Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana 2023 | कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान (ऑनलाइन आवेदन, सब्सिडी, पात्रता, लाभ)

Kamdhenu Dairy Yojana

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan 2023: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना की शुरुआत की गई है जिसके द्वारा राज्य के पशुपालन से संबंधित लोगों को सरकार के द्वारा  डेयरी बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी इसके द्वारा राजस्थान में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे | योजना के माध्यम से उन्हें बैंक से लोन दिया जाएगा और अगर वह अपने बैंक की राशि सही वक्त पर बैंक को वापस कर देते हैं तो लोन की राशि पर उन्हें 30% की सब्सिडी दी जाएगी | इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में Kamdhenu Dairy Yojana 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे आप से अनुरोध है कि आर्टिकल को पूरा पढ़ें-

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान 2023 | Kamdhenu Dairy Yojana

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत राज्य के पशुपालकों किसानों को Dairy Business शुरू करने के लिए लोन उपलब्ध करवाया जाएगा | ताकि राज्य में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सके योजना के माध्यम से उन्हें बैंक से लोन दिया जाएगा और अगर कोई भी अपनी लोन की राशि सही वक्त पर बैंक वापस करता है तो ऐसी स्थिति में सरकार लोन की राशि पर 30% की सब्सिडी देगी | कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के माध्यम से पशुपालकों एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा।

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan 2023 Key Highlights

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामकामधेनु डेयरी योजना राजस्थान 2023
साल2023
लाभार्थीकिसान और पशुपालक
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

Also Read: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान सब्सिडी | Kamdhenu Dairy Yojana Subsidy

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई है इसके अंतर्गत अगर कोई भी किसान और पशुपालक अपना खुद का Dairy business  शुरू करना चाहता है तो ऐसी स्थिति में उसे सरकार के द्वारा लोन उपलब्ध करवाया जाएगा  सबसे महत्वपूर्ण बात कि यहां पर आपको 90% लोन दिया जाएगा और बाकी का 10% आपको अपनी जेब से लगाना होगा |  इसके अलावा अगर आप सही वक्त पर बैंक की राशि चुका देते हैं तो ऐसे में आपको 30% की सब्सिडी यहां पर प्रदान की जाएगी |

See also  जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) राजस्थान | Birth-Death Registration Rajasthan @pehchan.raj.nic.in

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान लाभ | Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Labh

●   कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान का लाभ  पशु पालन करने वाले लोगों को दिया जाएगा

●  इस योजना के माध्यम से नागरिकों को रोजगार मिलेगा।

●   Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के तहत पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार  देसी पशु डेयरी चलाने के लिए 90% तक का लोन मुहैया कराया जाएगा।

●  लाभार्थी द्वारा समय पर लोन चुका दिया जाता है। तो उसे इस लोन पर सरकार द्वारा 30% की सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त होगा।

●  राजस्थान सरकार द्वारा शुरू  की गई योजना के माध्यम से अच्छे क्वालिटी का दूध मिलेगा

Also Read: विश्व पर्यावरण दिवस

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान पात्रता | Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Eligibility

●   राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए

●  आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

●   आवेदन कर्ता के पास 1 एकड़ की भूमि होना आवश्यक है |

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान आवश्यक दस्तावेज | Require Document

●   आधार कार्ड

●   स्थाई प्रमाण पत्र

●  जमीनी दस्तावेज

●   पासपोर्ट साइज फोटो

●   बैंक खाता विवरण

●   मोबाइल नंबर

●   पशुपालक होने का प्रमाण

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana का उद्देश्य

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना का प्रमुख मकसद राज्य में पशुपालन संबंधित बिजनेस को प्रोत्साहित करना है ताकि अधिक संख्या में लोग बिजनेस की शुरुआत कार रोजगार के अवसर राज्य में उपलब्ध करवा सकें इसके अलावा लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त करना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है | योजना के माध्यम से राज्य में अच्छे क्वालिटी का दूध उपलब्ध करवाना और साथ में देसी गाय के पालन को  प्रोत्साहित करना है |

See also  चिरंजीवी योजना प्राइवेट हॉस्पिटल बीकानेर | Chiranjeevi Yojana Pvt. Hospital List Bikaner

Also Read: प्रधानमंत्री आवास योजना 2023-24

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के लाभार्थी

●  पशुपालक

●  बेरोजगार युवा

●  किसान

●  महिलाएं आदि।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान  के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

Download Guideline:

●   आवेदक के पास डेयरी खोलने के लिए 1 एकड़ की भूमि होनी चाहिए

●  योजना के अंतर्गत किसानों को एक प्रोजेक्ट बना होगा जिसकी लागत 36 लाख से अधिक ना हो

●   किसान को केवल लागत का 10% भुगतान करना होगा।

● आवेदन कर्ता के पास देसी नस्ल की गाय जिनकी उम्र 5 वर्ष या दो बीयांत की होनी चाहिए। और 10 से 12 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन होना चाहिए।

●   कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत तहत गाय या भैंस रखने की सुविधा अधिकतम संख्या 30 है।

●  पहले चरण में गोवंश को 15 तथा 6 महीने बाद द्वितीय चरण में फिर 15 देसी गाय खरीदनी होगी।

●  लाभार्थी को कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान की मुख्य विशेषताएं

●  रोजगार नागरिकों को रोजगार उपलब्ध करवाना

●  राज्य में रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी लाना

●  राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देना

●  दूध से अनेक प्रकार के उत्पाद तैयार कर अधिक मुनाफा कमाना

●  गोवंश को बढ़ावा देना।

कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन कैसे

●   सबसे पहले आपको इसके official website विजिट करें

●   अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे

●   यहां पर आपको कामधेनु डेयरी योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा

●   जिसके बाद आवेदन पत्र पीडीएफ के रूप में आपके सामने ओपन होगा

See also  बाल गोपाल योजना राजस्थान 2023 | बच्चों को कब व कितना दूध मिलेगा

●   अब आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल ले

●   अब जो भी आवश्यक जानकारी आपसे पूछा जाए उसका विवरण यहां पर देंगे

●   अब आप को दस्तावेजों को भी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना है

●    जिसके बाद आवेदन फार्म संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करेंगे

●   अब आपके आवेदन पत्र का यहां पर वेरीफिकेशन किया जाएगा

●   जिसके बाद बाद आपको कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के माध्यम से लोन प्रदान किया जाएगा।

●   इस प्रकार आप कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान के तहत सरलता पूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

FAQs: Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana 2023

Q. राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना की शुरूआत किसने की ?

Ans : इस योजना की शुरूआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई।

Q : राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना का लाभ किन्हे मिलेगा ?

Ans : इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो पशुपालक हैं।

Q : राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना का लाभ लाभार्थियों को कैसे मिलेगा ?

Ans : नहीं इस योजना को सिर्फ राजस्थान में शुरू किया जा रहा है। वो भी राजस्थान में रहने वाले निवासियों के लिए।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja