Ladli Bahna Yojana First Kist Massage: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के अकाउंट में पहली किस्त का पैसा दक्षिण कोटा पर किया जाएगा इसके लिए सरकार महिलाओं के खाते में ₹1 की राशि है ट्रांसफर कर चेक किया जा रहा है कि डीपीटी सक्रिय है कि नहीं | जिन बहनों को अपने मोबाइल नंबर पर Ladli Behna Yojana 1rs SMS मिला है उनके बैंक खातो में 10 जून को लाडली बहना योजना की 1000 रुपए की पहली क़िस्त जारी कि जाएगी. आपको इस लेख में लाडली बहना योजना मेसेज कैसे चेक करें और Ladli Bahna Yojana dbt Kaise Check Kare इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे आइए जानते हैं-
लाड़ली बहना योजना 1 रूपए का मैसेज क्यों आ रहा है ? Ladli Bahna Yojana First Kist Massage
लाडली बहन योजना के अंतर्गत ₹1 का मैसेज भेजकर इस बात की पुष्टि की जा रही है | लाभार्थी महिलाओं के DBT सक्रिय है कि नहीं अगर ऐसा नहीं है तो उनके अकाउंट में 10 जून को पहले kist का पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाएगा और जिन महिलाओं DBT सक्रिय हैं उनको 1000 राशि दी जाएगी |
Also Read: लाड़ली बहना योजना DBT कैसे चेक करें
लाड़ली बहना योजना 1 रूपए का मैसेज नहीं आया अब क्या करे | Ladli Bahna Yojana First Kist Massage 2023
लाडली बहन योजना के तहत अगर ₹1 का मैसेज नहीं आया है तो ऐसी स्थिति में आप को नजदीकी बैंक में जाकर अपना बैंक DBT सक्रिय कराना होगा तभी जाकर आपके मोबाइल में ₹1 का मैसेज आएगा |
Also Read: Ladli Behna Yojana 1st Kist
Ladli Behna Yojana Certificate Download मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड प्रोसेस
● सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें
● होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आप प्रमाण पत्र वाले विकल्प पर क्लिक करना है
● इसके बाद आपको अपना आवेदन/पंजीयन क्रमांक कैप्चा कोड का विवरण देना है
● जिसके बाद देखो के बटन पर क्लिक करेंगे
● आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपका नाम, माता-पिता का नाम, एवं अन्य सभी प्रकार की जानकारी आपको दिखाई पड़ेगी
● आपको प्रमाण-पत्र देखें पर क्लिक करना है।
● अब आप लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड होकर खुल जाएगा।
● जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेंगे
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पैसे कब आएंगे? Ladli Bahna Yojana First Kist Massage
मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना में पैसे कब तक आएंगे तो हम आपको बता दें कि सरकार द्वारा इस बात की सूचना दी गई है की पहली किस्त का पैसा 10 जून को अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा |
Also Read: World Day Against Child Labour
मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना फाइनल लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
● सबसे पहले आप इसके official website पर जाएँ
● जिससे इसका होम पेज ओपन होगा। यहां पर आपको फाइनल लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |
● अब आपको आस्थान यह नगर निगम और वार्ड का चयन कर अंतिम सूची पर क्लिक करे |
● इसके बाद आवेदन संख्या पिता पति का नाम उम्र विवरण देना
● जिसके बाद आपके सामने फाइनल लिस्ट ओपन हो जाएगी जहां पर आप आसानी से अपना नाम देख सकेंगे|
FAQ’s: Ladli Bahna Yojana First Kist Massage
Q. लाडली बहना योजना का लाभ कौन ले सकता है?
23 से 60 वर्ष तक की आयु वाली महिला इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. महिला के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से कम हो और 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की सभी महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी.
Q. लाडली बहना योजना की पहली किस्त कब डालेगी?
Ans.एमपी की महिलाओं के लिए चालू की गई लाड़ली बहना योजना के लिए जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस योजना में प्रदेश की 23 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को सरकार सालाना 12 हजार रुपए देगी। इसके लिए 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे पहले किस्त का पैसा 10 जून को ए अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा
Q. लाड़ली लक्ष्मी योजना का नाम पता कैसे करें?
Ans. लाडली लक्ष्मी योजना में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट ladlilaxmi.mp.gov.in को ओपन करें। इसके बाद बालिका विवरण के विकल्प को चुने। फिर अपना जिला और सर्च का प्रकार चुने। फिर खोजें के बटन को सिलेक्ट करें