200+ Good Night Quotes For Love: अपने प्रियजन के साथ साझा करने के लिए लव गुड नाइट कोट्स

Good Night Quotes for Love

लव गुड नाइट कोट्स | Good Night Quotes For Love :- जब आप लोग किसी रिलेशनशिप में होते हैं तो आप लोग चाहते हैं कि सुबह से लेकर रात सोने तक पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए। लेकिन आजकल व्यस्त लाइफ के कारण समय नहीं मिल पाता है जिसके कारण कई सारे रिश्ते टूट भी जाते हैं। ऐसे में हम से कई लोग सारा दिन व्यस्त होने के कारण अपने पार्टनर को रात्रि के समय रात्रि की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में यदि आप लोग भी अपने पार्टनर को गुड नाइट की शुभकामनाएं देना चाहते हैं लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि किस प्रकार का शुभकामनाएं साझा करूं। तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गुड नाईट लव | Good Night Love Quotes, लवली गुड नाईट कोट्स | lovely Good Night Quotes, गुड नाईट लव कोट्स | Good Night Love Quotes, क्यूट गुड नाईट कोट्स | Cute Good Night Quotes संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

यह भी पढ़ें: गुड नाइट कोट्स हिंदी में

गुड नाईट लव | Good Night Love

Good Night Quotes for Love

तीन दिन भी न मिलु,

तो मुझ पर गुस्सा हो जाता हो,

और तुम रात को मुझसे,

बिना गुड नाईट बोले ही सो हो जाता है,

गुड नाईट माय लव।

रात की महफ़िल में चाँद नहाया हुआ है !!

चलो हम भी इसमें डूबकी लगाते हैं !!

शुभ रात्रि !

तुमसे मिलकर बात करके जो खुशी होती है

वह खुशी आज तक किसी से

मुझे नसीब नहीं हुई..!!

तुझे छुना तो दूर की बात है

तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे..!!

मेरी एक ही WISH है चाहे कितने भी

साल गुजर जाए

हम कहीं भी हो बस हमारी दोस्ती ना टूटे..!!

आसान होता है प्रसिद्ध होना

परंतु कठिन होता है सिद्ध होना..!!

वक्त मिले तो आना कभी हमारे सपनों में

क्योंकि दीदार तो मात्र

एक सपना रह गया है..!!

रात्रि का ये समय कितना प्यारा है

देखो आसमान में चाँद कितना न्यारा है..!!

जिंदगी में इतना हंसिए जनाब

की जिंदगी हमें तंग करते-करते

खुद ही रो पड़े..!!

अपना ध्यान रखना मेरी जान

मेरे पास सुकून की एक ही वजह है

और वो आप हो..!!

यह भी पढ़ें: 75+ न्‍यू गुड मॉर्निंग कोट्स

लवली गुड नाईट कोट्स | Lovely Good Night Quotes

Lovely Good Night Quotes

रात को जब चांद सितारे चमकते हैं, हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं, आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें, हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का, शायद नजर से हमारी बात हो जाए, इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का, शायद सपने में ही मुलाकात हो जाए।

इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए, एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए, आंखें खुलीं तो पता चला देखा एक सपना था, आंख बंद की और उसी सपने में खो गए।  

हो चुकी रात बहुत अब सो भी जाइए जो है दिल के करीब उनके ख्यालों में खो भी जाइए, कर रहा होगा कोई इंतजार आपका, ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आइए।

जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता, एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है।

तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क है इतना, तुम्हारी सो के गुजरी है और हमारी जाग कर के गुजरी है

हर चांद तेरा होगा, इस जग को तू अपना के तो देख

आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो

टूटा हुआ फूल फिर नहीं खिलता, नसीब बिना कभी कुछ नहीं मिलता, लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमें, पर हर कोई आप जैसा नही मिलता

जिस काम की शुरुआत आज होगी वही कल पूरा होगा

गुड नाईट लव कोट्स | Good Night Love Quotes

Good Night Love Quotes

रात को चुपके से आती है एक परी कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ

जब रात को आपकी याद आती है सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है खोजती है निगाहें उस चेहरे को याद में जिसकी सुबह हो जाती है

प्यारी-प्यारी रात है, तारों की बारात है, हवा थोड़ी कुल है, मौसम भी अनुकूल है, लवली-लवली नाइट है, बस कहना गुड नाइट है

सोती हुई आंखों को सलाम हमारा मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा आज की रात का यही है पैगाम हमारा

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है, रात होती है तो आंखों में उतर आता है, मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रास्ते पे नजर आता है

सोती हुई आंखों को सलाम हमारा मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा आज की रात का यही है पैगाम हमारा

हो मुबारक आपको ये सुहानी रात मिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ, खुले जब आपकी आंखें ढेरों खुशियां हो आपके साथ

हर रास्ता एक सफर चाहता है, हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है, जैसे चाहती है चांदनी चांद को, कोई है जो आपको इस कदर चाहता है

Also Read: Best Friends Quotes in Hindi

क्यूट गुड नाईट कोट्स | Cute Good Night Quotes

सुबह उठने पर मेरा पहला ख्याल हो तुम

हां जी सोने से पहले की थकान का इलाज हो तुम..!!

रात्रि की ये बेला आपको सुकून दे

और एक नए दिन के लिए प्रेरित करे..!!

मनपसंद शख्स अगर मिल जाए

तो छोटा घर भी महल लगता है..!!

रोशनी को कहते हैं अंग्रेजी में लाइट

रात बहुत हो गई है अब सो जाओ गुड नाइट..!!

समय एक भागा हुआ भूत है

हम इससे जितना ले सके

उतना कम ही है..!!

बुजुर्गों की नसीहत और दुआएं लेती रहनी चाहिए

वक्त बेवक्त वही काम आती है..!!

व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए दूसरों से नहीं

खुद से लड़ने की जरूरत होती है..!!

जब मेहनत से सपनों को आकार दोगे

तभी वो सफलता बनकर साकार होंगे..!!

मौत और मेहमान कभी भी आ सकते हैं

इसलिए जिंदगी को खुशी से जियो

जाने कब किसका सत्कार करना पड़ जाए..!!

भूतकाल को भूलकर वर्तमान को

ध्यान में रखते हुए भविष्य की राह

पर चलना चाहिए..!!

Also Read: सैड कोट्स, स्टेटस हिंदी में

गुड नाईट कोट्स फॉर लव | Good Night Quotes For Love

हल्के ना पड़े कभी खुशियों के रंग

जीवन भर मुस्कुराते रहो आप अपनों के संग..!!

संकल्प पर्वत की तरह होने चाहिए

कितने भी आंधी तूफान आए

यह कभी गिरने ना पाए..!!

तुम्हारे सपनों की दुनिया में

हम कुछ ऐसे खो जाए

बस तुम हमें मिलो

और हम तुम्हारे हो जाएं..!!

तेरी यादें मेरे दिल को छू जाती हैं,

बिना तेरे जीना मुश्किल हो जाती हैं।

दर्द भरी रातों में चाँदनी भी रूठी है

तेरी यादों के साथ जिंदगी बहुत रूठी है।

चाँदनी रातों में बिछा है प्यार का आलम

इसकी ख्वाबों में खो जाओ मेरे प्रिय बालम..!!

Also Read: 300+ इमोशनल प्यार कोट्स हिंदी में

लव गुड नाइट कोट्स | Love Good Night Quotes

कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती, ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती, सो जाते हैं हम इसी आस में कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी

चांद सितारे सब तुम्हारे लिए, सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए, भूल न जाना तुम हमें, इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए

खूबियां इतनी तो नहीं किसी का दिल जीत सके लेकिन कुछ पल ऐसे जरूर छोड़ जाएंगे कि भूलना भी आसान नहीं होगा

दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते हैं हम, प्यार का फ़र्ज़ घर बैठे अदा करते हैं हम, आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम, दिन हो या रात आपको ही याद करते हैं हम

हम अपनों से खफा हो नहीं सकते, प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते, तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ, हम तुम्हें याद किए बिना सो नहीं सकते

अंधेरों में क्यों रहते हो उजाले में आओ ना, तुम अभी किसी और के हो मेरे बन जाओ ना

ये सितारे चाहते हैं कि रात आए, हम लिखे जो आपका जवाब आए, सितारों की चमक तो नहीं है मुझ में, लेकिन हम ऐसा क्या करें, जो आपको हमारी याद आए

हो गयी है रात आसमान में निकल आए हैं सितारे पंछी सारे सो गए क्या खूब है नज़ारे आप भी सो जाइए इस महकती रात में देखिए स्वीट ड्रीम्स सुहाने प्यारे

खो जाओ अब इस मीठी रात के सपनों में तुम, सुबह भेजेंगे सूरज तुम्हे जगाने के लिए

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का, शायद नजर से हमारी बात हो जाए, इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का, शायद सपने में ही मुलाकात हो जाए

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है उसकी प्यारी आँखे हमे दुनिया भुला देती है आएगी आज भी वो मेरे स्वप्नों में यारों बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है

एक तू ही सबसे ज्यादा याद आती है, एक तेरी दोस्ती ही मेरे दिल को भाती है, किसी रात को सो जाऊं जो तुझे याद किए बिना, कसम से तू मेरे ख्वाबों में आकर अपनी याद दिलाती है

यह भी पढ़ें: संदीप माहेश्वरी के मोटिवेशनल कोट्स

See also  Thought of the Day :दिन भर अपने आप को मोटिवेट करने के लिए पढ़े ये दैनिक सुविचार इन हिंदी

दिल को छू जाने वाले गुड नाईट कोट्स | Heart Touching Good Night Quotes

अगर वर्तमान की समस्या को

अनदेखा किया जाता है तो वह

भविष्य में आपदा के रूप में आती है..!!

हमारी लाइफ कैसी होगी हमसे जुड़े

इंसानों पर भी निर्भर करती है..!!

जो धर्म के मार्ग पर चलते हैं

ईश्वर हर पल उनकी रक्षा करते हैं..!!

सनम बेवफा है और चाय सो दफा है..!!

इम्तिहान उसी का लिया जाता है

जो इम्तिहान देने की योग्यता रखता हो..!!

सत्य को समझने में समय लगता है

समझदार वही जो समय को समझ सके..!!

भगवान को अर्पित किया हुआ

भोजन ग्रहण करना रोगी के

लिए सबसे बड़ी दवा है..!!

देश के चप्पे-चप्पे में जन गण मन का गान हो

किसी के हाथ में गीता तो किसी

के कुरान हो..!!

अपनी व्यस्त जिंदगी में कुछ पल अपने तन को

भी दीजिए यह वो घर है जिसे परमात्मा ने

आपकी आत्मा के लिए रचा है..!!

ना ऊंची औकात ना ही खून चाहिए

जीतने के लिए तो बस हार ना मानने

का जुनून चाहिए..!!

गुड नाइट दिल को छू जाने वाले कोट्स | Good Night Heart Touching Quotes

अंधेरे आकाश में जो तारा अकेला

टीमटीमा रहा है अकेले रहकर भी

हमें चमकना सिखा रहा है..!!

जो खो गया उसके लिए रोना नहीं चाहिए

जो पा लिया उसे खोना नहीं चाहिए..!!

हर किसी को तरक्की पसंद होनी चाहिए

पर किसी को गिरा कर नहीं खुद उठकर..!!

कुछ रिश्ते रेल की उन पटरियों की तरह होते हैं
जो पास तो होते हैं लेकिन मिलते कभी नहीं..!!

चांदी रात में में चमकते
चांद की तरह हो तुम
मेरी जान बहुत बेहतरीन हो तुम..!!

प्यार वही सच्चा होता है

जहा मनमानी चलती है बेईमानी नहीं..!!

इंसान को उम्मीद अपने आप से रखनी चाहिए

लोग कब बदल जाए उसका कोई सर्टिफिकेट नहीं होता..!!

वक्त भी अजीब है इमरान हाशमी

वाले मौसम में सलमान खान वाली

जिंदगी चल रही है..!!

उससे ज्यादा वफादार तो उसके दिए हुए गम है

कमबख्त अभी तक साथ निभा रहे हैं..!!

अपनों और परायो का अंतर वक्त ने सिखा दिया

चाहा था जिसे जान से ज्यादा

उसने ही रुला दिया..!!

दिल को छू जाने वाले गुड नाइट लव कोट्स | Heart Touching Good Night Love Quotes

जितने के लिए जिद्दी होना जरुरी है

रातो रात कामयाबी नसीब नहीं होती..!!

जो पास नहीं उसके लिए रोना नहीं चाहिए

जो पास है उसे कभी खोना नहीं चाहिए..!!

सपनों को अपना बनाने के लिए

नींद को दोस्त नहीं दुश्मन बनाना पड़ता है..!!

उड़ जाती है नींद उनकी खट्टी मीठी बातों में

कुछ तो बात है इन गुमशुदा रातों में..!!

हर नई शुरुआत हमें डराती है

लेकिन याद रखो सफलता सबसे पहले

डर को हराकर ही आती है..!!

तरक्की में सिर्फ ज्ञान का नहीं

संगती का भी योगदान होता है..!!

दुनिया में सब कुछ करना दोस्तों पर

किसी की फीलिंग को इग्नोर

करके मजाक मत उड़ाना..!

जब भी रात होती है तो तुम्हारी याद आती है,

फिर सितारों में आपकी तस्वीर दिखती है,

खोजती रहती है निगाहें उस चेहरे को

से याद करते-करते सुबह हो जाता है।

देखते ही देखते फिर रात आ गये,

तन्हाइयों में चुभन की बात आ गई,

हम तो बस यूँ ही बैठे थे सितारों की पनाह में,

चाँद को देखा तो तुम्हारी याद आ गयी !

यूँ खाली पलकें झपकने से नींद नहीं आती,

सोता वही है जिसके पास किसी की याद नहीं होती.

रोमेंटिक दिल को छू जाने वाले गुड नाइट लव कोट्स | Romantic Heart Touching Good Night Love Quotes

रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,

चांद क्या निकला सूरज को भूल गये,

माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,

तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये।

सोचते रहते हैं अक्सर रात में

डूब क्यों जाते हैं मंजर रात में

किसने लहराई है जुल्फे दूर तक

कौन फिरता है खुले सर रात में।

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें

तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,

बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की

करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें।

सपनों की तरह तुझे सजा के रखूं

बाहों में अपनी छुपा के रखूं

मोहब्बत करू तुझे से पूरी रात

और हमेशा तुझे अपना बना के रखूं।

5.यादों को तेरी हम प्यार करते है,

सात जनम भी तुम पर निसार करते है

फ़ुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना प्रिय

तुम्हारे गुड नाईट MSG का इंतेज़ार करते हैं।

मेरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,

हर पल मेरी नज़र को तलाश तेरी होती है,

हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,

मेरा मेसेज आने से लगता है पास तू मेरे होती है।

हो चुकी रात अब सो भी जाइए

जो है दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए

कर रहा होगा कोई इंतजार

आप ख्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आईए

अपना हमसफर बना ले मुझे,

तेरा ही साया हूं अपना ले मुझे,

ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा

तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे।

सितारों से भरी इस रात में,

जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,

इतनी हसीन हो आने वाली सुबह कि

मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद

पूरी हो जाये। गुड नाईट प्रिय।

चांद है और चांदनी रात है

होती सितारों से तेरी बात है

होती है हमारी हर रात प्यारी

इसलिए क्योंकि तुम्हारी प्यारी

प्यारी यादें हमारे साथ है।

गुड नाइट हार्ट टचिंग मैसेज | Good Night Heart Touching Message

तन्हा रात में जब हमारी याद सताए, हवा जब आपके बालों को सहलाये, कर लेना आंखें बंद और सो जाना, शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाए

चांद के लिए सितारे अनेक है, पर सितारों के लिए चांद एक है।आपके लिए तो हजारों होंगे पर हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे, जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे

जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है

काश के तुम चांद और मैं सितारा होता आसमान में एक आशियाना हमारा होता लोग तुम्हे दूर से देखते नजदीक से तुम्हे देखने का हक सिर्फ हमारा होता।

सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठे सपनो में खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चांद, मेरा कोई अपना सोने जा रहा है

ज़िंदगी वो नहीं जो आपको मिलती है, ज़िंदगी वो है जो आप बनाते हैं

हो चुकी रात अब सो भी जाइए जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका ख्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइए

मोमबत्तियां नहीं जलती लाइट के बिना, चांद नहीं चमकता है नाइट के बिना तो हम कैसे सो सकते है, आपको गुड नाइट कहे बिना

गुड नाइट कोट्स हिंदी में प्रेमिका के लिए | Good Night Quotes in Hindi For Love

गुड नाइट कहने की बात याद आ गई, हम बैठे थे सितारो की पनाह में, चांद को देखा तो आप की याद आ गई

तुम्हारा सपना उसी दिन पूरा होगा जिस दिन तुमने अपने आप को ढूंढ लिए इस दुनिया के भीड़ में

नजरें तुम्हें देखना चाहें तो आंखों का क्या कसूर, हर पल याद तुम्हारी आए तो सांसों का क्या कसूर, वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते पर, सपने आपके ही आएं तो हमारा क्या कसूर

अपनी आंखों के अश्क बहा कर सोना, तुम मेरी यादों का दिया जलाकर सोना डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे तू रोज मेरे ख्वाबो में आ कर सोना

हो गयी है रात निकल आए हैं सितारे, सो गए हैं पंछी, शांत है सब नजारे, सो जाइए आप भी इस महकती रात में, देख रहे हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे

वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे ! रात भर अपने साथ चांद पर ले जाओगे

ये रातें मुझे आगोश में ले रहीं, नशा इस रात में है या मैं नशे में हूं

मिलने आएंगे हम आपसे ख्वाबों में, ये जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिए, अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का, जरा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए

चांद ने चांदनी बिखेरी है तारों ने आसमान को सजाया है, कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है

चांद तारो से रात जगमगाने लगी फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी सो जाओ रात हो गई है काफी निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी..!

Conclusion:

करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न एवं सुझाव है तो आप लोग हमारे कमेंट्स बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे।

See also  Meerabai Ke Dohe In Hindi

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja