राजस्थान मतदाता सूची | Voter List Rajasthan PDF Hindi 2023 | राजस्थान ग्राम पंचायत मतदाता सूची PDF डाउनलोड कैसे करे? यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

Voter List Rajasthan 2023 PDF Download

राजस्थान मतदाता सूची ( Rajasthan Voter List 2023) : राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान मतदाता सूची जारी कर दी गई है जिनमें उन लोगों के नाम शामिल किए गए हैं जिन्हें सरकार के माध्यम से वोटर कार्ड दिए जाएंगे जैसा कि आप लोग को मालूम है इस साल के आखिर में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में  जिन्होंने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था उनकी पूरी लिस्ट ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है ऐसे में अगर आप भी राजस्थान मतदाता सूची डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज क्या आर्टिकल में हम आपको Rajasthan Voter List 2023 Download kaise Kare उसके बारे में पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे इसलिए हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे:-

Rajasthan Voter List 2023 – राजस्थान वोटर लिस्ट उद्देश्य

राजस्थान वोटर लिस्ट 2023 का प्रमुख उद्देश्य ऐसे लोगों को वोटर कार्ड प्रदान करना है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक हो गई है और जिन्होंने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया | राजस्थान वोटर कार्ड ऑनलाइन जारी करने का प्रमुख कारण लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े उस समस्या को दूर करना है |

Also Read: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें

CEO राजस्थान वोटर लिस्ट ऑनलाइन | Rajasthan Voter List 2023

●  सर्वप्रथम आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/index_H.aspx पर जाये |

●  वापिस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको सिटीजन सेंटर के अंतर्गत

●  होम पेज पर, Citizen Centre के तहत मतदाता सूची के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

●  यहां पर आपको जिला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आदि का चयन करना होगा

See also  राजस्‍थान महंगाई राहत कैम्प आज से : महंगाई राहत कैंप में शामिल विभिन्न योजनाएं | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,कैंप का समय व स्थान

●   आपके सामने मतदाता केंद्र की सूची का विवरण खुल जाएगा

●  जिसके बाद View Print के ऑप्शन पर क्लिक करना है

●  अब आपको यहां पर कैप्चा कोड का विवरण देना है |

●  आप चाहे तो Rajasthan Voter List 2023 मतदाता सूची PDF को डाउनलोड कर सकते हैं

Voter List Rajasthan 2023 in Hindi

राजस्थान सरकार के द्वारा वोटर लिस्ट जारी कर दिया गया है जिनमें उन लोगों के नाम शामिल किए गए हैं जिन्हें वोटर कार्ड दिया जाएगा क्योंकि 2030 के आखिर में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में कई लोगों ने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया है इसलिए सरकार ने वोटर कार्ड लिस्ट जारी कर दिया है ताकि वह जाकर चेक करें कि उनका नाम लिस्ट में है कि नहीं |

Also Read: आयुष्मान कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करें

राजस्थान मतदाता सूची PDF डाउनलोड कैसे करे | Rajasthan Voter List PDF Download Kaise Karen

राजस्थान मतदाता सूची का पीडीएफ अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा यहां पर आपको राजस्थान मतदाता सूची का पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं | जिसका लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं-

PDF डाउनलोड:

राजस्थान मतदाता सूची (New Voter List Rajasthan 2023) PDF में कैसे डाउनलोड करें

●  सबसे पहले  इसकी ऑफिशल वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर जाएं।

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको “Citizen Center” अनुभाग के तहत “Final Electoral Rolls 2023 के ऑप्शन पर  क्लिक करेंगे

See also  नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें | जॉब कार्ड लिस्ट में नाम ऑनलाइन देखें | @nrega.nic.in

●  जिसके बाद जिलेवार मतदाता सूची की पीडीएफ फाइल को  डाउनलोड करने का विकल्प आएगा आप चाहे तो उसे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं

●  अब आपको अपने जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चयन करना है

●  इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Verify ऑप्शन पर क्लिक करना है

●  अब आपके सामने जिलेवार और ग्राम पंचायत मतदाता सूची ओपन हो जाएगी

●   जिसके बाद नीचे की तरफ भी से डाउनलोड करने का विकल्प आएगा आप चाहे तो उसे डाउनलोड कर लीजिए |

Also Read: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना | ऑनलाइन आवेदन | पंजीकरण | पात्रता | लाभ

राजस्थान वोटर लिस्ट 2023 जिला वार PDF Download

●  सबसे पहले  इसकी ऑफिशल वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर जाएं।

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको “Citizen Center” अनुभाग के तहत “Final Electoral Rolls 2023 के ऑप्शन पर  क्लिक करेंगे

●  जिसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको जिला और विधानसभा क्षेत्र का चयन करेंगे और साथ में कैप्चा को डालेंगे

●  फिर आपको वेरीफाइड ऑप्शन पर क्लिक करना है

●  अब आपके सामने उस जिले के मतदाता सूची का पूरा पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगा जिसका चयन आपने किया है

●  यहां पर सभी जिलों वोटर कार्ड लिस्ट डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध करवाया गया है आप उनमें से अपने जिले का चयन कर कर आसानी से राजस्थान वोटर लिस्ट 2023 जिले के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं

ये भी पढ़े :

S.R No.महत्वपूर्ण लेख
1.अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन आसानी से कैसे डाउनलोड करें
2.चिरंजीवी योजना से जुड़े राजस्थान के सभी जिलों के गवर्नमेंट & प्राइवेट हॉस्पिटल लिस्ट 2023
3.राजस्थान EWS प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन कैसे करें ?
4.आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट राजस्थान
5.गौशाला के लिए कैसे आवेदन करें |
6.पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट
7.राजस्थान आपकी बेटी योजना
8.राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
9.राजस्थान श्रमिक स्कॉलरशिप योजना
10.राजस्थान पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja