राजस्थान में पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं | Rajasthan Pashu Kisan Credit Card 2023 | उद्देश्य | पात्रता | जरुरी दस्तावेज देखें

Rajasthan Pashu Kisan Credit Card

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान 2023 (पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान 2023): राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा ताकि अगर कोई किसान पशु खरीदना चाहता है तो आसानी से खरीद सके इस योजना के माध्यम से राजस्थान में पशुपालन को प्रोत्साहित किया जाएगा | इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Rajasthan Pashu Kisan Credit Card के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे आइए जानते हैं:-

Rajasthan Animal Kisan credit Card Scheme Overview

योजना का प्रकारसरकारी योजना
योजना का नामराजस्थान पशु क्रिया किसान के कार्य देना
साल2023
प्रक्रियाऑफलाइन
आवेदन कहां करेंगेबैंक में जाकर

Also Read: मध्य प्रदेश विवाह रजिस्ट्रेशन

पशु किसान क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य

पशु किसान क्रेडिट कार्ड का प्रमुख उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानों को ₹160000 की राशि प्रदान करना है ताकि वह इस पैसे से पशु खरीदकर पशुपालन खरीद सके इसके अलावा अगर किसी को कोई बीमारी हो जाती है उसे ठीक करने के लिए भी आपको आर्थिक सहायता दिया जाएगा | योजना का लाभ खेती संबंधित जो से जुड़े हुए किसान जो  बागवानी, डेरी पालन, मत्स्य पालन आदि में आपको लोन दिया जायेगा।

Rajasthan Pashu Kisan Credit Card आवेदन के लिए पात्रता मानदंड

●  किसान कि आयु 18 वर्ष से अधिक होना जरुरी है.

●  Pashu Loan Yojana लाभ लेने के लिए लिए पशुओं का बीमा करवाना आवश्यक है,

●  किसान को पशु लोन लेने के लिए बैंक में किसान का बैंक खाता होना अनिवार्य है साथ में किसान का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है.

See also  अन्नपूर्णा दूध योजना राजस्थान | Annapurna Milk Scheme Rajasthan

● राजस्थान पशु लोन योजना  लाभ देने के लिए किसानों के पास खुद की जमीन होना आवश्यक है|

Also Read: भारत में समान नागरिक संहिता क्या है?

पशु क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जरुरी दस्तावेज

●  आधार कार्ड

●  मूल निवास का प्रमाण पत्र

●  पशु का बिमा प्रमाण पत्र

●  बैंक खाते कि पासबुक

●  जमीन के कागजात

●  किसान का पहचान पत्र

●  आय का प्रमाण पत्र

●  पशु हेल्थ सर्टिफिकेट

●  मोबाइल नंबर

●  पेन कार्ड

●  राशन कार्ड

●  बिजली बिल

●  ड्राइविंग लाइसेंस

●  पासपोर्ट साईज फोटो

Also Read: राजस्थान ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना ऑनलाइन आवेदन, उद्देश्य एवं पात्रता

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का संचालन कैसे होता है?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का संचालन केंद्र सरकार के माध्यम से भारत के सभी राज्यों में किया जा रहा है  इसके अंतर्गत कोई भी किसान पशुपालन का बिजनेस शुरू करना चाहता है लेकिन उसके पास पैसे नहीं है तो सरकार उसे यहां पर लोन की राशि मुहैया करवाएगी ताकि वह पशु खरीदकर उसका पालन कर सकें और अपने लिए रोजगार और इनकम के स्रोत बना सके

क्रेडिट कार्ड योजना के लिए कौन लाभार्थी होगा?

●  सेल्फ हेल्प ग्रुप फिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर)

●   वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप

●  समुद्री मछली पालन

●  सेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर

●  वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट

●  लायबिलिटी ग्रुपमुर्गी पालन

●  फार्मर पोल्ट्री फार्म (इंडिविजुअल या जॉइंट बॉर्रोवर) ज्वाइंट लायबिलिटी  ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप

●  फार्मर ऑफ गोट, शीप, पोल्ट्री, पिग्स, रैबिट्स, बर्ड्स आदि

●  दुग्धालय फार्मर डेरी फार्मर

See also  जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) राजस्थान | Birth-Death Registration Rajasthan @pehchan.raj.nic.in

●  ज्वाइंट लायबिलिटी

● ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप्स

● फार्मर हैविंग owned/leased शेड्स)

Also Read : अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन | पात्रता | लाभ यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

 पशु/ किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?

●  सबसे पहले  आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा |

●  जिसके बाद आप को बैंक से Pashu Loan Yojana Application Form Rajasthan करना होगा

●  फिर जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका सही तरीके से यहां पर विवरण देंगे

●  अब आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच करना होगा और फिर एक बार आप अपने आवेदन पत्र की जांच करेंगे कि आपने जो विवरण दिया है सही है कि नहीं |

●  इसके बाद आप अपना आवेदन पत्र बैंक के अधिकारी के पास जमा कर देंगे

●  जिसके बाद बैंक के अधिकारी आपके आवेदन पत्र की जांच करेंगे

●  अगर आप योजना में लाभ देने के योग्य होंगे तो आपके अकाउंट में 5 दिन से लेकर 10 दिनों के भीतर पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे |

●  इस तरीके से राजस्थान किसान पशु क्रेडिट  कार्ड योजना में आवेदन कर सकते हैं

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ

●  योजना में लोन बिना ग्रांटेड के आपको दिया जाएगा

●  आप इस कार्ड का इस्तेमाल बैंक में डेबिट कार्ड के रूप में भी कर सकते

●  पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2023 के तहत  गाय खरीदने के लिए 40,783 रूपए और भैंस को 60,249 तक लोन दिया जाएगा

●  योजना में  1.60 लाख रूपए तक का  लोन Collateral security) के बिना किया जाएगा

See also  राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं | Rajasthan Labor Card Apply Online

●  योजना में लोन 7% ब्याज की दर से दिया जाएगा लेकिन अगर आप सही वक्त पर लोन चुका देंगे तो आपको 3% ब्याज देना होगा

●  3 लाख से अधिक की राशि लेने पर  12% का ब्याज देना होगा

●  ब्याज अगर आपने सही वक्त पर नहीं चुकाया है तो आपको अगली किस्त का पैसा नहीं दिया जाएगा

ये भी पढ़े :

SR. No. महत्वपूर्ण लेख:
1आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें
2आयुष्मान कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें
3उत्तराखंड वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करें
4उत्तराखंड किसान पेंशन आवेदन कैसे करें
5उत्तराखंड विधवा पेंशन आवेदन कैसे करें
6मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
7उत्तराखंड पेंशन योजना 2023
8राशन कितना मिलता है ऑनलाइन कैसे चेक करें?
9पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करें
10यूपी साइकिल सहायता योजना

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja