मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना 2022 | MP Ration Aapke Gram Yojana | आदिवासी गावों को मिलेगा फयदा

MP Mukhymantri Ration Aapke Gram Yojana

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shri Shivraj Singh Chouhan) द्वारा 15 नवंबर 2021 को एमपी “मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना” (MP Ration Aapke Gram Yojana 2022) की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि अब राशन आपके ग्राम तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा कर योजना शुरू की। योजना स्वरूप के अंतर्गत जनजातीय लाभार्थि लोगों को हर महीने अपने ही गांव में राशन वितरण किया जायेगा। तथा जिन क्षेत्रों में राशन की दुकान दूर है ऐसे में छोटे गांव तक सरकार पीडीएस राशन (PDS ration) का प्रतिदिन 30 दिन का कोटा वितरण करेगी। जिसके तहत छोटे गांव अपने क्षेत्रीय गांव में भी राशन  की सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।

एमपी मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना 2022 की शुरुआत  की जा चुकी है। सरकार द्वारा राज्य के 89 आदिवासी लोगों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा तथा उन्हें पैतृक गांव में ही राशन की सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। आइए जानते हैं, सरकार द्वारा इस योजना को कैसे संचालित किया जाएगा? तथा कौन से गांव योजना के अंतर्गत पात्र होंगे? संपूर्ण विवरण जानने के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

MP Chief Minister Ration Aapke Gram Yojana 2022 | एमपी मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना 2022

भारत के प्रभावी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India, Shri Narendra Mod) द्वारा 15 नवंबर 2021 को मध्य प्रदेश में Mukhymantri Ration Aapke Gram Yojana की शुरुआत की गई। योजना स्वरूप के अंतर्गत राज्य के जनजातीय पड़ोसी एवं आदिवासी क्षेत्रों में निवास कर रहे लाभार्थियों को हर महीने अपने ही गांव में 30 दिन के लिए पीडीएस राशन का कोटा  दिया जाएगा। जिससे उन्हें राशन प्राप्त करने के लिए दूरदराज  स्थित राशन की दुकान पर नहीं जाना पड़ेगा।

See also  UP: Bal Shramik Vidya Yojana 2023 | निःशुल्क शिक्षा + 1200 रु अनुदान | जाने योजना की पूरी जानकारी

15 नवंबर 2021 को “भगवान बिरसा मुंडा” की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के अनेक स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान सही ढंग से चित्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया।

Benefits of PM Chief Minister Ration Aapke Gram Yojana | पीएम मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना का उद्देश्य एवं लाभ

जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्तमान में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा आर्थिक वर्ग से कमजोर तथा निम्न वर्ग से संपर्क रखने वाले परिवारों को राशन की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। परंतु मध्यप्रदेश के ऐसे क्षेत्रवासी जो दूरदराज आदिवासी इलाकों में रहते हैं। तथा जनजाति क्षेत्र में निवास करते हैं। उनको राशन प्राप्त करने के लिए बड़े गांव में आना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने अब आदिवासी गांवों एवं जनजातीय क्षेत्रीय गांव में राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।  इसे राशन आपके द्वार योजना का नाम दिया गया है। इसी उद्देश्य से सरकार ने योजना की शुरुआत की है। योजना से होने वाले लाभ इस प्रकार हैं:-

  •  सर्वप्रथम उन सभी गांव को  योजना से जोड़ा जाएगा जो जनजाति क्षेत्रों में एवं आदिवासी इलाकों में बसते हैं।
  •  मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना के अंतर्गत 30 दिन का राशन पहुंचाया जाएगा।
  • आदिवासी एवं जनजातीय लोगों को अब राशन की दुकान पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • दूरदराज से मिलने वाले राशन अब नजदीकी ग्राम में ही उपलब्ध होंगे।

MP Ration Aapke Gram Yojana Implementation | एमपी राशन आपके द्वार योजना क्रियान्वयन

राशन आपके द्वार योजना को संचालित करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने 485 ट्रांसपोर्टेशन वाहनों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है। वाहनों के जरिए राज्य के 16 जिलों में स्थित 74 आदिवासी विकास खंडों में राशन सामग्री वितरण की जाएगी। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 6575 गांव के 7.43 लाख परिवार योजना से लाभान्वित होंगे। हर महीने तकरीबन 16944 मेट्रिक टन राशन वितरण किया जाएगा।

See also  MP Van Dhan Vikas Yojana | Van dhan Vikas Kendra (PM VDY) आदिवासियों की खुशहाली का राज | आज ही करें आवेदन

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) द्वारा राशन आपके द्वार योजना का प्रथम चरण शुरू करते हुए ट्रांसपोर्टेशन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है राशन पहुंचाने वाले वाहन वातावरण अनुकूलित हो, तथा इन वाहनों में तोलने हेतु तराजू ,बैठने, माइक, पंखा, लाइट तथा सामग्री की सुरक्षा हेतु उचित व्यवस्था होनी चाहिए।

एमपी राशन आपके द्वार योजना के अंतर्गत ट्रांसपोर्टेशन किराया दर

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत ट्रांसपोर्टेशन संचालन हेतु जनजातीय युवकों को वाहन ठेके पर दिए जाएंगे। जिससे उनकी आमदनी हो सकेगी और हर महीने ₹24000 दिए जाएंगे 2 टन क्षमता वाले वाहन को ₹31000 प्रति माह दिए जाएंगे। तथा किराए की दरों को हर 4 महीने में संशोधित किया जाएगा।

MP Ration Aapke Gram Yojana | वाहन खरीदने पर सरकार से मिलने वाली सहायता

एमपी राशन आपके द्वार योजना के अंतर्गत जनजाति क्षेत्र निवासी जो अपनी गाड़ी या नई गाड़ी खरीद कर  राशन ट्रांसपोर्टेशन हेतु  लगाना चाहते हैं उन्हें सरकार द्वारा वाहन खरीदने पर सहायता दी जाएगी 1 टन क्षमता  वाले वाहन खरीदने पर सरकार द्वारा ₹200000 अनुसूचित  जाति के युवा को 1 टन से अधिक क्षमता के वाहन के लिए ₹300000 की सहायता दी जाएगी  ट्रांसपोर्टेशन वाहन संचालक को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 7 पॉइंट 40% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा

MP Ration Official Website https://rationmitra.nic.in/

FAQ’s MP Ration Aapke Gram Yojana

Q. एमपी राशन आपके ग्राम योजना क्या है?

Ans.  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्र एवं आदिवासी क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को नजदीकी गांव में राशन उपलब्ध करवाने हेतु राशन आपके ग्राम योजना की शुरुआत की गई है योजना के अंतर्गत आदिवासी एवं जनजाति गांव में सरकार 30 दिन का राशन उपलब्ध करवाएगी  तथा इसके लिए सरकार द्वारा अलग से ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था शुरू की जा चुकी है

See also  PM Svanidhi Yojana In Hindi। पीएम स्वनिधि योजना की पूरी जानकारी

Q. एमपी राशन आपके ग्राम योजना  की शुरुआत कब हुई?

Ans.  एमपी राशन आपके द्वार योजना की शुरुआत 15 नवंबर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश में शुरू की गई

Q.  एमपी राशन आपके ग्राम योजना का लाभ कौन से गांव को मिलेगा?

Ans.  मध्य प्रदेश राशन आपके 1 ग्राम योजना का लाभ उन सभी जनजातीय गांव को मिलेगा जो आदिवासी क्षेत्रों में बसे हुए हैं तथा उचित मूल्य की दुकान इन गांव से बहुत दूर है ऐसे में सरकार द्वारा ट्रांसपोर्टेशन के जरिए आदिवासी गांव में है राशन की सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी

मध्य प्रदेश सरकार से जुड़ी विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja