Shala Darpan Portal Rajasthan @ rajshaladarpan.nic.in | शाला दर्पण रजिस्ट्रेशन

Shala Darpan Portal

राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र को अधिक गतिशील बनाने हेतु तथा शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी सभी जानकारी को ऑनलाइन करने हेतु शाला दर्पण पोर्टल ( Shaala Darpan Portal 2023) की शुरूआत की गई है। Shala Darpan Portal के माध्यम से सभी छात्र और उनके अभिभावक स्कूल से जुड़ी जानकारी घर बैठे, ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए शाला दर्पण पोर्टल भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय का एक मंच है। जो सरकारी स्कूलों की सहायता करने के लिए व छात्राओं के अभिभावक को स्कूल की सभी सूचनाएं पोर्टल के माध्यम से प्रदान करता है। Shala Darpan School Login ,Staff, Teacher, Students Details के साथ ही शिक्षा विभाग से जुड़ी सभी योजनाएं वह दिशा निर्देश की जानकारी आसानी से घर बैठे प्राप्त की जा सकती है।

आइए जानते हैं, शाला दर्पण पोर्टल से जुड़ी विस्तृत जानकारी जैसे लॉगइन प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता एवं उपयोग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जानने के लिए लेख में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

NEW UPDATE:- B.Ed M.Ed तृतीय वर्ष एवं BA, BEd, BSc, B.Ed चतुर्थ वर्ष 2021-22 में D.El.Ed/B.Ed. द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत समस्त इंटर्नशिप को शाला पोर्टल पर राजकीय विद्यालयों के लिए ऑनलाइन आवंटन हेतु पसंदीदा विषय प्रक्रिया, चुनने हेतु 7 मार्च से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है। अंतिम तिथि निर्धारित हो चुकी हैं। स्टूडेंट 14 मार्च 2023 तक प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। Apply Now

Shala Darpan Portal Rajasthan Highlights

योजना का नामशाला दर्पण राजस्थान 2023
पोर्टल शुरू किया गयाराजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा
पोर्टल  विभागGovernment of Rajasthan School EducationDepartment Rajasthan Council of School Education
पोर्टल लाभराज्य के सभी स्कूलों,सभी छात्रों, सभी शिक्षकऔर शिक्षा से संबंधित कर्मचारी को सही जानकारी
पोर्टल पंजीकृत प्रक्रियाऑनलाइन
पोर्टल शुरू करने का उद्देश्यराजस्थान के सभी नागरिकों को शिक्षा विभागऔर शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करानाऔर शिक्षा के क्षेत्र को और बेहतर बनाना
राज्य में शुरूकेवल राजस्थान
ऑफिसियल पोर्टल www.rajshaladarpan.nic.in

शाला दर्पण राजस्थान रजिस्ट्रेशन | Shala Darpan Rajasthan Registration

राजस्थान सरकार चाहती है, कि Education Department से जुड़ी सभी जानकारी व पारदर्शिता प्रत्येक स्टूडेंट वह अभिवावक तक बनी रहे। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा शाला दर्पण पोर्टल की शुरूआत की गई है। पोर्टल के माध्यम से सरकारी व प्राइवेट स्कूलों से संबंधित सभी सूचनाओं को पारदर्शिता के तौर पर  पर अपडेट किया जाएगा। Shala Darpan rajshaladarpan.nic.in Portal के माध्यम से सूचना एवं प्रौद्योगिकी को भी जोड़कर रखा जायेगा।

See also  राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना | Rajasthan Chief Minister Jan Awas Yojana

जो शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं, उन सभी शिक्षकों को का पूरा बायोडाटा जैसे उसकी फोटो, संस्था द्वारा चयनित शिक्षक है या नहीं, संबंधित संपूर्ण विवरण आप पोर्टल के माध्यम से देख सकेंगे। National informatics center (NIC) राजस्थान तकनिकी पर बने पोर्टल में स्कूल, स्टूडेंट, स्टाफ की पोस्ट और सब्जेक्ट से संबंधित सूचि की संख्या तैयार की गयी है।

शाला दर्पण पोर्टल की अन्य सेवाएं जाने | Know other services of Shala Darpan Portal

जैसा की आप जानते हैं, दर्पण पोर्टल पर स्टॉफ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शाला दर्पण पर इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। राजस्थान के सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल पंजीकरण कर सकते हैं।

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2023

शाला दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत स्कूलों की सूची। post and subject has been prepared

  • संस्कृत और अन्य स्कूलों की संख्या -1946
  • माध्यमिक स्कूलों की संख्या-14791
  • प्राथमिक स्कूलों की संख्या-49299
  • कुल स्कूलों की संख्या-66036

राजस्थान शाला दर्शन पोर्टल पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या | Number of students registered on Rajasthan Shala Darshan Portal

  • संस्कृत और अन्य स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या-197616
  • माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या-4853779
  • प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या-3250459
  • कुल विद्यार्थियों की -8301854

राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2023

शाला दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत शिक्षकों की संख्या। Sala Portal Number of registered teacher

  • संस्कृत और अन्य अध्यापक की संख्या-0
  • माध्यमिक स्कूलों में अध्यापकों की संख्या-245873
  • प्राथमिक स्कूलों में अध्यापकों की संख्या-184389
  • कुल अध्यापकों की संख्या-430262

राजस्थान श्रमिक स्कॉलरशिप योजना 2023

Rajasthan Shala darpan Portal  के लाभ व विशेषताएं | Benefits and Features of Rajasthan Shala Darpan Portal

  • शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से स्कूल व शिक्षा विभाग से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी।
  • पोर्टल के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों की सभी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे।
  • स्कूल के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों की जानकारी को अब घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है।
  • पोर्टल के माध्यम से राजस्थान से समय बचत की जा सकती है।
  • शिक्षा से संबंधित सभी सूचनाएं राज्य के लोगो ऑनलाइन उपलब्ध करायी जाएगी।
  • शाला दर्पण पोर्टल की विशेषताओं की अगर बात की जाए तो स्टूडेंट्स शिक्षकों तथा अभिभावकों को इस पोर्टल के माध्यम से काफी सुविधाएं मिलेगी जैसे:-
  • स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा विभाग से जुड़ी नई अपडेट को तुरंत देख सकते हैं।
  • शिक्षक स्कूल तथा शिक्षा विभाग से जुड़ी संपूर्ण गतिविधियों को मध्य नजर रख सकते हैं।
  • अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ा रहे शिक्षकों का विवरण देख सकते हैं।
  • सरकार द्वारा संपूर्ण शिक्षण गतिविधियों को पारदर्शिता के तौर पर मॉनिटर कर सकती है।
  • सरकार व जनता के बीच शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।
See also  अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन आसानी से कैसे डाउनलोड करें | Apna Khata Nakal Rajasthan in Hindi 2023 |@apnakhata.rajasthan.gov.in

 पोर्टल के माध्यम से आप नीचे दी गई सुविधाओं को उपयोग कर सकते हैं:-

  • स्टाफ की रिपोर्ट
  • स्टूडेंट की रिपोर्ट
  • स्कूल की रिपोर्ट
  • सजेशन
  • स्टाफ की जानकारी
  • स्टाफ लॉगइन
  • स्कीम सर्च
  • ट्रांसफर शेड्यूल आदि।

शाला दर्पण मोबाइल ऍप डाउनलोड  कैसे करें? | How to download Shaala Darpan Mobile App

  • इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
  • सर्वप्रथम एंड्राइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से शाला दर्पण एप्लीकेशन सर्च करें।
  • एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें तथा इस पर रजिस्ट्रेशन करें।
  • एप्लीकेशन के माध्यम से दी गई यूजरनेम पासवर्ड के माध्यम से आप होटल पर लॉग इन कर सकते हैं।

शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूलों की जानकारी कैसे प्राप्त करें? | How to get information of schools on Shala Darpan Portal?

  • वेबसाइट के होम पेज पर Citizen Window विकल्प पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर स्कूल खोजे, स्कूल की रिपोर्ट, छात्र की रिपोर्ट, और स्टाफ की रिपोर्ट ऑप्शन का चयन करें।
  • दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर आप पोर्टल पर अपडेट डाटा चेक कर सकते हैं।

PIN नंबर दर्ज करें और GO पर क्लिक करें |

FAQ’s Rajasthan Shala Darpan Portal

Q. राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल क्या है?

Ans.  राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा विभाग से जुड़ी सभी गतिविधियों को छात्र शिक्षक व अभिभावक तक पहुंचाने हेतु पारदर्शिता के तौर पर ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की गई है। इसी पोर्टल को शाला दर्पण पोर्टल के नाम से जाना जाता है।

See also  राजस्थान  EWS प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन कैसे करें ? Rajasthan EWS Certificate PDF Download करने का आसान तरीका |

Q.  शाला दर्पण पोर्टल पर कैसे लॉगिन करें?

Ans.  शाला दर्पण ऑफिशल पोर्टल पर आवेदक दो तरह से लॉगइन कर सकते हैं  पहला ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर, दूसरा एंड्राइड मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड कर पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया बहुत ही सरल है। आवेदक ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें और यह नेम पासवर्ड दर्ज कर सकते हैं।

Q. शाला दर्पण ऑफिशल पोर्टल पर कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है?

Ans.  राजस्थान सरकार की शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए हैं ऑनलाइन  शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी सभी गतिविधियों को मध्य नजर रखते हैं। भारत की पोर्टल पर दी गई सुविधाएं सभी के लिए उपयुक्त है।

स्टाफ की रिपोर्ट

स्टूडेंट की रिपोर्ट

स्कूल की रिपोर्ट

सजेशन

स्टाफ की जानकारी

स्टाफ लॉगइन

स्कीम सर्च

ट्रांसफर शेड्यूल आदि

Q. शाला दर्पण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans. शाला दर्पण पर पंजीकरण करना आसान हैं। शाला दर्पण राजस्थान के ऑफिसियल पोर्टल विजिट करें। होम पेज पर रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण दर्ज करें। सबमिट कर दे आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा।

Q. शाला दर्पण पर स्कूल लिस्ट कैसे देखें ?

Ans. शाल दर्पण पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन करना होता हैं। इसके बाद आप होम पेज से स्कूल लिस्ट को आसानी से देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए www.easyhindi.in पर विस्तारपूर्वक विवरण को पढ़ें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja