300+ इमोशनल प्यार कोट्स हिंदी में | Emotional Love Quotes in Hindi | Emotional Quotes About Love

Emotional Love Quotes

लव के बारे में इमोशनल कोट्स | Emotional Quotes About Love:- जब कोई लड़का एवं लड़की एक दूसरे को प्यार करते हैं तो एक दूसरे का काफी ख्याल रखते हैं। लेकिन कई लोग अपने प्यार का इजहार कर देते हैं तो कई लोग अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं। ऐसे में कई लोग लव के बारे में इमोशनल कोट्स के द्वारा अपने इमोशंस को अपने पार्टनर के समझ प्रस्तुत करते हैं।जिन्दगी में इमोशन या भावुकता का बड़ा ही महत्व होता हैं। जीवन में कुछ पल ऐसे होते हैं जब हम खुद को भावुक और उदास महसूस करते हैं उस समय शांत मन से अपने इमोशंस को कंट्रोल में रखना ही उचित रहता है ऐसे में यदि आप लोग भी अपने पार्टनर को अपने भावनाओं को अपने पार्टनर के सामने है प्रस्तुत करना चाहते हैं तो आप लोगों को घबराने की कोई बात नहीं है। अब आप लोग अपने इमोशंस को इमोशनल कोट्स के द्वारा अपने पार्टनर के समझ जाहिर कर सकते हैं।

तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लव के बारे में इमोशनल कोट्स | Emotional Quotes About Love, इमोशनल लव कोट्स | Emotional Love Quotes, लव के लिए इमोशनल कोट्स | Emotional Quotes For Love, इमोशनल  कोट्स हिंदी | Emotional Quotes Hindi, हिंदी में इमोशनल कोट्स | Emotional Quotes in hindi, लव पर इमोशनल कोट्स | Emotional quotes on love, लव इमोशनल कोट्स | love Emotional Quotes, लव इमोशन कोट्स | love Emotions quotes, इमोशनल लव कोट्स हिंदी में संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

इमोशनल लव कोट्स | Emotional Love Quotes

हम तो तुम्हें खुदा मान बैठे थे, मगर ये भूल बैठे कि खुदा किसी एक का नहीं होता।

जिसे कभी डर ही नहीं था मुझे खोने का, उसे क्या फर्क पड़ेगा मेरे ना होने का।

जो लोग चुप रहते हैं उनका दिल सबसे बड़ा होता है।

कभी-कभी आप लोग दूर से जाते हैं, बस ये जान ने के लिए कौन अपना है कौन पराया।

आपकी भावनाएं आपको केवल उन चीज़ों में परेशान करती हैं, जिन्हें आप अपना कहते हैं।

समय बीत जाता है पर जिंदगी नहीं बीती और उससे जुड़ी भावनात्मक यादें नहीं ख़तम होती

मैं नाटक नहीं करता, बस मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाता।

मासूमियत से प्यार करना एक गलती थी, मैंने सब कुछ खो दिया। और दुख की बात ये है, कि तुम्हें परवाह भी नहीं है।

तुमसे प्यार करना एक गलती थी, मैंने सब कुछ खो दिया। और दुख की बात ये है कि आपको परवा भी नहीं है।

खामोश हैं तो बस तेरी ख़ुशी के लिए, ये मत सोचना के दिल को दर्द नहीं होता।

कहां मिलता है आजकल हमें समझने वाला, जो भी आता है समझकर चला जाता है।

तुम्हें जहां लगे तुम्हारी ज़रूरत नहीं है, वहां से खुद को चुप चाप अलग कर लेना चाहिए।

आजाद कर दिया आज उस पंछी को, जिसमें मेरी जान थी।

अपनी नियत पर थोड़ी गौर करके देख, मोहब्बत कितनी थी और मतलब कितना।

समझ नहीं आता वफा करें तो किस से करें, मिट्टी से बने लोग कागज के इस्तेमाल के लिए बिक जाते हैं।

सारे दर्द बयान नहीं किए जा सकते कुछ तो चेहरे पर दिखाई दे जाते है और सारा गम बयां कर जाते है।

कभी किसी का उतना ही बुरा करना कि जब खुद पर आए तो बर्दाश्त कर सको।

आशियाना बनाए भी बनाए तो कहाँ बनाए साहब ! जमीन महंगी हो चली है, और आजकल दिल में तो कोई जगह देता नहीं है।

लोग हमें कहते है कि तुम कुछ बदल से गए हो अब बताओ टूटे हुए पत्ते रंग नहीं बदलेंगे क्या?

किसी को धोका देकर ये मत सोचना की वो कितना बेवकूफ था, ये जरूर सोचना की उसने तुम पर कितना भरोशा किया था।

Also Read: 100+ फनी फ्रेंडशिप कोट्स

See also  Good Night Quotes in Hindi : इस लेख में पढ़े एक से बढ़कर एक गुड़ नाइट कोट्स हिंदी में

लव के लिए इमोशनल कोट्स | Emotional Quotes For Love

मेरे गुनाह ही मुझे आज भी याद दिलाते हैं, हर वक्त मुझे तेरी याद दिलाते हैं।

मैं किसी की याद में नहीं लिखता, जब भी लिखता हूं तो किसी की याद जरूर आती है।

जब तक खुद पर ना बीते, किसी का दर्द समझ नहीं आता।

तू करके देख किसी से प्यार सच्चा, फिर पता चलेगा हमने मुस्कुराना क्यों छोड़ दिया।

यहाँ कौन किसी को भूलता है, बस शर्त ही है जो रिश्ते ख़तम कर देती है।

ये दो बातें रिश्तों में कड़वाहट डाल देती हैं, एक एहम और दूसरा वेहम।

टूट गया दिल, बिखर गए अरमान, मरने से पहले तुम्हें आखिरी सलाम।

अगर आप भी प्यार, विश्वास और देखभाल में ज्यादा की उम्मीद रखते हैं तो फिर आपको ज्यादा नुक्सान के लिए तैयार रहना चाहिए

जिसे आप अपने से भी बहुत ज्यादा प्यार करते हैं, उसे खोकर आप सबसे ज्यादा इमोशनल रहते हैं।

जिनको पाने के लिए हम बेहद तड़पते हैं और इमोशनल रहते हैं, उनको पाने पर हम उतना प्यार नहीं कर पाते।

यदि आप अपना अतीत नहीं भूल पाए, तो आपका अतीत आपको नहीं भूलेगा।

जिसे हम प्यार करते हैं उसे खोना भयानक है, लेकिन प्यार करते हुए खुद को खो देना उससे भी बुरा है।

ऐसे व्यक्ति के साथ रहना मूर्खता है जो आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करता है और आपसे प्यार नहीं करता।

जो आपके प्यार का मज़ाक उड़ाता है और जो आपको भावनात्मक मूर्ख के रूप में इस्तेमाल करता है, उस व्यक्ति के साथ जीवन नरक के समान है।

हर सच्चा और गहरा प्यार एक बलिदान है।

किसी से रोज़ मिलने से,

लव हो या ना हो मगर,

किसी से रोज़ बात करने से,

उसकी आदत जरूर हो जाती है.

तेरी आरजू में हमने बहारो को देखा,

तेरी जुस्तुजू में हमने सितारों को देखा,

नहीं मिला इस से बढ़कर इन निगाहों को कोई,

हमने जिसके लिए हजारों को देखा

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे जरूर,

प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर,

कितने भी काटे क्यों न हो राहों में,

आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर.

किसी इंसान का पहला प्यार बनना कोई बडी बात नही,

बनना है तो किसी का आखरी प्यार बनो,

इसीलिए ये मत सोचो की,

तुमसे पहले वो किसी का प्यार था या थी,

कोशिश करो की तुम्हारे बाद उसे,

किसी के प्यार की आवश्यकता ही ना पड़े

क्यों मे करू दुआ की उसे

मेरी ज़िन्दगी लग जाए!

हो सकता है आज आखरी

दिन हो मेरी ज़िन्दगी का!

Also Read: 171+ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

इमोशनल कोट्स हिंदी | Emotional Quotes Hindi

Emotional Quotes Hindi

ना जाने क्यों कुछ मजबूत रिश्ता बहुत आसानी से टूट जाता है I

किसी के आगे इतना मत झुको कि लोग गिरा हुआ समक्षने लगे।

नजरों को तेरी मोहब्बत से इंकार नही है,

अब मुझे किसी का इंतजार नही है,

खामोश अगर हुँ ये अंदाज है मेरा,

मगर तुम ये ना समझना की मुझे प्यार नही है.

खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है,

आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है,

आज भी उस मोड पे खडे है,

जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है

दूरियां ही नज़दीक लाती है,

दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती है,

दूर होकर भी कोई करीब है कितना,

दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है.

जिसकी आरजु थी उसका ही प्यार ना मिला,

बरसो जिसका इंतजार किया उसका ही साथ ना मिला,

अजीब खेल है ये मोहब्बत का,

किसीको हम ना मिले और कोई हमे ना मिला.

दिल का दर्द छुपाना कितना मुश्किल है,

टूट के फिर मुस्कराना कितना मुश्किल है,

दूर तक जब चलो किसी के साथ तो फिर,

तनहा लौट के आना कितना मुश्किल है..!!

जिंदगी मे कोई खास है,

तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,

पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,

पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है.

मेरी जिंदगी एक बंद किताब है,

जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,

जिसने खोला उसने पढा नही,

जिसने पढा उसने समझा नही,

और जो समझ सका वो मिला नही.

हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,

बहुत मुश्किल होती है अपनो को समझाने मे,

एक पल मे किसी को भुला ना देना,

ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे.

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,

हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,

तु लाख खफा सही, मगर एक बार तो देख,

कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से.

हमे आप की जान नही सिर्फ साथ चाहिए,

सच्चे इश्क़ का सिर्फ एक एहसास चाहिए,

जान तो एक पल मे दी जा सकती है,

पर हमे आपकी मोहब्बत आखरी सांस तक चाहिए.

खुदा से मैने एक दुआ मांगी,

दुआ मै अपनी माैत मांगी,

खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँगा,

पर ऊसका क्या करुँ जिसने तेरे जीने की दुआ मांगी.

परछाई आपकी हमारे दिल मे है,

यादे आपकी हमारी आँखों मे है,

कैसे भुलाये हम आपको,

प्यार आपका हमारी साँसों मे है.

तु मिले या ना मिले मेरी किस्मत की बात है,

राह-इ-इश्क़ मे खुद को जरूर आजमाऊँगा मै,

कर दिया तुझपे फ़िदा ऐ जान अपना दिल,

के अब किसी और से कभी मोहब्बत ना कर पाउँगा मै.

तुम जिंदगी मे आ तो गए हो,

मगर खयाल रखना,

हम जान दे देते है,

जाने नही देते..!!

आँसू दिल से निकलते हैं,

दिमाग से नहीं.

फक्र ये की तुम मेरे हो,

फ़िक्र ये की पता नहीं कब तक.

कुछ अजीब सा चल रहा हैं,

ये वक्त का सफर,

एक गहरी सी ख़ामोशी हैं

खुद के ही अंदर.

हवा गुजर गई

पत्ते हिले भी नहीं,

वो मेरे शहर में आए और

हमें मिले भी नहीं..!!

Also Read: संदीप माहेश्वरी के मोटिवेशनल कोट्स

See also  Vishwakarma Jayanti Status 2024 | विश्वकर्मा पूजा स्टेटस, और कोट्स यहां पढ़ें

हिंदी में इमोशनल कोट्स | Emotional Quotes in Hindi

खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,

जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,

कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऎसे,

जिनसे कभी ना टुटनेवाला रिश्ता बन जाता है..!!

जिंदगी मे बार बार सहारा नही मिलता,

जान से ज्यादा प्यार करने वाला नही मिलता,

जो है पास आपके खयाल रखो उसका,

ऎसा शक्स जिंदगी मे दुबारा नही मिलता..!!

टूटे ख्वाबों को सजाना आता है,

रूठे दिल को मनाना आता है,

आप हमारे गमों को देख कर परेशान ना होना,

हमे तो दर्द मे भी मुस्कुराना आता है..!!

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,

वक़्त ने हालात बदल डाले,

हम तो आज भी वही है जो कल थे,

बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले

खुदा से झोली फैला के मांगा था उसे,

खुदा ने मेरी किसी दुआ को सुना ही नही,

मैन तो बहुत चाहा था उसे मगर,

लाख कोशिशों से भी वो मिला ही नही,

हर एक से पूछा सबब उस के ना मिलने का,

हर एक ने कहा वह तेरे लिए बना ही नही

जिन्हे काँटों से बचने की आदत हो,

फूलों की चाहत वो क्या जाने,

बिन मांगे जिसे मिल जाता हो सब कुछ,

कुछ पाने की सिद्दत वो क्या जाने.

वह नदियाँ नही आँसु थे मेरे,

जिनपर वह कश्ती चलाते रहे,

मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी,

इसलिए हम आँसु बहाते रहे.

मौत के बाद याद आ रहा है कोई,

मिट्टी मेरे कबर की उठा रहा है कोई,

ए खुदा दो पल की जिंदगी और दे दे,

मेरी कबर से उदास जा रहा है कोई.

बीते पल वापस ला नही सकते,

सुखे फूल वापस खिला नही सकते,

कभी कभी लगता है आप हमे भुल गए,

पर दिल कहता है के आप हमे भुला नही सकते.

ज़िन्दगी बहुत छोटी है,

इसलिए उस इंसान के साथ

ज्यादा वक्त बिताओ,

जो आपको हर वक्त ख़ुशी और

प्यार देना चाहता हो.

किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना की,

उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए

बस ये सोचकर साथ निभाना की,

उसके पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवाय खोने के लिए.

कुदरत के करिश्मे मे अगर रात न होती,

तो ख्वाब मे भी आपसे मुलाक़ात न होती,

कमबख्त ये दिल है हर दर्द की वजह,

ये दिल न होता तो कोई बात न होती.

जिसको हम पा सके वो जनाब हो आप,

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,

लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,

लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप

तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा,

फिर तू कभी ना मुझसे दूर होगा,

सोच क्या ख़ुशी मिलेगी जान मुझे उस पल,

जिस पल मेरी मांग में तेरे नाम का सिंदूर होगा.

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,

तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,

देख के जलेगी हमें दुनिया सारी,

इस कदर बेपनाह तुझे प्यार करेंगे.

जमाने कि रंगत कुछ इस प्रकार बदल गयी है जनाब कि आजकल वो अनजान बनते है तो सबकुछ जानते है।

जो कह दिये वो अल्फ़ाज़ थे, जो ना कह पाये वो जज़्बात थे, जो कहते-कहते रह गए वो एहसास थे।

जिनहे रिश्तों कि फिक्र होती है वे बिना गलती के भी माफी मांग लिया करते है।

अजीब सा है ये अकेलापन ना खुश हूँ और ना ही उदास हूँ, बस खाली हूँ और खामोश हूँ।

लोग कहते कोई किसी का नहीं है, पर खुद से ये पूछना भूल जाते है कि हम किसके है?

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja