Hindi Kavita On Life । जीवन पर हिंदी कविता

hindi kavita on life

हमारे जीवन में कविताओं का काफी महत्व है। जब भी हम निराश होते हैं, तो इन कविताओं के जरिए हमारे अंदर एक आत्मविश्वास पैदा होता है। किसी भी काम को करने के लिए हमारे अंदर मोटिवेशन का होना बहुत जरूरी है। कविताएं इंसान में जान फूंकने का काम करती हैं। वहीं जब कोई व्यक्ति निराश, आनंद, गुस्से, दुख, और प्यार में होता है, तो उस पर भी कई तरह की कविताएं बनती हैं, जिन्हें पढ़कर व्यक्ति को सुकून मिलता है। यही नहीं, जीवन पर जितनी भी कविताएं लिखी गईं उनसे लोगोंं के जीवन पर काफी प्रभाव देखने को मिला है। यहां पर आपके लिए ऐसी ही Hindi Kavita On Life । जीवन पर हिंदी कविताओं के बारे में जानकारी दी गई है।

जिंदगी एक सफर है और कुछ भी नहीं
मंजिल मौत है और चलते जाना है।
हंसते हुए कदम दर कदम बढ़ाए जा ऐ मुसाफिर
क्या पता कब किराए का घर खाली कर जाना है।

कोई ऐसा काम नहीं जो तू ना सके ऐ साकी
इस बेईमान दुनिया के बहकावे में ना आ।
चलता जा अपनी मंजिल की ओर इस कदर
कि जो चाहता है तू वो पाकर ही दम ले।

हर इंसान की जिंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं, जो उसे काफी अकेलापन महसूस कराते हैं। लेकिन जिंदगी को हमेशा अपने अनुसार ही जीनी चाहिए। आप परेशान तब होते हैं, जब तुम किसी दूसरे के हिसाब से लाइफ को जीने लगते हो। यहां ऐसी ही कुछ सेड कविता sad Hindi Kavita के बारे में बताया गया है, जिससे व्यक्ति को अकेलेपन में भी काफी मजबूती प्रदान करता है। ये कविताएं एक विद्यार्थी के लिए और किसी अन्य व्यक्ति के जीवन पर परफेक्ट फिट होती हैं।

See also  25+ जबरदस्त दोस्ती स्टेटस - Best Dosti Status in Hindi

कैसी हैै यह तन्हाई,
आज फिर तुम्हारी याद आई,
रोते रोते फिर आंखें भर आई,
कैसी है यह तन्हाई,

काश तुम आज साथ होती,
मेरे दिल के पास होती,
और हर रोज हसीं मुलाकात होती,
काश तुम आज साथ होती,

Also Read : गणतंत्र दिवस पर कविता हिंदी में | Poem on Republic Day in Hindi

याद है हर वो लम्हा,
जब तुम थी मेरे पास,
और चांदनी रात बितायी थी,
हमने जो रात,
लौट आये फिर वो लम्हे खास,
चारों तरफ फैल जाएं फिर खुशियां हजार,
काश लौट आओ तुम मेरे पास।

Sad Kavita In Hindi On Life। रुला देने वाली कविता हिंदी में

उदासी के हैं बाद छाए,
ये दु:ख ना जाने खत्म क्यों ना हो जाए,
रोते-रोते दिन बिताए,
यह तन्हाई है मारे जाए,

कैसे-कैसे ये है मैने दिन बिताए,
यह तो सिर्फ मैं या फिर भगवान बताए,
सब जगह है सुना,
चारों तरह है तभाई,
यह कैसी है विडंबना आई,

Sad Poem In Hindi On Life। हिंदी में जिंदगी के बारे में दुख भरी कविता

जिंदगी को पूरी तरह से जीने की कला, भला किसे अच्छे से आती है।
कहीं ना कहीं जिंदगी में, हर किसी के कोई कमी रह जाती है।

प्यार का गीत गुनगुनाता है हर कोई, दिल की आवाजों का तराना सुनाता है हर कोई।
आसमान पर बने इस रिश्तों को निभाता है हर कोई, फिर भी हर चेहरे पर वो खुशी नहीं है आई।।

दिल से जब निकलती हैं कविता, पूरी ही नजर आती हैं, पर कागजों पर बिछते ही, वो क्यों अधूरी सी नजर आती हैं।।
वो क्यों अधूरी सी नजर आाती हैं, शब्दों के जालमें भावनाएं उलझ सी जाती हैं।

See also  April Fool’s day, History। अप्रैल फूल डे क्यों मनाया जाता है

जीने का हौसला कभी मरने की आरजू, दिन यूं ही धूप-छांव में अपने भी कट गए।।
अजीब तरह से गुजरगई मेरी भी जिंदगी, सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।।

बड़े ही अजीब हैं ये जिंदगी के रास्ते, अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं।
मिलने की खुशी दें या ना दें, मगर बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं।।

Poem On School Life In Hindi । हिंदी में स्कूल लाइफ कविता

तेरे बिना कुछ नहीं सुना, तेरे बिना कुछ नहीं देखा।
हर दिन सब कुछ नया तो लगे, तेरे बिना कुछ नहीं महसूस हुआ।।

यूं तेरी कुर्बत में जिऊंगा मैं, तू भी हैरान है ना, यूं तेरे लफ्जों में फना हो जाउंगा मैं, तू भी बेचैन है ना…
देख अंधेरे रास्तों से पूछ लेता था, तेरा पता मैं, आज मेरा पता पूंछ-पूंछ कर, तू परेशान है ना…
मेरी मोहब्बत के अश्कों को पहन कर देखना मेरे जानने के बाद, तुम्हें अहसासहो जाएगा…
मेरे लिखे लफ्जों में तलाशना तुम कुद को, किस कदर बसे थे तुम मुझमें ये ऐतबार हो जाएगा।।

तुम्हें सच में फर्क नहीं पड़ता, मेरे होने से या ना होने से…
बिलकुल बुरा नहीं लगता क्या, मेरे जाने से या रोने से…..
मैं सो नहीं पाता रात को, तुम्हारी याद आती रहती है…
रह-रह के रोनेे का मन करता है, आंखे भी लाल रहती हैं।
कोई आहट होती है ना, तो लगता है जैसे तुम वहां हो…
मुझे खबर भी नहीं कि, मेरे ख्यालों के अलावा तुम रहती कहां हो…

कविताओं का हमारे जीवन में काफी गहरा असर होता है। अगर आप बारीकी से ध्यान दें, तो पता चलेगा कि यह हमारे मन से निकले हुए भाव होता हैं। कविताओं को लिखना भी एक कला होतीहै। इसे लिखकर प्रस्तुत करना आपकी संवेदनाओं को प्रस्तुत करना होता है। कविताओं से हमें काफी कुछ जीवन के बारे में सीखने का पता चलता है।

See also  300+ इमोशनल प्यार कोट्स हिंदी में | Emotional Love Quotes in Hindi | Emotional Quotes About Love

कोई जगह होगी, जहां से ना जाना होगा, इस परिंदे का कहीं तो आशियाना होगा।
ना जाने किस शय का मुन्तजिर है अब, ना जाने किस ओर ठिकाना होगा।।
कई चेहरों सा दिकने लगा है अब चेहरा, सायद इसलिए उसने ना पहचाना होगा।
देखकर मुझे भी उतनी ही हैरत होती है, आईना भी मेरी तरह बहुत पुराना होगा।।
अब तू ही कुछ बोल बैचेन दिल मेरे, क्या फिर से मुझे सब कुछ बताना होगा।।

कल एक झलक जिंदगी को देखा, वो राहों पे मेरी गुनगुना रही थी,
फिर ढ़ूंढ़ा उसे इधर-उधर, वो आंख मिचौली कर मुस्कुरा रही थी।
एक अरसे के बाद आया मुझे करार, वो सहला के मुझे सुला रही थी।
हम दोनों क्यूं खफा हैं एक दूसरे से, मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja