100+ चैत्र नवरात्रि स्टेटस हिंदी में | Chaitra Navratri Status in Hindi | Navratri WhatsApp Status

Navratri Status in Hindi 

चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरु होने जा रहे है। वहीं नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए लोगों द्वारा चैत्र नवरात्रि स्टेटस लगाएं जाते है। चैत्र नवरात्रि स्टेटस (Chaitra Navratri Status) लोग ऐसा खोजते है जो पहले किसी ने नहीं लगाएं हो। अगर आप भी चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया, पर Navratri WhatsApp Status लगाना चाहते है तो आप सही जगह आए है। इस लेख में आप उन स्टेटस को डाउनलोड भी कर सकते है। लेख को कई बिंदूओं के आधार पर तैयार किया गया है। जैसे कि Chaitra Navratri Status in Hindi 2023 | Chaitra Navratri WhatsApp Status  इसमें आपको माती रानी के इस पावन अवसर से जुड़ी कई प्यारी प्यारी शायरियां मिलेंगी . इस लेख को पूरा पढ़े और Chaitra Navratri Status से जुड़े बहतरीन सामग्री पाएं।

Chaitra Navratri Status 2023 

Chaitra Navratri Status in Hindi
Chaitra Navratri Status 2023
Chaitra Navratri Status in Hindi 2023

मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है।।

दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार.
शुभ नवरात्रि

देवी के कदम आपके घर में आईं,
आप खुशाली से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभ कामनाएं
 जय माता दी

चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
हैप्पी नवरात्रि

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!

मां का पर्व आता है,
हजारों ‘खुशियां’ लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता है..!!

Chaitra Navratri Status in Hindi

जगत पालन हार है मां, मुक्ति का धाम है माता। हमारी भक्ति का आधार है मां, हम सब की रक्षा का अवतार है मां। ‘हैप्पी नवरात्रि’

See also  गांधी जयंती पर कविता | Gandhi Jayanti Poem in Hindi | Download PDF ('राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी की जयंती)

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से,गूँज उठेगा
आँगन. चैत्र नवरात्रि की शुभ कामनाएं.

पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी…!

हमको था ‘इंतजार’ वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख ‘माता अपने द्वार’ आ गई..!!

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को चैत्र नवरात्रि की
शुभकामनायें।

Chaitra Navratri WhatsApp Status

जो भी व्यक्ति आजतक माता के द्वार गया हैं
सच में वह कभी खाली हाथ वापस नहीं आया है।
– माता रानी की जय

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं , जो भी दर पर आते है.. शरण में लिए जाते हैं। जय माता दी Happy Navratri

Wish You a very Happy Navratri

आपके जीवन की हर ‘ख्वाहिश’ हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ ‘दुर्गा’ की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी..!!

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..

घरों मे माँ दुर्गा का वास हो,दुखों
और संकटों का नाश हो,मेरा माँ
पर विश्वास हो हर जगह सुख-शांति
का वास हो. चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं.

Chaitra Navratri WhatsApp Status

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ शुभ नवरात्रि

See also  Teachers Day Poem in Hindi | शिक्षक दिवस पर कविता

देवी माँ के कदम आपके घर में आयें, आप ख़ुशी से नहायें, परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें, नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। शुभ नवरात्री Wish You a very Happy Navratri


Chaitra Navratri WhatsApp Status
Chaitra Navratri WhatsApp Status in hindi

क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं..!

मैं मैं ना रहा तू तू ना रहा सब अपने हो गए
माँ की नज़रों में जो देखा सब सपने सच हो गए…!!

दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं माँ,
माँ तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं…

जिनके मन में माता रानी का नाम हैं,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं,उनके
चरणो में जिसने जीवन वार दिया,संसार
में उसका कल्याण हैं। चैत्र नवरात्रि की
शुभकामनायें।

माँ के दर पर जाना है,
माँ की ‘भक्ति’ में डूब जाना हैं,
माँ के चरणों में पूरा जीवन बीते
ऐसा ‘आशीर्वाद’ माँ से पाना हैं..!!

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही
चिंतन का दामन थामा है क्योंकि माँ ने
मेरी मुझे अपना माना है.जय माता दी.
चैत्र नवरात्रि की शुभकामना।

चैत्र नवरात्रि स्टेटस हिंदी में

माता रानी बस मेरी एक दुआ कबूल करियो, अपने हर भक्त की तू बस खुशियों से झोली जरूर भर दियो। – नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

चैत्र नवरात्रि स्टेटस हिंदी में
Navratri Status in Hindi 

बहुत दूर अभी जाना है
चिंतन का दामन थामा है
क्यों डरु इस बेहरुपी ज़माने से
जब मेरी माँ ने मुझे अपना माना है..!!

माँ शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शान्ति का वास हो,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। जय माता दी!!

देवी के कदम आपके घर में आये,
आप ‘खुश्नाली’ से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए..!

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो.

जब मुसीबतो का पहाड़ सर पर आता है तब माता रानी का आशीर्वाद ही हमारे काम आता है। – नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये

See also  Diwali Status in Hindi 2023 (दिवाली के अवसर पर बेहतरीन स्टेटस व कैप्शन हिंदी में )

ना गिन कर दिया ना तोल कर दिया, जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया… जय शेरोंवाली माँ

Wish you a very Happy Navratri to All

Navratri Status in Hindi 

सच्चा है माँ का ‘दरबार’ मैया सब पर दया करती
समान,मैया है मेरी ‘शेरोंवाली’, शान है माँ की बड़ी
निराली दुर्गा माँ के ‘आशीर्वाद’ में असर बहुत है..!!

माँ तेरे दरबार में आया हूँ,
मेरे गुनाहों को माफ़ कर देना,
इस तेरे भक्त से बहुत भूल हुई है
ईमानदारी के रास्तें पर चलू
ऐसे मेरे दिल को साफ़ कर देना

ये नवरात्रो के 9 दिन आपको सभी सुख समृद्धि से परिचित करवाए बस यही कामना हैं हमारी। – नवरात्री की शुभकामनाये

माँ ‘वरदान’ मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही ‘आशीर्वाद’ देना हमें..!!

माँ दुर्गा मेरे हृदय से अंधकार मिटा दो,
थक चूका हूँ जिन्दगी से अब अपनी
चरणों में जगह दो

हे माँ,तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.

FAQ’s Navratri Status in Hindi 

Q. मां दुर्गा का जन्म कब हुआ था ?

Ans. मां दुर्गा का जन्म चैत्र नवरात्रि के पहले दिन हुआ था।

Q. किसके मारने के लिए मां दुर्गा का जन्म हुआ था?

Ans. महिसासुर को मारने के लिए मां दुर्गा का जन्म हुआ था

Q. शारदीय नवरात्रि कौन से महीने में मनाई जाती है?

Ans. शारदीय नवरात्रि सितंबर-अक्टूबर के महीने में मनाई जाती है

Q. नवरात्रि में मां दुर्गा के कितने अवतारों की पूजा होती है ?

Ans. नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा होती है।

Q. मां दुर्गा किसका अवतार है?

Ans. मां दुर्गा माता पार्वती का अवतार हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja