछा तेरा घरवार कितना है,
किसी ने पूछा तेरा कारोबार कितना है,
किसी ने पूछा तेरा परिवार कितना है
कोई बिरला ही पूछदा है, तेरा गुरूनाल प्यार कितना..!!

वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कमाना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में ख़ुशहाली

Happy Guru Nanak Jayanti

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो.
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो.

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे
गुरु जी की फ़तेह..!! हैप्पी गुरु नानक जयंती

नानक नीच कहे विचार,
वेरिया ना जाव एक वार,
जो टूड भावे सई भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार
गुरपूर्ब् डी लाख लाख वाड़ाई..!

FAQ’s Guru parv 2023

Q: गुरु नानक पर्व कब मनाया जाएगा?

Ans: गुरु नानक पर अब 27 नवंबर 2023 को भारत में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा |

See also  जादूगर ओपी शर्मा की जीवनी | OP Sharma Biography in Hindi

Q: गुरु नानक पर्व क्यों मनाया जाता है?

Ans: गुरु नानक पुरा गुरु नानक जी के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है

Q: सिख धर्म के प्रथम गुरु कौन थे?

Ans: सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक जी है

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja