राजस्थान फ्री आरएससीआईटी (RSCIT) कोर्स 2023 | RSCIT Free Course For Female Online Apply Form, Last Date

RSCIT Free Course For Female Online Apply Form

राजस्थान फ्री आरएससीआईटी (RSCIT) कोर्स 2023 | RSCIT Free Course For Female 2023:- राजस्थान के राज्य सरकार के द्वारा  राज्य के महिलाएं एवं  बालिकाओं को राजस्थान RSCIT Free Course बिल्कुल मुफ्त में इंदिरा प्रियदर्शनी प्रशिक्षण एवं सहभागी योजना के अंतर्गत करवाया जाएगा इस कंप्यूटर कोर्स के द्वारा महिलाओं को कंप्यूटर संबंधित Basic जानकारी प्रदान की जाएगी राज्य सरकार अपने राज्य के सभी वर्ग के महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करेगी साथी साथ राज्य के ग्रहणी किशोरी बालिका एवं अल्पसंख्यक महिलाओं,स्वयं सहायता समूह कॉलेज  महिलाओं  को नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से कंप्यूटर का बेसिक शिक्षा दिया जाएगा इस कोर्स को करने के लिए महिला एवं बालिका ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं कंप्यूटर शिक्षा कोर्स का सारा खर्च राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाएगा

फ्री आरएससीआईटी कोर्स 2023 | Rajasthan Free RSCIT Course : Overview

आर्टिकल का नामRSCIT Free Course for Female
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
योजना का नाम प्रशिक्षण हेतुइंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना
कोर्स का नामRSCIT
लाभार्थीराज्य की बालिकाएं एवं महिलाएं
उद्देश्यकंप्यूटर की सामान्य जानकारी से अवगत कराना
प्रशिक्षण अवधि3 माह (132 घंटे)
राज्यराजस्थान
आवेदन की अंतिम तिथि8 सितंबर 2023
आधिकारिक वेबसाइटwcd.rajasthan.gov.in

इन्हें भी ध्यान से पढ़ें:- फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स 2023 – ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम, फीस, सिलेबस PDF Download

Rajasthan Free RSCIT Course का उद्देश्य

वर्तमान समय में कंप्यूटर की जानकारी रखना काफी आवश्यक हो गया है क्योंकि अभी कोई भी कार्य कंप्यूटर के द्वारा ही किया जाता है और साथ ही साथ आप लोग जानते हैं कि आज किस दौर में है कोई भी कार्य ऑनलाइन हो गया है और इस ऑनलाइन के कार्य को पूरा करने के लिए आपको कंप्यूटर की जानकारी रखना काफी आवश्यक होता है इन्हीं सबके कारण राज्य के महिलाओं एवं बालिकाओं को कंप्यूटर की जानकारी रखना काफी आवश्यक है इसी उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए कंप्यूटर संबंधी जानकारी एवं कंप्यूटर संबंधित शिक्षा के लिए बेसिक कंप्यूटर  शिक्षा देने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई है की महिलाओं का अंदर भी कंप्यूटर संबंधित शिक्षा की जानकारी उपलब्ध हो

See also  राजस्थान इंदिरा रसोई योजना 2023 | 8 रू. प्लेट में खाने का मेनू विवरण

RSCIT Free Course For Female की अवधि

राजस्थान सरकार के द्वारा RSCIT Free Course की अवधि 3 महीना ठीक ही गई है अर्थात 132 घंटा कंप्यूटर की शिक्षा राजस्थान के महिलाओं को दी जाएगी शिक्षा के निर्धारित अवधि पूरा होने के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा देना होगा RSCIT Course जो परीक्षा होता है वह 100 नंबर का होता है जिसमें से आपको 40% नंबर लाना काफी आवश्यक है  यह परीक्षा दो तरीके से होगी पहले Practical Exam और दूसरा Written Exam होगा जिसमें Practical exam 30 नंबर की होगी जिसमें से आप लोगों को 12 नंबर लाना होगा और वही Written exam  70 नंबर की होगी आप लोगों को 28 नंबर लाना आवश्यक है Written exam मैं  केवल 35 प्रश्न होंगे जो 70 नंबर के होते हैं अर्थात प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होता है परीक्षा पूर्ण करने के लिए आपको एक घंटा का समय दिया जाएगा |

ये भी आपके लिए लाभदायक है:- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्सेज लिस्ट 2023

RSCIT Free Course For Female के लिए आवश्यक दस्तावेज

राजस्थानी स्टेट सर्टिफिकेट कोर्स इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (RSCIT) फ्री कोर्स करने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है यह दस्तावेज निम्नलिखित है:-

RSCIT Free Course For Female के लिए पात्रता

RSCIT Free Course करने के  लिए Female के लिए निम्न पात्रता होना जरूरी है:-

  • RSCIT Free Course करने के  लिए महिलाओं को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
  • RSCIT Free Course करने के  लिए महिलाओं  का उम्र 16 से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • RSCIT Free Course करने के  लिए महिलाओं कम से कम दसवीं पास होना चाहिए |
See also  जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) राजस्थान | Birth-Death Registration Rajasthan @pehchan.raj.nic.in

Free RSCIT Course Last Date | आरएससीआईटी कोर्स के लिए अप्लाई की अंतिम तिथि

Free RSCIT Course की आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2023 को  राजस्थान सरकार के द्वारा निर्धारित किया गया है |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोले

फ्री आरएससीआईटी कोर्स के लिए अप्लाई कैसे करे? How to Apply Free RSCIT Course Online Form 2023

फ्री आरएससीआईटी कोर्स  अगर राजस्थान की महिलाएं करना चाहती है तो इसको अप्लाई कैसे करें इसकी जानकारी मैं आप लोगों को नीचे निम्न रूप से स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं जिसको आप लोग फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको  लोगों को OFFicial पोर्टल पर विजिट करना होगा |
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा यहां पर आप लोग अपना जन आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP  ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  •  इसके बाद आपका दर्ज की हुई  मोबाइल नंबर पर OTP  जाएगा |
  •  इसके बाद आपको ओटीपी दर्ज करके कंफर्म की ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आप लोगों को RSCIT Free Course संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है
  • इसके बाद आपको आवेदन करने के लिए Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आप लोगों को अपनी इच्छा अनुसार अपना कोर्स का चयन करना होगा
  • इसके बाद आप लोगों के सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा
  • इसके बाद आप लोगों को अपना जिला, तहसील  और सेंट्रल प्रिफरेंस को ओपन किया गया पेज पर पर दर्ज करना होगा
  • यह प्रक्रिया करने के बाद आप लोगों के सामने आवेदन फार्म का पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस आवेदन फार्म में आपको अपनी डीटेल्स जैसे- क्वालीफिकेशन डीटेल्स, जाति वर्ग इत्यादि सभी डिटेल्स को दर्ज करना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेज को Upload करना होगा |
  • इसके बाद आप लोगों को Validate के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

इस प्रकार आप लोग इन प्रक्रियाओं के द्वारा Free RSCIT Course आवेदन कर सकेंगे |

About Rajasthan RSCIT Course

RSCIT Course राजस्थान सरकार के द्वारा शुरुआत की गई Basic Computer Course है IT Education के अस्तर को बढ़ाने के लिए 25 अप्रैल सन 2008 को राजस्थान सरकार के द्वारा RSCIT Course की शुरुआत की गई थी इस कोर्स में आप लोगों को Microsoft Office से संबंधित सभी जानकारियां आपको मिलेगी जैसे-Ms-excel, Ms-PowerPoint, Ms-word आदि

See also  मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जयपुर | NREGA Job Card List Jaipur ऑनलाइन देखें @nrega.nic.in

इसमें प्रत्येक वर्ष का इस हजारों की संख्या में परीक्षा में शामिल होते हैं ताकि उनको परीक्षा प्रमाण पत्र मिल सके इस परीक्षा में एक  Online और Offline टेस्ट लिया जाता है |

राजस्थान राज्य में सभी सरकारी नौकरियों में RSCIT Course अनिवार्य है क्योंकि राजस्थान के प्रत्येक सरकारी नौकरी में इसकी Certificate  मांगी जाती है  इस कंप्यूटर कोर्स   को पूरा करने के लिए 3 महीने की समय दी जाती है |

राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना  Official Website Link

Apply OnlineClick Here
Notification PDFClick Here
RSCIT Free से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सबसे पहलेClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Website OfficialMyrkcl

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:

1.मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना 2023
2.राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट | न्यू अपडेट जल्द ही चरण-2 शुरू करेगी सरकार
3.राजस्थान प्रसूति सहायता योजना 2023
4.10 लाख का निःशुल्क चिरंजीवी दुर्घटना बीमा
5.मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

निष्कर्ष

हमारे इस आर्टिकल में है राजस्थान फ्री  आरएससीआईटी कोर्स संबंधित सारी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है |

आशा करता हूं कि राजस्थान फ्री आरएससीआईटी कोर्स संबंधित जो आर्टिकल लिखा हूं यह आर्टिकल आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में हमारी इस आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में आकर अपने प्रश्न को पूछ सकते हैं और मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा |

 FAQs: Rajasthan Free RSCIT Course

आरएससीआईटी कोर्स के लिए अप्लाई की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान सरकार के द्वारा आवेदन करने के लिए 18 दिसंबर 2023 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

RSCIT Free Course For Female के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या चाहिए

RSCIT Free Course For Female के लिए  निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज चाहिए:-

  • निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं कक्षा का मार्कशीट
  • विधवा स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • तलाक स्थिति में तलाकनामा
  • जन आधार
  •  जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • अगर आपके पास  किसी प्रकार का डिग्री है तो उसकी मार्कशीट
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति की स्थिति में जाति प्रमाण पत्र
  • परिपक्वता की स्थिति में प्रमाण पत्र

आरएससीआईटी (RSCIT)  के परीक्षा  में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

 आप लोगों को RSCIT के परीक्षा को  Pass करने के लिए केवल 100 में से 40 नंबर चाहिए।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja