राजस्थान श्रमिक स्कॉलरशिप योजना 2022 | Rajasthan Shramik Scholarship Yojana | Rajasthan Labor Department Scholarship | जाने छात्रवृत्ति हेतु पात्रता,दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया   

Rajasthan Shramik Scholarship Yojana

भारत के लगभग सभी राज्यों में श्रमिक विभाग द्वारा (Labor Department) श्रमिकों को अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाओं की सौगात दी जाती है। योजनाओं के अंतर्गत श्रमिकों को स्वास्थ्य बीमा योजना, श्रमिक कार्ड, श्रमिक के  बिटिया की शादी पर अनुदान, छात्र एवं छात्रा को पढ़ने हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। आज  हम बात कर रहे हैं, राजस्थान के श्रम विभाग की (Labor Department of Rajasthan) राजस्थान श्रमिक विभाग द्वारा श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती है। इसे राजस्थान श्रमिक छात्रवृत्ति योजना (Rajasthan Shramik Scholarship Yojana 2022) के नाम से जाना जाता है। श्रमिकों के जो छात्र प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक तथा स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें  राजस्थान श्रम विभाग (Rajasthan Labor Department) द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। विभिन्न प्रकार के लाभान्वित योजनाओं से इन्हें यथासंभव लाभान्वित किया जाता है।

आइए जानते हैं, राजस्थान श्रमिक छात्रवृत्ति योजना 2022 के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? कौन से श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी? श्रमिक छात्रवृत्ति प्राप्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानने के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

राजस्थान श्रमिक स्कॉलरशिप योजना 2022 | Rajasthan Shramik Scholarship Yojana 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं, जो श्रमिक श्रम विभाग में पंजीकृत होते हैं। उन्हें अनेक प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है। इसी के साथ श्रमिक परिवार को नि:शुल्क दवाइयां, बीमा, बिटिया की शादी पर अनुदान नि:शुल्क राशन सामग्री, दुर्घटना बीमा विभिन्न प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है। इसी के श्रमिक परिवार के बच्चों को शिक्षा के प्रति अग्रसर करने हेतु उन्हें छात्रवृत्ति (Scholarship) दी जाती है। ताकि श्रमिक परिवार के बच्चे भी शिक्षा क्षेत्र में उन्नति कर सकें। श्रमिक परिवार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके। इसके लिए उन्हें काफी पैसा खर्च करना पड़ता है।

See also  प्रेरणा छात्रवृत्ति योजना 2023 | Inspire Scholarship Apply Online

परंतु, पैसा नहीं होने की वजह से बच्चों को या तो अनपढ़ छोड़ दिया जाता है या वह कम पढ़े लिखे हो कर काम में जुट जाते हैं। श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत सभी श्रमिकों को 2022 में स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। ताकि वे अपने बच्चों को उचित शिक्षा दे सकें। श्रमिक स्कॉलरशिप योजना (Rajasthan Shramik Scholarship) के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा प्राप्ति हेतु आवश्यक सामग्री, जैसे:- किताबें, स्कूल, ड्रेस एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं को खरीदने एवं फीस जमा कराने हेतु छात्रवृत्ति दी जाती है। शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल

राजस्थान श्रम विभाग छात्रवृत्ति विवरण 2022 | Rajasthan Labor Department Scholarship Details

श्रमिक परिवार के जो बच्चे प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा स्नातक की पढ़ाई करने एवं टेक्निकल कोर्स जैसे:- डिप्लोमा, आईटीआई, पोलो टेक्निकल, इंजीनियरिंग जैसे स्थापक और पाठ्यक्रम में शामिल होते हैं। तो उन्हें छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्रवृत्ति विवरण को हम सारणी के माध्यम से प्रस्तुत कर रहे हैं। आप इसे ध्यान पूर्वक पढ़ें। राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना 2022

कक्षासभी के लिएछात्राओं / विशेष श्रेणी हेतु
कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक8000 रुपये9000 रुपये
कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक9000 रुपये10000 रुपये
आईटीआई के छात्र9000 रुपये10000 रुपये
डिप्लोमा छात्र10000 रुपये11000 रुपये
स्नातक (जनरल) छात्र13000 रुपये15000 रुपये
स्नातक (व्यावसायिक) छात्र18000 रुपये20000 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएशन (जनरल) छात्र15000 रुपये17000 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएशन (प्रोफेशनल) छात्र23000 रुपये25000 रुपये

श्रमिकों के मेघावी छात्रों को मिलने वाले नगद पुरस्कार

जैसा कि आप उक्त पंक्तियों में जान ही चुके हैं कि, राजस्थान सरकार के श्रम विभाग द्वारा छात्र एवं छात्रा को प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। इसी के साथ जो छात्र एवं छात्रा पढ़ाई में अच्छी मेहनत करते हैं। मेघावी छात्र श्रेणी में आते हैं तो उन्हें नगद पुरस्कार से भी लाभान्वित किया जाता है। श्रम विभाग द्वारा नगद पुरस्कार से मिलने वाली राशि किस प्रकार है। राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना 2022

See also  यूपी छात्रवृत्ति को रिनुअल कैसे करें | UP Scholarship Renewal Process | up scholarship renewal login @scholarship.up.gov.in
कक्षापुरुस्कार राशि
कक्षा 8 वीं से 10 वीं4000 रुपये
कक्षा 11 वीं से 12 वीं6000 रुपये
डिप्लोमा छात्र10000 रुपये
स्नातक छात्रों8000 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र12000 रुपये
स्नातक (व्यावसायिक) छात्र25000 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएशन (प्रोफेशनल) छात्र35000 रुपये

राजस्थान निर्माण श्रमिक स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक पात्रता | Required eligibility for Rajasthan Shramik Scholarship

राजस्थान के जो श्रमिक परिवार अपने बच्चों की पढ़ाई हेतु छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें नीचे दी गई अनिवार्य पात्रता को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा जैसे:-

  • Rajasthan Shramik Scholarship Yojana के लिए राजस्थान के मूल निवासी श्रमिक ही आवेदन कर सकते हैं।
  • श्रमिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वह सभी श्रमिक आवेदन कर सकते हैं। जो श्रम विभाग में रजिस्टर्ड हैं।
  • जिन विद्यार्थियों के माता-पिता या अभिभावक 6 महीने से अधिक समय से  खदान/ बीड़ी श्रमिक /आयरन /मैग्नीज एवं क्रोम खदान में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे हो।
  • राजस्थान के जो श्रमिक श्रमिक श्रेणी में  निर्धारित सभी कार्यों को कर रहे हैं। उन्हें श्रम विभाग द्वारा सभी लाभ दिए जाएंगे।
  • श्रमिक आवेदन कर्ता के परिवार की वार्षिक आय 120000 से कम होनी चाहिए।
  • आवेदन करने से पूर्व छात्र एवं छात्रा राजस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में नियमित अध्ययनरत हो।
  • राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति पहले से नहीं मिल रही हो।
  • यदि किसी छात्र एवं छात्रा को अन्य विभाग द्वारा छात्रवृत्ति उपलब्ध हो रही है तो उन्हें श्रमिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • राजस्थान सरकार श्रम विभाग द्वारा श्रमिक परिवार के बच्चों को पढ़ाई हेतु छात्रवृत्ति तब दी जाएगी जब पूर्ण रूप से श्रमिक सभी  पात्रता ओं को पूर्ण करते हैं।
See also  LIC गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति योजना 2022-23 | 20 हजार स्कॉलरशिप | जानिए छात्रों की योग्यता व आवेदन प्रक्रिया | LIC Golden Jubilee Scholarship Yojana in Hindi

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2022

 राजस्थान लेबर डिपार्टमेंट स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान के जो विद्यार्थी श्रमिक स्कॉलरशिप 2022 के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं। उन्हें कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जैसे:-

  • छात्र एवं छात्रा का आधार कार्ड | Aadhar card of student
  •  आय प्रमाण पत्र | Income Certificate
  •  जाति प्रमाण पत्र | Caste Certificate
  •  मूल निवास प्रमाण पत्र | Domicile Certificate
  •  पासपोर्ट साइज फोटो | Passport Size Photo
  •  स्कूल प्रमाण पत्र | School Certificate
  •  बैंक विवरण | Bank Details
  •  माता-पिता का श्रमिक कार्ड | Parent’s labor card
  •  मोबाइल नंबर ईमेल आईडी | Mobile Number Email Id

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022

 राजस्थान श्रमिक स्कॉलरशिप 2022 के लिए कैसे आवेदन करें।

राजस्थान के मूल निवासी श्रमिक जो अपने बच्चों की पढ़ाई हेतु छात्रवृत्ति चाहते हैं। उन्हें ऑनलाइन माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी जा रही है। अतः इसे ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

सर्वप्रथम छात्र एवं छात्रा राजस्थान श्रमिक विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

FAQ’s Rajasthan Shramik Scholarship Yojana

Q. राजस्थान श्रमिक छात्रवृत्ति के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  Rajasthan Shramik Scholarship Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। राजस्थान श्रम विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करें और योजना लिंक पर क्लिक करें। एवं आवेदन प्रक्रिया को पूरी करें। आवश्यक दस्तावेज सदन करें आवेदन कर दें। आपका आवेदन सफलतापूर्वक कर दिया जाएगा।

Q.  राजस्थान निर्माण श्रमिक स्कॉलरशिप के लिए कौन कौन से दस्तावेज देने होंगे?

Ans. छात्र एवं छात्रा का आधार कार्ड | Aadhar card of student
 आय प्रमाण पत्र | Income Certificate
 जाति प्रमाण पत्र | Caste Certificate
 मूल निवास प्रमाण पत्र | Domicile Certificate
 पासपोर्ट साइज फोटो | Passport Size Photo
 स्कूल प्रमाण पत्र | School Certificate
 बैंक विवरण | Bank Details
 माता-पिता का श्रमिक कार्ड | Parent’s labor card
 मोबाइल नंबर ईमेल आईडी | Mobile Number Email Id

Q. राजस्थान श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों  के लिए कौन-कौन सी योजनाएं शुरू की गई है?

Ans.  राजस्थान श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजना शुरू की गई है। जैसे नि:शुल्क बीमा योजना दुर्घटना बीमा योजना बेटी की शादी पर अनुदान योजना छात्रवृत्ति योजना इत्यादि।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja